कार्यालय जनसंपर्क, बुरहानपुर
22 जीर्ण शीर्ण मतदान केन्द्रो के भवन परिवर्तित
बुरहानपुर
दिनांक:- 04/11/2013 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष
अवस्थी ने विधान सभा क्षेत्र 179-नेपानगर के 5 मतदान केन्द्रो एवं
180-बुरहानपुर के 17 मतदान केन्द्रो के भवन जीर्णषीर्ण होने, क्षतिग्रस्त
होने से उनके निकट ही अन्य शासकीय भवन उपलब्ध होने से भवन परिवर्तन के
प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेष भोपाल को अनुमोदन हेतु भेजे
थे। जिनका आयोग से अनुमोदन प्राप्त हो गया है। आयोग से प्राप्त अनुमोदन
अनुसार निम्नानुसार मतदान केन्द्रो के भवनों में परिवर्तन किया गया है।22 जीर्ण शीर्ण मतदान केन्द्रो के भवन परिवर्तित
विधान सभा क्षेत्र 179-नेपानगर
क्रमांक मतदान केन्द्र एवं नाम आयोग से प्राप्त अनुमोदन अनुसार भवन में परिवर्तन
1 97-घमनपुरा मांजरा (रहमानपुरा) प्राथ. शाला भवन रहमानपुरा
2 107-अमुल्ला कलां (वनग्राम) समुदायिक भवन अमुल्ला कलां
3 164-देवरीमाल प्रा. शाला भवन अतिरिक्त कक्ष देवरीमाल
4 169-सांडस कलां हिन्दी प्राथ. शाला भवन सांडस कलां
5 171-महलगुराड़ा प्राथ. शाला भवन महलगुराड़ा
विधान सभा क्षेत्र 180-बुरहानपुर
क्रमांक मतदान केन्द्र एवं नाम आयोग से प्राप्त अनुमोदन अनुसार भवन में परिवर्तन
1 27-पातोंडा माध्यमिक शाला भवन क्रमांक 1 पातोंडा
2 28- पातोंडा माध्यमिक शाला भवन क्रमांक 1 पातोंडा
3 65-वार्ड क्रमांक-03 षिकारपुरा कार्यालय परियोजना संचालक किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग (आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने)
4 66-वार्ड क्रमांक-04 सिलमपुरा षासकीय कन्या माध्यमिक षाला महर्षि दयानंद वार्ड पष्चिम भाग मध्य का कमरा
5 67-वार्ड क्रमांक-04 सिलमपुरा षासकीय कन्या माध्यमिक षाला महर्षि दयानंद वार्ड दक्षिण कमरा नंबर 1
6 69-वार्ड क्रमांक-05 प्रतापपुरा नवनिर्मित गुजराती प्राथमिक शाला भवन प्रतापपुरा का मध्य भाग का कमरा
7 70-वार्ड क्रमांक-05 प्रतापपुरा नवनिर्मित गुजराती प्राथमिक शाला भवन प्रतापपुरा का पष्चिम भाग का कमरा
8 93-वार्ड क्रमांक-12 गांधी चौक नवनिर्मित षासकीय माध्य.कन्या शाला भवन उत्तर भाग का कमरा
9 94-वार्ड क्रमांक-12 गांधी चौक नवनिर्मित षासकीय माध्य.कन्या शाला भवन दक्षिण भाग का कमरा
10 102-वार्ड क्रमांक-15 नागझिरी कादरिया स्कूल पुराना भवन (गेट के पास) हॉल का उत्तर भाग
11 103-वार्ड क्रमांक-15 नागझिरी कादरिया स्कूल पुराना भवन (गेट के पास) हॉल का दक्षिण भाग
12 104-वार्ड क्रमांक-15 नागझिरी कादरिया स्कूल पुराना भवन (गेट के पास) हॉल का उत्तर दिषा का कमरा
13 113-वार्ड क्रमांक-18 सरदार पटेल वार्ड के.एम.पी. स्कूल भवन पष्चिम भाग उत्तर दिषा का कमरा
14 148-वार्ड क्रं.-29 जाकिर हुसैन वार्ड मण्डी उर्दू स्कूल, हिन्दुस्तानी मस्जिद के पास, मध्य भाग
15 171-वार्ड क्रमांक-37 न्यामतपुरा नवनिर्मित मराठी प्राथ. शाला भवन न्यामतपुरा का दक्षिण भाग का कमरा
16 172-वार्ड क्रमांक-38 रास्तीपुरा नवनिर्मित शाला भवन रास्तीपुरा का दक्षिण का कमरा (मूक बधिर स्कूल के पास)
17 173-वार्ड क्रमांक-38 रास्तीपुरा नवनिर्मित शाला भवन रास्तीपुरा का मध्य भाग का कमरा (मूक बधिर स्कूल के पास)
घरेलू नौकरों, किरायेदारों तथा मुसाफिरो की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में देने के निर्देष
बुरहानपुर दिनांक:- 04/11/2013 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 144 के तहत जिले मे कानून एवं षांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये जिले के नागरिको को बाहरी व्यक्तियों की पहचान करने तथा नियमित जाँच करने के निर्देष दिये है और उन्होने किरायेदारों घरेलू नौकरों और लॉज या होटल के मुसाफिरांे की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में देने के निर्देष दिये है। यह कार्यवाही विधान सभा चुनाव के मद््देनजर की गई है।
ज्ञातव्य है कि आगामी दिनो में जिले में कई महत्वपुर्ण व्यक्ति चुनाव प्रचार हेतु जिले का दौरा करेंगे। कुछ समय पूर्व खण्डवा जेल से फरार सिमी आतंकवादियों के कारण यह और भी जरूरी हो गया है। जिले में षांति एवं सुव्यस्था बनाये रखने के लिये बाहरी अनजान व्यक्तियों की जाँच जरूरी है।
No comments:
Post a Comment