Thursday, 10 January 2013

A - JANSAMPARK NEWS & PHOTO 10-01-2013



                                                       जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
                                                                        समाचार
                                            फरवरी अंत तक सभी पंचायतों में अधूरे कार्य हो पूरे
                                        सीईओ जिला पंचायत लेगें कलस्टर स्तर पर समीक्षा बैठक
                                         धूलकोट, फोफनार कलां और चापोरा में हो चुकी है बैठक
बुरहानपुर-(10 जनवरी 2013)- मर्यादा अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त कराने के उद्देश्य व कार्य मंे प्रगति के लिये से कलस्टर स्तर पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत मर्यादा अभियान में आ रही कठिनाईयों के निराकरण व अन्य योजनाओं की समीक्षा हेतु सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, पी.सी.ओ., ए.डी.ओ. की समीक्षा बैठक पहले चरण में धुलकोट, फोफनार कलां व चापोरा ग्राम पंचायत में हो चुका है। जिसमें कई आवश्यक निर्देश दिये गये है।
    अगले चरण में मर्यादा अभियान, मनरेगा, मुख्यमंत्री आवास योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, पंचपरमेश्वर योजना सहित कई अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन कार्य की समीक्षा व उसमें आ रही कठिनाईयों के बारे में चर्चा की जायेगी। जिसके तहत आज दर्यापुर में, 12 जनवरी को बहादरपुर, 14 को निंबोला, 19 को खकनार जनपद पंचायत, 20 को तुकईथड़, 22 सिरपुर, 23 देड़तलाई, 24 को नावरा, 29 को डोईफोड़िया, 23 सिवल और 30 को अंबाड़ा में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
    इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अपूर्ण कार्यो को फरवरी 2013 तक पूर्ण करवाना तथा पूर्णतः प्रमाण पत्र जारी करवाना है। इसके साथ ही व्यय संबंधी बजट की समीक्षा, मजदूरों की खातो का सत्यापन, राशि संबंधी जानकारी मुख्य चर्चा का विषय होगी। मर्यादा अभियान के तहत शौचालय निर्माण प्रक्रिया की राशि उपलब्धता, आवश्यक सामग्री व राज मिस्त्री की उपलब्धता की जानकारी का पता लगाना है। इस बैठक में पंच परमेश्वर के तहत होने वाले कार्यो की व अपूर्ण शाला भवनों की समीक्षा भी की जाएगी।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-30/2013/वर्मा
       स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस पुस्तक मेले की तैयारीयों को लेकर समीक्षा बैठक लेगी आज

बुरहानपुर-(10 जनवरी 2013)- गुरूगोविंदसिंहजी के जन्मदिवस पर 18 जनवरी से 23 जनवरी सुभाष जयंती के अवसर पर 6 दिवसीय विशाल पुस्तक मेले का आयोजन सुभाष स्कूल प्रांगण में किया जा रहा है। इस पुस्तक मेले में दिल्ली, आगरा, मथुरा, जयपुर, भोपाल, इन्दौर, पुणे आदि कई शहरों के प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थान सहभागिता कर रहे है। पुस्तक मेले के आयोजन को सफल बनाने के संबंध में माननीय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस द्वारा प्रशासनिक अधिकारी एवं सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ स्थानीय विश्राम गृह में आज शुक्रवार को शाम 06ः00 बजे बैठक आयोजित की गई है।
क्र-31/2013/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...