जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
गांधीजी की पुण्यतिथी पर रखा मौन
बुरहानपुर ( 30 जनवरी) - जिला कलेक्टेªट कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी की पुण्यतिथी एवं शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्रसिंह तोमर, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, श्री सोलंकी, प्राचार्य श्री चौकसे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल, पी.आर.ओ.श्री सुनील वर्मा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र-90/2013/वर्मा
कुष्ठ निवारण दिवस एवं पखवाड़ा 30 से 13 फरवरी तक
बुरहानपुर ( 30 जनवरी) - पखवाड़े का शुभारम्भ कुष्ठ जन-जागरूकता रैली 30 जनवरी महात्मा गांधी की पुण्यतिथी एवं कुष्ठ निवारण दिवस के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज प्रातः 8.30 बजे शासकीय कन्या उ0मा0 विघालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई.एल. मेहरा द्वारा कुष्ठ रैली में गांधीजी के चित्र पर माल्यापर्ण कर रैली को हरी झंडी दिखाकर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाले पखवाडे का शुभारम्भ किया ।
इस अवसर पर समाजसेवी संस्था के प्रतिनिधि श्री महेन्द्र जैन, डॉ. अशोक प्रसाद गुप्ता, श्री परवेश खान बहादुर के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के श्री गुलाबसिंह चौहान, एन.एम.एस श्री संजय मालवीय, अनवर खान, कैलाश पटेल, श्रीमती कुसुम पाठक, जमनालाल सेन, रमेशचंद शाह, राजेश श्रीवास्तव, डॉ.जे.पी.पाठक, एपिडिमोलाजिस्ट श्री रविन्द्र राजपूत एवं मेघसिंह नरवरिया, दिनेश मेहलूदें, ट्रेनिंग सेंटर की ए.एन.एम., प्राचार्य एवं स्कूल की शिक्षिकायें, रेडक्रास, एनसीसी, स्कूल स्काउट गाईड की छात्रायें एवं गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुये ।
रैली कन्या शाला से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रेडक्रास भवन में समापन समारोह में परिवर्तित हुई। रैली को डॉ. आई.एल.मेहरा द्वारा संबोधित करते हुये बताया कि कुष्ठ रोग के प्रति समाज में व्याप्त भ्रान्तियों एवं अंध विश्वास तथा रूढ़ि वादिता को दूर करने हेतु एवं कुष्ठ रोगियों के प्रति सहज मानवीय व्यवहार करने हेतु जन-जागरूकता पर एवं कुष्ठ की वैज्ञानिक जानकारी, उपचार हेतु समाज में प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया ।
अन्त में संकल्प वाचन किया गया। डॉ. अशोक गुप्ता रेडक्रास सोसायटी द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-91/2013/वर्मा
No comments:
Post a Comment