Tuesday 15 January 2013

a jansampark news 15-01-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर ने किये स्थानीय अवकाष घोषित
बुरहानपुर -( 15 जनवरी) -  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आषुतोष अवस्थी ने वर्ष 2013 के लियें 03 स्थानीय अवकशों की घोषणा कर आदेश जारी कर दिये है। जिसके अंतर्गत वर्ष 2013 में आगामी 05 सितम्बर दिन गुरूवार पोला, 19 सितंबर दिन गुरूवार अनंत चर्तुदर्शी और 02 नवंबर दिन शनिवार को रूप चौदस संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। उल्लेखनीय है कि आगामी 09 सितम्बर को पोला, 19 सितंबर को अन्नत चतुदर्शाी और 2 नवंबर को रूप चौदस का त्यौहार भी है। यह स्थानीय अवकाश बैंक एवं कोशालय पर लागू नहीं होंगे।
क्र-47/2013/वर्मा
कलेक्टर श्री अवस्थी ने की राजीव गांधी जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक
दिये आवष्यक दिशा निर्देश
बुरहानपुर -( 15 जनवरी) -  कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सोमवार को राजीव गांधी जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन मिशन (वाटरशेड) अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टोरेट सभागार में आ योजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने उपसंचालक कृषि, उपसंचालक पशुचिकित्सा अधिकारी, सहायक संचालक उद्यानिकी एवं योजना से संबंधित परियोजना अधिकारी, टीम लीडर और टीम सदस्यों को जिले में मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश भी दिये। 
    बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने एकीकृत पड़त भूमि विकास का र्यक्रम खूनी भंडारा बुरहानपुर, सूखा उन्मूलन विकास कार्यक्रम खकनार 8 वां वेच व 7 वां वेच खकनार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के अंतर्गत वाटर शेड में समेकित योजनाओं और एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम की समीक्षा की, और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

    इसके साथ ही श्री अवस्थी ने शासन की अन्य योजनाओं का लाभ ग्रामिणों को दिए जाने हेतु वाटरशेड की संचालित योजनाओं के साथ अभिसरण किये जाने के निर्देश भी पशु चिकित्सा, कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को दिये।
पशुचिकित्सा सेवाएँ अंतर्गत संचालित योजनाः- समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने उपसंचालक पशु चिकित्सा को-
1.    प्रत्येक माईक्रो वाटरशेडों में स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु बैक यार्ड योजनान्तर्गत 10-10 हितग्राहियों का चयन 21 जनवरी से पूर्व किये जाकर सूची जिला पंचायत बुरहानपुर में प्रेषित करने जिसमें योजनान्तर्गत हितग्राही बीपीएल परिवार का होे। जिसे 01 माह तक के चूजे निःशुल्क प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये।
2.    वही नंदी शाला योजनान्तर्गत प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड में 01 लघु एवं सीमांत कृषक का चयन कर दिनांक 01 फरवरी 2013 सूची उपलब्ध कराये जाने और योजना के अन्तर्गत चयनित हितग्राही का उन्नत नस्ल का सांड प्रदाय किया जाने जिससे माइक्रोवाटरशेड में पशु नस्ल का सूधार किया जाकर दुग्ध उत्पादन बढाया जा सकता है। यह निर्देश भी उपसंचालक पशु चिकित्सा को दिये।
3.    इसके साथ ही सभी परियोजना के परियोजना अधिकारियों को प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड में 05-05 ए.आई. (कृत्रिम गर्भाधान) कराये का लक्ष्य भी निर्धारित किया ।

उद्यानिकी विभाग अंतर्गत संचालित योजना - वही समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सहा संचालक उद्यानिकी और संबंधित अधिकारियो को-
जल ग्रहण क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले समस्त माइक्रोवाटरशेड के प्रत्येक परिवार को  05-05 फलदार पौधे प्रदाय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें प्रत्येक परिवार को अमरूद, आम, अनार, निंबु एवं सुरजना के पौधे दिये जायेंगे। समस्त ग्रामों में फलदार पौधे के रोपण हेतु परियोजना अधिकारी से हुई चर्चा उपरांत मार्च 2013 अन्त तक लक्ष्य पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी प्रकार बेर टॉप वर्किंग योजनान्तर्गत प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड से 04-04 बीपीएल युवाओं का चयन किया जाए तथा उन्हे उद्यानिकी विभाग द्वारा एसजीएसवाय योजनान्तर्गत 15 दिवस का प्रशिक्षण का आयोजन कर प्रशिक्षित किया जाकर 01 बडिंग टूल किट प्रदाय की जाए। प्रशिक्षण उपरांत प्रत्येक बेर बडिंग की सफलता होने पर उन्हे 10 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएं और 100 पौधें की सफलता पर 01 साइकिल ईनाम दी जाएं।
परियोजनाओं के प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड में प्रत्येक परिवार के यहां सुरजना के पौधे का रोपण हेतु परियोजना अधिकारियेां को सुरजना के पौधे की गुणवत्ता, लगाने के समय की सावधनियां को बताते हुए मार्च 2013 से पूर्व रोपण किये जाने हेतु संकल्प दिलाया गया।

कृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजना -  इसी प्रकार समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने उपसंचालक कृषि और संबंधित अधिकारियों को-
कृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक माईक्रो वाटरशेडों में दिये जाने हेतु लघु एवं सीमांत कृषक का चयन करना, बीज ग्राम योजनान्तर्गत उन्नत किस्म का बीज प्रदाय किये जाने हेतु 10-10 हितग्राहियों का चयन एवं बायोगैस संयत्र का निर्माण हेतु प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड में 05-05 का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
प्रत्येक माईक्रो वाटरशेडों से ग्राम के ही बेरोजगार युवकों को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसके अन्तर्गत बीज उत्पादन एवं जैविक खाद निर्माण का प्रशिक्षण, कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से कराया जा रहा है, इस हेतु प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड से 10-10 युवकों का चयन कर प्रशिक्षण सूची दिनांक 30.01.2013 से पूर्व प्रेषित करना सुनिश्चित करें। 

मर्यादा अभियान योजना - वही समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी  अधिकारियों को जानकारी देते हुए आदेश दिया कि-
निर्मल भारत अभियान अन्तर्गत बुरहानपुर जिले को मार्च 2013 तक निर्मल बनाये जाने हेतु लक्ष्य रखा गया है। अतः प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड में परियोजना अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर गांव में निर्मित शौचालय एवं शेष निर्मित किये जाने वाले शौचालयों का आकलन कर ब्लॉक और जिला स्तर के समन्वयक से सम्पर्क कर मार्च 2013 से पूर्व निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करें।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना -  इसी प्रकार कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले में हो रहे महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए-
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की नंदन फलोद्यान एवं मिनाक्षी उपयोजना अन्तर्गत प्रत्येक माइक्रोवाटरशेड में 10-10 हितग्राहियों का चयन कर उन्हे लाभान्वित कराये जाने हेतु लक्ष्य रखा गया है।
आत्मा परियोजना - आत्मा परियोजना अन्तर्गत जिले के किसानों को कृषि की नवीन तकनीकी से अवगत कराने हेतु किसानों को जिले/राज्य/राज्य से बाहर भ्रमण कार्य कराया जाता है, सभी परियोजना अधिकारियों को 10-10 लघु/सीमान्त कृषकों का चयन कर सूची परियोजना अधिकारी, आत्मा को माह फरवरी 2013 अन्त तक उपलब्ध कराये ताकि खरीफ सीजन में उत्पादन प्रणाली अन्तर्गत उक्त किसानों को बीज बदलाव आदि से लाभान्वित किया जा सके।
क्र-48/2013/वर्मा


   



  


No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...