Monday 22 December 2014

JANSAMPARK NEWS 20-12-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
पौष्टिक आहार से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास संभव-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने क्षमता संवर्धन कार्यशाला में दी सीख
कुपोषण से बचाव आधारित प्रदर्शनी को सराहा

बुरहानपुर/ 20 दिसम्बर/-   जिला मुख्यालय पर नवजात शिशु व छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाव करने की दिशा में क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
 इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने छोटी बालिका के साथ मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्जवलन पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। श्रीमती सिंथिया ने कार्यशाला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के कार्यो की प्रमुखता को दोहराते हुए प्रशंसा की। उन्होनें कहा कि पौष्टिक आहार से ही बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास संभव है। महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में वे सभी सुविधाएं उपलब्ध है। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए पौष्टिक आहार, स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा भी देना भी सुनिश्चित किया गया है। केन्द्रों पर नियमित रूप से बच्चों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। बच्चों को शिक्षा से जोड़ने गिनती, अक्षर ज्ञान, विविध खेल और खिलोने के माध्यम से आंगनवाड़ी सहायिका/कार्यकताएं मानसिक विकास कर रही है।
 कलेक्टर ने कहा कि कुपोषण से बचाव के लिए बच्चों को चिन्हित कर उनका इलाज प्राथमिकता से कराए। एन.आर.सी. में भर्ती कराए। जिससे कुपोषित बच्चांे का इलाज होगा एवं पौष्टिक आहार मिलेगा। माताओं को बच्चों के लिए पौष्टिक आहार बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होनें कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की संख्या बढ़ाये। वहा नवाचार को अपनाए। जैसे झूला, अच्छे खेल-खिलौने, कहानियां, गीत आदि के माध्यम से बच्चें आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आएगें। अब बच्चों को नीचे नही कुर्सियों पर बैठाया जाएगा। कुर्सियों के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रों में व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा सकता है।
 इस मौके पर कलेक्टर ने सामाजिक सहभागिता बढ़ाने उत्कृृष्ट कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं को प्रशंसा पत्र प्रदान किये। उन्होनें कहा कि राज्य स्तर पर भी विभाग को सम्मानित किया गया है। अब महिला बाल विकास का अमला विभागीय कार्यो में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें। जिससे नेशनल अवार्ड हर हाल में मिलना चाहिए। राष्ट्र स्तर पर जिले को सम्मानित कराने में अच्छे नवाचार कार्यो को अंजाम दिया जावे। उन्होनें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा की। जिसमें कुपोषण से बचाव की तमाम गतिविधियां व बच्चों के पालन-पोषण के बारे में प्रादर्श प्रदर्शित किए गए। प्रादर्शो में बच्चों के स्वास्थ संवर्धन के लिए पौष्टिक आहार, देखभाल, साफ-सफाई, हाथ धुलाई, कब-कब हाथ धोना है, टीकाकरण, माताओं को पौष्टिक आहार बनाने की विधि, स्वालंबन, पशुपालन, उद्यानिकी, कृषि, पर्यावरण, बच्चों के लिए झूला, शिक्षा देने गिनती के चार्ट, रंग पहचानने की विधि ऐसी सभी चीजें प्रादर्शो में रखी गई। जिनसें दर्शक माताओं ने सीख भी ली। कलेक्टर ने भी पौष्टिक आहारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। पौष्टिक आहारों को खाकर भी देखा। कार्यकर्ताओं से पौष्टिकता की विधि पूछी गई। न्यूट्रीशियन प्रदर्शनी का माताओं ने गहनता से अवलोकन किया। प्रोजेक्टर के माध्यम से भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण दिया गया। जिस पर अमल करने दिशा-निर्देश भी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने दिए। उन्होनें बताया कि तीव्र कुपोषण का इलाज एवं रोकथाम के लिए आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ताओं/सहायिकाओं को प्रशिक्षित किया गया है। मां को अधिक से अधिक स्तनपान कराने की जानकारी देने। बच्चें को बीमारी से बचाने। स्वस्थपूर्वक रखने। अच्छा पोषण भोजन देने जैसी सीख माताओं को आंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा नियमित रूप से दी जा रही है।
 व्याख्याता श्री अनिल शाह ने कार्यशाला में ईव्हीएम मशीन का भी प्रशिक्षण दिया। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में लोगों को जागरूक करने आंगनवाड़ी सहायिकाओं/कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री हितेश शाह ने किया। इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती चन्द्रकांता वर्मा, श्री महेश मेहरा, श्री धन्नालाल मांझी उपस्थित रहे।
-----------
क्रमांक/71/1061/2014                             पवार/सचिन/म.बा.वि./फोटो 
समाचार
सरपंच-पंच पद हेतु बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड में
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
 
बुरहानपुर/ 20 दिसम्बर/-   राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में बुरहानपुर/खकनार रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर्स नियुक्त किए गए है। उक्त अधिकारियों द्वारा नामांकन पत्र सरपंच एवं पंच पद हेतु निम्मांकित ग्राम पंचायतों के अंतर्गत घोषित निर्धारित स्थलों पर प्राप्त किए जाएगें।
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बुरहानपुर विकासखण्ड के अंतर्गत रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार को नियुक्त किया गया है। श्री गहरवार द्वारा ग्राम पंचायत फतेहपुर, हतनूर, सिरसोदा, भातखेड़ा, नाचनखेड़ा, बसाड़ के सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। रिटर्निंग अधिकारी श्री गहरवार उक्त पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र तहसीलदार न्यायालय कक्ष तहसील कार्यालय बुरहानपुर में अभ्यर्थियों से लेगें।
 इसी प्रकार से सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार श्री दिवाकर सूलिया द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। जिसमें ग्राम पंचायत जैनाबाद, जयसिंगपुरा, मोहम्मदपुरा, पांतोडा, चिंचाला आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र नायब तहसीलदार न्यायालय कक्ष क्रमांक दो तहसील कार्यालय बुरहानपुर में अभ्यर्थियों से जमा करायेगें।
 इस अनुक्रम में सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री रविन्द्र खोड़के द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगे। जिसमें ग्राम पंचायत बोरगांवखुर्द, एमागिर्द, बहादरपुर, लोनी-बिरोदा  आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र नायब तहसीलदार न्यायालय कक्ष क्रमांक तीन तहसील कार्यालय बुरहानपुर में अभ्यर्थियों से प्राप्त किये जाएगें। 
 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए ग्राम पंचायत अड़गांव, रायगांव, भावसा, मालवीर, जम्बूपानी आदि ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र नगर परिषद शाहपुर में अभ्यर्थियों से जमा करायेगें।

 सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री अनिल गंगराडे़ द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत बक्खारी, बंभाड़ा, मोहद, खामनी और धनगांव आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र आंगनवाड़ी भवन बंभाड़ा में प्राप्त किये जाएगें।
 सहायक रिटर्निंग अधिकारी परियोजना अधिकारी श्री एल दांगी द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत दापोरा, चापोरा, इच्छापुर, वारोली और बोरसल आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत चापोरा में जमा होगें।
 सहायक रिटर्निंग अधिकारी विकास विस्तार अधिकारी सहकारिता श्री सी.एम.जूनागढे़ को सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने अधिकृत किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत फोफनार, तुरकगुराड़ा, पिपरीरयैत, बड़सिंगी, सेलगांव, मैथा आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत फोफनार में लिये जाएगें। 
सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री अशोक पाटील़ द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत बोदरली, बड़झिरी, जसोंदी, तारापाटी, चिल्लारा और संग्रामपुर आदि ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत बोदरली में जमा होगें। सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री सगीर अली़ द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत दर्यापुर, उमरदा, टिटगांव, बड़गांवमाफी, सुखपूरी, खड़कोद और डोंगरगांव आदि पंचायतें सम्मिलित है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत दर्यापुर में प्राप्त किये जाएगें।
 सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री यशवंत चक्रवर्ती़ द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत निम्बोला, मंगरूल, बलड़ी, खामला, झिरी, चुलखान आदि पंचायतें सम्मिलित है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र शासकीय हाईस्कूल निम्बोला में जमा किये जाएगें।
 सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री एन.के.महोदय द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत असीर, दहीनाला, हसनपुरा, जलान्द्रा, खातला और हरदा आदि पंचायतें सम्मिलित है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत असीर में प्राप्त किये जाएगें।
 सहायक रिटर्निंग अधिकारी विकास विस्तार अधिकारी सहकारिता श्री चन्द्रेश पटेल को सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने अधिकृत किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत धूलकोट, सुख्ताखुर्द, इटारिया, भगवानिया, झिरपांजरिया, बदनापुर और धोण्ड आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत धूलकोट में लिये जाएगें।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री एस.बी.शर्मा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेेगें। जिसमें ग्राम पंचायत बोरी, दवाटिया, अम्बा, परतकुंडिया, उतांबी, सराय और गढ़ताल आदि पंचायतें सम्मिलित है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/आंगनवाड़ी भवन बोरीखुर्द ग्राम में प्राप्त किये जाएगें।

खकनार विकाखण्ड रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नाम निर्देशन पत्र लेगें
 खकनार विकासखण्ड के अंतर्गत रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्री के.एस.गौतम को नियुक्त किया गया है। श्री गौतम द्वारा ग्राम पंचायत खकनारकलां, खकनारखुर्द, पांगरी, दातपहाड़ी, जामन्या, कारखेड़ा और धाबा ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। रिटर्निंग अधिकारी श्री गौतम उक्त पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र तहसीलदार न्यायालय कक्ष तहसील कार्यालय खकनार में अभ्यर्थियों से जमा करायेगें।
 इसी प्रकार से सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री एस.के.अष्टाना द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगें। जिसमें ग्राम पंचायत रंगाई, खड़की, मोहनगढ़, शेखापुर रै0, सावली, निमदड़, भोराघाट आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र सामुदायिक भवन जनपद पंचायत खकनार में अभ्यर्थियों से जमा करायेगें।

 सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहकारिता निरीक्षक श्री चन्द्रेश जोशी सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने अधिकृत किए गए है। जिसमें ग्राम पंचायते सिरपुर, हसीनाबाद, सीतापुर, लोखंडिया, चाकबारा, खैरखेड़ा, सिंधखेड़कलां और गुलई आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र माध्यमिक शाला भवन सिरपुर में अभ्यर्थियों से प्राप्त किये जाएगें। सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री जे.एल.बिल्लोरे द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगें। जिसमें ग्राम पंचायत डोईफोड़िया, ताजनापुर, नांदुराखुर्द, सांईखेड़ाकलां, आमंगांव, नागझिरी, बसाली, नायर, नांदखेड़ा आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन डोईफोड़िया में अभ्यर्थियों को जमा करना होगा।
 सहायक रिटर्निंग अधिकारी पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शाक्य द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगें। जिसमें ग्राम पंचायत मांजरोदकलां, मांजरोदखुर्द, चिड़ियामाल, बिजोरी, टेम्बी, तुकईथड और चिरमिटी आदि ग्राम पंचायतें सम्मिलित है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन तुकईथड़ में अभ्यर्थियों को जमा करना है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक यंत्री श्री प्रतापसिंह भैसारे सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन देड़तलाई में प्राप्त करेगें। जिसमें ग्राम पंचायत देड़तलाई, बालापाट, पीपरी बोरवन, पीपलपानी, मोन्द्रा, धारबेलथड़ और रायतलाई आदि ग्राम पंचायतें सम्मिलित है।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री एस.के.रंसोरे सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन परेठा में जमा करेगें। जिसमें ग्राम पंचायत दांहिदा, साजनी, रामाखेड़ाकलां, रामाखेड़ाखुर्द, शेखपुरा और दैयत-रैयत आदि ग्राम पंचायतें शामिल है।
 इस अनुक्रम में सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री एस.के.दीक्षित द्वारा सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएगें। जिसमें ग्राम पंचायत आमुल्लाकलां, आमुल्लाखुर्द, तेलियाथड़, गोलखेड़ा, केरपानी, गोन्द्री, डवालीरैयत आदि ग्राम पंचायतें शामिल है। इन पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन आमुल्लाखुर्द में अभ्यर्थियों से जमा होगें।
 खकनार विकासखण्ड के अंतर्गत सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी को नियुक्त किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत सीवल, मांडवा, बाकड़ी, सांईखेड़ाखुर्द, पलासुर, रतागढ़, चांदनी ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। सहायक रिटर्निंग अधिकारी उक्त पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र तहसीलदार न्यायालय कक्ष तहसील कार्यालय नेपानगर में अभ्यर्थियों से जमा करायेगें।
 सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीओ श्री के.आर.पवार सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन सारोला में प्राप्त करेगें। जिसमें ग्राम पंचायत सारोला, सांडसकलां, देवरीमाला, बाड़ाजैनाबाद, महलगुराड़ा आदि ग्राम पंचायतें सम्मिलित है।
 सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री संजय दवे सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन अंबाड़ा में प्राप्त करेगें। जिसमें ग्राम पंचायत हिंगना, अंबाड़ा, डवालीकलां, डवालीखुर्द, सोनूद, नावथा आदि ग्राम पंचायतें शामिल है।
 सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री श्री एम.एल.कोरी सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन नावरा में जमा करायेगें। जिसमें ग्राम पंचायत नावरा, डाभियाखेड़ा, हैदरपुर, सिंधखेड़ा रै0, घाघरला, बड़ीखेड़ा आदि ग्राम पंचायतें आती है।
 सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसएडीओ श्री मधुकर खातरकर सरपंच व पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन गोराड़ियां में जमा करायेगें। जिसमें ग्राम पंचायत गोराड़िया, दुधिया, नयाखेड़ा, मजगांव, रहमानपुरा आदि ग्राम पंचायतें शामिल की गई है।
-----------
क्रमांक/72/1062/2014                             पवार/सचिन/पं.निर्वा.

समाचार
मक्का एवं ज्वार खरीदी केन्द्र शाहपुर में उर्पाजन परिवहन शीघ्र करें-कलेक्टर
बुरहानपुर/ 20 दिसम्बर/- जिले में शाहपुर खरीदी केन्द्र पर समर्थन मूल्य मक्का एवं ज्वार का उपार्जन किया जा रहा है। उक्त केन्द्र पर उपार्जित फसलों को शीघ्र उठाव करने के निर्देश दिए है। ताकि किसानों की फसलें सुविधाजनक रूप से खरीदी जा सकें।
 कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इस संबंध में सेवा सहकारी समिति प्रबंधक को निर्देशित किया है कि उपार्जित खाद्यान्न का शीघ्र परिवहन कर उठाव किया जाए। अनुबंधित वाहन शाहपुर में शीघ्र लोडिंग कर भंडार गृृह में उठाव करना सुनिश्चित करें। अन्यथा जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। अनुबंधित वाहन स्वामी की लापरवाही होने पर अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही किए जाने का भी निर्णय लिया जा सकता हैं।
-----------
क्रमांक/73/1063/2014                             पवार/सचिन/सहकारिता/फोटो

Friday 19 December 2014

JANSAMPARK NEWS 18-12-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.


समाचार


पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध 

बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- जारी रबी मौसम में जिले की एमागिर्द सेवा सहकारी समिति द्वारा कृषकों को खाद, बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। 
समिति के विक्रेता सह प्रबंधक श्री जयंत पाटीदार ने उक्त जानकारी दी। प्रबंधक ने बताया कि इस समिति के अंतर्गत लगभग 950 किसान आते है। समिति द्वारा किसानों की मांग के अनुरूप यूरिया, डी.ए.पी., पोटाश, फास्फेट तथा इफको पर्याप्त मात्रा में प्रदाय किया जा रहा है। 
इसी प्रकार से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री महेन्द्र चौबे ने बताया किसानों को उन्नत किस्म का चना बीज वितरण किया गया है। कृषि विभाग द्वारा कीट व्याधि से फसलों के बचाव हेतु दवायें भी कृषकों को मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ ही किसानों को जारी सीजन में फसलों की बोनी, सिंचाई, मौसम के प्रभाव अनुरूप नियंत्रित तकनीक प्राथमिकता से अवगत कराना सुनिश्चित किया गया हैं। 
-----------
क्रमांक/56/1045/2014                                     पवार/सचिन/सहकारिता/फोटो 

समाचार


अभ्यर्थियों को अदेय प्रमाण पत्र देने हेतु सुविधा 

केन्द्र 

स्थापित करने निर्देश जारी 

बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 हेतु अदेय प्रमाण पत्र पंचायत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से जारी किया जाना है। इस संबंध में बुरहानपुर/खकनार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। उक्त निर्देशों के तहत व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को ताकीद दी गई है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने जारी आदेश में इन अधिकारियों को कार्य दायित्व का संपादन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि पंचायत निर्वाचन में बहुतायत संख्या को देखते हुये अभ्यर्थियों को अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त करने में असुविधा नही होवे। इस दृष्टि से उन्हें सुगमता से अदेय प्रमाणपत्र प्राप्त हो जावे। इस हेतु प्रत्येक ग्र्राम पंचायत स्तर पर अदेय प्रमाण पत्र प्रदत्त करने सुविधा केन्द्र स्थापित किए जाए।
 इन केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले ग्रामों का समूह बनाकर उसका व्यापक प्रचार प्रसार करावें। अपने-अपने क्षेत्र में जनपद पंचायतों के लिये जनपद पंचायत कार्यालय में तथा जिला पंचायत हेतु जिला पंचायत कार्यालय में सुविधा केन्द्र स्थापित किये जाएंे। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु अदेय प्रमाणपत्र ग्राम पंचायत के लिये सचिव द्वारा, जनपद पंचायत के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा तथा जिला पंचायत के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा जारी किया जाना है। सुविधा केन्द्रों पर अभ्यथियों को अदेय प्रमाणपत्र जारी करने हेतु किन-किन अधिकारियों/कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। उनके संपर्क नम्बरों सहित समस्त जानकारी मय सूची के जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्काल प्रस्तुत करेंगे। जिसकी एक प्रति जनसंपर्क विभाग को व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रकाशनार्थ प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। अदेय प्रमाणपत्र जारी करने हेतु प्राधिकृत किये गये अधिकारियों/कर्मचारियों के नमूना हस्ताक्षर भी प्रमाणित कर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजे जावें। अदेय प्रमाण पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। जिसके अनुसार प्रमाण पत्र जारी करना होगा। 
-----------
क्रमांक/57/1046/2014                                           पवार/सचिन/पं.निर्वाचन


जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.


समाचार


पंचायत निर्वाचन हेतु आवश्यक व्यवस्था करने निर्देश 


जारी 

बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 हेतु आवश्यक व्यवस्था करने संबंधी निर्देश जारी किए गए है। इस हेतु बुरहानपुर/खकनार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उक्त निर्देशों के तहत कार्यवाही करने दिशा निर्देशित किया गया है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इन अधिकारियो से कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रातंर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों पर ग्राम व पंचायत का नाम अंकित कराये। जिसमें वार्ड, मतदान केन्द्र व क्रमांक अनुभाग भी लिखवाना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों की यदि छत/दरवाजे/खिडकी अथवा दीवार आदि टूटी हुई हैं। तो उसे अविलंब दुरूस्त करायें। इन केन्द्रों पर साफ-सफाई की व्यवस्था अनिवार्य रूप की जावेें। सभी मतदान केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल, मटके, ग्लास आदि भी उपलब्ध होना चाहिए। विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने पर प्रकाष सुविधा की दृृष्टि से सभी मतदान केन्द्रो पर लालटेन, टार्च, पेन्ट्रोमेक्स आदि की उपलब्धता अनिवार्य रूप से की जावे। 
सभी मतदान केन्द्रो पर पर्याप्त फर्नीचर, कुर्सी, टेबल आदि का प्रबंध करना अतिआवश्यक है। सभी मतदान केन्द्रो पर कलर से पेन्टर द्वारा ग्राम पंचायत का नाम, ग्राम का नाम, सम्मिलित वार्ड क्रमांक, वार्ड का नाम, मतदान केन्द्र का क्रमांक, अनुभाग आदि स्पष्ट रूप से लिखवायां जाऐ। मतदान केन्द्रों पर पहुंच मार्ग खराब हो तो उन्हे मतदान के एक सप्ताह पूर्व मरम्मत करा ली जावें। ताकि ऐसे रास्तों में आवगमन सुगमता से हो सकें। मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर उक्त व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु मतदान केन्द्र प्रभारियों की नियुक्ति करें। जिसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय भेजी जावे। निजी भवनों में स्थापित मतदान केन्द्रों के मालिको से सहमति पत्र तत्काल प्राप्त कर प्रस्तुत करें। 
-----------
क्रमांक/58/1047/2014                                                     पवार/सचिन/पं.निर्वाचन
समाचार
कार्यालयों में डाक प्राप्ति हेतु कर्मचारी की तैनाती अनिवार्य 
बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/-त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही उक्त संबंधी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस हेतु प्रत्येक कार्यालय में डाक प्राप्ति के लिए कर्मचारी की व्यवस्था करना अनिवार्य है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्ताशय के आदेश सभी कार्यालयों को दिए है। जारी आदेश में कहा गया है कि सभी विभाग प्रमुख आदेश का पालन करेगें। जिसके तहत प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक तथा कार्यालयीन समय के पश्चात रात्रि 11ः00 बजे तक किसी जिम्मेदार कर्मचारी की डयूटी डाक प्राप्त करने हेतु लगाना सुनिश्चित करेगें। जिससे निर्वाचन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समय-सीमा की डाक संबंधित को तत्काल प्राप्त हो सकें। यह व्यवस्था अवकाश के दिनों में भी लागू होगी। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सांयकाल 5 बजे कार्यालय से एक कर्मचारी को डाक प्राप्त करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें। उक्त व्यवस्था करना कार्यालय प्रमुख का दायित्व होगा। यह व्यवस्था कार्यालय में डाक प्राप्त करने त्वरित शुरू कर दी जावें। इस व्यवस्था में अंसतोंष पाये जाने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। 
-----------
क्रमांक/59/1048/2014                                                                पवार/सचिन/पं.निर्वाचन
समाचार
नव पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्रीवास्तव को कार्यदायित्व आवंटित 
बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने नव पदस्थ डिप्टी कलेक्टर को प्रशासनिक कार्य दायित्व सौंपे है।
इस आदेश के तहत डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग का प्रभार एवं आहरण व संवितरण अधिकार दिए गए है। इसके अलावा श्रीवास्तव प्रभारी अधिकारी बाढ़ राहत/संस्थागत वित्त/आवक-जावक/तकाबी/सीलिंग/जिला कार्यालय एवं जिले के विभिन्न विभागों के विधानसभा/लोकसभा/राज्यसभा प्रश्न-उत्तर भिजवाने मॉनीटरिंग कार्य आदि दायित्वों का निर्वहन करेगें। 
-----------
क्रमांक/60/1049/2014                                     पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
स्कूल संचालन समय परिवर्तित 
बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- जिला प्रशासन द्वारा सर्दी के अत्यधिक प्रभाव को देखते हुए जिले में स्कूल संचालन समय परिवर्तित कर दिया गया है। 
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त आदेश वर्तमान मौसम के मद््देनजर विद्यार्थियों के हितार्थ स्वास्थ्य सुरक्षा की दृृष्टि से जारी किया है। 
यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय ने दी। उन्होनें बताया कि जिले में अशासकीय शालाओं का संचालन का समय अब 19 दिसम्बर से प्रातः 9 बजे कर दिया गया हैं। इसी प्रकार से प्रातः पाली में संचालित शासकीय स्कूलों का समय प्रातः 10.30 बजे से रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है। 
-----------
क्रमांक/61/1050/2014                                     पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
आवासहीन गरीबों के लिये अटल रैन बसेरा निःशुल्क 
बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- जिला मुख्यालय पर नगर निगम द्वारा डाकवाड़ी स्थित अटल रैन बसेरा सर्व सुविधायुक्त निःशुल्क संचालित किया जा रहा है। 
यह रैन बसेरा ऐसे आवासहीन गरीबों के लिए रात गुजारने का सहारा है। जो रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, फुटपाथ, सड़कों, दुकानों की छानियों तथा गलियारों में रात गुजारते है। 
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने ठंड के तीव्र प्रभाव को देखते हुए ऐसे गरीबजनों से रैन बसेरा में ठहराने के निर्देश दिए है। इस संवेदनशील निर्देश में नगर निगम से कहा गया है कि ऐसे गरीबों को अवश्य ही रैन बसेरा में ठहराना सुनिश्चित करें। इस आवास गृृह में महिलाओं के लिए पृृथक से हॉल है। जिसमें 10 पलंग गद््दे रजाई सहित उपलब्ध है। पुरूषों के लिए भी अलग से एक हॉल में 15 पलंग मय बिस्तर सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं। 
इसी प्रकार से महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग टायलेट व्यवस्था की गई है। यहां पर पेयजल, प्रकाश का पर्याप्त प्रबंध किया गया हैं। स्वास्थ्य सुविधा के लिए शासकीय नेहरू जिला चिकित्सालय समीप है। रैन बसेरा में तैनात केयर टेकर के माध्यम से चिकित्सालय तक पहुंचा जा सकता है। इस साफ-सुथरे भवन में सीलिंग फेन भी लगे हुए है। ताकि गर्मी में हवा और मच्छर आदि से भी निजात मिल सकें। नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल के नियंत्रण में रैन बसेरा संचालित है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत व असुविधा दिक्कत आने पर ठहरने वाले उनके मो.नं. पर संपर्क करें। साथ ही रात गुजारने वाले गरीबजन रैन बसेरा को स्वच्छ रखने में योगदान देना नहीं भूलें। 
-----------
क्रमांक/62/1051/2014                                                           पवार/सचिन/न.नि./फोटो
समाचार
नवागत तहसीलदार श्री गहरवार द्वारा पदभार ग्रहण 
बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने नव पदस्थ तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार को तहसीलदार बुरहानपुर कार्य दायित्व सौंपा है। 
श्री गहरवार ने आदेशानुसार 9 दिसम्बर को बुरहानपुर तहसीलदार का पदभार ग्रहण कर लिया है। 
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा पूर्व में पदस्थ तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव को पदोन्नत कर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। जिसके उपरांत उक्त पद पर रिक्त होने पर नवागत तहसीलदार श्री गहरवार को पदस्थ किया गया है। 
-----------
क्रमांक/63/1052/2014                                                                     पवार/सचिन/प्रशासन

Thursday 11 December 2014

JANSAMPARK NEWS 10-12-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
ई-शक्तिः महिलाओं को डिजिटल एवं इन्टरनेट में साक्षर करने की पहल
कलेक्टर ने प्रशिक्षण पूर्व तैयारियां संबंधी बैठक में दिये आवश्यक निर्देश

बुरहानपुर/10 दिसम्बर/- मध्य प्रदेश शासन द्वारा ई-शक्ति महिलाओं के लिए डिजिटल एवं इन्टरनेट के प्रति साक्षरता अभियान प्रारंभ किया गया है। शासन ने गूगल इंडिया के सहयोग से एक अभिनव पहल की है। जिले में ‘‘ई-शक्ति‘‘ अभियान के अंतर्गत जिले में 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान करना प्रस्तावित है। जिसमें महिलाओं को ऑनलाईन होने की ओर पहला कदम, इंटरनेट की दुनिया का परिचय तथा जानकारी के विभिन्न लाभ प्राप्त हो सके। गुगल इंडिया की टीम द्वारा प्रशिक्षण प्रतिदिन 2 सत्रों में 2 से 3 घंटे तक प्रदान किया जायेगा। जिले में 4700 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित करने लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त विषयक बैठक लेकर तमाम कार्यान्वयन सुनिश्चित किया है। जिसमें प्रशिक्षण संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर अधिकारियों को ताकीद दी गई है। कलेक्टर ने ई-शक्ति डिजिटल इंटरनेट अभियान का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन किया। उन्होनें कहा कि महिलाओं के लिए यह अभियान उपयोगी होगा। साथ ही रोजमर्रा से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी महिलाएं आसानी से अर्जित कर सकेगी। 
जिले में ई-शक्ति परियोजना के तहत कलेक्टर कैंपेन लीडर होगें। अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सहायक नोडल अधिकारी ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री आशीष जैन साथ ही परियोजना के स्टेक होल्डर विभागों के जिला प्रमुख की भी सहभागिता होगी।
बैठक में ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री आशीष जैन ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण संबधी विस्तार से जानकारी दी। ई-शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण में इंटरनेट की मूल बातों को समझना, लैपटॉप/मोबाइल पर इंटरनेट ब्राउज करना, खोज का उपयोग (गुगल) तथा स्थानीय भाषा में खोजना, गूगल ट्रांसलेट का स्थानीय भाषा में बदलने के लिए उपयोग करना, ऑनलाइन वीडियो खोजने तथा देखने के लिये यू-ट्यूब का इस्तेमाल करना, ई-मेल/जीमेल का परिचय तथा अकाउंट प्रारंभ एवं मेल भेजना, गूगल मैप्स का उपयोग तथा सोशल मीडिया और त्वरित संदेश के बारे में जागरूकता जैसे (फेसबुक और व्हाट्सअप आदि) का उपयोग करना बताया जायेगा। 
जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सुपरवाईजर 748, स्वास्थ्य विभाग ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता 573, स्कूल शिक्षा शिक्षक एवं हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी स्तर की छात्राएं 2000, उच्च शिक्षा प्राध्यापक एवं छात्राएं 262, गृह (पुलिस विभाग) 31, पंचायत एवं ग्रामीण विकास स्व सहायता समूह की सदस्य 1000, स्थानीय निकाय कर्मचारी व नगर निगम की सफाई कर्मचारी 138 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
कलेक्टर ने प्रशिक्षण स्थल पर उपयुक्त बैठक व्यवस्था, विद्युत, प्रकाश, फर्नीचर, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, सुरक्षा हेतु महिला पुलिसकर्मी की तैनाती, पर्याप्त संख्या में वालंटियर्स, साउंड और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराने हेतु निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये है। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री अब्दुल गफ्फार खान, बुरहानपुर जनपद सीईओ श्री राकेश शर्मा, जनपद सीईओ खकनार श्री आर.बी.एस.दंडोतिया समेत अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 
-----------
क्रमांक/31/1020/2014                                             पवार/सचिन/ई.गवर्नेंस/फोटो

समाचार
सिटी लाईवलीहूड प्लान की बैठक 13 दिसम्बर को 
बुरहानपुर/10 दिसम्बर/- सिटी लाईवलीहूड प्लान की बैठक 13 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित की गई है। यह बैठक राज्य स्तरीय टीम नगरीय प्रशासन विकास विभाग भोपाल की उपस्थिति में संपन्न होगी। 

कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त बैठक में विभिन्न विभाग प्रमुखों को विशेष रूप से शामिल होने निर्देश दिए है। इसमें महाप्रबंधक उद्योग, आयुक्त आदिवासी विकास, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, आयुक्त नगर पालिक निगम, प्राचार्य जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज, कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी, उपसंचालक हाथकरघा, प्राचार्य आई.टी.आई, श्रम पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा एवं आर.सेटी. /सेडमेप / आईसेक्ट के संचालकों को उपस्थित रहना अतिआवश्यक है। इसके अलावा बैठक में विभागों को अपने स्तर पर टेक्सटाईल एवं अन्य एसोसिएशन/संस्था जो कि शहर में प्रशिक्षण देती है। उक्त संस्थाएं भी भाग ले सकेगी। 
-----------
क्रमांक/32/1021/2014                                  पवार/सचिन/प्रशासन

समाचार
बुजुर्गो का सम्मान हमारी संस्कृति-नवनिर्वाचित महापौर
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर वृद्धजन अधिकार केन्द्रित संगोष्ठी संपन्न
बुरहानपुर/10 दिसम्बर/- मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के निर्देशानुसार जिलें में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया। यह आयोजन शाहपुर नगर में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में संपन्न हुआ। जिसमें वृद्धजन अधिकार केन्द्रित संगोष्ठी में मानव अधिकार की सिफारिशो से बने नियमों व योजनाओं का उल्लेख अतिथियों द्वारा प्रमुखता से किया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधीजी के छायाचित्र पर खादी की माला अर्पण व द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस मौके पर नव निर्वाचित नगर निगम बुरहानपुर महापौर श्री अनिल भोंसले ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होनें कहा कि समाज में बुजुर्गो को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। वे हमारे मार्गदर्शक है। बुजुर्गो का सम्मान हमारी संस्कृति है। यह वह धरोहर है जिससे हर परिवार का सदस्य उनके बताये मार्ग पर चलता है। वह हर क्षेत्र में कामयाब होता है। संयुक्त परिवार प्रथा का आधुनिक दौर में विघटन हो रहा है। इसके पीछे बच्चों को पढ़-लिखकर अन्यत्र शहर व देश-विदेश में नौकरी व व्यवसाय-व्यापार करना है। इस गतिशीलता के कारण लोग अपने माता-पिता की ओर ध्यान नहीं देते है। माता-पिता की संपत्ति भी समाज में बुजुर्गो के सम्मान व अधिकार में आडे़ आती है। सरकार ने इन सबका अध्ययन करके ही बुजुर्गो के मान-सम्मान को गंभीरता से लिया गया है। 
इस वजह शासन ने बुजुर्गो के लिये विभिन्न योजनाएं संचालित की है। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिये वृृद्धावस्था पेंशन, अंत्योदय अन्न, वृृद्धाश्रम, यातायात में रियायते ऐसी अन्नय योजनाएं चलाई जा रही है। मानव अधिकार आयोग वृद्धजन के प्रति संवेदनशील है। उनकी सुरक्षा और संरक्षण के लिये भी आयोग ने काफी अधिकार बुजुर्गो के हित संवर्धन दिलाये है। जो परिवार अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखरेख और उनका भरण-पोषण व सेवा नहीं करते है। इस कृत्य के प्रति कानून बना दिया है। जिसमें सजा का भी प्रावधान है। प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज है कि वह अपने माता-पिता को कभी नहीं भूलें। चाहे वे बुजुर्ग हो गए हो। समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है, कि वह माता-पिता की सेवा करें। जहां माता-पिता की सेवा होगी। वही सच्ची ईश्वर की आराधना है। जिसका प्रतिफल सारे तीर्थो से भी बढ़कर मिलेगा। वह परिवार हमेशा सुखी व संपन्न रहेगा। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएसपी श्री बी.एस.परिहार ने कहा कि संवैधानिक तौर पर देश के हर नागरिक को समान अधिकार दिए गए है। सरकार ने इन अधिकारों को उल्लघंन होने पर प्रभावित को राहत दिलाना। अधिकारों का हनन करने वालों के लिए सजा का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार से वरिष्ठ माता-पिता के लिए भी अधिकार अधिनियम बनाया गया है। जो बच्चें अपने माता-पिता की सेवा एवं देखरेख नहीं करते। दुख-बीमारी में उनका इलाज नहीं कराते। आवास से निकाल देते है। खाना नहीं देते। उनकी सेवा नही करते। ऐसे माता-पिता के बच्चों के प्रति कानूनी कार्यवाही की जाती है। इस प्रकार से किसी के भी अधिकार का कोई शोषण नही कर सकता है। मानव अधिकार आयोग हर व्यक्ति के अधिकार पर ध्यान रखता है। समय-समय पर सरकार से सिफारिश कर आयोग कानून बनवाता है। जिससे मनुष्य स्वंत्रत जीवन यापन करने में राहत महसूस करता है। किसी के भी अधिकार हनन होते है तो वह पुलिस में भी रिपोर्ट कर सकते है। पुलिस हर वक्त आपके अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए तत्पर रहती है। 
अधिवक्ता श्री संतोष देवताले ने भी बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए वर्ष 2007 में कानून अमल में आया है। जिसमें सरकार ने हर माता-पिता को अपने बच्चों से अधिकार दिलाना सुनिश्चित किया है। इस संगोष्ठी में उन्होनें कहा कि बुजुर्ग महिला-पुरूष और विद्यार्थी उपस्थित है। इसमें वरिष्ठजनों के बेटा-बहु को भी आना चाहिए। आज समाज में बुजुर्गो के प्रति जो विकृति दिखाई देती है। वह सामाजिक बदलाव है। वर्तमान में धन को महत्व अधिक दिया जाता है। जिस माता-पिता के पास अपार संपत्ति रहती है। उसके परिवारजन अच्छी सेवा करते है। लेकिन जहां वरिष्ठजनों के पास संपत्ति का अभाव रहता है। वहां भी अक्सर उनकी सेवा सवारने में कमी होती है। ऐसी दशा में बुजुर्ग या तो घर से निकल जाते है। वृृद्धाश्रम में पनाह लेते है। कुछ बच्चें पढ-लिखकर बाहर नौकरी पर चले जाते है। वे भी अकसर अपने माता-पिता को भूल जाते है। ऐसे परिवार में उनको को पानी देने वाला भी कोई नही रहता। बच्चें सालो अपने माता-पिता को नहीं देखते। इस प्रकार के वरिष्ठजनों को अपने अधिकारों से वंचित रहना पड़ता है। जिस बेटे को उन्होनें पाल पोषकर बड़ा किया था। कि वह हमारें बुढ़ापे का सहारा है। लेकिन वहीं बेटा इस समय देखरेख नही करता तो वह बुजुर्ग हताश हो जाते है। बुजुर्गो को उन्हें सम्मान और अधिकार देने समाज को सोच बदलना होगा। हर बेटा अपने कर्तव्यों को पहचानें। माता-पिता की सेवा से ही सुख-समृद्धि का परिवार में बनी रहती है। आने वाली पीढ़ि को भी माता-पिता की सेवा करने की सीख मिलती है। इसलिए हर व्यक्ति को उसका अधिकार मिलेगा। तो समाज में भी शांति का वातावरण रहेगा। समाज उन्नति की ओर अग्रसर होगा। मानव अधिकार आयोग ने अनेकों घटना-दुर्घटनाओं के प्रति आवाज उठाई है। घटनाओं में प्रभावितों की हाल नुकसानी की भरपाई कराई है। संवैधानिक संरक्षण में हर व्यक्ति योगदान दे सकता है। बुजुर्ग भी यदि उनके अधिकारों का कोई शोषण कर रहा है। वे कानून की शरण ले सकते है। मानव अधिकार आयोग को अवगत कराकर अपने अधिकार ग्रहण करें। संगोष्ठी में विद्यार्थियों को भी माता-पिता की सेवा करने की सीख मिली है। निश्चित रूप से वे भी अपने माता-पिता की सेवा करेगें। संगोष्ठी में नवनिर्वाचित नगर परिषद शाहपुर अध्यक्ष श्रीमती शोभाबाई लांडे ने भी बुजुर्गो का सम्मान करते हुए। उन्हें अधिकार हर हाल में दिलाने की बात कही। पूर्व पार्षद श्री दिगम्बर गुलस्कर एवं उपप्राचार्य श्री रहीदास ने भी बुजुर्गो को चलने-फिरने वाहनों में चढ़ने-उतरने तथा प्राथमिकता से सीट पर बैठाने में सहारा देने की बात कही। 
इस संगोष्ठी में राज्य मानव अधिकार आयोग जिला संयोजक श्रीमती मेघा भिडे़ ने भी बुजुर्गो के अधिकारों की जानकारी दी। उन्होनें वरिष्ठ नागरिकों से भी पूछा कि आपके अधिकारों का कोई हनन तो नहीं कर रहा है। यदि ऐसा है तो हमें बताए। इस प्रकार से उन्होनें आयोग की गतिविधियां विस्तार से अवगत कराई। अंत में उपस्थितजनों के प्रति आभार प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी श्री संदीप शर्मा ने किया। 
-----------
क्रमांक/33/1022/2014                                  पवार/सचिन/मा.अ.आ./फोटो

JANSAMPARK NEWS 11-12-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.

समाचार

शस्त्र लायसेंस का एन.डी.एल.साफ्टवेयर पंजीयन 

अनिवार्य 

आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2015 तक

बुरहानपुर/11 दिसम्बर/- जिले में समस्त शस्त्र लायसेंसधारियों को एनडीएल साफ्टवेयर पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। जिन व्यक्ति/संस्थागत शस्त्र लायसेंस धारियों के शस्त्रों का पंजीयन नहीं है। वे शस्त्र अवैध माने जावेगें। इस हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर शीघ्र प्रस्तुत करें। 
आवेदन पत्र के साथ मूल लायसेंस, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र (जिसमें जन्मतिथि अंकित हो) तथा निवास पता के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र एवं बिजली बिल आदि में से कोई एक दस्तावेज की छायाप्रतिया संलग्न करें। आवेदन पत्र संयुक्त जिला कार्यालय की शस्त्र लायसेंस शाखा में कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा रहे है। शेष शस्त्र लायसेंसधारियों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2015 है। 
डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ ने बताया कि भारत शासन के निर्देशानुसार शस्त्र लायसेंसधारियों का राष्ट्र स्तरीय डाटा तैयार किया जा रहा है। इसमें अब तक जिले में 120 शस्त्र लायसेंसियों ने पंजीयन कराया है। आवेदन में प्रविष्टिया सुस्पष्ट और सही दी जावे। ताकि आवेदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार ही ऑनलाइन पंजीयन कर यूआईडी नंबर की प्रविष्ठी मूल लायसेंस में की जाएगी। शस्त्र लायसेंस आवेदन का प्रारूप कलेक्ट्रेट मंेे शस्त्र लायसेंस शाखा/आवक शाखा से प्राप्त कर सकते है। 
-----------
क्रमांक/34/1023/2014                                      पवार/सचिन/राजस्व 
समाचार


आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही में 

लगभग 11 हजार रूपये की अवैध शराब जप्त

बुरहानपुर/11 दिसम्बर/- जिले में आबकारी दल द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध छापामार कार्यवाही की जा रही है। दल ने इस मुहीम में गहनता से जांच-पड़ताल कर लगभग 11 हजार रूपये की अवैध शराब जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। 
यह कार्यवाही जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंजाबराव पोटफोडे़ के मार्गदर्शन में दल ने ग्राम टांडा खारून में मुनसिंह पिता मांजरिया से 05 लीटर, नागझिरी में आरिफ पिता शेख उस्मान से 04 लीटर, आजाद नगर में मुस्ताक पिता नासिर से 05 लीटर, गा्रम नसीराबाद में युवराज पिता गिरधर से 02 लीटर, छतरसिंह पिता श्यामसिंह से 05 लीटर तथा फूलसिंह पिता बदरसिंह से  04 लीटर अवैध  हाथ भट्टी शराब तथा  निम्बोला में पंजाबी ढाबा से गोपाल पिता बाजीराव से 08 पाव एवं रोहित पिता परमानंद से 01 पाव प्लेन मदिरा एवं झिरी से जितेष ढाबा के पास हरचंद्र पिता भिखा बौद्ध से 18 पाव अंग्रेजी शराब तथा 02 बोटल बीयर जप्त की गई है। उक्त 09 आरोपियांे के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही नागझिरी क्षेत्र में 12 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा 75 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर संबद्ध आरोपियों की खोज की जा रही हैं।
इस दल में आबकारी उपनिरीक्षक श्री रामनारायण पाल एवं आबकारी आरक्षक श्री पदमेश त्रिपाठी, मुकेष सूर्यवंशी एवं श्रवण रावत द्वारा दायित्वों को अंजाम दिया गया। 
-----------
क्रमांक/35/1024/2014                            
पवार/सचिन/आबकारी  
समाचार

दो बस मालिकों पर 20-20 हजार रूपये का अर्थदण्ड

पी.डी.एस. के नीले केरोसीन से यात्री बसें चलाने का 

आरोप
बुरहानपुर/11 दिसम्बर/- न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा दो यात्री बस मालिकों पर 20-20 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। 
उल्लेखनीय है कि उक्त बसें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नीले केरोसीन से चलाई जा रही थी। जांच में आरोप सिद्ध होने पर न्यायालय ने उक्त बस मालिकों के विरूद्ध उक्त निर्णय पारित किया है। इस प्रकरण में खरगोन के अली ट्रेवल्स बस क्रमांक एम.पी.49 जी-0211 मालिक वली उल्लाह पिता हबीब सुरूर को 20 हजार रूपये का जुर्माना किया है। इसी प्रकार से बुरहानपुर के पाटील बस सर्विस की बस क्रमांक एम.पी.09-एफ.ए. 0817 के मालिक गोविन्द पिता लालचंद पाटील को उक्त आरोप में 20 हजार रूपये का अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। 
जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने तमाम आवश्यक सुनवाई के बाद अनावेदक बस मालिकों के विरूद्ध निर्णय पारित किया है। जिसमें यह कृत्य केरोसीन (उपयोग पर निर्बंधन और अधिकतम कीमत नियतन) आदेश 1993 की कंडिका 3 (1) का उल्लघंन है। जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध है। इस आधार पर ही अनावेदकों के प्रति फैसला दिया गया है। 
इस प्रकरण के संबंध में ज्ञातव्य होवे कि जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा 15 नवम्बर 2014 को संयुक्त जांच दल ने इन यात्री बसों में ईधन टैंक की जांच की। इस जांच का उद््देश्य नीले केरोसीन के दुरूपयोग को रोकना। इस दरम्यान अनेक वाहनों की सघनता से विभागीय दल ने जांच की। 
जिसमें इन बसों के ईधन टैंक में अली बस टेªवल्स बस चालक वली उल्लाह मिर्जा एवं पाटील बस सर्विस के वाहन चालक उमेश पाटील एवं कंडक्टर राजेश चौकसे के समक्ष रबर पाईप के द्वारा दोनों बसों के ईधन टैंक से केरोसीन निकालकर कांच की 750 मि.ली. क्षमता की तीन स्वच्छ बोतलों में नमूने लिये गये। जो कि प्रथम दृष्टया सार्वजनिक वितरण प्रणाली का नीला केरोसीन होना पाया गया। जांच की कार्यवाही के दौरान बस का चालक उमेश पाटील मौके से भाग गया। जांच कार्य में सहयोग नहीं किया गया। इन यात्री बसों को डीजल के स्थान पर नीले केरोसीन से संचालित किया जा रहा था। प्रत्येक बस में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का नीला केरोसीन कुल 25-25 लीटर निकालकर जब्त किया गया। 
इस संबंध में अनावेदक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया। जिसमें कहा गया कि क्यो न उक्त उल्लघंन के फलस्वरूप जप्तशुदा सामग्री राजसात की जावें। आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जावे। अर्थदण्ड से दंडित किया जाए। अनावेदक ने जवाब प्रस्तुत कर बताया कि कानून की समझ न होने के कारण उसके द्वारा गलती की गई है। भविष्य में इस प्रकार का अपराध नही करेगा। उसकी पहली गलती है। अतः गलती क्षमा की जावे। अनावेदक को समक्ष में सुना गया। उसने आरोप स्वीकार करने पर अर्थदण्ड से दण्डित किये गये है। 
-----------
क्रमांक/36/1025/2014                                     पवार/सचिन/न्या.जि.दण्डा.
समाचार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को 

विविध कार्यक्रम आयोजित होगें
 
बुरहानपुर/11 दिसम्बर/- भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2015 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। इस दौरान महाविद्यालय एवं स्कूल स्तर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जिसमें प्रथम एक हजार रूपये, द्वितीय 500 रूपये एवं तृृतीय पुरूस्कार 250 रूपयेे प्रतिभागियों को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किये जाएगें। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त प्रतियोगिता के आयोजन के लिये शासकीय महाविद्यालय नेपानगर प्राचार्य श्री एस.सी.ध्यानी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिसमें श्री ध्यानी को जिले में आने वाले समस्त महाविद्यालय से समन्वय कर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। निर्णायक मण्डल का चयन, 20 दिसम्बर तक परिणाम एवं विजेता प्रतियोगियों की उत्तर पुस्तिकायें निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करना। वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष एवं विपक्ष के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगियों के नाम पृथक-पृृथक देने का कार्य सौंपा गया है। 
इसी प्रकार श्री उपाध्याय सभी शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध, स्लोगन तथा वाद विवाद प्रतियोगिताओं के संचालन समिति का गठन करने तथा उक्त संबंधी कार्याे के लिए अधिकृत किए गए है। 
-----------
क्रमांक/37/1026/2014                                      पवार/सचिन/निर्वाचन 
समाचार

मुद्रण कार्य हेतु द्वितीय निविदा 29 दिसम्बर तक

 आमंत्रित
 
बुरहानपुर/11 दिसम्बर/- मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 प्रस्तावित है। इस निर्वाचन में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत पदों पर चुनाव होना है। इस हेतु के मतपत्रों का स्थानीय स्तर पर मुद्रण कराया जाना है। इच्छुक निविदाकर्ताओं से मुहरबंद निविदायें 29 दिसम्बर दोपहर 3 बजे तक आमंत्रित की गई है। उक्त निविदाएंें निर्धारित समयावधि में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में स्वीकार की जावेगी। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि निविदा फार्म कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से 100 रूपये में प्राप्त किया जा सकता है। उक्त निविदाएं 29 दिसम्बर को सांय 4 बजे उपस्थित निविदाकारों या प्राधिकृृत प्रधिनिधियों के समक्ष खोली जावेगी। मुद्रण के लिये कागज तथा चुनाव चिन्हों के सांचे (ब्लॉक)/सीडी इस कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जावेगी। निविदा से संबंधित विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 
-----------
क्रमांक/38/1027/2014                                      पवार/सचिन/निर्वाचन 
समाचार

जिले में उर्वरक, बीज एवं पौध संरक्षण औषधि गुण 

नियंत्रण सघन अभियान हेतु दल गठित

बुरहानपुर/11 दिसम्बर/- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में उर्वरक, बीज एवं पौध संरक्षण औषधि के गुण नियंत्रण के लिये सघन अभियान चलाया जाएगा। इस हेतु अधिकारी/कर्मचारियों का दल गठित किया गया है। 
दल - 1 विकास खण्ड बुरहानपुर
क्रं. नाम अधिकारी/कर्मचारी पद सौपा गया दायित्व कार्यक्षेत्र
1 श्री के.आर. बड़ोले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर दल प्रभारी  विकास खण्ड बुरहानपुर
2 श्री आर.एस. निंगवाल अनुविभागीय अधिकारी कृषि सदस्य
3 श्री दिवाकर सुुल्या नायब तहसीलदार बुरहानपुर सदस्य
4 श्री व्ही.टी. पाटील  वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड बुरहानपुर बीज,उर्वरक, कीटनाषक गुण नियंत्रण निरीक्षक 
5 भूपेन्द्रसिंह सोलंकी  कृषि विकास अधिकारी सदस्य

दल - 2 विकास खण्ड खकनार
क्रं. नाम अधिकारी/कर्मचारी पद सौपा गया दायित्व कार्यक्षेत्र
1 श्री सुरजलाल नागर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर दल प्रभारी  विकास खण्ड खकनार
2 श्री एम.आर.पवार सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी  सदस्य
3 श्रीमति हेमलता सोलंकी तहसीलदार नेपानगर सदस्य
4 श्री के.एस. गौतम तहसीलदार खकनार सदस्य
5 श्री के.आर. पवार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकास खण्ड खकनार बीज,उर्वरक, कीटनाषक गुण नियंत्रण निरीक्षक 
6 श्री रूपेन्द्रसिंह सोलंकी कृषि विकास अधिकारी सदस्य
उपरोक्त गठित दलों को आदेशित किया जाता है कि बीज, उर्वरक, कीटनाशक की कालाबाजारी नही हो पाए। मानक स्तर का आदान कृषकों को प्राप्त हो सके। इस हेतु उर्वरक, बीज, कीटनाषक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूने लेकर प्रयोगशालाओं को भेजेगें। अमानक की स्थिति/कालाबाजारी की स्थिति में ठोस विधिसम्यक कार्यवाही करेंगे।
-----------
क्रमांक/39/1028/2014                                      पवार/सचिन/कृषि 

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...