Sunday 24 November 2013

B-JANSAMPARK NEWS 24-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
जिले के संवेदनषील मतदान केन्द्रों की होगी वेबकास्टिंग
मतदान मानचित्र प्रणाली से होगी मतदान केन्द्रों पर निगरानी
बुरहानपुर 24 नवंबर 2013/ चुनाव आयोग के निर्देषानुसार कलेक्टोरेट परिसर में  आज 25 नवम्बर 2013 को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 536 मतदान केन्द्रों पर निगरानी के लिये मतदान मानचित्र प्रणाली की स्थापना की गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने इस केन्द्र का निरीक्षण किया और आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। उन्होनें मतदान केन्द्र क्रमांक 199 की जीवंत वेबकास्टिंग भी देखी।
    इस कार्यक्रम के प्रभारी श्री मनोज शंखपाल ने बताया कि कलेक्टोरेट के क्रमांक 59 में मतदान मानचित्र प्रणाली की स्थापना की गई हैं, जिसमें जिले के मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारी एस.एम.एस. के जरिये मतदान केन्द्रों की स्थिति की सूचना देगें। इस कार्यक्रम के मोबाइल नंबर 7725850301 और 9589584853 पर एस.एम.एस. मतदान केन्द्रों से आयेगें। इस कार्यक्रम की उपयोगिता यह हैं कि इस प्रणाली से कोई भी सूचना मिलने पर जिला प्रषासन तुरंत हरकत में आ जायेगा। दोनांे विधानसभा क्षेत्र के लिये सभी मतदान केन्द्रों पर निगरानी के लिये संचार प्रणाली स्थापित की गई हैं, जिसके लैण्डलाइन नंबर इस प्रकार हैं।
    विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर के लिये लैण्डलाइन नंबर एवं संपर्क सूत्र- 07325-241512, 07325-245191, 07325-241508, 07325-241611 हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र नेपानगर के लिये संपर्क सूत्र हैं- 07325-241149, 07325-241495, 07325-241759, 07325-257722 हैं।
जिले के 48 मतदान केन्द्रों पर, जिसमें नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के 3 और बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के 45 संवेदनषील मतदान केन्द्र षामिल हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये निगरानी रखी जायेगी, जिसे दुनिया के किसी भी स्थान से इन्टरनेट के माध्यम से देखा जा सकता हैं। इसकी जानकारी जिले की वेबसाइट
www.burhanpur.nic.in पर अपलोड की जा चुकी हैं। जहां लिंक के माध्यम से लाइव इमेज स्ट्रिमिंग तकनीक द्वारा वेबकास्टिंग की जाकर संबंधित केन्द्र पर होने वाली गतिविधियों को इन्टरनेट के माध्यम से जीवंत देखा जायेगा।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्रं. 49/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

JANSAMPARK NEWS 24-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
मोबाइल से भी जान सकते है मतदान केन्द्र का नाम
बुरहानपुर 24/ नवंबर 2013/ चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 में संचार क्रांति का अभिनव प्रयोग किया जा रहा हैं। जिले के मतदाता एस.एम.एस. से अपने मतदान केन्द्र का नाम जान सकते हैं। आगामी 25 नवम्बर को मध्य प्रदेष में विधानसभा 2013 का चुनाव प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रदेष में लगभग 4 करोड़ 66 लाख मतदाता हैं। मतदाताओं को मोबाइल से एस.एम.एस. भेजकर अपना मतदाता केन्द्र एवं मतदाता सूची में किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, उसकी जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दी गई हैं।
इस हेतु कोई भी मतदाता किसी भी मोबाइल से 51969 पर एस.एम.एस. कर मतदाता सूची में नाम होने तथा मतदाता केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। ’’मोबाइल पर एस.एम.एस.बॉक्स में जाकर डच् टाइप करें उसके बाद एक स्पेस देकर एपिक टाइप करें (बिना गैप के) उसके बाद एम स्पेस देकर कार्ड पर जो नम्बर हैं, वह टाइप करें तथा उसे 51969 पर एस.एम.एस.  करें। एस.एम.एस. करने पर आपका नाम किस मतदान केन्द्र पर हैं वह किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, का रिटर्न मैसेज आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा। उदाहरण के लिये एक व्यक्ति का एपिक नंबर
WBX0962084 हैं तो उसे इस प्रकार एस.एम.एस.करना हैं:- MPEPIC WBX0962084 ऐसा लिखकर इसे 51969 पर एस.एम.एस.जाने पर मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर व सूची में हैं किस सरल क्रमांक पर हैं, की जानकारी प्राप्त होगी। अतः सभी मतदाताओं से अनुरोध हैं कि इस सुविधा का उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम व मतदाता सूची में सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकतें हैं। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेष भोपाल से प्राप्त हुई हैं।
समाचार क्रं. 45/2013/बी.एन.सिंह/9425781736


मतदाताओं के लिये 10 वैकल्पिक परिचय पत्र
मतदान केन्द्रों पर बीएलओ देगें मतदाताओं को प्रमाणिक फोटो मतदान पर्ची
चुनाव आयोग द्वारा इस बार बीएलओ के माध्यम से पर्ची वितरण का अभिनव प्रयोग
बुरहानपुर /24 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु मतदाता को ’’निर्वाचक फोटो पहचान पत्र’’ प्रस्तुत करना होगा। विकल्प के तौर पर ’’प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची’’ प्रस्तुत करना होगी। यदि मतदाता द्वारा उपरोक्त पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं तो मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर तैनात बूथ लेवल आफिसर से ’’प्रमाणिक फोटो मतदान पर्ची’’ प्राप्त करेगा। उपरांत यह पर्ची मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु प्रस्तुत करेगा।
    बूथ लेवल आफिसर अतिरिक्त फोटो मतदान पर्ची के साथ मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस 25 नवम्बर 2013 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2013 के अंतर्गत ऐसे मतदाता जिनका निर्वाचक नामावली में फोटो उपलब्ध नहीं है या जिनकी फोटो का मिलान नहीं होता है, उनको अपनी पहचान दर्षाने के लिये निम्नलिखित में से कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, केन्द्रीय या राज्य सरकार, सार्वजनिक सेक्टर इकाइयों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कार्मिकों को जारी फोटो सहित सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाक घर द्वारा जारी फोटो सहित पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एन.पी.आर.के अधीन आर.जी.आई.द्वारा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेन्षन दस्तावेज।
    श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में आगामी 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से षाम 5 बजे तक मतदान होगा। आगामी 24 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया जायेगा।
समाचार क्रं. 46/2013/बी.एन.सिंह/9425781736


समाज के अधिकाधिक लोगों का चुनाव पर्व में प्रतिनिधित्व जरूरी
बुरहानपुर /24 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने जिले के सभी मतदाताओं से आगामी 25 नवम्बर 2013 को होने वाले विधानसभा चुनाव में मत देने की अपील की हैं। उन्होनें कहा हैं कि लोकतंत्र में मताधिकार का बहुत महत्व हैं इसलिये नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।
    भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेष ने भी प्रदेष के मतदाताओं से षत-प्रतिषत मतदान करने की अपील की हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देषानुसार मतदाताओं की पहचान के लिये फोटो निर्वाचक नामावली, फोटो परिचय पत्र और फोटो मतदाता पर्ची जारी कर दी गई हैं। किन्ही कारणवष जो व्यक्ति मतदाता पर्ची से वंचित हो गये हैं। उन्हें बूथ लेवल ऑफिसर मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी पर कुर्सी-टेबल लगाकर पुनः प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची प्रदान करेगें। इसके अलावा भी यदि कोई मतदाता के वोट देने में कोई बाधा उत्पन्न होती हैं तो उन्हें कोई भी एक फोटो युक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। जैसेंः- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंषन दस्तावेज, श्रमिक परिचय पत्र, सार्वजनिक कंपनी द्वारा जारी किये गये परिचय पत्र, बैंक और डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक और स्मार्ट कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    लोकतंत्र में जनता को मत देने का महत्वपूर्ण अधिकार हैं। वोट के जरिये मतदाता अपनी भावनाओं को भी व्यक्त कर सकता हैं तथा अपनी पसंद के उम्मीदवार या दल को अपना समर्थन दे सकता हैं। चुनाव आयोग की मंषा हैं कि लोकतंत्र के इस लोक पर्व में सबकी भागीदारी सुनिष्चित हो। चुनाव आयोग का नारा हैं - यह लोकतंत्र हैं, वोट हमारा मंत्र हैं। सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जन-जन की हैं यही पुकार, वोट डालो अबकी बार। मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी जरूरी।
समाचार क्रं. 47/2013/बी.एन.सिंह/9425781736


चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में संचार क्रांति का अभिनव प्रयोग
बुरहानपुर /24 नवबंर 2013/ विधानसभा निर्वाचन 2013 में निर्वाचन आयोग द्वारा अभिनव प्रयोग किये जा रहे हैं, जिसके कारण निर्वाचन न केवल हाइटेक हो गया हैं। बल्कि सरल और कारगर हो गया हैं।
    चुनाव आयोग द्वारा जहां एक ओर मतपत्र की जगह इलेक्ट्रॉनिक मषीन का उपयोग हो रहा हैं, वहीं दूसरी ओर मतदान दल एस.एम.एस. के जरिये हर मतदान केन्द्रों की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते रहेगें, जिसके कारण कोई भी कार्यवाही तत्काल हो सकेगी। मतदान केन्द्र की किसी भी गड़बड़ी का निराकरण चंद मिनटांे में कर दिया जायेगा। इवीएम मषीन यदि खराब होती हैं तो उसका एस.एम.एस. से सूचना मिलने पर मात्र 10 मिनट में दूसरी इवीएम मषीन लगा दी जायेगी। मोबाइल के जरिये मतदान केन्द्र सेक्टर ऑफिसर, जिला अधिकारी, संभागीय अधिकारी और प्रदेष स्तरीय अधिकारी संदेष का एक नेटवर्क बनाकर रखेगें। सुरक्षा की दृृष्टि से भी संचार क्रांति का अभिनव प्रयोग कारगर रहेगा। किसी भी गड़बड़ी का तुरंत समाधान हो सकेगा।
    चुनाव आयोग ने पहली बार एस.एम.एस. के जरिये मतदाताओं को मतदान केन्द्र और मतदाता क्रमांक बताने की सुविधा उपलब्ध कराई हैं। मध्य प्रदेष इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के सहयोग से यह सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी।
’’मोबाइल पर एस.एम.एस.बॉक्स में जाकर डच् टाइप करें उसके बाद एक स्पेस देकर एपिक टाइप करें (बिना गैप के) उसके बाद एम स्पेस देकर कार्ड पर जो नम्बर हैं, वह टाइप करें तथा उसे 51969 पर एस.एम.एस.  करें। एस.एम.एस. करने पर आपका नाम किस मतदान केन्द्र पर हैं वह किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, का रिटर्न मेसेज आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा। उदाहरण के लिये एक व्यक्ति का एपिक नंबर
WBX0962084 हैं तो उसे इस प्रकार एस.एम.एस.करना हैं:-MPEPIC WBX0962084 ऐसा लिखकर इसे 51969 पर एस.एम.एस.जाने पर मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर व सूची में हैं किस सरल क्रमांक पर हैं, की जानकारी प्राप्त होगी। अतः सभी मतदाताओं से अनुरोध हैं कि इस सुविधा का उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम व मतदाता सूची में सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकतें हैं।
चुनाव आयोग पहली बार जिले के संवेदषील 48 मतदान केन्द्रों की इन्टरनेट और सेटेलाइट के जरिये वेबकास्टिंग करेगा और मतदान केन्द्र के अंदर चलने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेगा।
समाचार क्रं. 48/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

चुनाव कन्ट्रोल रूम स्थापित
बुरहानपुर 24/ नवंबर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2013 हेतु जिले में 25 नवम्बर को मतदान होना हैं। इसलिये 24 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से 25 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक कार्यालय कलेक्टर बुरहानपुर के अपर कलेक्टर कक्ष में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम कायम किया गया हैं। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07325-255251 एवं 07325-242102 हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेष्वरसिंह को कन्ट्रोल रूम को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
    इसी प्रकार तहसील कार्यालय में बुरहानपुर में भी निर्वाचन हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं, जिसका दूरभाष क्रमांक 07325-255273 हैं एवं तहसील कार्यालय नेपानगर के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07325-223397 तथा तहसील कार्यालय खकनार के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07325-276033 हैं।
कन्ट्रोल रूम व्यवस्था अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी हैं। श्री संदीप श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम बुरहानपुर मो.नं (9425170103), विजय पचौरी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर मो.नं (9407134877), राजेष तकझरे प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भातखेड़ा मो.नं (9425938674), अषोक कुषवाह सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय बुरहानपुर मो.नं (9826997141) और किषन कनेष सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय बुरहानपुर मो.नं (9926665755) हैं।
उक्त अधिकारी या कर्मचारियों का यह दायित्व होगा कि वे प्राप्त संदेषो को कन्ट्रोल रूम में पंजी में दर्ज करेगें एवं प्रत्येक सूचनाएं, घटना आदि की जानकारी से तत्काल जिला दण्डाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री प्रकाष चन्द्र रेवाल को अवगत करायेगें। 
समाचार क्रं. 49/2013/बी.एन.सिंह/9425781736


26 सौ सदस्यीय मतदान दल रवाना
मतदान आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 
मतदान की सारी तैयारियां पूर्ण
चुनाव ड्यूटी पर 3 हजार से भी अधिक अधिकारी और कर्मचारी
बुरहानपुर /24 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी के मार्गदर्षन में आज सुबह स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से मतदान दल रवाना हुआ। इस मतदान दल में 2 हजार 6 सौ कर्मचारी और 635 अधिकारी षामिल हैं। ये अधिकारी और कर्मचारी आज मतदान केन्द्रों का निरीक्षण और मतदान की तैयारी करेगें। कल 25 नवम्बर को सुबह 8 बजे से षाम 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा।
    मतदान दल के साथ 500 सशस्त्र पुलिस, 500 पुलिसकर्मी 325 होमगार्ड, 350 वन सुरक्षाकर्मी और 265 कोटवारों की ड््यूटी लगाई गई हैं। जिले में 536 मतदान केन्द्र हैं। जिसमें 295 मतदान केन्द्र बुरहानपुर विधानसभा और 241 मतदान केन्द्र नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में हैं। जिले में कुल 4 लाख 80 हजार 414 मतदाता हैं। बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 63 हजार 224 मतदाता हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 36 हजार 931 पुरूष मतदाता हैं तथा 1 लाख 26 हजार 286 महिला मतदाता हैं और 7 अन्य मतदाता हैं। इसी प्रकार नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 17 हजार 190 कुल मतदाता हैं। इस क्षेत्र में 1 लाख 12 हजार 261 पुरूष मतदाता और 1 लाख 4 हजार 921 महिला मतदाता हैं और 8 अन्य मतदाता हैं। मतदान दल के साथ 92 बसंे, 5 मिनी बसंे और अधिकारियांे के साथ 38 जीपंे भी चुनाव कार्य में लगाई गई हैं।
    डिप्टी कलेक्टर श्री सिंगाडे ने बताया कि मतदान दलों को इवीएम मषीन, निविदत्त मतपत्र, निर्वाचक नामावली, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, निर्वाचन अभिकर्ताओं के नमूना हस्ताक्षर की छायाप्रति, निर्वाचन क्षेत्र का प्रदर्षन करने वाली सूचना, अमिट स्याही, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र और विभिन्न प्रकार की सीलें दी गयी हैं।
    मतदान दल 25 नवम्बर को प्रातः 7 बजे मतदान केन्द्र पर पहुंच जायेगा और 1 घंटे में सारी तैयारी पूरी कर लेगा। वे एजेन्ट की नियुक्ति करेगे। इस दौरान एजेन्ट नियुक्त करते समय यह ध्यान रखेगा कि एजेन्ट उसी विधानसभा क्षेत्र का मतदाता हो तथा उसके पास मतदाता परिचय पत्र अवष्य होना चाहिए। प्रातः 8 बजे से प्रत्याषी एजेन्टांे की मौजूदगी में मॉकपोल (दिखावटी मतदान) करेगा। ईवीएम मषीन में ग्रीन पेपर सील, स्ट्रिप सील अभिकर्ताओं के समक्ष लगाई जायेगी। प्रातः 8 बजे मतदान करना षुरू करना अनिवार्य हैं। प्रत्येक 2 घण्टे में मतदान का प्रतिषत निकालकर वरिष्ठ अधिकारियों को देना जरूरी हैं। मतदान कर रहे मतदाता के बायी तर्जनी पर अमिट स्याही लगाना हैं। जिस मतदाता के पास एपिक कार्ड या मतदाता पर्ची नहीं हैं। उसे 10 अन्य प्रकार फोटोयुक्त परिचय पत्र देने में एक फोटोयुक्त परिचय पत्र का प्रावधान है। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान केन्द्र पर सुरक्षा बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर बीएलओ द्वारा बूथ लगाकर प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदान पर्ची शेष बचे मतदाताओं को जारी की जायेगी।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्र. 50/2013/बी.एन.सिंह/9425781736





Saturday 23 November 2013

JANSAMPARK NEWS 23-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
घर बैठें जाने मतदाता एस.एम.एस.से मतदान केन्द्रों का नाम
बुरहानपुर 23/ नवंबर 2013/ चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 में संचार क्रांति का अभिनव प्रयोग किया जा रहा हैं। जिले के मतदाता एस.एम.एस. से अपने मतदान केन्द्र का नाम जान सकते हैं। आगामी 25 नवम्बर को मध्य प्रदेष में विधानसभा 2013 का चुनाव प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रदेष में लगभग 4 करोड़ 66 लाख मतदाता हैं। मतदाताओं को मोबाइल से एस.एम.एस. भेजकर अपना मतदाता केन्द्र एवं मतदाता सूची में किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, उसकी जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दी गई हैं।
इस हेतु कोई भी मतदाता किसी भी मोबाइल से 51969 पर एस.एम.एस. कर मतदाता सूची में नाम होने तथा मतदाता केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। ’’मोबाइल पर एस.एम.एस.बॉक्स में जाकर डच् टाइप करें उसके बाद एक स्पेस देकर एपिक टाइप करें (बिना गैप के) उसके बाद एम स्पेस देकर कार्ड पर जो नम्बर हैं, वह टाइप करें तथा उसे 51969 पर एस.एम.एस.  करें। एस.एम.एस. करने पर आपका नाम किस मतदान केन्द्र पर हैं वह किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, का रिटर्न मैसेज आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा। उदाहरण के लिये एक व्यक्ति का एपिक नंबर ॅठग्0962084 हैं तो उसे इस प्रकार एस.एम.एस.करना हैं:- डच् म्च्प्ब् ॅठग्0962084 ऐसा लिखकर इसे 51969 पर एस.एम.एस.जाने पर मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर व सूची में हैं किस सरल क्रमांक पर हैं, की जानकारी प्राप्त होगी। अतः सभी मतदाताओं से अनुरोध हैं कि इस सुविधा का उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम व मतदाता सूची में सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकतें हैं। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेष भोपाल से प्राप्त हुई हैं।
समाचार क्रं. 38/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

मतदान केन्द्रों पर बीएलओ देगें मतदाताओं को प्रमाणिक फोटो मतदान पर्ची
चुनाव आयोग द्वारा इस बार बीएलओ के माध्यम से पर्ची वितरण का अभिनव प्रयोग
बुरहानपुर /23 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु मतदाता को ’’निर्वाचक फोटो पहचान पत्र’’ प्रस्तुत करना होगा। विकल्प के तौर पर ’’प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची’’ प्रस्तुत करना होगी। यदि मतदाता द्वारा उपरोक्त पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं तो मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर तैनात बूथ लेवल आफिसर से ’’प्रमाणिक फोटो मतदान पर्ची’’ प्राप्त करेगा। उपरांत यह पर्ची मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु प्रस्तुत करेगा।
    बूथ लेवल आफिसर अतिरिक्त फोटो मतदान पर्ची के साथ मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस 25 नवम्बर 2013 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2013 के अंतर्गत ऐसे मतदाता जिनका निर्वाचक नामावली में फोटो उपलब्ध नहीं है या जिनकी फोटो का मिलान नहीं होता है, उनको अपनी पहचान दर्षाने के लिये निम्नलिखित में से कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, केन्द्रीय या राज्य सरकार, सार्वजनिक सेक्टर इकाइयों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कार्मिकों को जारी फोटो सहित सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाक घर द्वारा जारी फोटो सहित पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एन.पी.आर.के अधीन आर.जी.आई.द्वारा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेन्षन दस्तावेज।
    श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में आगामी 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से षाम 5 बजे तक मतदान होगा। आगामी 24 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया जायेगा।
समाचार क्रं. 39/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

आपके वोट से बनेगी आपकी सरकार
समाज के अधिकाधिक लोगों का चुनाव पर्व में प्रतिनिधित्व जरूरी
बुरहानपुर /23 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने जिले के सभी मतदाताओं से आगामी 25 नवम्बर 2013 को होने वाले विधानसभा चुनाव में मत देने की अपील की हैं। उन्होनें कहा हैं कि लोकतंत्र में मताधिकार का बहुत महत्व हैं इसलिये नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।
    भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेष ने भी प्रदेष के मतदाताओं से षत-प्रतिषत मतदान करने की अपील की हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देषानुसार मतदाताओं की पहचान के लिये फोटो निर्वाचक नामावली, फोटो परिचय पत्र और फोटो मतदाता पर्ची जारी कर दी गई हैं। किन्ही कारणवष जो व्यक्ति मतदाता पर्ची से वंचित हो गये हैं। उन्हें बूथ लेवल ऑफिसर मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी पर कुर्सी-टेबल लगाकर पुनः प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची प्रदान करेगें। इसके अलावा भी यदि कोई मतदाता के वोट देने में कोई बाधा उत्पन्न होती हैं तो उन्हें कोई भी एक फोटो युक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। जैसेंः- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंषन दस्तावेज, श्रमिक परिचय पत्र, सार्वजनिक कंपनी द्वारा जारी किये गये परिचय पत्र, बैंक और डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक और स्मार्ट कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    लोकतंत्र में जनता को मत देने का महत्वपूर्ण अधिकार हैं। वोट के जरिये मतदाता अपनी भावनाओं को भी व्यक्त कर सकता हैं तथा अपनी पसंद के उम्मीदवार या दल को अपना समर्थन दे सकता हैं। चुनाव आयोग की मंषा हैं कि लोकतंत्र के इस लोक पर्व में सबकी भागीदारी सुनिष्चित हो। चुनाव आयोग का नारा हैं - यह लोकतंत्र हैं, वोट हमारा मंत्र हैं। सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जन-जन की हैं यही पुकार, वोट डालो अबकी बार। मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी जरूरी।
समाचार क्रं. 40/2013/बी.एन.सिंह/9425781736



षाम 5 बजे से चुनाव प्रचार बंद
अब घर-घर जाकर संपर्क करेगें प्रत्याषी
मतदान दल के सदस्यों को दिया गया आज अंतिम प्रषिक्षण
बुरहानपुर /23 नवबंर 2013/ आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया। अब प्रत्याषी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेगें। जिला प्रषासन द्वारा निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 24 नवम्बर को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक स्थानीय सुभाष उत्कृृष्ट महाविद्यालय के परिसर में मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया जायेगा।
    मतदान दलों को आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर षंकरलाल सिंगाडे द्वारा अंतिम प्रषिक्षण दिया गया। श्री सिंगाडे ने इस अवसर पर बताया कि मतदान दलों को इवीएम मषीन, निविदत्त मतपत्र, निर्वाचक नामावली, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, निर्वाचन अभिकर्ताओं के नमूना हस्ताक्षर की छायाप्रति, निर्वाचन क्षेत्र का प्रदर्षन करने वाली सूचना, अमिट स्याही, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र और विभिन्न प्रकार की सीलें दी जायेगी।
    इस अवसर श्री सिंगाडे ने बताया कि मतदान दल मतदान केन्द्र पर 1 दिन पहले पहुंच जायेगा और वहाँ पहुंचकर मतदान केन्द्र का निरीक्षण करेगा। वहाँ पर पेयजल, छाया आदि का मौका मुआयना करेगा। वहा पर 25 नवम्बर को प्रातः 7 बजे एजेन्टांे को पहुंचने के लिये सूचना चस्पा करेगा और मुनादी करवायेगा। मतदान केन्द्र पर मतदान दल और एजेन्टो के बैठने की व्यवस्था तय करेगें।
    इस अवसर पर श्री सिंगाडे ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए मतदान दल के सदस्यों से कहा कि वे 25 नवम्बर को प्रातः 7 बजे मतदान केन्द्र पर पहुंच जाये और 1 घंटे में सारी तैयारी पूरी कर लंे। इस दौरान एजेन्ट नियुक्त करते समय यह ध्यान रखें की एजेन्ट उसी विधानसभा क्षेत्र का मतदाता हो तथा उसके पास मतदाता परिचय पत्र अवष्य होना चाहिए। प्रातः 8 बजे से पूर्व एजेन्टांे की मौजूदगी में मॉकपोल (दिखावटी मतदान) करना जरूरी हैं। ईवीएम मषीन में ग्रीन पेपर सील, स्ट्रिप सील अभिकर्ताओं के समक्ष लगाई जायेगी। प्रातः 8 बजे मतदान करना षुरू करना जरूरी हैं। प्रत्येक 2 घण्टे में मतदान का प्रतिषत निकालकर वरिष्ठ अधिकारियों को देना जरूरी हैं। मतदान कर रहे मतदाता के बायी तर्जनी पर अमिट स्याही लगाना हैं। जिस मतदाता के पास एपिक कार्ड या मतदाता पर्ची नहीं हैं। उसे 10 अन्य प्रकार फोटोयुक्त परिचय पत्र देने का प्रावधान है। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान केन्द्र पर सुरक्षा बल की पर्याप्त बल की व्यवस्था रहेगी। मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर बीएलओ द्वारा बूथ लगाकर प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदान पर्ची जारी की जायेगी।
मतदान दलों को और मतदान दल के सदस्यों को श्री आर.एस.ठाकुर और प्रकाष चौधरी ने भी प्रषिक्षण दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मतदान दल के सदस्य मौजूद थे।
समाचार क्रं. 41/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में संचार क्रांति का अभिनव प्रयोग
बुरहानपुर /23 नवबंर 2013/ विधानसभा निर्वाचन 2013 में निर्वाचन आयोग द्वारा अभिनव प्रयोग किये जा रहे हैं, जिसके कारण निर्वाचन न केवल हाइटेक हो गया हैं। बल्कि सरल और कारगर हो गया हैं।
    चुनाव आयोग द्वारा जहां एक ओर मतपत्र की जगह इलेक्ट्रॉनिक मषीन का उपयोग हो रहा हैं, वहीं दूसरी ओर मतदान दल एस.एम.एस. के जरिये हर मतदान केन्द्रों की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते रहेगें, जिसके कारण कोई भी कार्यवाही तत्काल हो सकेगी। मतदान केन्द्र की किसी भी गड़बड़ी का निराकरण चंद मिनटांे में कर दिया जायेगा। इवीएम मषीन यदि खराब होती हैं तो उसका एस.एम.एस. से सूचना मिलने पर मात्र 10 मिनट में दूसरी इवीएम मषीन लगा दी जायेगी। मोबाइल के जरिये मतदान केन्द्र सेक्टर ऑफिसर, जिला अधिकारी, संभागीय अधिकारी और प्रदेष स्तरीय अधिकारी संदेष का एक नेटवर्क बनाकर रखेगें। सुरक्षा की दृृष्टि से भी संचार क्रांति का अभिनव प्रयोग कारगर रहेगा। किसी भी गड़बड़ी का तुरंत समाधान हो सकेगा।
    चुनाव आयोग ने पहली बार एस.एम.एस. के जरिये मतदाताओं को मतदान केन्द्र और मतदाता क्रमांक बताने की सुविधा उपलब्ध कराई हैं। मध्य प्रदेष इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के सहयोग से यह सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी।
’’मोबाइल पर एस.एम.एस.बॉक्स में जाकर डच् टाइप करें उसके बाद एक स्पेस देकर एपिक टाइप करें (बिना गैप के) उसके बाद एम स्पेस देकर कार्ड पर जो नम्बर हैं, वह टाइप करें तथा उसे 51969 पर एस.एम.एस.  करें। एस.एम.एस. करने पर आपका नाम किस मतदान केन्द्र पर हैं वह किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, का रिटर्न मेसेज आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा। उदाहरण के लिये एक व्यक्ति का एपिक नंबर ॅठग्0962084 हैं तो उसे इस प्रकार एस.एम.एस.करना हैं:- डच् म्च्प्ब् ॅठग्0962084 ऐसा लिखकर इसे 51969 पर एस.एम.एस.जाने पर मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर व सूची में हैं किस सरल क्रमांक पर हैं, की जानकारी प्राप्त होगी। अतः सभी मतदाताओं से अनुरोध हैं कि इस सुविधा का उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम व मतदाता सूची में सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकतें हैं।
चुनाव आयोग पहली बार जिले के संवेदषील 48 मतदान केन्द्रों की इन्टरनेट और सेटेलाइट के जरिये वेबकास्टिंग करेगा और मतदान केन्द्र के अंदर चलने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेगा।
समाचार क्रं. 42/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

चुनाव कन्ट्रोल रूम स्थापित
बुरहानपुर 23/ नवंबर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2013 हेतु जिले में 25 नवम्बर को मतदान होना हैं। इसलिये 24 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से 25 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक कार्यालय कलेक्टर बुरहानपुर के अपर कलेक्टर कक्ष में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम कायम किया गया हैं। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07325-255251 एवं 07325-242102 हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेष्वरसिंह को कन्ट्रोल रूम को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
    इसी प्रकार तहसील कार्यालय में बुरहानपुर में भी निर्वाचन हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं, जिसका दूरभाष क्रमांक 07325-255273 हैं एवं तहसील कार्यालय नेपानगर के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07325-223397 तथा तहसील कार्यालय खकनार के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07325-276033 हैं।
कन्ट्रोल रूम व्यवस्था अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी हैं। श्री संदीप श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम बुरहानपुर मो.नं (9425170103), विजय पचौरी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर मो.नं (9407134877), राजेष तकझरे प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भातखेड़ा मो.नं (9425938674), अषोक कुषवाह सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय बुरहानपुर मो.नं (9826997141) और किषन कनेष सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय बुरहानपुर मो.नं (9926665755) हैं।
उक्त अधिकारी या कर्मचारियों का यह दायित्व होगा कि वे प्राप्त संदेषो को कन्ट्रोल रूम में पंजी में दर्ज करेगें एवं प्रत्येक सूचनाएं, घटना आदि की जानकारी से तत्काल जिला दण्डाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री प्रकाष चन्द्र रेवाल को अवगत करायेगें। 
समाचार क्रं. 43/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

मीडिया प्रभारी नियुक्त
बुरहानपुर 23/ नवंबर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये मतगणना केन्द्र जीजामाता शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बुरहानपुर पर 8 दिसम्बर 2013 को होने वाली मतगणना हेतु मीडिया सेंटर कायम किया हैं। डॉ.बृजनाथ सिंह जनसंपर्क अधिकारी बुरहानपुर को मीडिया सेंटर का प्रभारी और उनके सहयोग के लिये श्री जाकिर जाफरी जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम बुरहानपुर को नियुक्त किया गया हैं।
समाचार क्रं. 44/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
विधानसभा चुनाव के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के क्षेत्र निर्धारित
कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिला प्रषासन द्वारा मुकम्मल इंतजाम
बुरहानपुर /23 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की ड््यूटी लगाकर क्षेत्र निर्धारित किये हैं। ये अधिकारी मतदान सामग्री रवाना होने के साथ ही 24 नवम्बर से भ्रमण कर जिले की कानून और व्यवस्था पर सतत्् निगरानी रखेगें। समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को मजिस्ट्रेट बेच लगाने के भी निर्देष दिये गये हैं।
    श्री अवस्थी द्वारा जारी आदेषानुसार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री काषीराम बडोले और पुलिस अघिकारी श्री बृृहस्पतिसिंह परिहार को बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार कार्यपालिका दण्डाधिकारी श्री सूरजलाल नागर और पुलिस अधिकारी श्री किरण लष्करकर को नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण मतदान केन्द्र का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री शंकरलाल सिंगाडे और पुलिस अधिकारी श्री अजीत तिवारी को थाना षिकारपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री के.एल.यादव और पुलिस अधिकारी श्री षेलेन्दसिंह जादौन को थाना गणपति क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं।
    इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव और पुलिस अधिकारी श्री हनुमंतसिंह राजपूत को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमती हेमलता सोलंकी और पुलिस अधिकारी श्री षमषेर पटेल को थाना नेपानगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री के.एस.गौतम और पुलिस अधिकारी श्री महेष सुनैया को थाना खकनार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री हितेन्द्र भावसार और पुलिस अधिकारी श्री के.के.मिश्रा को थाना लालबाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री अमित सुलिया और पुलिस अधिकारी श्री विनोदसिंह कुषवाह को थाना शाहपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री मोहनलाल पालीवाल और पुलिस अधिकारी श्री लियाकत मंसुरी को धूलकोट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री शंकरसिंह कछवाहे और पुलिस अधिकारी श्री अमित जादौन को थाना निम्बोला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं। जिले की संपूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला दण्डाधिकारी श्री प्रकाष चन्द्र रेवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भगवत सिंह विरदे होगें। सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को कर्तव्य के दौरान दूरभाष के माध्यम से जिला दण्डाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी और अतिरिक्त दण्डाधिकारी श्री प्रकाष चन्द्र रेवाल के संपर्क में रहने के निर्देष दिये गये हैं।
समाचार क्रं. 44/2013/बी.एन.सिंह/9425781736






Friday 22 November 2013

JANSAMPARK NEWS 22-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
घर बैठें जाने मतदाता एस.एम.एस.से मतदान केन्द्रों का नाम
चुनाव आयोग द्वारा संचार क्रांति का अभिनव प्रयोग
बुरहानपुर 22/ नवंबर 2013/ चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 में संचार क्रांति का अभिनव प्रयोग किया जा रहा हैं। जिले के मतदाता एस.एम.एस. से अपने मतदान केन्द्र का नाम जान सकते हैं। आगामी 25 नवम्बर को मध्य प्रदेष में विधानसभा 2013 का चुनाव प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रदेष में लगभग 4 करोड़ 66 लाख मतदाता हैं। मतदाताओं को मोबाइल से एस.एम.एस. भेजकर अपना मतदाता केन्द्र एवं मतदाता सूची में किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, उसकी जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दी गई हैं।
इस हेतु कोई भी मतदाता किसी भी मोबाइल से 51969 पर एस.एम.एस. कर मतदाता सूची में नाम होने तथा मतदाता केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। ’’मोबाइल पर एस.एम.एस.बॉक्स में जाकर डच् टाइप करें उसके बाद एक स्पेस देकर एपिक टाइप करें (बिना गैप के) उसके बाद एम स्पेस देकर कार्ड पर जो नम्बर हैं, वह टाइप करें तथा उसे 51969 पर एस.एम.एस.  करें। एस.एम.एस. करने पर आपका नाम किस मतदान केन्द्र पर हैं वह किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, का रिटर्न मैसेज आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा। उदाहरण के लिये एक व्यक्ति का एपिक नंबर ॅठग्0962084 हैं तो उसे इस प्रकार एस.एम.एस.करना हैं:- डच् म्च्प्ब् ॅठग्0962084 ऐसा लिखकर इसे 51969 पर एस.एम.एस.जाने पर मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर व सूची में हैं किस सरल क्रमांक पर हैं, की जानकारी प्राप्त होगी। अतः सभी मतदाताओं से अनुरोध हैं कि इस सुविधा का उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम व मतदाता सूची में सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकतें हैं। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेष भोपाल से प्राप्त हुई हैं।
समाचार क्रं. 31/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

मतदान केन्द्रों पर बीएलओ देगें मतदाताओं को प्रमाणिक फोटो मतदान पर्ची
चुनाव आयोग द्वारा इस बार बीएलओ के माध्यम से पर्ची वितरण का अभिनव प्रयोग
बुरहानपुर /22 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु मतदाता को ’’निर्वाचक फोटो पहचान पत्र’’ प्रस्तुत करना होगा। विकल्प के तौर पर ’’प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची’’ प्रस्तुत करना होगी। यदि मतदाता द्वारा उपरोक्त पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं तो मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर तैनात बूथ लेवल आफिसर से ’’प्रमाणिक फोटो मतदान पर्ची’’ प्राप्त करेगा। उपरांत यह पर्ची मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु प्रस्तुत करेगा।
    बूथ लेवल आफिसर अतिरिक्त फोटो मतदान पर्ची के साथ मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस 25 नवम्बर 2013 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2013 के अंतर्गत ऐसे मतदाता जिनका निर्वाचक नामावली में फोटो उपलब्ध नहीं है या जिनकी फोटो का मिलान नहीं होता है, उनको अपनी पहचान दर्षाने के लिये निम्नलिखित में से कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, केन्द्रीय या राज्य सरकार, सार्वजनिक सेक्टर इकाइयों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कार्मिकों को जारी फोटो सहित सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाक घर द्वारा जारी फोटो सहित पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एन.पी.आर.के अधीन आर.जी.आई.द्वारा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेन्षन दस्तावेज।
    श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में आगामी 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से षाम 5 बजे तक मतदान होगा। आगामी 24 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया जायेगा।
समाचार क्रं. 32/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

आपके वोट से बनेगी आपकी सरकार
समाज के अधिकाधिक लोगों का चुनाव पर्व में प्रतिनिधित्व जरूरी
बुरहानपुर /22 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने जिले के सभी मतदाताओं से आगामी 25 नवम्बर 2013 को होने वाले विधानसभा चुनाव में मत देने की अपील की हैं। उन्होनें कहा हैं कि लोकतंत्र में मताधिकार का बहुत महत्व हैं इसलिये नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।
    भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेष ने भी प्रदेष के मतदाताओं से षत-प्रतिषत मतदान करने की अपील की हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देषानुसार मतदाताओं की पहचान के लिये फोटो निर्वाचक नामावली, फोटो परिचय पत्र और फोटो मतदाता पर्ची जारी कर दी गई हैं। किन्ही कारणवष जो व्यक्ति मतदाता पर्ची से वंचित हो गये हैं। उन्हें बूथ लेवल ऑफिसर मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी पर कुर्सी टेबल लगाकर पुनः प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची प्रदान करेगें। इसके अलावा भी यदि कोई मतदाता के वोट देने में कोई बाधा उत्पन्न होती हैं तो उन्हें कोई भी एक फोटो युक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। जैसेंः- पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंषन दस्तावेज, श्रमिक परिचय पत्र, सार्वजनिक कंपनी द्वारा जारी किये गये परिचय पत्र, बैंक और डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक और स्मार्ट कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    लोकतंत्र में जनता को मत देने का महत्वपूर्ण अधिकार हैं। वोट के जरिये मतदाता अपनी भावनाओं को भी व्यक्त कर सकता हैं तथा अपनी पसंद के उम्मीदवार या दल को अपना समर्थन दे सकता हैं। चुनाव आयोग की मंषा हैं कि लोकतंत्र के इस लोक पर्व में सबकी भागीदारी सुनिष्चित हो तथा अधिकांष लोगों की शासन में भागीदारी सुनिष्चित हो। चुनाव आयोग का नारा हैं - यह लोकतंत्र हैं, वोट हमारा मंत्र हैं। सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जन-जन की हैं यही पुकार, वोट डालो अबकी बार। आपका वोट, आपकी सरकार। मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी जरूरी।
समाचार क्रं. 33/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

25 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाष
बुरहानपुर /22 नवबंर 2013/ राज्य शासन ने आगामी 25 नवम्बर 2013 को मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाष घोषित किया हैं। अधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोषिएबल इन्स्टूªमेंटस ऐक्ट) के तहत यह अवकाष घोषित किया गया हैं। आम चुनाव के लिये मतदान के दिन 25 नवम्बर को मध्य प्रदेष में सामान्य अवकाष का दिन होगा।
समाचार क्रं. 34/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

निर्वाचन कार्य हेतु वाहन अधिग्रहीत
बुरहानपुर /22 नवबंर 2013/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाष चन्द्र रेवाल ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के वाहन स्वामियों को पत्र लिखकर वाहन अधिग्रहीत करते हुए निर्देषित किया हैं कि 23 नवम्बर को शैक्षणिक संस्था के कार्य दिवस की समाप्ति के पष्चात अपने वाहन शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में प्रस्तुत करें। शेष समस्त वाहन स्वामी (यात्री बस, मैजिक, एल.एम.व्ही.जीप) को 22 नवम्बर को षाम 5 बजे ही सुभाष स्कूल परिसर में अधिग्रहीत कर खडे़ करवा दिये गये हैं।
    ये वाहन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 की उपधारा 1 के तहत अधिग्रहीत किये गये हैं। आदेष का पालन न करने पर मध्य प्रदेष शासन की अधिसूचना 2640/244/71/21 अ दिनांक 18/2/1971 के द्वारा प्रदत्त षक्तियों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
समाचार क्रं. 35/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

आज षाम 5 बजे से चुनाव प्रचार बंद
बुरहानपुर /22 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने बताया कि आज 23 नवम्बर 2013 दिन शनिवार षाम 5 बजे चुनाव आयोग के निर्देषानुसार चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा। जिले में मतदाता पर्ची का काम लगभग पूरा हो चुका हैं शेष मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पर्ची दी जायेगी। जिले में 536 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें 295 मतदान केन्द्र बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में तथा 241 मतदान केन्द्र नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में बनाये गये हैं। आगामी 24 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक मतदान दलों को स्थानीय सुभाष उत्कृृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मतदान सामग्री और इवीएम मषीन प्रदान की जायेगी जिसकी तैयारी कर ली गई हैं। वाहनों के अधिग्रहण की कार्यवाही जारी हैं।
समाचार क्रं. 36/2013/बी.एन.सिंह/9425781736


जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
जिले के संवेदनषील मतदान केन्द्रों की होगी वेबकास्टिंग
बुरहानपुर 22/ नवंबर 2013/  आगामी 25 नवम्बर 2013 को होने वाले विधानसभा चुनाव में जिले के 48 मतदान केन्द्रों पर, जिसमें नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के 3 और बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के 45 संवेदनषील मतदान केन्द्र षामिल हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये निगरानी रखी जायेगी। जिसे दुनिया के किसी भी स्थान से इन्टरनेट के माध्यम से देखा जा सकता हैं। इसकी जानकारी जिले की वेबसाइट www.burhanpur.nic.in पर अपलोड की जा चुकी हैं। जहां लिंक के माध्यम से लाइव इमेज स्ट्रिमिंग तकनीक द्वारा वेबकास्टिंग की जाकर संबंधित केन्द्र पर होने वाली गतिविधियों को इन्टरनेट के माध्यम से जीवंत देखा जा सकता हैं।
समाचार क्रं. 37/2013/बी.एन.सिंह/942578173
6

Thursday 21 November 2013

JANSAMPARK NEWS 21-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
मतदान केन्द्रों की जानकारी मिल सकती हैं एस.एम.एस.से
मतदाता सूची हुई ऑनलाइन
बुरहानपुर 21/ नवंबर 2013/ जिले के मतदाता एस.एम.एस. से अपने मतदान केन्द्र का नाम जान सकते हैं। आगामी 25 नवम्बर को मध्य प्रदेष में विधानसभा 2013 का चुनाव प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रदेष में लगभग 4 करोड़ 66 लाख मतदाता हैं। मतदाताओं को मोबाइल से एस.एम.एस. भेजकर अपना मतदाता केन्द्र एवं मतदाता सूची में किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, उसकी जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दी गई हैं।
इस हेतु कोई भी मतदाता किसी भी मोबाइल से 51969 पर एस.एम.एस. कर मतदाता सूची में नाम होने तथा मतदाता केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। ’’मोबाइल पर एस.एम.एस.बॉक्स में जाकर डच् टाइप करें उसके बाद एक स्पेस देकर एपिक टाइप करें (बिना गैप के) उसके बाद एम स्पेस देकर कार्ड पर जो नम्बर हैं, वह टाइप करें तथा उसे 51969 पर एस.एम.एस.  करें। एस.एम.एस. करने पर आपका नाम किस मतदान केन्द्र पर हैं वह किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, का रिटर्न मैसेज आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा। उदाहरण के लिये एक व्यक्ति का एपिक नंबर ॅठग्0962084 हैं तो उसे इस प्रकार एस.एम.एस.करना हैं:- डच् म्च्प्ब् ॅठग्0962084 ऐसा लिखकर इसे 51969 पर एस.एम.एस.जाने पर मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर व सूची में हैं किस सरल क्रमांक पर हैं, की जानकारी प्राप्त होगी। अतः सभी मतदाताओं से अनुरोध हैं कि इस सुविधा का उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम व मतदाता सूची में सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकतें हैं। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेष भोपाल से प्राप्त हुई हैं।
समाचार क्रं. 26/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

कर्मचारियों को अवकाष न देने पर निजी संस्थानों पर 500 रूपये अर्थदण्ड
बुरहानपुर 21/ नवंबर 2013/ भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव में निजी संस्थानों के कर्मचारियों और मजदूरों को मतदाधिकार का उपयोग करने के लिये तथा मतदान का प्रतिषत बढ़ाने के लिये निजी संस्थानों को आगामी 25 नवम्बर को कर्मचारियों एवं मजदूरों को अवकाष देने के निर्देष दिये हैं। निर्देष का उल्लघंन करने वालों पर 500 रूपयें अर्थदण्ड किया जायेगा।
श्रम पदाधिकारी श्री गोपाल स्वामी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देष के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाष की मंजूरी के संबंध में अधिकार प्रदान किये गये हैं। किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को जो लोकसभा या किसी राज्य की विधानसभा के लिये निर्वाचन में मतदान करने का हकदार हैं, मतदान के दिन अवकाष मंजूर किया जायेगा। सभी प्रतिष्ठानों और दुकानों उनको समाहित करते हुए जहॉ पर षिफ्ट (पारी) के आधार पर कार्य होता हैं, वहां भी मतदान दिवस पर बंद के प्रावधान लागू होगें। यदि कोई नियोजक उपधारा के उपबंधों का उल्लघंन करेगा तो ऐसा नियोजक ऐसे नियोजकों को 500 रूपये अर्थदण्ड किया जायेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा ’’ख’’ के अधीन प्रदत्त प्रावधानों के अंतर्गत दैनिक वेतन या आकस्मिक श्रमिकों को भी मतदान दिवस पर एक अवकाष तथा मजदूरी के हकदार होगें।
श्री स्वामी ने जिले के नियोजकों से अपील कि है कि नियोजकगण चुनाव आयोग के उक्त निर्देषों का पालन सुनिष्चित करें। 
समाचार क्रं. 27/2013/बी.एन.सिंह/9425781736



मतदान प्रातः 8 बजे से षाम 5 बजे तक चलेगा
मतदाताओं के लिये दस वैकल्पिक पहचान पत्र में से कोई एक लाना अनिवार्य
मतदाता सूची में षामिल सभी मतदाताओं का मत देने का अधिकार
बुरहानपुर /21 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु मतदाता को ’’निर्वाचक फोटो पहचान पत्र’’ प्रस्तुत करना होगा। विकल्प के तौर पर ’’प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची’’ प्रस्तुत करना होगी। यदि मतदाता द्वारा उपरोक्त पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं तो मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर तैनात बूथ लेवल आफिसर से ’’प्रमाणिक फोटो मतदान पर्ची’’ प्राप्त करेगा। उपरांत यह पर्ची मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु प्रस्तुत करेगा।
    बूथ लेवल आफिसर अतिरिक्त फोटो मतदान पर्ची के साथ मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस 25 नवम्बर 2013 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2013 के अंतर्गत ऐसे मतदाता जिनका निर्वाचक नामावली में फोटो उपलब्ध नहीं है या जिनकी फोटो का मिलान नहीं होता है, उनको अपनी पहचान दर्षाने के लिये निम्नलिखित में से कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, केन्द्रीय या राज्य सरकार, सार्वजनिक सेक्टर इकाइयों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कार्मिकों को जारी फोटो सहित सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाक घर द्वारा जारी फोटो सहित पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एन.पी.आर.के अधीन आर.जी.आई.द्वारा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेन्षन दस्तावेज।
    श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में आगामी 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से षाम 5 बजे तक मतदान होगा। आगामी 24 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया जायेगा। सामग्री वितरण की तैयारियां चल रही हैं।
समाचार क्रं. 28/2013/बी.एन.सिंह/9425781736




कलेक्टर ने मतदाताओं से की मत देने की अपील
यह लोकतंत्र हैं, वोट हमारा मंत्र हैं
समाज के अधिकाधिक लोगों का चुनाव पर्व में प्रतिनिधित्व जरूरी
बुरहानपुर /21 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने जिले के सभी मतदाताओं से आगामी 25 नवम्बर 2013 को होने वाले विधानसभा चुनाव में मत देने की अपील की हैं। उन्होनें कहा हैं कि लोकतंत्र में मताधिकार का बहुत महत्व हैं इसलिये नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।
    भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेष ने भी प्रदेष के मतदाताओं से षत-प्रतिषत मतदान करने की अपील की हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देषानुसार मतदाताओं की पहचान के लिये फोटो निर्वाचक नामावली, फोटो परिचय पत्र और फोटो मतदाता पर्ची जारी कर दी गई हैं। किन्ही कारणवष जो व्यक्ति मतदाता पर्ची से वंचित हो गये हैं। उन्हें बूथ लेवल ऑफिसर मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी पर कुर्सी टेबल लगाकर पुनः प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची प्रदान करेगें। इसके अलावा भी यदि कोई मतदाता के वोट देने में कोई बाधा उत्पन्न होती हैं तो उन्हें कोई भी एक फोटो युक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। जैसेंः- पासपोर्ट, ड्राईविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंषन दस्तावेज, श्रमिक परिचय पत्र, सार्वजनिक कंपनी द्वारा जारी किये गये परिचय पत्र, बैंक और डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक और स्मार्ट कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    लोकतंत्र में जनता को मत देने का महत्वपूर्ण अधिकार हैं। वोट के जरिये मतदाता अपनी भावनाओं को भी व्यक्त कर सकता हैं तथा अपनी पसंद के उम्मीदवार या दल को अपना समर्थन दे सकता हैं। चुनाव आयोग की मंषा हैं कि लोकतंत्र के इस लोक पर्व में सबकी भागीदारी सुनिष्चित हो तथा अधिकांष लोगों की शासन में भागीदारी सुनिष्चित हो। चुनाव आयोग का नारा हैं - यह लोकतंत्र हैं, वोट हमारा मंत्र हैं। सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जन-जन की हैं यही पुकार, वोट डालो अबकी बार। आपका वोट, आपकी सरकार।
समाचार क्रं. 29/2013/बी.एन.सिंह/9425781736




वन परिक्षेत्राधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी
बुरहानपुर /21 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने वन परिक्षेत्राधिकारी बुरहानपुर श्री सुखदेव जाधव को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। जारी नोटिस में श्री जाधव से 24 घण्टे में जवाब मांगा गया हैं।
ज्ञातव्य हैं कि 19 नवम्बर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अपरान्ह 3 बजे सेक्टर अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित रहें तथा दूरभाष पर दो बार सूचना देने पर भी बैठक में उपस्थित नहीं हुए। जिसके कारण श्री जाधव को आवंटित मतदान केन्द्र के संबंध में जानकारी की समीक्षा नहीं की जा सकी।
उनका यह कृत्य मध्य प्रदेष सिविल सेवा नियम 1965 के अधीन प्रथम दृष्टया लापरवाही पूर्ण परिलक्षित होता हैं। श्री जाधव द्वारा 24 घण्टे के भीतर स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एकतरफा अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
समाचार क्रं. 30/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

Wednesday 20 November 2013

JANSAMPARK NEWS 20-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
दो पंचायत सचिव निलंबित
बुरहानपुर 20/ नवंबर 2013/  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेष्वरसिंह ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर 2 ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया हैं।
    श्री सिंह द्वारा ग्राम पंचायत नागझीरी के सचिव श्री नानेष्वर डिगम्बर को अपने कर्तव्य से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण तथा विधानसभा निर्वाचन कार्य में बरती गई लापरवाही और ग्राम पंचायत के कार्यो को संपादित नहीं करने पर निलंबित कर दिया गया हैं। निलंबन अवधि में श्री डिगम्बर को नियमानुसार जीवन निर्वाह करने की पात्रता होगी तथा निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत खकनार निर्धारित किया गया हैं। ग्राम पंचायत नागझिरी का प्रभार ग्राम पंचायत के नागझिरी के ग्राम रोजगार सहायक श्री अजय चौकसे को अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंप दिया गया हैं।
    इसी प्रकार श्री सिंह ने ग्राम पंचायत बड़सिंगी के सचिव श्री अरूण किषन तायडे़ को अपने कर्तव्य से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण तथा विधानसभा निर्वाचन कार्य में बरती गई लापरवाही और ग्राम पंचायत के कार्यो को संपादित नहीं करने पर निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में श्री तायडे़ को नियमानुसार जीवन निर्वाह करने की पात्रता होगी तथा निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत बुरहानपुर निर्धारित किया गया हैं। ग्राम पंचायत बड़सिंगी का प्रभार ग्राम पंचायत संग्रामपुर के सचिव श्री अंबादास चौधरी को अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंप दिया गया है।
समाचार क्रं. 22/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

मतदान केन्द्रों की जानकारी मिल सकती हैं एस.एम.एस.से
बुरहानपुर 20/ नवंबर 2013/ जिले के मतदाता एस.एम.एस. से अपने मतदान केन्द्र का नाम जान सकते हैं। आगामी 25 नवम्बर को मध्य प्रदेष में विधानसभा 2013 का चुनाव प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रदेष में लगभग 4 करोड़ 66 लाख मतदाता हैं। मतदाताओं को मोबाइल से एस.एम.एस. भेजकर अपना मतदाता केन्द्र एवं मतदाता सूची में किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, उसकी जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दी गई हैं।
इस हेतु कोई भी मतदाता किसी भी मोबाइल से 51969 पर एस.एम.एस. कर मतदाता सूची में नाम होने तथा मतदाता केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। ’’मोबाइल पर एस.एम.एस.बॉक्स में जाकर डच् टाइप करें उसके बाद एक स्पेस देकर एपिक टाइप करें (बिना गैप के) उसके बाद एम स्पेस देकर कार्ड पर जो नम्बर हैं, वह टाइप करें तथा उसे 51969 पर एस.एम.एस.  करें। एस.एम.एस. करने पर आपका नाम किस मतदान केन्द्र पर हैं वह किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, का रिटर्न मैसेज आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा। उदाहरण के लिये एक व्यक्ति का एपिक नंबर ॅठग्0962084 हैं तो उसे इस प्रकार एस.एम.एस.करना हैं:- डच् म्च्प्ब् ॅठग्0962084 ऐसा लिखकर इसे 51969 पर एस.एम.एस.जाने पर मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर व सूची में हैं किस सरल क्रमांक पर हैं, की जानकारी प्राप्त होगी। अतः सभी मतदाताओं से अनुरोध हैं कि इस सुविधा का उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम व मतदाता सूची में सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकतें हैं। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेष भोपाल से प्राप्त हुई हैं।
समाचार क्रं. 23/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

मतदान दिवस पर कर्मचारियों को मिलेगा सवेतन अवकाष देने के निर्देष
बुरहानपुर 20/ नवंबर 2013/ श्रम पदाधिकारी श्री गोपाल स्वामी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देष के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाष की मंजूरी के संबंध में अधिकार प्रदान किये गये हैं। किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को जो लोकसभा या किसी राज्य की विधानसभा के लिये निर्वाचन में मतदान करने का हकदार हैं, मतदान के दिन अवकाष मंजूर किया जायेगा। सभी प्रतिष्ठानों और दुकानों उनको समाहित करते हुए जहॉ पर षिफ्ट (पारी) के आधार पर कार्य होता हैं, वहां भी मतदान दिवस पर बंद के प्रावधान लागू होगें। यदि कोई नियोजक उपधारा के उपबंधों का उल्लघंन करेगा तो ऐसा नियोजक ऐसे नियोजकों को 500 रूपये अर्थदण्ड किया जायेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा ’’ख’’ के अधीन प्रदत्त प्रावधानों के अंतर्गत दैनिक वेतन या आकस्मिक श्रमिकों को भी मतदान दिवस पर एक अवकाष तथा मजदूरी के हकदार होगें।
श्री स्वामी ने जिले के नियोजकों से अपील कि है कि नियोजकगण चुनाव आयोग के उक्त निर्देषों का पालन सुनिष्चित करें। 
समाचार क्रं. 24/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

मतदाताओं के लिये दस वैकल्पिक पहचान पत्र में से कोई एक लाना अनिवार्य 
मतदान प्रातः 8 बजे से षाम 5 बजे तक चलेगा
बुरहानपुर /20 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु मतदाता को ’’निर्वाचक फोटो पहचान पत्र’’ प्रस्तुत करना होगा। विकल्प के तौर पर ’’प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची’’ प्रस्तुत करना होगी। यदि मतदाता द्वारा उपरोक्त पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं तो मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर तैनात बूथ लेवल आफिसर से ’’प्रमाणिक फोटो मतदान पर्ची’’ प्राप्त करेगा। उपरांत यह पर्ची मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु प्रस्तुत करेगा।
    बूथ लेवल आफिसर अतिरिक्त फोटो मतदान पर्ची के साथ मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस 25 नवम्बर 2013 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2013 के अंतर्गत ऐसे मतदाता जिनका निर्वाचक नामावली में फोटो उपलब्ध नहीं है या जिनकी फोटो का मिलान नहीं होता है, उनको अपनी पहचान दर्षाने के लिये निम्नलिखित में से कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, केन्द्रीय या राज्य सरकार, सार्वजनिक सेक्टर इकाइयों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कार्मिकों को जारी फोटो सहित सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाक घर द्वारा जारी फोटो सहित पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एन.पी.आर.के अधीन आर.जी.आई.द्वारा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेन्षन दस्तावेज।
    श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में आगामी 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से षाम 5 बजे तक मतदान होगा। आगामी 24 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया जायेगा। सामग्री वितरण की तैयारियां चल रही हैं।
समाचार क्रं. 25/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

Tuesday 19 November 2013

JANSAMPARK NEWS 19-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
सेक्टर अधिकारियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देष
प्रेक्षकों द्वारा जिले में चुनाव की तैयारियों पर संतोष व्यक्त
बुरहानपुर /19 नवबंर 2013/आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेक्षकगण और कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी और पुलिस अधीक्षक श्री अविनाष शर्मा ने मतदान के संबंध में जिले के समस्त सेक्टर अधिकारियों से रूबरू चर्चा की। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्री पी.के.उपाध्याय ने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि जिले में चुनाव की तैयारियां ठीक ढंग से चल रही हैं। आप लोगों को चुनाव आयोग के कर्मचारी के रूप में समर्पित भाव से काम करना हैं तथा किसी घटना या दुर्घटना की जानकारी जिला प्रषासन को तुरंत देना हैं। यह समय अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनषील हैं। इस समय आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हैं।
    इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षक श्री विजय प्रकाष ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर अधिकारी आज से ही अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा करें तथा 25 नवम्बर को होने वाले मतदान की तैयारियों का गंभीरता से जायजा लें। उन्होनें कहा कि सेक्टर अधिकारियों को मजिस्ट्रियल पॉवर दिये गये हैं तथा उन्हें ठीक ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन करना हैं। जिले के संवेदनषील क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखना हैं। सभी सेक्टर अधिकारी बीएलओ के सीधे संपर्क में रहें तथा अवैध शराब और अवैध धनराषि का वितरण एवं छद््म नाम से चलने वाले भंडारों पर कड़ी नजर रखें और अंकुष लगाये तथा नियमानुसार कार्यवाही करें। 25 नवम्बर को सुबह 8 बजे मतदान षुरू हो जाना चाहिए। इसके पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली जाये तथा ईवीएम मषीन को चेक कर लिया जाये।
    इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक श्री षिवाजी बी.घुडे़ ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि जिले के व्यय संवेदनषील क्षेत्रों की पहचान कर ली गई हैं तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित सेक्टर अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष जारी कर दिये गये हैं।
    इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने कहा कि जिले में सेक्टर अधिकारी आगामी 25 नवम्बर को होने वाले मतदान की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होनें कहा आगामी 24 नवम्बर को सुबह 7 बजे से ही स्थानीय सुभाष उत्कृृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। मतदान दलों को टेप, डायरी, ईवीएम मषीन आदि का वितरण किया जायेगा। सामग्री देने से पूर्व पीठासीन अधिकारी की फोटो मिलान करके जांच की जायेगी। मतदान दलों के अलावा सेक्टर अधिकारी भी सुभाष उत्कृृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में उपस्थित रहें। सभी सेक्टर अधिकारियों को बस रूट की जानकारी होना जरूरी हैं। सभी मतदान दलों को एक-एक वोटिंग कम्पार्टमेंट, तिकोना कार्ड बोर्ड भी इस बार दिया जायेगा। मतदान दलों को 24 नवम्बर को मतदान केन्द्र के आस-पास ही रात्रि विश्राम करना होगा। दूसरे दिन सुबह 8 से मतदान षुरू करना अनिवार्य हैं।
    इस अवसर पर श्री अवस्थी ने कहा कि 24 घंटे के भीतर लगभग सभी लोगों को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची मिल जाना चाहिए, जिन्हें यह पर्ची नहीं मिली होगी, उन्हें मतदान के दिन बीएलओ मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर बूथ बनाकर बैठेगें और मतदाताओं को अतिरिक्त वोटर स्लिप प्रदान करेगें, जिनके पास वोटर स्लिप और एपिक कार्ड नहीं हैं, उन्हें 10 अन्य प्रकार के पहचान पत्र में से 1 पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं। इन्ही दस्तावेजों से मतदाताओं के फोटो मिलान किये जायेगें। जिन मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में षामिल हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार हैं और जिनके नाम निर्वाचक नामावली में षामिल नहीं हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं हैं, भले ही उनके पास फोटोयुक्त एपिक कार्ड हैं।
इस अवसर पर श्री अवस्थी ने यह भी बताया कि जिले में कही भी अवैध शराब का परिवहन और वितरण व नगदी का वितरण होने पर उन पर कानूनी कार्यवाही की जाये। पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी सावधानी से संधारित करें। सेक्टर आफिसर आज से ही कानून और व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाष शर्मा ने सेक्टर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर अधिकारियों को मजिस्ट्रिीयल पॉवर दिये गये हैं उन्हें अपने पॉवर का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करना जरूरी हैं। सेक्टर अधिकारियों की गाड़ियों में सायरन और सेक्टर मजिस्ट्रेट की नेम प्लेट लगा दी गई हैं। सेक्टर अधिकारियों का मुख्य काम कानून और व्यवस्था बनाये रखना और आदर्ष आचार संहिता का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही करना हैं। उन्हें स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त होकर काम करना हैं। इस अवसर पर जिले के समस्त सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।
समाचार क्रं. 18/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

मतदाताओं के लिये दस वैकल्पिक पहचान पत्र में से कोई एक लाना अनिवार्य 
बुरहानपुर /19 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु मतदाता को ’’निर्वाचक फोटो पहचान पत्र’’ प्रस्तुत करना होगा। विकल्प के तौर पर ’’प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची’’ प्रस्तुत करना होगी। यदि मतदाता द्वारा उपरोक्त पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं तो मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर तैनात बूथ लेवल आफिसर से ’’प्रमाणिक फोटो मतदान पर्ची’’ प्राप्त करेगा। उपरांत यह पर्ची मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु प्रस्तुत करेगा।
    बूथ लेवल आफिसर अतिरिक्त फोटो मतदान पर्ची के साथ मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस 25 नवम्बर 2013 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2013 के अंतर्गत ऐसे मतदाता जिनका निर्वाचक नामावली में फोटो उपलब्ध नहीं है या जिनकी फोटो का मिलान नहीं होता है, उनको अपनी पहचान दर्षाने के लिये निम्नलिखित में से कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, केन्द्रीय या राज्य सरकार, सार्वजनिक सेक्टर इकाइयों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कार्मिकों को जारी फोटो सहित सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाक घर द्वारा जारी फोटो सहित पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एन.पी.आर.के अधीन आर.जी.आई.द्वारा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेन्षन दस्तावेज।
समाचार क्रं. 19/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

रिटर्निंग आफिसर द्वारा अभ्यर्थियों को आचार संहिता पालन के सख्त निर्देष
बुरहानपुर /19 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी के निर्देष पर जिले के विधानसभा क्षेत्र द्वय बुरहानपुर और नेपानगर के रिटर्निंग आफिसर ने जिले के चुनाव अभ्यर्थियों को चुनाव आयोग की आदर्ष आचार संहिता के कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देष दिये है।
जारी निर्देषानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के मार्गदर्षन के लिये आदर्ष आचरण संहिता जारी की गई हैं तथा इसका पालन कड़ाई से सुनिष्चित किया जाना हैं।
    किसी भी अभ्यर्थी या दल को कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे विभिन्न जातियों और धार्मिक समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदों को बढ़ाने या घृणा की भावना उत्पन्न करें या तनाव उत्पन्न करें। किसी भी चुनावी सभा या चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान धार्मिक, जाति या साम्प्रदायिक भावनाओं की दुहाई नहीं दी जानी चाहिए तथा इस आधार पर मत याचिका नहीं की जायेगी। धार्मिक स्थानों, मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर या अन्य पूजा के स्थानों का चुनाव प्रचार के लिये उपयोग नहीं किया जायेगा।
    किसी भी दल की आलोचना उनकी नीतियों कार्यक्रमों तक सीमित होना चाहिए। किसी भी अभ्यर्थी के व्यक्तिगत जीवन के ऐसे पहलुओं की आलोचना नहीं की जाना चाहिए या ऐसे आरोप नहीं लगाये जाने चाहिए, जिनकी सत्यता प्रमाणित न हुई हो।
    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी उपरोक्त निर्देषों का पालन कड़ाई से सुनिष्चित किया जाये। यदि कोई दल या अभ्यर्थी उपरोक्त निर्देषों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके विरूद्ध आदर्ष आचरण संहिता का उल्लघंन माना जाएगा तथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
समाचार क्रं. 20/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

राष्ट्रीय अखंडता की सामूहिक शपथ
बुरहानपुर 19/ नवंबर 2013/  कौमी एकता दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कौमी एकता एवं राष्ट्रीय अखंडता की सामूहिक शपथ प्रातः 11 बजे दिलाई गई। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय अखंडता की शपथ लेते हुए सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा लेते हुए देष की आजादी तथा अखंडता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने व हिंसा का सहारा लिए बगैर धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगड़ों एवं अन्य राजनैतिक या आर्थिक षिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीके से करने की शपथ ली।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन यंत्री जिला पंचायत श्री सुरेष्वरसिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
समाचार क्रं. 21/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

Monday 18 November 2013

B-JANSAMPARK NEWS 18-11-13

व्यय संवेदनषील क्षेत्रों पर विषेष निगरानी रखने के निर्देष
बुरहानपुर /18 नवबंर 2013/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने जिले के व्यय संवेदनषील क्षेत्रों को चिन्हित कर संबंधित सेक्टर अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने के सख्त निर्देष दिये हैं।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने थाना कोतवाली के क्षेत्र राजीव नगर, हरीरपुरा, खैराती बाजार, खातुघाट, थाना लालबाग के क्षेत्र पातांेडा, ग्राम बहादरपुर, सलीम कॉलोनी, लालबाग, थाना गणपति नाका क्षेत्र के नागझीरी, बोरगांव, आलमगंज, लोधीपुरा, हमीदपुरा, थाना षिकारपुरा क्षेत्र के नेहरू नगर, पासी मोहल्ला, जोषीवाड़ा, थाना शाहपुर क्षेत्र के ग्राम जम्बुपानी, ग्राम जसौंदी, ग्राम करोली, ग्राम खारी, ग्राम नीमपड़ावा, थाना निम्बोला क्षेत्र के ग्राम गढ़ताल, ग्राम मंगरूल और ग्राम खामला को व्यय संवेदनषील घोषित कर विषेष निगरानी रखने के निर्देष दिये हैं तथा षिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने, संवेदनषील घटनाओं की वीडियोग्राफी कराने, घटना की संपूर्ण जानकारी रिटर्निंग आफिसर, पुलिस अधीक्षक, जिला निर्वाचन कार्यालय और व्यय प्रेक्षक को देने के निर्देष दिये हैं।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवस्थी ने सेक्टर आफिसर एसडीओ फारेस्ट श्री एम.एल.हरित, खनिज अधिकारी श्री अनिल नारनवरे, कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री संतोष कुमार खत्री, वनक्षेत्रपाल श्री मालसिंग भूरिया, वनक्षेत्रपाल कुमारी श्यामलता मरावी, कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल श्री एस.एस.वर्मा, कार्यपालन यंत्री नगर निगम श्री डी.के.पटेल, प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री एस.के.चौकसे, प्रबंध संचालक नवलसिंह शक्कर कारखाना श्री सी.एस.डाबर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री बी.के.शर्मा, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री रमाकांत पलोदिया, राजस्व निरीक्षक श्री सुरेष राय, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री महेन्द्र नागराज, लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री ओमप्रकाष मुगेंलवाल, प्रबंधक वित्त एवं लेखा ताप्ती मिल श्री रवीन्द्र दुबे को सेक्टर आफिसर (मजिस्टेªट) या उड़नदस्ता या सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त कर इन क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखने के सख्त निर्देष दिये हैं।
समाचार क्रं. 17/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

JANSAMPARK NEWS 18-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
805 मतदान कर्मचारियों का प्रषिक्षण संपन्न
अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ होगी अनुषासनात्मक कार्यवाही
बुरहानपुर /18 नवबंर 2013/ आज जीजामाता शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में 805 मतदान दल के कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रषिक्षण दिया गया। यह प्रषिक्षण मास्टर टेनर्स श्री अनिल शाह, मुकेष मिश्रा, विवके वैद्य, आषीष पटेल, रवीन्द्र महाजन, किषोर टिलवानी, संजय बोरसे, नरेन्द्र मोदी, राजेष तकझरे और एस.पी. कोरी ने दिया।
    इस अवसर पर प्रषिक्षकों (मास्टर टेनर्स) ने कर्मचारियों और पीठासीन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों की सुरक्षा, मतदान अधिकारियों के कर्तव्य, ईवीएम मषीन का संधारण, मतदान केन्द्रों पर पुलिस व्यवस्था, मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति, मॉकपोल, मतदान केन्द्र पर धूम्रपान निषेध, मतदान के प्रतिषत की हर 2 घण्टे में जानकारी, मतदान के पूर्व की तैयारी, मतदान युनिट, और नियंत्रण युनिट का परस्पर संयोजन, ईवीएम मषीन नियंत्रण युनिट ग्रीन पेपर लगाया जाना, मतदान के बाद मषीन को बंद और सील करना, मतदान की गोपनीयता, आमिट स्याही लगाने के पूर्व सावधानी, निर्वाचक नामावली को चिन्हित करना, 200 मीटर की दूरी पर अभ्यर्थी का निर्वाचन बूथ लगाना, निर्वाचक की पहचान का सत्यापन, निर्वाचक की बांयी तर्जनी पर अमिट स्याही लगाना, मतदाता के हस्ताक्षर और अंगूठे के निषान, मतदान प्रक्रिया, डाक मतपत्र, लोक सेवकों द्वारा निर्वाचन ड््यूटी के समय मतदान, रिकार्ड किये गये मतों का लेखा संधारण, मतदान समाप्ति के बाद कागजों को सीलबंद किया जाना, पीठासीन अधिकारी की डायरी तैयार करना आदि के संबंध में जानकारी दी।
    इस अवसर पर प्रषिक्षण प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे ने कहा कि प्रषिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेंगी। अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिये गये हैं।
    इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रषिणार्थी मौजूद थे।
समाचार क्रं. 16/2013/बी.एन.सिंह/9425781736

Sunday 17 November 2013

JANSAMPARK NEWS 14-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार 
मतदान के दिन पूरे समय कम्युनिकेषन कक्ष में संकलित की जायेगी सूचनाएं
कम्युनिकेषन प्लॉन तैयार कर मॉक ड्रिल सम्पन्न
बुरहानपुर /14 नवबंर 2013/ विधानसभा निर्वाचन में 25 नवम्बर 2013 को होने वाले मतदान की सभी 536 मतदान केन्द्रों से त्वरित जानकारीयाँ जुटाने के लिये बुरहानपुर जिले का कम्युनिकेषन प्लॉन (संचार कार्ययोजना) तैयार किया गया है। संयुक्त जिला कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित कर सूचनाएं संकलित की जायेगी। साथ ही किसी केन्द्र पर मतदान संबंधी कोई समस्या होगी तो उसकी जानकारी भी तत्काल मिल सकेगी।
    लोक सेवा प्रबंधन के जिला प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने बताया कि निर्वाचन हेतु तैयार किए गये कम्युनिकेषन प्लॉन में मोबाइल व लैण्डलाइन नम्बरों की ऑन लाइन फीडिंग की वेबसाईट पर गई है।
    जिले की नेपानगर विधानसभा के 241 मतदान केन्द्रों के लिये 10 सदस्य टीम में बनाये गये हैं, जो टीम लीडर परियोजना अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता को जानकारी देगें।     इसी प्रकार बुरहानपुर विधानसभा के 295 मतदान केन्द्रों के लिये 15 सदस्य टीम में नियुक्त किये गये हं,ै यह टीम लीडर श्री एम.एल.सोलंकी को सूचनाएं देगें। मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर नियुक्त बीएलओ टीम सदस्यों को मतदान दलों की पहुंचने की सूचना, मॉक पोल होने की जानकारी तथा हर 2 घण्टे में मतदान की स्थिति, कुल मतदान सहित सभी घटनाओं से भी वे समय-समय पर अपने टीम सदस्य को अवगत करायेगें। यदि बीएलओ से संपर्क में कठिनाई हुई तो ऐसी स्थिति में संबंधित क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिव या रोजगार सहायक से भी जानकारी जुटाई जाने की व्यवस्था कम्युनिकेषन प्लॉन में की गई है।
    संयुक्त जिला कार्यालय में कम्युनिकेषन के लिये एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहाँ नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राजेन्द्र जोषी तथा सहायक के रूप में परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी टीम सदस्यों के साथ जानकारियाँ संकलित कर अग्रेषित करेगें।
समाचार क्रं. 7/2013


JANSAMPARK NEWS 16-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र शुरू
बुरहानपुर /16 नवबंर 2013/ डिप्टी कलेक्टर सूरज नागर ने बताया कि आज स्थानीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार पर डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र शुरू किया गया। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ड्रॉप बॉक्स सील किया गया। जिले के बुरहानपुर और नेपानगर के लिये अलग-अलग ड्राप बाक्स बनाये गये हैं। इस ड्रॉप बॉक्स में मतदान कर्मियों द्वारा मतदान किया गया। मतदान दल के कर्मचारी आगामी 8 दिसम्बर के सुबह 8 बजे तक इस ड्राप बाक्स में मतदान कर सकेगें। 16, 17 और 18 नवम्बर तक यह दोनांे ड्राप बाक्स पॉलीटेक्निक कॉलेज के मुख्य द्वार पर रखे रहेगें। जिसके बाद यह दोनों ड्रॉप बॉक्स कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर अलग-अलग रखें जायेगें। सैनिक सेवा के मतदाता भी इस ड्रॉप बॉक्स में वोट डाल सकेगें। डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र के लिये श्री एस.के.गौतम को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया हैं और इस काम के लिये अलग से मतदान दल गठित किया गया हैं।
समाचार क्रं. 11/2013/बीएन सिंह/9425781736

808 मतदान दल कर्मचारियों का प्रषिक्षण संपन्न
मतदाता सूची में दर्ज सभी मतदाताओं को मत देने का अधिकार-कलेक्टर श्री अवस्थी
बुरहानपुर /16 नवबंर 2013/ आज स्थानीय जीजामाता पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर में जिले के 808 मतदाल दल कर्मियों को 25 नवम्बर मतदान दिवस के परिपेक्ष्य में सघन प्रषिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने मतदान से जुडे़ कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 25 नवम्बर को सुबह 8 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान कर्मचारियों को एस.एम.एस. के जरिये संदेष लिया और दिया जायेगा, जिसकी तकनीकी जानकारी भी कर्मचारियों को पॉवर पाइन्ट प्रजेटेंषन के जरिये दी गई।
कलेक्टर श्री अवस्थी ने इस अवसर पर बताया कि हर मतदाता को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा हैं और उसे मतदाता परिचय पत्र भी साथ में लाना होगा। इसके अलावा जिसके पास यह दोनों कागजात नहीं हैं, उसे अन्य परिचय पत्र राषनकार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस या आधारकार्ड के आधार पर भी मतदान देने का अधिकार होगा। जिसके पास कोई दस्तावेज नहीं हैं और उसका नाम मतदाता सूची में शामिल हैं, उसे भी वोट देनें का अधिकार होगा। ऐसे लोगों की पहचान अभ्यर्थियों के एजेन्ट करेगें।
    इस अवसर पर मास्टर टेनर्स श्री दीपक ठाकुर ने मतदान की बारिकियों से कर्मचारियों को अवगत कराया तथा मतदान दलों को पीठासीन अधिकारियों की पुस्तिका का वितरण करवाया। श्री ठाकुर ने कर्मचारियों और पीठासीन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों की सुरक्षा, मतदान अधिकारियों के कर्तव्य, ईवीएम मषीन का संधारण, मतदान केन्द्रों पर पुलिस व्यवस्था, मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति, मॉकपोल, मतदान केन्द्र पर धूम्रपान निषेध, मतदान के प्रतिषत की हर 2 घण्टे में जानकारी, मतदान के पूर्व की तैयारी, मतदान युनिट, और नियंत्रण युनिट का परस्पर संयोजन, ईवीएम मषीन नियंत्रण युनिट ग्रीन पेपर लगाया जाना, मतदान के बाद मषीन को बंद और सील करना, मतदान की गोपनीयता, आमिट स्याही लगाने के पूर्व सावधानी, निर्वाचक नामावली को चिन्हित करना, 200 मीटर की दूरी पर अभ्यर्थी का निर्वाचन बूथ लगाना, निर्वाचक की पहचान का सत्यापन, निर्वाचक की बांयी तर्जनी पर अमिट स्याही लगाना, मतदाता के हस्ताक्षर और अंगूठे के निषान, मतदान प्रक्रिया, डाक मतपत्र, लोक सेवकों द्वारा निर्वाचन ड््यूटी के समय मतदान, रिकार्ड किये गये मतों का लेखा संधारण, मतदान समाप्ति के बाद कागजों को सीलबंद किया जाना, पीठासीन अधिकारी की डायरी तैयार करना आदि के संबंध में जानकारी दी।
    इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रषिणार्थी मौजूद थे। यह प्रषिक्षण आगामी 18 और 19 नवम्बर को मतदाल दलों के सदस्यों को पॉलीटेक्निक कॉलेज में दिया जायेगा।
समाचार क्रं. 12/2013/बीएन सिंह/9425781736

A- JANSAMPARK NEWS 17-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
415 मतदान कर्मचारियों का प्रषिक्षण संपन्न
शेष कर्मचारियों को आज दिया जायेगा प्रषिक्षण
बुरहानपुर /17 नवबंर 2013/  आज जीजामाता शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में 415 मतदान दल के कर्मचारियों को प्रषिक्षण दिया गया। यह प्रषिक्षण प्रषिक्षक श्री अनिल शाह, मुकेष मिश्रा, विवके वैद्य, आषीष पटेल, रवीन्द्र महाजन, किषोर टिलवानी, संजय बोरसे, नरेन्द्र मोदी, राजेष तकझरे और एस.पी. कोरी ने दिया। प्रषिक्षण कार्यक्रम का कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी ने आकस्मिक निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री अवस्थी ने इस अवसर पर बताया कि हर मतदाता को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा हैं और उसे मतदाता परिचय पत्र भी साथ में लाना होगा। इसके अलावा जिसके पास यह दोनों कागजात नहीं हैं, उसे अन्य परिचय पत्र राषनकार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस या आधारकार्ड के आधार पर भी मतदान देने का अधिकार होगा। जिसके पास कोई दस्तावेज नहीं हैं और उसका नाम मतदाता सूची में शामिल हैं, उसे भी वोट देनें का अधिकार होगा। ऐसे लोगों की पहचान अभ्यर्थियों के एजेन्ट करेगें।
    इस अवसर पर प्रषिक्षकों ने कर्मचारियों और पीठासीन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों की सुरक्षा, मतदान अधिकारियों के कर्तव्य, ईवीएम मषीन का संधारण, मतदान केन्द्रों पर पुलिस व्यवस्था, मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति, मॉकपोल, मतदान केन्द्र पर धूम्रपान निषेध, मतदान के प्रतिषत की हर 2 घण्टे में जानकारी, मतदान के पूर्व की तैयारी, मतदान युनिट, और नियंत्रण युनिट का परस्पर संयोजन, ईवीएम मषीन नियंत्रण युनिट ग्रीन पेपर लगाया जाना, मतदान के बाद मषीन को बंद और सील करना, मतदान की गोपनीयता, आमिट स्याही लगाने के पूर्व सावधानी, निर्वाचक नामावली को चिन्हित करना, 200 मीटर की दूरी पर अभ्यर्थी का निर्वाचन बूथ लगाना, निर्वाचक की पहचान का सत्यापन, निर्वाचक की बांयी तर्जनी पर अमिट स्याही लगाना, मतदाता के हस्ताक्षर और अंगूठे के निषान, मतदान प्रक्रिया, डाक मतपत्र, लोक सेवकों द्वारा निर्वाचन ड््यूटी के समय मतदान, रिकार्ड किये गये मतों का लेखा संधारण, मतदान समाप्ति के बाद कागजों को सीलबंद किया जाना, पीठासीन अधिकारी की डायरी तैयार करना आदि के संबंध में जानकारी दी।
    इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रषिणार्थी मौजूद थे।
समाचार क्रं. 13/2013/बीएन सिंह/9425781736


 लिपिक श्री उपरित निलंबित
बुरहानपुर /17 नवबंर 2013/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने तहसील कार्यालय खकनार में पदस्थ श्री राजेन्द्र उपरित सहायक ग्रेड 3 को अपने कर्तव्य से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनकी ड््यूटी तहसील खकनार के समस्त बीएलओ को पर्ची वितरण करने हेतु लगाई गई थी। श्री उपरित गत 13 और 14 नवम्बर को बिना सूचना के अनुपस्थित रहें और दूरभाष पर सूचना देने के बाद भी उपस्थित नही हुए।
    श्री उपरित का निलंबन अवधि में श्री उपरित का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय बुरहानपुर रहेंगा। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तें की पात्रता रहेंगी।
समाचार क्रं. 14/2013/बीएन सिंह/9425781736

Friday 15 November 2013

B JANSAMPARK NEWS 15-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिये स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम तथा फ्लाइंग स्क्वैड का गठन
बुरहानपुर /15 नवबंर 2013/ आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुरक्षा और चुनाव व्यय पर निगरानी रखने के लिये बैठक संपन्न हुई। बैठक में चुनाव व्यय प्रेक्षक श्री षिवाजी बी.घुड़े, कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाष शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर चुनाव व्यय प्रेक्षक श्री घुड़े ने उपस्थित पुलिस व अन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये चुनाव व्यय पर निगरानी रखना जरूरी है। इसके लिये जिले में स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम तथा फ्लाइंग स्क्वैड का गठन किया गया है।
    इस अवसर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने बताया कि जिले में दोनों विधानसभाओं के लिये 6 स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम तथा 6 फ्लाइंग स्क्वैड का गठन किया गया हैं, जिससे चुनाव पर व्यय संबंधी कड़ी निगरानी रखी जा सकें। यह स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम जिले में अवैधानिक वाहनों तथा अवैधानिक शराब परिवहन पर नजर रखेंगी। इसके अलावा कोई भी व्यक्ति 50 हजार रूपये से अधिक का परिवहन करता है तो उसकी जांच की जायेगी। अवैध परिवहन करने के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171 (ई) के तहत कार्यवाही की जायेगी। स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम में 1 मजिस्टेªट और 1 पुलिस अधिकारी को शामिल किया गया है।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अविनाष शर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान बिना अनुमति के वाहनों का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। किसी भी निजी वाहन में सायरन या हूटर का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। अवैध षराब का परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। स्टेटिक्स सर्विलेंस टीम और फ्लाइंग स्क्वैड का काम चुनाव आदर्ष आचरण संहिता का पालन करवाना हैं तथा फ्लाइंग स्क्वैड का काम गांव-गांव जाकर यह वाचन करवाना हैं कि आचार संहिता का उल्लघंन और अवैध परिवहन करना कानूनन अपराध है।
    इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
समाचार क्रं. 10/2013/बीएन सिंह/9425781736

JANSAMPARK NEWS 15-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार 
श्रमिकों को मतदान के लिये अवकाष देने के निर्देष
बुरहानपुर /15 नवबंर 2013/ श्रम पदाधिकारी श्री वी.स्वामी ने बताया कि बुरहानपुर एवं नेपानगर विधानसभाओं के आम निर्वाचन-2013 के क्षेत्रों में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत समस्त कारखानों के अधिभोगीगणों एवं प्रबंधकगण आम निर्वाचन के दिन अर्थात्् 25 नवम्बर 2013 को अपने कामगारों के लिये कारखाना अधिनियम, 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाष प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन साप्ताहिक अवकाष घोषित करेगें, जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सकें।
    ऐसे कारखाने, जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वे पूर्व परम्परा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान हेतु 2-2 घण्टे की सुविधा देगे अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बंद की जायेगी एवं दूसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पष्चात्् प्रारंभ की जायेगी, ताकि कामगारों को मतदान के लिये कठिनाई न हो।
    ऐसे कारखानें जो निरंतरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते हैं उनमें भी पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिको को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुंचाते हुए बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जाना सुनिष्चित किया जायेगा।
    दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान के लिये सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्य प्रदेष दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत दुकान या संस्थान को निर्धारित दिन बंद या अवकाष नहीं रखते हुए उसके स्थान पर आम निर्वाचन हेतु 25 नवम्बर को बंद या अवकाष रखेगें तथा अन्य दुकान या संस्थान, जिनका बंद दिन निर्धारित नहीं है, वे कामगारों को बारी-बारी से मतदान हेतु अनुमति देगें।
समाचार क्रं. 8/2013

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देष
सेक्टर अधिकारियों को मजिस्ट्रियल पॉवर
आज से मतदाता पर्ची का वितरण षुरू
बुरहानपुर /15 नवबंर 2013/ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज विधानसभा निर्वाचन 2013 के संबंध में सेक्टर अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में चुनाव प्रेक्षक श्री पी.के.उपाध्याय, पुलिस प्रेक्षक श्री विजय प्रकाष, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाष शर्मा मौजूद थे।
इस अवसर पर चुनाव प्रेक्षक श्री पी.के.उपाध्याय ने उपस्थित सेक्टर अधिकारियों से विधानसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के निर्देष दिये। उन्होनें कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग आफिसर के बाद सेक्टर अधिकारियों का पद सबसे महत्वपूर्ण है। उसके बाद बूथलेवल आफिसर का स्थान है। ठीक ढंग से चुनाव कराने के लिये यह कड़ी बनाई गई है। सेक्टर अधिकारियों को मजिस्ट्रियल पावर भी दिये गये हैं।
    प्रेक्षक श्री उपाध्याय ने यह भी कहा कि सेक्टर अधिकारी मतदान से पूर्व उनके क्षेत्र में आने वाले सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें। सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची बटवायें। मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिष्चित करें। क्षेत्र में चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वालांे को चिन्हित कर कार्यवाही करें, अथवा जिला प्रषासन को सूचित करें। उन्होनें इस अवसर पर यह भी कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देने संबंधी षिकायत को भी गंभीरता से लिया जाये।
    इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षक श्री विजय प्रकाष ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की मानसिकता से काम करें। सभी सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र का दौरा करें। बूथलेवल आफिसरों को अपना मोबाइल नंबर दे तथा उससे उसका मोबाइल नंबर प्राप्त करें। मोबाइल नंबर के जरिये अपने-अपने क्षेत्र में सतत््् संवाद बनाये रखें। सभी बीएलओ के पास मतदाता सूची होना जरूरी हैं तथा उसे अपने क्षेत्र में गड़बड़ी करने वालो की तथा चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालो की जानकारी होना जरूरी हैं। चुनाव में भयभीत करके या प्रलोभन देकर किसी भी मतदाता को प्रभावित नहीं किया जा सकता तथा समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को मताधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। चुनाव में पुलिस फोर्स लगायी जायेगी जिससे लोग निर्भय होकर मतदान कर सकें। चुनाव एक बड़ा प्रषासनिक पर्व हैं। यह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना जरूरी हैं।
    इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने कहा कि सेक्टर अधिकारियों का चुनाव में महत्वपूर्ण दायित्व हैं। वह अपने क्षेत्र में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का वातावरण निर्मित करें। अपने-अपने क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों का दौरा करें। 16 से 19 नवम्बर के बीच बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर मतदातापर्ची बंटवाये तथा मतदाता पर्ची की पावती भी प्राप्त करें। मतदातापर्ची मतदाताओं या उनके घर के किसी सदस्यों को ही दी जायें, पड़ोसी या अन्य किसी व्यक्ति को मतदाता पर्ची न दी जायें।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाष शर्मा ने कहा कि सारे सेक्टर अधिकारियों को मजिस्ट्रियल पावर दिये गये हैं, उन्हें इसका वास्तव में प्रयोग भी सुनिष्चित करना हैं। आगामी 25 नवम्बर मतदान के दिन सेक्टर अधिकारी ड््यूटी पर पहुंच जायें। उनके साथ उनके काम में मदद के लिये पुलिस बल भी दिया जायेगा। सेक्टर अधिकारी 24 नवम्बर को अपने मतदान केन्द्र का अनिवार्य रूप से निरीक्षण जरूर करें। मतदाताओं को मतदाता पर्ची और मतदाता परिचय पत्र को साथ रखकर ही वोट दे सकेगें। जिनके पास किसी कारणवष मतदाता परिचय पत्र नहीं है, वह राषनकार्ड या लाईसेंस या आधारकार्ड आदि दस्तावेज भी बता सकते हैं। मतदान प्रातः 7 बजे से षाम 5 बजे तक चलेगा। 200 मीटर की परिधि में किसी भी पार्टी कोई भी एजेन्ट कुर्सी टेबल नहीं लगा सकेगा। एजेन्टों की सहमति से 200 मीटर की सीमा का चिन्हांकन एक दिन पूर्व ही कर लेना अनिवार्य है। कोई भी प्रत्याषी मतदान केन्द्र के वोट देते समय अंदर न तो मोबाइल ले जायेगा और न ही गनमैन। एजेन्टों के पास भी मोबाइल फोन नहीं रहेगा। मतदान केन्द्र पर किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलना चाहिए।    
    इस अवसर पर सभी सेक्टर आफिसर तथा दोनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर सर्व श्री काषीराम बडोले और श्री सूरज नागर मौजूद थे।
समाचार क्रं. 9/2013

Wednesday 13 November 2013

JANSAMPARK NEWS 13-11-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
संभागायुक्त ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा
बुरहानपुर /13 नवबंर 2013/  इंदौर संभाग के संभागायुक्त श्री संजय दुबे ने आज नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2013 के मद््््््देनजर जिले की तैयारियों का जायजा लिया और विभागवार समीक्षा भी की। श्री दुबे ने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक मतदान सुनिष्चित किया जाना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिये मतदान दिवस 25 नवम्बर को सेक्टर आफिसर पूरे समय भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर कानून और व्यवस्था पर सतत्् निरागनी रखंे।
    समीक्षा बैठक में संभागायुक्त श्री दुबे ने कहा कि पोस्टल बैलेट प्रदान किये जाने के लिये प्रस्तुत किये जाने वाले प्रारूप 12 को सभी निर्वाचनकर्मी अनिवार्यतः भरें, यह सभी विभागीय प्रमुखों की जिम्मेदारी है। मतदानकर्मी अपना मतांकन पोस्टल बैलेट में ठीक ढंग से भरें। इसके लिये मतांकन किये जाने की समूची प्रक्रिया का पृृथक से प्रषिक्षण भी दिया जाये। श्री दुबे ने सभी मतदान केन्द्रों पर 200 मीटर की निर्धारित दूरी को स्पष्ट चिन्हित किये जाने तथा निर्वाचन ड्््््यूटी प्रमाण-पत्र अनिवार्यः जारी किये जाने के निर्देष भी दिये।
    इंदौर संभाग के आईजी श्री विपिन माहेष्वरी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में पुलिस प्रषासन का महत्वपूर्ण कार्य होता है। मतदान के दिन किसी भी षिकायत पर न्यूनतम समय में घटना स्थल तक आसान पहुंच सुनिष्चित हो सकें, इस पर गंभीरता से कार्यवाही करें। इसके लिये मॉक ड्रिल भी की जाये। उन्होनें कहा कि प्राप्त होने वाली षिकायत को पुलिस कन्ट्रोल रूम में पृृथक से पंजीबद्ध करें, जिससे आने वाले चुनाव में इससे सहायता मिल सकें। इसके पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने विधानसभा निर्वाचन हेतु जिले में की गई, तैयारियों के संबंध में जानकारी दी और बताया कि आगामी 16 से 18 नवम्बर 2013 तक मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रषिक्षण आयोजित किया गया है। मतदान केन्द्रों की निगरानी के लिये जिलें में 65 माइक्रो आर्ब्जवर भी नियुक्त किये गये है। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिष्चित की जाकर वहाँ पहुंच मार्ग भी सुलभ बनाये गये है।
    बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अविनाष शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाष चन्द्र रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेष्वरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, विधानसभा बुरहानपुर के रिटर्निंग आफिसर श्री काषीराम बडोले, नेपानगर के रिटर्निंग आफिसर श्री सूरज नागर, सेक्टर मजिस्ट्रेट््स समेत अन्य विभागों के अधिकारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
 टीपः-फोटोग्राफ संलग्न 
समाचार क्रं. 5/2013

क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
बुरहानपुर /13 नवबंर 2013/ पुलिस प्रेक्षक श्री विजय प्रकाष और श्री पी.के.उपाध्याय द्वारा आज संयुक्त रूप से कोतवाली थाना क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये गये।
समाचार क्रं. 6/2013

Saturday 9 November 2013

JANSAMPARK NEWS 7-11-13

समाचार
बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में आज दाखिल हुए नामांकन पत्र
बुरहानपुर (7 नवबंर 2013)ः- आज कलेक्टोरेट परिसर में 180 बुरहानपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जहीरउद्दीन पिता ईकामउद््दीन, अर्चना चिटनीस पति समीर चिटनीस, प्रेमचंद नागराज पिता बलीराम नागराज, अजयसिंह रघुवंषी पिता चम्पालालसिंह रघुवंषी ने और 179 नेपानगर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से रामकिषन पिता बाबुलाल और राजेन्द्र पिता ष्यामलाल दादू ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
विधानसभा निर्वाचन प्रेक्षक आज आयेगें
बुरहानपुर (7 नवबंर 2013)ः- विधानसभा निर्वाचन 2013 हेतु नियुक्त प्रेक्षकगण आज (8 नवम्बर 2013) को बुरहानपुर आयेगें। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 180 के सामान्य प्रेक्षक आई.एफ.एस. श्री पी.के.उपाध्याय (मो.नंबर 9783708667) अमरावती रोड़ स्थित षासकीय विश्रामगृृह के ताप्ती कक्ष में उनका कैम्प कार्यालय होगा। जिसका दूरभाष क्रमांक 07325-242301 है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 179 नेपानगर के सामान्य प्रेक्षक आई.ए.एस. श्री षैलेन्द्र भूषण (मो.नंबर 09471539329 और 09431107181) अमरावती रोड़ स्थित षासकीय विश्रामगृृह के उतावली कक्ष में उनका कैम्प कार्यालय होगा। जिसका दूरभाष क्रमांक 07325-242501 है। पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्री विजय प्रकाष ताप्ती मिल रेस्ट हॉउस के कैम्प कार्यालय में रहेगें।











JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...