समाचार
बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में आज दाखिल हुए नामांकन पत्र
बुरहानपुर
(7 नवबंर 2013)ः- आज कलेक्टोरेट परिसर में 180 बुरहानपुर विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र से जहीरउद्दीन पिता ईकामउद््दीन, अर्चना चिटनीस पति समीर
चिटनीस, प्रेमचंद नागराज पिता बलीराम नागराज, अजयसिंह रघुवंषी पिता
चम्पालालसिंह रघुवंषी ने और 179 नेपानगर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र से
रामकिषन पिता बाबुलाल और राजेन्द्र पिता ष्यामलाल दादू ने नामांकन पत्र
दाखिल किया। बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में आज दाखिल हुए नामांकन पत्र
विधानसभा निर्वाचन प्रेक्षक आज आयेगें
बुरहानपुर
(7 नवबंर 2013)ः- विधानसभा निर्वाचन 2013 हेतु नियुक्त प्रेक्षकगण आज (8
नवम्बर 2013) को बुरहानपुर आयेगें। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 180
के सामान्य प्रेक्षक आई.एफ.एस. श्री पी.के.उपाध्याय (मो.नंबर 9783708667)
अमरावती रोड़ स्थित षासकीय विश्रामगृृह के ताप्ती कक्ष में उनका कैम्प
कार्यालय होगा। जिसका दूरभाष क्रमांक 07325-242301 है। विधानसभा निर्वाचन
क्षेत्र क्रमांक 179 नेपानगर के सामान्य प्रेक्षक आई.ए.एस. श्री षैलेन्द्र
भूषण (मो.नंबर 09471539329 और 09431107181) अमरावती रोड़ स्थित षासकीय
विश्रामगृृह के उतावली कक्ष में उनका कैम्प कार्यालय होगा। जिसका दूरभाष
क्रमांक 07325-242501 है। पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्री विजय प्रकाष ताप्ती
मिल रेस्ट हॉउस के कैम्प कार्यालय में रहेगें।
No comments:
Post a Comment