Wednesday, 23 January 2013

a jansampark news 23-01-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
साधारण सभा की बैठक 29 को
बुरहानपुर - (23 जनवरी 2013) - जिला पंचायत बुरहानपुर की साधारण सभा की बैठक में 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभागार में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेश्वरसिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
ये होगें बैठक के एजेण्डे:- जिला पंचायत की साधारण सभा में बैठक के एजेण्डे यह है-
1.    गत बैठक 31 अक्टूबर 2012 की कार्यवाही पर चर्चा ।
2.    स्वास्थ्य विभाग में संचालित योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर चर्चा ।
3.    पशु चिकित्सा विभाग में संचालित योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर चर्चा ।
4.    अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से।
क्र-68/2013/वर्मा
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला संपन्न
बुरहानपुर ( 23 जनवरी) - राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के प्रति शासकीय विभागों एवं पंचायती राज संस्थान के सदस्यों की संवेदनशीलता में वृद्धि लाने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अमरावती रोड़ स्थित कृष्णा रेस्टारेंट में आयोजित कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, जिला पंचायत सदस्य श्री सुरेन्द्रसिंह ठाकुर एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री आर.के.जैन ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यकम के महत्व के बताते हुए उद्यमिता विकास केन्द्र के कार्यकर्ताओं को ग्रामीण अंचलों में जाकर ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें स्वच्छ पेयजल के उपयोग के प्रति जागरूक करने की बात कही।
    इसके साथ ही जिला स्तरीय कार्यशाला में विकासखंड एवं ग्राम स्तरीय आयोजनों के लिये कार्ययोजना भी तैयार की गई। कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वच्छ जल का परीक्षण कैसे किया जाये और स्वच्छ पेयजल के महत्व को प्रतिपादित करती हुई प्रेरक विडीयों किल्पींग्स का भी प्रदर्शन किया गया।
    इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री श्री आर.के.जैन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा ने कार्यशाला के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य-
1. ग्रामीण समुदायों को जल प्रदाय योजनाएं बनाने, उसका संचालन, निरीक्षण व संधारण करने हेतु प्रशिक्षित करना है।
2. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा संचालित जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन में समाज और समुदाय की अहम भूमिका सुनिश्चित करते हुए लोगों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु अपना योगदान देने के लिये अभिप्रेरित करना।
इस कार्यक्रम का विषय:- वही इस अवसर पर उद्यमिता विकास केन्द्र के संचालक ने कार्यशाला के विषय की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में -
1.    शासन की जल प्रदाय योजनाओं के संधारण और रखरखाव हेतु तकनीकी वित्तीय एवं सामाजिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदाय करना।
2.    जल गुणवत्ता प्रबंधन के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदाय करना।
3.    जल प्रदाय योजनाओं के मूल्यांकन, अनुश्रवण व स्वामित्व हेतु अपनी भागीदारी की योजना बनाने की विधी।
4.    जल गुणवत्ता और स्वास्थ्य पर उसका प्रभाव।
की जानकारी दी गई। कार्यशाला में उप संचालक कृषि विकास विभाग श्री मनोहरसिंह देवके, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री आर.एस.ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री एम.के.मालवीय, सीईओ जनपद पंचायत श्री अनिल पवार समेत अन्य जिला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र-69/2013/वर्मा
बुरहानपुर खंड स्तरीय पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति षिविर 24 को
बुरहानपुर - (23 जनवरी 2013) - जिले के आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विद्यार्थीयों के लिये पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शिविर का आयोजन आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह शिविर जिले के आदिवासी एवं अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति और जागृति कैरियर गाईडेन्स के लिये बुधवार को बुरहानपुर विकासखंड के अंतर्गत आयोजित होने वाला पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए अब 24 जनवरी गुरूवार को राजस्थानी भवन में प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
जिसकी जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री एम.के.मालवीय ने बताया कि इस शिविर में आदिवासी विद्यार्थीयों को शिविर के दौरान ख्याति प्राप्त एवं प्रबुद्ध विचारक एवं तकनिकी से संबंधित विषय विशेषज्ञों एवं केरियर गाईडेन्स तथा व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यानों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जायेगा।
क्र-70/2013/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...