Thursday, 11 December 2014

JANSAMPARK NEWS 8-12-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.

समाचार

समय सीमा की बैठक संपन्न

कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने बैठक में अधिकारियों को 

दिये निर्देश

सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की कि समीक्षा 

बुरहानपुर/8 दिसम्बर/- आज सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने लंबित पडे़ पीजीआर प्रकरणों पर अविलंब कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। 
    आगामी 23 दिसम्बर को बुरहानपुर एवं 24 दिसम्बर को खकनार विकासखण्ड में  अंत्योदय मेला आयोजित होगा। जिसमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। कलेक्टर ने इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रकरणों का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने एवं कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभागों को अभी से तैयारी करने निर्देश दिए। 
नेशनल लोक अदालत 13 दिसम्बर को:- आगामी 13 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में समस्त जिला प्रमुखों को निर्देश दिए कि, वे अपने विभाग से संबंधित लंबित पडे़ प्रकरणों का अधिक से अधिक इस नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों निराकरण करें। इसमें आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम मोटर दुर्घटना दावा, चैक बाउंस, कुटुम्ब, ग्राम, राजस्व न्यायालय और आदि अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। सभी विभागों में लंबित पडे़ प्रकरणों की जानकारी अपर कलेक्टर प्रकाश रेवाल के समक्ष प्रस्तुत करें।
    साथ ही कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने जिला योजना अधिकारी से जिले में बिजनेस रजिस्टर की प्रगति के बारे में पूछने पर उन्होनें बताया कि द्वितीय चरण की ऑनलाईन एन्ट्री की जा रही है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को आर.आर.सी. के कार्य में तेजी लाने और उसकी ऑनलाईन एन्ट्री कराने निर्देशित किया है। जिले में बड़े शासकीय भवनों में पीडब्ल्यू विभाग उर्जा विभाग से समन्वय बनाकर सोलर उर्जा सिस्टम लगवाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने निर्देष दिये। इस हेतु पर्याप्त राशि भी उपलब्ध है। 
    बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की गहनता से समीक्षा की। उन्होनें कहा समस्त विभाग यह सुनिश्चित कर ले कि, कोई मांग, शिकायत अथवा समस्या फर्स्ट लेवल पर आती है। तो उसका निराकरण 7 दिन के भीतर ही कर दे। 

यह भी दिये निर्देश:- कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में यह भी निर्देश दिए। जिसमें - 
ऽ    नेपानगर/शाहपुर सीएमओ को अपने क्षेत्रान्तर्गत लगे अवैध होर्डिंग्स को हटाने की कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने। 
ऽ    जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रवृत्ति की एन्ट्री करवाने। 
ऽ    महिला सषक्तिकरण अधिकारी को लाड़ली लक्ष्मी योजना की एन्ट्री करने। 
ऽ    जिला आपूर्ति अधिकारी को समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन वेबसाईट पर एस.सी/एस.टी./अन्य पिछड़ा वर्ग का वेरिफिकेशन करने। 
ऽ    दोनों एसडीएम को राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन की तैयारी करने तथा जिले में 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाताओं के नाम अभियान चलाकर जोड़ने हेतु निर्देषित किया। 
ऽ    अपने बीएलओ को जानिए संबंधी पोस्टर सभी अधिकारी कार्यालय में लगे सूचना पटल पर लगाने के। 
ऽ    और दोनों एसडीएम को टीम लगाकर जाति प्रमाण पत्र के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।  
    इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, बुरहानपुर एसडीएम श्री काशीराम बड़ोले समेत सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।  

-----------
क्रमांक/24/1013/2014                               पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो 
समाचार

कलेक्टर ने टेबल टेनिस टेबल का किया शुभारंभ  

बुरहानपुर/8 दिसम्बर/- आज सोमवार को कलेक्टेªट कार्यालय में टेबल टेनिस टेबल का  कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि यह सराहनीय प्रयास है। इस खेल से संयुक्त जिला कार्यालय में विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यषैली व कार्यक्षमता बढानें एवं उनका मानसिक तनाव भी कम होगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा टेबल टेनिस टेबल खेलने हेतु टेबल की व्यवस्था की गई। 
    इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाष रेवाल, लोक सेवा प्रबंघक श्री मनोज शंखपाल, ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री आशीष जैन, जिला खेल अधिकारी श्री जोसफ बक्सला समेत अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। 

-----------
क्रमांक/25/1014/2014                                           पवार/सचिन/खे.यु.क./फोटो 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...