जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
संभागायुक्त ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा
बुरहानपुर
/13 नवबंर 2013/ इंदौर संभाग के संभागायुक्त श्री संजय दुबे ने आज नवीन
संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2013 के
मद््््््देनजर जिले की तैयारियों का जायजा लिया और विभागवार समीक्षा भी की।
श्री दुबे ने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक मतदान सुनिष्चित किया जाना हमारी
जिम्मेदारी है। इसके लिये मतदान दिवस 25 नवम्बर को सेक्टर आफिसर पूरे समय
भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर कानून और व्यवस्था पर सतत्् निरागनी रखंे। समाचार
संभागायुक्त ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा
समीक्षा बैठक में संभागायुक्त श्री दुबे ने कहा कि पोस्टल बैलेट प्रदान किये जाने के लिये प्रस्तुत किये जाने वाले प्रारूप 12 को सभी निर्वाचनकर्मी अनिवार्यतः भरें, यह सभी विभागीय प्रमुखों की जिम्मेदारी है। मतदानकर्मी अपना मतांकन पोस्टल बैलेट में ठीक ढंग से भरें। इसके लिये मतांकन किये जाने की समूची प्रक्रिया का पृृथक से प्रषिक्षण भी दिया जाये। श्री दुबे ने सभी मतदान केन्द्रों पर 200 मीटर की निर्धारित दूरी को स्पष्ट चिन्हित किये जाने तथा निर्वाचन ड्््््यूटी प्रमाण-पत्र अनिवार्यः जारी किये जाने के निर्देष भी दिये।
इंदौर संभाग के आईजी श्री विपिन माहेष्वरी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में पुलिस प्रषासन का महत्वपूर्ण कार्य होता है। मतदान के दिन किसी भी षिकायत पर न्यूनतम समय में घटना स्थल तक आसान पहुंच सुनिष्चित हो सकें, इस पर गंभीरता से कार्यवाही करें। इसके लिये मॉक ड्रिल भी की जाये। उन्होनें कहा कि प्राप्त होने वाली षिकायत को पुलिस कन्ट्रोल रूम में पृृथक से पंजीबद्ध करें, जिससे आने वाले चुनाव में इससे सहायता मिल सकें। इसके पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने विधानसभा निर्वाचन हेतु जिले में की गई, तैयारियों के संबंध में जानकारी दी और बताया कि आगामी 16 से 18 नवम्बर 2013 तक मतदान कर्मियों का द्वितीय चरण का प्रषिक्षण आयोजित किया गया है। मतदान केन्द्रों की निगरानी के लिये जिलें में 65 माइक्रो आर्ब्जवर भी नियुक्त किये गये है। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिष्चित की जाकर वहाँ पहुंच मार्ग भी सुलभ बनाये गये है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अविनाष शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाष चन्द्र रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेष्वरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, विधानसभा बुरहानपुर के रिटर्निंग आफिसर श्री काषीराम बडोले, नेपानगर के रिटर्निंग आफिसर श्री सूरज नागर, सेक्टर मजिस्ट्रेट््स समेत अन्य विभागों के अधिकारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्रं. 5/2013
क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
बुरहानपुर
/13 नवबंर 2013/ पुलिस प्रेक्षक श्री विजय प्रकाष और श्री पी.के.उपाध्याय
द्वारा आज संयुक्त रूप से कोतवाली थाना क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान
केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवष्यक
दिषा-निर्देष दिये गये। समाचार क्रं. 6/2013
No comments:
Post a Comment