जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध
बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- जारी रबी मौसम में जिले की एमागिर्द सेवा सहकारी समिति द्वारा कृषकों को खाद, बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।
समिति के विक्रेता सह प्रबंधक श्री जयंत पाटीदार ने उक्त जानकारी दी। प्रबंधक ने बताया कि इस समिति के अंतर्गत लगभग 950 किसान आते है। समिति द्वारा किसानों की मांग के अनुरूप यूरिया, डी.ए.पी., पोटाश, फास्फेट तथा इफको पर्याप्त मात्रा में प्रदाय किया जा रहा है।
इसी प्रकार से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री महेन्द्र चौबे ने बताया किसानों को उन्नत किस्म का चना बीज वितरण किया गया है। कृषि विभाग द्वारा कीट व्याधि से फसलों के बचाव हेतु दवायें भी कृषकों को मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ ही किसानों को जारी सीजन में फसलों की बोनी, सिंचाई, मौसम के प्रभाव अनुरूप नियंत्रित तकनीक प्राथमिकता से अवगत कराना सुनिश्चित किया गया हैं।
-----------
क्रमांक/56/1045/2014 पवार/सचिन/सहकारिता/फोटो
समाचार
अभ्यर्थियों को अदेय प्रमाण पत्र देने हेतु सुविधा
केन्द्र
स्थापित करने निर्देश जारी
बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 हेतु अदेय प्रमाण पत्र पंचायत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से जारी किया जाना है। इस संबंध में बुरहानपुर/खकनार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है। उक्त निर्देशों के तहत व्यवस्था सुनिश्चित करने अधिकारियों को ताकीद दी गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने जारी आदेश में इन अधिकारियों को कार्य दायित्व का संपादन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि पंचायत निर्वाचन में बहुतायत संख्या को देखते हुये अभ्यर्थियों को अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त करने में असुविधा नही होवे। इस दृष्टि से उन्हें सुगमता से अदेय प्रमाणपत्र प्राप्त हो जावे। इस हेतु प्रत्येक ग्र्राम पंचायत स्तर पर अदेय प्रमाण पत्र प्रदत्त करने सुविधा केन्द्र स्थापित किए जाए।
इन केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले ग्रामों का समूह बनाकर उसका व्यापक प्रचार प्रसार करावें। अपने-अपने क्षेत्र में जनपद पंचायतों के लिये जनपद पंचायत कार्यालय में तथा जिला पंचायत हेतु जिला पंचायत कार्यालय में सुविधा केन्द्र स्थापित किये जाएंे। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु अदेय प्रमाणपत्र ग्राम पंचायत के लिये सचिव द्वारा, जनपद पंचायत के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा तथा जिला पंचायत के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा जारी किया जाना है। सुविधा केन्द्रों पर अभ्यथियों को अदेय प्रमाणपत्र जारी करने हेतु किन-किन अधिकारियों/कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। उनके संपर्क नम्बरों सहित समस्त जानकारी मय सूची के जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्काल प्रस्तुत करेंगे। जिसकी एक प्रति जनसंपर्क विभाग को व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रकाशनार्थ प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। अदेय प्रमाणपत्र जारी करने हेतु प्राधिकृत किये गये अधिकारियों/कर्मचारियों के नमूना हस्ताक्षर भी प्रमाणित कर जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजे जावें। अदेय प्रमाण पत्र का प्रारूप उपलब्ध कराया गया है। जिसके अनुसार प्रमाण पत्र जारी करना होगा।
-----------
क्रमांक/57/1046/2014 पवार/सचिन/पं.निर्वाचन
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
पंचायत निर्वाचन हेतु आवश्यक व्यवस्था करने निर्देश
जारी
बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 हेतु आवश्यक व्यवस्था करने संबंधी निर्देश जारी किए गए है। इस हेतु बुरहानपुर/खकनार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उक्त निर्देशों के तहत कार्यवाही करने दिशा निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इन अधिकारियो से कहा है कि अपने-अपने क्षेत्रातंर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों पर ग्राम व पंचायत का नाम अंकित कराये। जिसमें वार्ड, मतदान केन्द्र व क्रमांक अनुभाग भी लिखवाना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों की यदि छत/दरवाजे/खिडकी अथवा दीवार आदि टूटी हुई हैं। तो उसे अविलंब दुरूस्त करायें। इन केन्द्रों पर साफ-सफाई की व्यवस्था अनिवार्य रूप की जावेें। सभी मतदान केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल, मटके, ग्लास आदि भी उपलब्ध होना चाहिए। विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने पर प्रकाष सुविधा की दृृष्टि से सभी मतदान केन्द्रो पर लालटेन, टार्च, पेन्ट्रोमेक्स आदि की उपलब्धता अनिवार्य रूप से की जावे।
सभी मतदान केन्द्रो पर पर्याप्त फर्नीचर, कुर्सी, टेबल आदि का प्रबंध करना अतिआवश्यक है। सभी मतदान केन्द्रो पर कलर से पेन्टर द्वारा ग्राम पंचायत का नाम, ग्राम का नाम, सम्मिलित वार्ड क्रमांक, वार्ड का नाम, मतदान केन्द्र का क्रमांक, अनुभाग आदि स्पष्ट रूप से लिखवायां जाऐ। मतदान केन्द्रों पर पहुंच मार्ग खराब हो तो उन्हे मतदान के एक सप्ताह पूर्व मरम्मत करा ली जावें। ताकि ऐसे रास्तों में आवगमन सुगमता से हो सकें। मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर उक्त व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु मतदान केन्द्र प्रभारियों की नियुक्ति करें। जिसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय भेजी जावे। निजी भवनों में स्थापित मतदान केन्द्रों के मालिको से सहमति पत्र तत्काल प्राप्त कर प्रस्तुत करें।
-----------
क्रमांक/58/1047/2014 पवार/सचिन/पं.निर्वाचन
समाचार
कार्यालयों में डाक प्राप्ति हेतु कर्मचारी की तैनाती अनिवार्य
बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/-त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही उक्त संबंधी प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस हेतु प्रत्येक कार्यालय में डाक प्राप्ति के लिए कर्मचारी की व्यवस्था करना अनिवार्य है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्ताशय के आदेश सभी कार्यालयों को दिए है। जारी आदेश में कहा गया है कि सभी विभाग प्रमुख आदेश का पालन करेगें। जिसके तहत प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक तथा कार्यालयीन समय के पश्चात रात्रि 11ः00 बजे तक किसी जिम्मेदार कर्मचारी की डयूटी डाक प्राप्त करने हेतु लगाना सुनिश्चित करेगें। जिससे निर्वाचन संबंधी अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समय-सीमा की डाक संबंधित को तत्काल प्राप्त हो सकें। यह व्यवस्था अवकाश के दिनों में भी लागू होगी। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन सांयकाल 5 बजे कार्यालय से एक कर्मचारी को डाक प्राप्त करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें। उक्त व्यवस्था करना कार्यालय प्रमुख का दायित्व होगा। यह व्यवस्था कार्यालय में डाक प्राप्त करने त्वरित शुरू कर दी जावें। इस व्यवस्था में अंसतोंष पाये जाने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
-----------
क्रमांक/59/1048/2014 पवार/सचिन/पं.निर्वाचन
समाचार
नव पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्रीवास्तव को कार्यदायित्व आवंटित
बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने नव पदस्थ डिप्टी कलेक्टर को प्रशासनिक कार्य दायित्व सौंपे है।
इस आदेश के तहत डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग का प्रभार एवं आहरण व संवितरण अधिकार दिए गए है। इसके अलावा श्रीवास्तव प्रभारी अधिकारी बाढ़ राहत/संस्थागत वित्त/आवक-जावक/तकाबी/सीलिंग/जिला कार्यालय एवं जिले के विभिन्न विभागों के विधानसभा/लोकसभा/राज्यसभा प्रश्न-उत्तर भिजवाने मॉनीटरिंग कार्य आदि दायित्वों का निर्वहन करेगें।
-----------
क्रमांक/60/1049/2014 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
स्कूल संचालन समय परिवर्तित
बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- जिला प्रशासन द्वारा सर्दी के अत्यधिक प्रभाव को देखते हुए जिले में स्कूल संचालन समय परिवर्तित कर दिया गया है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त आदेश वर्तमान मौसम के मद््देनजर विद्यार्थियों के हितार्थ स्वास्थ्य सुरक्षा की दृृष्टि से जारी किया है।
यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय ने दी। उन्होनें बताया कि जिले में अशासकीय शालाओं का संचालन का समय अब 19 दिसम्बर से प्रातः 9 बजे कर दिया गया हैं। इसी प्रकार से प्रातः पाली में संचालित शासकीय स्कूलों का समय प्रातः 10.30 बजे से रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है।
-----------
क्रमांक/61/1050/2014 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
आवासहीन गरीबों के लिये अटल रैन बसेरा निःशुल्क
बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- जिला मुख्यालय पर नगर निगम द्वारा डाकवाड़ी स्थित अटल रैन बसेरा सर्व सुविधायुक्त निःशुल्क संचालित किया जा रहा है।
यह रैन बसेरा ऐसे आवासहीन गरीबों के लिए रात गुजारने का सहारा है। जो रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, फुटपाथ, सड़कों, दुकानों की छानियों तथा गलियारों में रात गुजारते है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने ठंड के तीव्र प्रभाव को देखते हुए ऐसे गरीबजनों से रैन बसेरा में ठहराने के निर्देश दिए है। इस संवेदनशील निर्देश में नगर निगम से कहा गया है कि ऐसे गरीबों को अवश्य ही रैन बसेरा में ठहराना सुनिश्चित करें। इस आवास गृृह में महिलाओं के लिए पृृथक से हॉल है। जिसमें 10 पलंग गद््दे रजाई सहित उपलब्ध है। पुरूषों के लिए भी अलग से एक हॉल में 15 पलंग मय बिस्तर सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं।
इसी प्रकार से महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग टायलेट व्यवस्था की गई है। यहां पर पेयजल, प्रकाश का पर्याप्त प्रबंध किया गया हैं। स्वास्थ्य सुविधा के लिए शासकीय नेहरू जिला चिकित्सालय समीप है। रैन बसेरा में तैनात केयर टेकर के माध्यम से चिकित्सालय तक पहुंचा जा सकता है। इस साफ-सुथरे भवन में सीलिंग फेन भी लगे हुए है। ताकि गर्मी में हवा और मच्छर आदि से भी निजात मिल सकें। नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल के नियंत्रण में रैन बसेरा संचालित है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत व असुविधा दिक्कत आने पर ठहरने वाले उनके मो.नं. पर संपर्क करें। साथ ही रात गुजारने वाले गरीबजन रैन बसेरा को स्वच्छ रखने में योगदान देना नहीं भूलें।
-----------
क्रमांक/62/1051/2014 पवार/सचिन/न.नि./फोटो
समाचार
नवागत तहसीलदार श्री गहरवार द्वारा पदभार ग्रहण
बुरहानपुर/ 18 दिसम्बर/- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने नव पदस्थ तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार को तहसीलदार बुरहानपुर कार्य दायित्व सौंपा है।
श्री गहरवार ने आदेशानुसार 9 दिसम्बर को बुरहानपुर तहसीलदार का पदभार ग्रहण कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा पूर्व में पदस्थ तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव को पदोन्नत कर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। जिसके उपरांत उक्त पद पर रिक्त होने पर नवागत तहसीलदार श्री गहरवार को पदस्थ किया गया है।
-----------
क्रमांक/63/1052/2014 पवार/सचिन/प्रशासन
No comments:
Post a Comment