Tuesday, 1 January 2013

JANSAMPARK NEWS & PHOTO 01-01-13 B




                                                        जिला जनसपंर्क कार्यालय- बुरहानपुर
                                                                            समाचार
                                              नेहरू स्टेडियम में सामूहिक विवाह सम्मेलन आज
                                          एक ही मंडप में 180 नवदंपत्ति बंधेगें परिणय सूत्र में
                                                        दुल्हनों के हाथों में रचाई गई मेंहदी
बुरहानपुर (1 जनवरी 2013)- आज बुधवार को जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विशाल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा। नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी धर्माे के तकरीबन 180 नवदंपत्तियों का रिती रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया जायेगा। जिसकी विस्तृत जानकारी देतें हुए मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर अनिल पवार ने बताया कि आज जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान के अंतर्गत आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में 180 युगल नवदंपत्तियों को परिणय सूत्र में बांधा जायेगा।
नवदंपत्तियों को 13 हजार रूपये की दी जायेगी गृहस्थी की सामाग्रीः- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन में योजना के अंतर्गत वधु पक्ष को लोहे का पलंग, अलमारी, पेडीस्टल पंखा, मिक्सर गाईंडर, बिस्तर का सामान, प्रेशर कुकर सहित बर्तनों का सेट, मेकअप बाक्स, पायजे आदि अन्य सामग्री मिलाकर 13 हजार रूपये मूल्य की गृहस्थी का सामान दिया जायेगा।
यह देगें आर्शीवाद:- बुधवार को मध्य प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी पहल मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में पावन परिणय सूत्र में बंधने वाले नव दंपत्तियों को प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, नगर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार और जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास समेत सम्मानिय जनप्रतिनिधीगण आर्शीवाद देगें।
दुल्हनों ने सजाई मेंहदी:- बुधवार को शादी के पवित्र रिश्ते में बंधने जा रही दूल्हनों के हाथों में जिला प्रशासन द्वारा मेंहदी रचवाई गई। जिसके लिये शहर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा शिकारपुरा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में मेंहदी एवं मंगल गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि मेंहदी एवं संगीत कार्यक्रम में शहर की 20 दूल्हनों के हाथों में मेंहदी रचवाई गई है। साथ ही साथ संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया था।
    वही सीईओ जनपद पंचायत बुरहानपुर श्री पवार ने बताया कि ग्राम पंचायतों में भी पंचायत स्तर पर मेंहदी एवं संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसमें आज बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधने वाली दूल्हनों के हाथों में मेंहदी रचाई गई।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-2/2013/वर्मा

                                                  वन्दे मातरम् से हुई नववर्ष की शुरूआत

बुरहानपुर -(1 जनवरी 2013)- जिला कलेक्टर कार्यालय में नववर्ष की शुरूआत वन्दे मातरम् गॉन के साथ हुई। अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया की उपस्थिति मंे सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से वन्देमातरम् गान किया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव., जिला विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र-3/2013/वर्मा


No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...