Wednesday, 3 December 2014

JANSAMPARK NEWS 3-12-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
नगरीय निकाय मतगणना  हेतु शुष्क दिवस घोषित
बुरहानपुर/3 दिसम्बर/- मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शुष्क दिवस घोषित किय गया है। शुष्क दिवस 3 दिसम्बर को रात्रि 10.30 बजे से 4 दिसम्बर को मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक प्रभावशील रहेगा। इस दरम्यान मतदान के समय मदिरा के क्रय-विक्रय पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी.आईरिन सिंथिया ने जिले में राज्य शासन वाणिज्यकर विभाग मंत्रालय द्वारा जारी उक्त आदेश प्रभावशील कर दिया है। कलेक्टर द्वारा यह कार्यवाही लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 135 सी एवं आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24(1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए की गई है। इसके तहत नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 के परिप्रेक्ष्य में बुरहानपुर नगर निगम एवं नगर परिषद शाहपुर की भौगोलिक सीमाओं एवं उससे लगे हुए वार्डो मंे स्थित निम्नलिखित शराब दुकानें/एफ.एल-3 लायसेंस को 3 दिसम्बर .2014 को रात्रि 10ः30 बजे से 4 दिसम्बर .2014 को मतगणनाएवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस अवधि को शुष्क अवधि घोषित कर दिया है। शुष्क अवधि में मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिसमें निम्नांकित देशी-विदेशी मदिरा दुकानें बंद रखी जाऐगी।
बुरहानपुर नगर निगम की भौगोलिक सीमा एवं उससे लगे हुए वार्डो में स्थित मदिरा दुकाने
    देषी मदिरा दुकान सिंधीबस्ती, विदेषी मदिरा दुकान सिधीबस्ती, देषी मदिरा दुकान लालबाग, देषी मदिरा दुकान रेणुकामाता रोड, देषी मदिरा दुकान शनवारा, विदेषी मदिरा दुकान शनवारा, देषी मदिरा दुकान दौलतपुर, देषी मदिरा दुकान षिकारपुरा, देषी मदिरा दुकान कारंजबाजार, देषी मदिरा दुकान ईतवारा गेट, देषी मदिरा दुकान आलमगंज, विदेषी मदिरा दुकान चौकबाजार, देषी मदिरा दुकान लोधीपुरा, देषी मदिरा दुकान टीपीनगर, विदेषी मदिरा दुकान टीपीनगर, देषी मदिरा दुकान पातोण्डा और अम्बिका रेसीडेन्सी एफ.एल.।
    इसी अनुक्रम में शाहपुर नगर परिषद् की भौगोलिक सीमा एवं उससे लगे हुए वार्डो में स्थित मदिरा दुकानें देषी मदिरा दुकान शाहपुर, विदेषी मदिरा दुकान शाहपुर, देषी मदिरा दुकान बखारी आदेष का पालन कडाई से किया जाना सुनिष्चित करे।
-----------
क्रमांक/11/1001/2014                                                           पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
मतगणना की तैयारियां पूर्ण
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा संयुक्त रूप से मतगणना स्थल का मुआयना
बुरहानपुर/3 दिसम्बर/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन अंतर्गत नगर निगम बुरहानपुर और शाहपुर नगर परिषद चुनाव की मतगणना 4 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से प्रस्तावित है। मतगणना केन्द्र स्थानीय शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कालेज में बनाया गया है। यहां स्ट्रांग रूम भी स्थापित किया गया था। मतगणना भी इसी स्थल पर होगी।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी.आईरिन सिंथिया ने पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह के साथ संयुक्त रूप से मतगणना स्थल का गहनता से मुआयना किया। अधिकारी द्वय ने यहां सुरक्षित और पारदर्शिता के साथ मतगणना स्थल की तमाम तैयारियां सूक्ष्मता से देखी। हर मतगणना टेबल पर व्यवस्थित फर्नीचर, प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था को प्रमुखता से देखा गया। मतगणना स्थल परिसर में भी अधिकारियों ने मीडिया कक्ष, अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था देखी। प्रेक्षक कक्ष में भी सभी आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया गया। मतगणना से जूड़ी तमाम गतिविधियों के निर्धारित स्थलों को भी बारीकि से परखा गया। जहां कमियां दिखी वहा अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए। ताकि समयावधि में प्रबंध किया जा सकें। इस अवसर पर मतगणना स्थल की तैयारियों में लगे सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राजेन्द्र जोशी, इलेक्शन सुपरवाईजर श्री सुधीर अत्रे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
-----------
क्रमांक/12/1002/2014                                                           पवार/सचिन/निर्वाचन 
समाचार
नेत्रहीनों की क्रिकेट खेलने की तमन्ना
विश्व विकलांग दिवस पर निःशक्तों की विविध प्रतियोगिताए संपन्न
विशेष शिविर: जांच में पात्र निःशक्तों को पेंशन स्वीकृति और प्रमाण पत्र प्रदत्त 
बुरहानपुर/3 दिसम्बर/- राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशो के अनुरूप जिले में बुधवार को विश्व विकलांग दिवस मनाया गया। इस दौरान निःशक्तजन व छात्र-छात्राओं के सामर्थ्य विविध प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम संपन्न हुए। उक्त कार्यक्रमों में निःशक्तजनों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से आए अंध मूक, बधिर निःशक्तों के लिये विभिन्न खेलकूद हुए। जिसमें निःशक्तों की 100 मीटर की दौड़, ट्रायसिकल रेस, निबंध प्रतियोगिता (पर्यावरण प्रदूषण), चित्रकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (समूह/एकल नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता, गीत, नाटक, मिमिक्री) आदि कार्यक्रम व प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस दरम्यान उक्त कार्यक्रमों में भी निःशक्तों ने अपनी प्रतिभा व जौहर दिखाए।
    इस मौके पर नेत्रहीन विद्यार्थियों से पूछा गया कि आप कौन कौन से खेल खेलना चाहते है। इन विद्यार्थियों ने एक सुर में क्रिकेट को प्रिय खेल बताया और सभी ने क्रिकेट खेलने की तमन्ना जाहिर की। नेत्रहीनों नें दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसके उपरांत यह चर्चा नेत्रहीन निःशक्तों से की गई। खेल मैदान में नेत्रहीन खिलाड़ियों की यह बात सुनकर सभी लोग आश्चर्य चकित रह गए। अंध विद्यार्थियों ने बताया कि हमारें क्रिकेट खेलने की बॉल अलग से आती है। जिससे हम क्रिकेट खेल सकते है। यह सुनकर अधिकारियों ने उनकी इच्छा पूरी करने का आवश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि आगामी विकलांग दिवस को क्रिकेट खेल को विशेष रूप से प्रतियोगिता में शामिल करने प्रस्ताव रखा जाएगा।   
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देश पर निःशक्तों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर व उक्त कार्यक्रम स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुआ। इस मौके पर विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल बोर्ड ने परीक्षण किया। शिविर में पात्र श्रवण, अस्थिबाधित और नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच परीक्षण विधिवत रूप से कर पात्र विकलांगों को चयनित किया। जिन्हें शिविर स्थल में ही विकलांग प्रमाण पत्र बनाकर प्रदाय किए गए।
    इसके साथ ही निःशक्त विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति एवं पेंशन प्रकरणों में कार्यवाही कर स्वीकृति प्रदान की गई। ताकि निःशक्तों को अध्यापन व जीवन यापन की सुविधाएं आसानी से पात्रता के आधार पर मिल सके। मेडिकल बोर्ड में अस्थिबाधित विशेषज्ञ डॉ.दिलीप पाटीदार, नेत्र विशेषज्ञ डॉ.के.पी.श्रोती तथा श्रवण बाधित जांच के लिए इंदौर से विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा जांच की गई।    
    उक्त कार्यक्रम सर्व शिक्षा अभियान एवं सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसी स्थल पर निःशक्त छात्र/छात्राओं हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें संस्थागत एवं गैर संस्थागत निःशक्त छात्र/छात्राएं भाग लिया। नोडल अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री आर.एल.उपाध्याय के दिशा नियंत्रण में कार्यक्रम व प्रतियोगिता व शिविर की गतिविधियां सुचारू रूप से संपादित की गई। इसमें विभिन्न निःशक्त विद्यालयों, शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य, शिक्षक/शिक्षिकाएं, स्वयंसेवी संस्थाओं संगठनों के पदाधिकारीगण व निःशक्त सीनियर/जूनियर छात्र/छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
-----------

क्रमांक/13/1003/2014                                                          पवार/सचिन/सा.न्या/फोटो

समाचार
नगरीय निकाय निर्वाचन मतगणना आज
बुरहानपुर/3 दिसम्बर/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नियमों के तहत जिले में नगरीय निकाय आम चुनाव की मतगणना आज गुरूवार को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी।   
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि 4 दिसम्बर को बुरहानपुर नगर पालिक निगम और शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत मतगणना की जावेगी। इस हेतु स्थानीय शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मतगणना केन्द्र स्थापित किया गया है। इस केन्द्र पर प्रातः 7 बजे मतगणना अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य हैं।
सर्वप्रथम निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गणना
    कलेक्टर ने बताया कि सर्वप्रथम निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना कार्य प्रारंभ होगा।  इस दरम्यान नगरीय निकाय निर्वाचन में बुरहानपुर के लिए 48 वार्ड के अंतर्गत 190 मतदान केन्द्रों के लिए 48 टेबल पर मतगणना की जावेगी। इसी प्रकार से शाहपुर नगर परिषद में 15 वार्डो के तहत 16 मतदान केन्द्र है। जिसमें मतगणना 15 टेबलों पर होगी। इसमें प्रत्येक टेबल पर तीन मतगणना अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किए है। इसमें मतगणना सुपरवाईजर 75, मतगणना सहायक क्रमांक एक 75, मतगणना सहायक क्रमांक दो भी 75 आदि रिजर्व सहित शामिल है।
-----------

क्रमांक/14/1004/2014                                                           पवार/सचिन/निर्वाचन

समाचार
नगरीय निकाय आम चुनाव मतगणना हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित रहेगा
बुरहानपुर/3 दिसम्बर/- नगरीय निकाय आम चुनाव अंतर्गत नगर निगम बुरहानपुर और शाहपुर नगर परिषद चुनाव की मतगणना 4 दिसम्बर को होगी। बुरहानपुर नगर निगम निर्वाचन क्षेत्र के तहत महापौर और वार्ड पार्षद तथा शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत अध्यक्ष व पार्षद पद की मतगणना होगी।
    मतगणना संबंधी कार्य सुचारू व सामयिक रूप से संपादित कराने कन्ट्रोल रूम संचालित रहेगा। जिसका दूरभाष क्रमांक 07325-241172 है।
-----------
क्रमांक/15/1005/2014                                                      पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
शिशु स्वास्थ्य पोषण स्वीकृत गतिविधियों पर आधारित कार्यशालाएं आयोजित
बुरहानपुर/3 दिसम्बर/- बाल सुरक्षा माह के आयोजन अंतर्गत शिशु स्वास्थ्य पोषण की स्वीकृति गतिविधियां हेतु क्र.ए.2.7.1 हेतु जिला स्तरीय दो कार्यशालाएं आयोजित होगी। जिसमें प्रथम कार्यशाला 4 दिसम्बर को जिसमें बीएमओ, बीपीएम एवं सी.डी.पी.ओ.भाग लेगें। द्वितीय कार्यशाला 6 दिसम्बर को आयोजित की जावेगी। इस दौरान उषा, एल.एच.व्ही, मेल सुपरवाईजर एवं मीडिया परसन प्रतिभागी होगें।उक्त दोनों कार्यशालाएं प्रातः 11 बजे से श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल लालबाग रोड़ जिला बुरहानपुर में संपन्न होगी।  
-----------
क्रमांक/16/1006/2014                                               पवार/सचिन/स्वास्थ्य

समाचार
प्रेक्षक की उपस्थिति में मतगणना आज

बुरहानपुर/3 दिसम्बर/- नगरीय निकाय आम चुनाव अंतर्गत नगर निगम बुरहानपुर और शाहपुर नगर परिषद चुनाव की मतगणना 4 दिसम्बर की जाना प्रस्तावित है। जिसमें बुरहानपुर नगर निगम निर्वाचन क्षेत्र के तहत महापौर और वार्ड पार्षद तथा शाहपुर नगर परिषद निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत अध्यक्ष व पार्षद पद की मतगणना होगी। आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री एस.के.वशिष्ठ संपूर्ण मतगणना के दौरान उपस्थित रहेगें।
-----------
क्रमांक/17/1006/2014                                               पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
मतगणना में फोटोग्राफी, ऑडियो, वीडियो रिकार्डिंग पर प्रतिबंध
बुरहानपुर/3 दिसम्बर/- नगरीय निकाय आम निर्वाचन अंतर्गत नगर निगम बुरहानपुर और शाहपुर नगर परिषद चुनाव की मतगणना 4 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी। मतगणना केन्द्र की किसी भी मतगणना हॉल में फोटोग्राफी, ऑडियो, वीडियो पर प्रतिबंध रहेगा। इस दरम्यान सिर्फ कार्यालयीन रिकॉर्डिंग होगी। जिसमें मतगणना की पूरी प्रक्रिया रिकार्ड की जावेगी।
    मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार का कैमरा या वीडियो वर्जित रहेगा। पत्रकार या मीडिया द्वारा किसी प्रकार का कैमरा स्टैण्ड मतगणना हॉल में लगाने की अनुमति नही होगी। प्राधिकृत प्रेस/मीडिया पत्रकारों द्वारा जिला जनसंपर्क अधिकारी की उपस्थिति में वीडियो कव्हरेज नियंत्रित सीमा में किया जा सकेगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि मतगणना केन्द्र स्थल पर उपयुक्त स्थान पर मीडिया सेंटर स्थापित किया जायेगा। मीडिया सेंटर पर मीडियाकर्मियों से समन्वय के लिए नेपानगर संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सूरज नागर, मीडिया प्रभारी सहायक के रूप में सहायक संचालक उद्यानिकी श्री आर.एन.तोमर एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री एम.एल.पवार को नियुक्त किया गया है।
-----------
क्रमांक/18/1007/2014                                                      पवार/सचिन/निर्वाचन
समाचार
मतगणना हॉल में मोबाईल व धूम्रपान वर्जित
बुरहानपुर/3 दिसम्बर/- मतगणना हॉल में जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा रिटर्निंग ऑफीसर और आयोग के प्रेक्षकों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल ले जाने की अनुमति नही होगी। मतगणना हॉल में धूम्रपान एवं तम्बाकू युक्त पदार्थ ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा। यह पालन अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं को करना अनिवार्य है।
-----------
क्रमांक/19/1008/2014                                                   पवार/सचिन/निर्वाचन

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...