Thursday 25 August 2016

JANSAMPARK NEWS 24-8-16

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी सहायता योजनान्तर्गत सुझाव आमंत्रित 

बुरहानपुर | 24-अगस्त-2016
प्रदेश का कोई छात्र-छात्रा पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहे इसके लिये मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी सहायता योजना बनाई जा रही है। इसकी शुरूआत एक हजार करोड़ के प्रारंभिक फंड से होगी। इस आदर्श योजना बनाने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विद्यार्थियों से सुझाव माँगे गये हैं। उन्होंने कहा है कि योजना की पात्रता के क्या मापदण्ड होने चाहिये, इसके लिये एक माह में सुझाव दें। इससे योजना को अंतिम रूप देकर जल्द से जल्द लाभान्वित किया जा सकेगा।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पैसों के अभाव में कोई भी प्रतिभा पीछे न रहे। इसलिये राज्य सरकार द्वारा अभिनव योजना बनाई जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने सुझाव उन्हें cm@mp.gov.in पर ई-मेल करने या उनके फेसबुक, ट्विटर पर भी सुझाव देने का आव्हान किया है। साथ ही www.Shivrajsinghchouhan.org के सिटीजन कॉर्नर पर भी अपना सुझाव दे सकते हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ 

बुरहानपुर | 24-अगस्त-2016
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। श्रीमती चिटनीस ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि धर्म की रक्षा और स्थापना के लिये भगवान श्रीकृष्ण का अवतार हुआ था। उन्होंने संसार को श्रीभगवद् गीता के जरिये कर्मयोग की शिक्षा दी। श्रीमती चिटनीस ने नागरिकों से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चलने का आव्हान करते हुए कहा कि भक्ति, कर्म और ज्ञान मार्ग से ही प्रदेश के नव-निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।
अल्पसंख्यक प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की तिथि बढ़ी 

बुरहानपुर | 24-अगस्त-2016
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निर्देषानुसार अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति अंतर्गत कक्षा पहली से कक्षा 10 वी तक नवीन/नवीनीकरण विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अंतर्गत कक्षा 11 एवं 12 वीं के नवीन/नवीनीकरण विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की भी अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2016 निर्धारित की गई है। सहायक संचालक के.एल.निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिये षिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग एवं शालाओं के प्राचार्य व संकुल प्रभारियों को अवगत करा दिया गया है। उन्होनें संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि समस्त विद्यार्थियों को बढ़ी हुई तिथि से अवगत कराये तथा निर्धारित तिथि तक समस्त पात्र विद्यार्थियों के आवेदन आनलाईन भरवाना सुनिश्चित करें।
खकनार विकासखण्ड के तहत रामाखेडाकला ग्राम पंचायत सचिव निलंबित 

बुरहानपुर | 24-अगस्त-2016
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने खकनार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रामाखेड़ाकला सचिव श्री मोहल साल्वे को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। 
    जिला पंचायत सीईओ श्री कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों में रूचि न लेना, अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है। सचिव ने म.प्र.पंचायत राज-ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 एवं म.प्र. पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते नियम-2011) के नियमों का उल्लंघन किया है। निलंबन अवधि में सचिव का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय बुरहानपुर रहेगा। सचिव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत रामाखेडाकला सचिव पद का प्रभार गोलखेडा पंचायत सचिव श्री महेश अटवालकर को आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा गया है।
नवीन उन्नत हाई स्कूलों की मान्यता हेतु सम्बद्धता शुल्क जमा करने के निर्देश 

बुरहानपुर | 24-अगस्त-2016
वर्ष 2016-17 में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा जिन माध्यमिक शालाओं का हाई स्कूल में उन्नयन किया गया है उनके संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि वे अनिवार्य रूप से 31 अगस्त के पूर्व माध्यमिक शिक्षा मण्डल से मान्यता, सम्बद्धता शुल्क 10 हजार 500 रूपए का चालान विद्यालय का नक्शा, खसरा, कार्यालयीन कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल संभागीय कार्यालय भोपाल में जमा कराना सुनिश्चित करें।
महर्षि बाल्मिकी प्रोत्साहन योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित 

बुरहानपुर | 24-अगस्त-2016
महर्षि बाल्मिकी प्रोत्साहन योजनांतर्गत वर्ष 2016-17 के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। योजनांतर्गत लेपटॉप क्रय करने हेत नियमानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। आवेदक को वर्ष 2016 की आई.आई.टी., एम्स, क्लेट, एन.डी.ए., एन.आई.टी. की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर उत्कृष्ट संबंधित संस्थान में प्रवेश प्राप्त किया हो। प्रवेश की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होने की सूचना एवं संस्था में प्रवेश लेने की प्रमाणित जानकारी के साथ आवेदन देना होगा। आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी एवं अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य हो। आवेदक के परिवार की समस्त श्रोतों से आय का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। आवेदक विभागीय पोर्टल http/scdevelopmentmp.nic.in के सूचना पट पर उपलब्ध लिंक को क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कापी संपूर्ण दस्तावेज सहित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास में जमा करनी होगी। योजना की विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल एवं कार्यालय पर देखी जा सकती है।
डेंगू के उपचार में लापरवाही नहीं बरतें 

बुरहानपुर | 24-अगस्त-2016
डेंगू एडिज मच्छरों के काटने से होता है। यदि दो से सात दिन तक बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, आंखों के आसपास दर्द, छाती और दोनों हाथों में लाल चकत्ते एवं संक्रमण की गंभीर अवस्था में नाक, मसूड़ों, पेट या आंत से खून रिसाव होने लगता है। यदि ऐसे लक्षण पाये जाते हैं तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर परामर्श, जांच एवं उपचार लेना चाहिये। 
डेंगू से बचाव
    डेंगू रोग एडिज मच्छरों के काटने से होता है जो कि घरों में साफ पानी से भरे कन्टेनर, अण्डरग्राण्ड टैंक, बैरल, टायर, सीमेंट की टंकिया, बाल्टियां, कूलर, घर की छतों पर अनुपयोगी सामान, टूटे-फूटे बर्तनों आदि में भरे पानी में पनपते हैं। इन सभी बर्तनों में से सप्ताह में एक बार पानी खाली करना चाहिये तथा पानी भरने से पूर्व बर्तनों को अच्छी तरह रगड़कर साफ करना चाहिये। लार्वा को नष्ट करने के लिए टेमाफॉस का छिड़काव किया जाता है। साथ ही कूलर में लगी पुरानी खस को निकाल कर जला दें तथा नई खस का उपयोग करना चाहिए। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिये एवं पूरी आस्तीन के कपड़े पहनना चाहिये।

JANSAMPARK NEWS 23-8-16

फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना 
देश की आजादी में महापुरूषों एवं शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखें 
बुरहानपुर | 23-अगस्त-2016
जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता पखवाड़ा 14 से 23 अगस्त 2016 तक जिलें में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मनाया गया। इसके तहत 14 अगस्त को केण्डल मार्च, 20 अगस्त 2016 को ग्रामीण स्तर पर कबड्डी बालक हेतु, व्हालीबॉल बालिका हेतु शहरी स्तर पर खोखो बालिका हेतु एवं कबड्डी बालक हेतु खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी कड़ी में मंगलवार को फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है। इस मौके पर नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला ने फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह फ्रीडम रन नगर निगम कार्यालय से होकर शनवारा चैराहा, जयस्तंभ चैक, पोस्ट ऑफिस, डाकवाड़ी, राजपुरा गेट से नेहरू स्टेडियम पर संपन्न हुई। 
   इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, श्री हनुमन्तसिंह राजपुत, रक्षित निरीक्षक श्री जयसिंह तोमर, यातायात सूबेदार श्री चैरसिया, खेलकूद विकास समिति अध्यक्ष श्री एम.एन पटले, खेल विभाग से कमलेश जैस्वाल, उमेश कोष्टा, ममता देव, सोना गोकाल, दिनेश सगरे, गौरव बर्वे, अश्विन काटे आदि ने सहयोग दिया। श्री विठ्ठल खोसे एमआईसी सदस्य, श्री चिन्तामण महाजन, श्री बच्चू हेडपेड पार्षद चन्द्रकला वार्ड, श्री सुभाष जाधव पार्षद तिलक वार्ड, श्री भगवान महाजन पार्षद पति रास्तीपुरा, श्री राजेश भगत, गणमान्य नागरिक एवं खेल व शैक्षणिक संस्थाओं के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम अध्यक्ष श्री तारवाला ने कहा कि देश की आजादी में महापुरूषों एवं शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘‘याद करो कुर्बानी‘‘ के तहत स्वतंत्रता पखवाड़ा मनाया गया। इसी कड़ी में आज फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। उन्होनें कहा कि देश को आजादी दिलाने में उन शहीदों और वीरो को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने देश की आजादी के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिये। उन्होनें शिक्षकों से अनुरोध किया कि शालाओं में जब भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हो तो विद्यार्थियों को महापुरूषों के जीवन के बारे में अवश्य बताये। विद्यार्थियों को महापुरूषों की कहानियां, कविताऐं एवं उनकी जीवनी भी बतायें ताकि आने वाली पीढी़ भी इससे प्रेरित हो सकें। उन्होंने शहीदों और महापुरूषों को नमन किया। अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रतिवेदन का वाचन जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय गुप्ता द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम का आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी ने माना।

इन्हें किया सम्मानित खेल प्रतियोगिता में 
व्हालीबॉल (बालिका) - विजेता-नेपानगर सोशल सोसायटी, नेपानगर
व्हालीबॉल (बालिका) - उपविजेता-शासकीय हाईस्कुल, सीवल, नेपानगर
कबड्डी (बालक) - विजेता-सेवा सदन महाविद्यालय
कबड्डी (बालक) - उपविजेता-जाकिर हुसैन महाविद्यालय
खोखो (बालिका) - विजेता-सेवा सदन महाविद्यालस
खोखो (बालिका) - उपविजेता-शास.महा.विद्यालय नेपानगर
सांस्कृतिक कार्यक्रम के परिणाम
(1) एकल नृत्य - प्रथम सहदेव सावनेर, शास.महा.विद्या.नेपानगर, द्वितीय-अजहर मंसूरी, सेवा सदन महाविद्या., तृतीय-श्वेता जैस्वाल, शास.महाविद्यालय, बुरहानपुर
(2) समूह नृत्य - प्रथम-अजहर एंड ग्रुप, सेवा सदन, द्वितीय-शुभम एंड ग्रुप ठाकुर शिवकुमार सिंह महाविद्या., तृतीय-हर्षल एंड ग्रुप, बिम्ट्स महाविद्यालय
(3) एकन गायन - प्रथम-कंचन चैधरी, सेवा सदन महाविद्या., द्वितीय-विनिता महाजन जाकिर हुसैन महाविद्या., तृतीय-अमोल बोदडे, रागिनी संगीत महाविद्या.
(4) समूह गायन - प्रथम-करणसिंह एंड ग्रुप, सेवा सदन महाविद्या, द्वितीश्-विनिता महाजन, नारायणी आपटे, जाकिर हुसैन महाविद्या. तृतीय-वैष्णवी एंड ग्रुप, सैफी गोल्डन जुबली महाविद्या.
(5) परिचर्चा - प्रथम-पूनम तिवारी, सेवा सदन महाविद्या., द्वितीय-निकिता जैन, विवेकानन्द महाविद्या. शाहपुर




कलेक्टोरेट कार्यालय में हुआ सामूहिक राष्ट्रगान 

बुरहानपुर | 23-अगस्त-2016
 राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में ‘‘याद करो कुर्बानी‘‘ समापन कार्यक्रम के तहत संयुक्त जिला कार्यालय में सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, जिला कोषालय अधिकारी अरविन्द शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
1 सितम्बर से 30 रूपये में किसानों को मिलेगी सर्वे नंबर की नकल 

बुरहानपुर | 23-अगस्त-2016
नये वेब वेस्ड जीआईएस एप्लीकेशन में कृषकों को अब खाते के समस्त (अधिकतम) सर्वे नंबर की नकल एक पृष्ठ पर निर्धारित शुल्क 30 रूपये में दी जायेगी। आगामी 1 सितम्बर से इस तरह की नकल किसानों को उपलब्ध होने लगेगी। अभी तक खाते के एक सर्वे की नकल 30 रूपये में मिल रही थी। राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने एक पृष्ठ पर अधिकतम सर्वे नंबर की नकल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये थे। राजस्व विभाग द्वारा वेण्डर को साफ्टवेयर में इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दे दिये गये हैं। इस संबंध में जरूरी कार्रवाई के निर्देश जिला कलेक्टर्स को भी दिये गये हैं।

Tuesday 23 August 2016

JANSAMPARK NEWS 22-8-16

जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति की बैठक 31 को 

बुरहानपुर | 22-अगस्त-2016
शासन द्वारा जिले में अल्पसंख्यक कल्याणार्थ संचालित योजनाओं की प्रगति सम्बध में जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक 31 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में होगी। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने सभी विभाग प्रमुखों से अनुरोध किया है कि विभाग से सम्बधित योजनाओं के तहत किये गये कार्यो की जानकारी 26 अगस्त तक उक्त कार्यालय में प्रस्तुत कर बैठक में उपस्थित रहेगें।
समय सीमा बैठक संपन्न 
समय सीमा और पीजीआर के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करें, बैठक में समस्त कार्यालय प्रमुखों को दिये निर्देश, फ्रीडम रन का आयोजन होगा आज 
बुरहानपुर | 22-अगस्त-2016
सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित समय सीमा की बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने जनसुनवाई, पीजीआर, सीएम हेल्पलाईन और वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त पत्रों की विभागवार गहनता से समीक्षा कर अधिकारियों को प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होनें निर्देश देते हुए कहा कि लंबित पडे़ पीजीआर और जनसुनवाई के प्रकरणों का संबंधित अधिकारी पात्रतानुसार निराकृत करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होनें लाड़ली लक्ष्मी योजना और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा की। 
    बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री कुर्रे ने शिक्षा विभाग एवं संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जिन स्कूलों में अतिक्रमण किया गया है। उसे चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम बुरहानपुर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
निःशक्त छात्र-छात्राओं को चिन्हित कर छात्रवृत्ति हेतु पोर्टल पर एन्ट्री करें
    समय सीमा बैठक में श्री कुर्रे ने बताया कि निःशक्त छात्र-छात्राओं के लिये प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप हेतु जिले में शैक्षणिक सत्र 2016-17 की छात्रवृत्ति के लिये शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत निःशक्त छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रकरणों को ऑनलाईन दर्ज किया जाना है। उन्होनें जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इस कार्यवाही प्राथमिकता से पूर्ण करे। ताकि निःशक्त छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जा सकें।
आज फ्रीडम रन का होगा आयोजन
    समय सीमा बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि 70 वें स्वतंत्रता दिवस अवसर पर ‘‘याद करो कुर्बानी‘‘ पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 23 अगस्त को प्रातः 8 बजे फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है। जिसमें सर्व कार्यालय प्रमुख एवं अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। फ्रीडम रन का शुभारंभ नगर निगम कार्यालय से होकर शनवारा चौराहा, जयस्तंभ चौक, पोस्ट ऑफिस, डाकवाड़ी, राजपुरा गेट से नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी।
सम्पदा सॉफ्टवेयर में पंजीयन अनिवार्यतः करायें
    समय सीमा बैठक में श्री कुर्रे ने जिला पंजीयक एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में बैंकों द्वारा मॉटगेज/इक्वीटेबल मॉटगेज आदि दस्तावेजों के संबंध में संपदा सॉफ्टवेयर में पंजीयन की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करवायें।
आधार पंजीयन की समीक्षा
    समय सीमा बैठक में श्री कुर्रे ने आधार पंजीयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को उक्त कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि संकुल प्रभारी के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं के आधार पंजीयन अनिवार्य रूप से करवायें।

Monday 22 August 2016

JANSAMPARK NEWS 16-8-16

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने बहादरपुर में विद्यार्थियों के साथ किया भोजन 
ग्राम को हरा-भरा बनाने के लिये दिलाया संकल्प 
बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016
 
   स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिये मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष भोज का आयोजन किया गया। इसीक्रम में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने भी बहादरपुर स्थित शासकीय स्कूल में विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होनें सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी। प्रारंभ में उन्होनें बहादरपुर में 80 लाख रूपये लागत से स्टेडियम ग्राउण्ड की आधारशीला रखी। उन्होनें निर्माण एजेन्सी को इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही स्कूल भवन का जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण भी किया।
बहादरपुर को हरा-भरा बनाने के लिये दिलाया संकल्प
   कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने ग्रामीणों को बहादरपुर को हरा-भरा बनाने का संकल्प दिलाया जिसे सभी ग्रामीणों ने दोहराया। उन्होनें ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधें लगाने की अपील की। उन्होंने पेड़-पौधों का महत्व बताते हुए कहा प्रत्येक आंगनवाड़ी के आसपास के 25 घरों को चिन्हांकित कर उन्हें सुरजने के पौधें लगाने के लिये प्रेरित किया जायें। उन्होनें कहा कि सुरजने की फली कुपोषण से मुक्ति के लिये वरदान है, इससे बच्चों एवं महिलाओं को कुपोषण से मुक्त किया जा सकता है। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि सुरजने की फली में दही से नौ गुना प्रोटीन एवं गाजर से चार गुना विटामिन ए, पालक से 25 गुना आयरन पाया जाता है।
ग्राम को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये आगे आये
   कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि हर घर में शौचालय बनवाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य जारी है। उन्होंने कार्यक्रम में ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनाकर उसका उपयोग करने की समझाईश देते हुए कहा कि अपने घर की महिला एवं बेटियों के सम्मान के लिये शौचालय का निर्माण अवश्य कराये। इस हेतु सभी ग्रामीण जन आगे आकर कार्य करें। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, वन मण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटिल, सरपंच श्री प्रवीण शहाणे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन व स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।  





पेड़-पौधों का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान 

बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016
मानव जीवन के लिये पेड़ पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है। पेड़ पौधें प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। यह बात प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने नवीन जिला चिकित्सालय भवन के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में कही। उन्होनें कहा कि पेड़ मिट्टी के कटाव को रोकने में सहायक होते है तथा उसकी उपजाऊ शक्ति को बनाए रखने में सहयोग करते हैं। पेड़-पौधे पर्यावरण को शुद्ध रखने में प्रमुख भूमिका अदा करते हैं। उन्होनें सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधें लगाने की अपील की। उन्होनें कहा कि पेड़ लगाना जितना जरूरी है उससे ज्यादा उसकी देखभाल करना है। इस अवसर पर महापौर श्री अनिल भोंसले, जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, वन मण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.एन.नायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने उत्कृष्ट सेवा करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया पुरस्कृत 
 
बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने सिंहस्थ-2016 के दौरान उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों पुरूस्कार भेंटकर सम्मानित किया। जिनमें लोक सेवा प्रबंधन विभाग श्री स्वप्नील बारी, जिला जनसंपर्क कार्यालय से सचिन पवार, पषुपालन विभाग से श्री प्रणय तिवारी, जिला होमगार्ड से श्री सुरेन्द्रसिंह कुषवाह, विद्युत विभाग से श्री प्रकाश बारवे, पुलिस विभाग से श्री दिलीपसिंह, श्री शेख शकील, श्री अमित शुक्ला एवं श्री राजेष बामनिया शामिल है। वहीं सिहस्थ-2016 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिये तहसीलदार श्रीमती अनिता चैकोटिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से श्री विष्णु मुजाल्दा व श्री जितेन्द्र ठाकरे, रजनी चन्द्रे, नगर निगम से श्री अनिल गंगराडे़, खाद्य विभाग से चेतन वर्मा व स्वास्थ्य विभाग से रविन्द्र राजपूत शामिल है।
ग्राम धामनगांव में हाईस्कूल भवन का लोकार्पण आज 

बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016
प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज ग्राम धामनगांव में पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेगी। श्रीमती चिटनीस सर्वप्रथम वाघेश्वरी माता मंदिर में कार्यक्रम में भाग लेगी। जिसके बाद वे धामनगांव में दोपहर 12 बजे हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगी। तत्पश्चात श्रीमती चिटनीस वृक्षारोपण के लिये ग्रामीणों को संकल्प दिलायेगी तथा दोपहर 1 बजे आयोजित किसान संगोष्टी में हिस्सा लेगी। 
जिले में राष्ट्र स्तरीय साक्षरता परीक्षा 21 अगस्त को 

बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016
साक्षर भारत योजनान्तर्गत जिले में 21 अगस्त रविवार को राष्ट्र स्तरीय साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नवसाक्षर शाला त्यागी जिनके पास किसी प्रकार का शैक्षणिक प्रमाणीकरण नहीं है, जो पूर्व में ग्राम लोक शिक्षा केन्द्रों में नामांकित या चिन्हांकित हो वे इस परीक्षा में भाग ले सकते है। परीक्षा प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा में परीक्षार्थी सुविधानुसार परीक्षा केन्द्र पर आ सकते है। परीक्षा केन्द्र प्राथमिक, माध्यमिक शाला या ग्राम पंचायत भवन होगें। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण तथा राष्ट्र मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जायेगा।
श्रीमती चिटनीस ने प्रदेश के उंचे तिरंगे निर्माण कार्य का किया विधिवत भूमिपूजन 

बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016
प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने मंगलवार को मरिचिका गार्डन में लगने वाले सबसे उंचे तिरंगे निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे उंचा राष्ट्र ध्वज तिरंगा बुरहानपुर के मरीचिका गार्डन में 72 मीटर उंचाई पर फहरायेगा। इस कार्य की लागत लगभग 72 लाख रूपये है, जिसमें विधायक निधि से 40 लाख रूपये व सांसद निधि से 15 लाख रूपये तथा नगर निगम मद से 17.55 लाख रूपये योगदान शामिल है। निर्माण कार्य बजाज इलेक्ट्रीकल्स इंदौर द्वारा किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कार्यक्रम में कहा कि यह उंचा तिरंगा सपने को साकार करने का प्रतीक है। कार्यक्रम में महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, पार्षदगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि व आमजन शामिल रहे।




Wednesday 17 August 2016

बुरहानपुर | 15-अगस्त-2016

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केण्डल मार्च निकाला गया 
बुरहानपुर | 15-अगस्त-2016
स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगाठ पर ‘‘याद करो कुर्बानी‘‘ के तहत केण्डल मार्च का आयोजन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि देश की आजादी दिलाने में महापुरूषों की अहम भूमिका रही है। साथ ही शहीदो ने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया था। इस मौके पर उन्होनें पंक्तियां भी सुनाई। उन्होनें सभी जनसामान्य से प्रकृति की रक्षा करने की बात कही। श्रीमती चिटनीस ने कहा कि पेड़, मिट्टी और पानी को संभालने की जरूरत है। आज हम इन्हें संभालकर रखेंगे तो आने वाली पीढी खुद ही संभल जायेगी। 
   उन्होनें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल्पना की थी कि देश की आजादी में शहीद हुए वीरों को याद करने का अवसर नोजवान पीढी को दिलाया जावे। साथ ही स्वतंत्रता दिलाने में जिन-जिन सपूतों ने अपने प्राण न्यौछावर किए थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रधानमंत्री की कल्पना को साकार करने की दिशा को प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बुरहानपुर जिले में भी शहीदों की कुर्बानी की याद में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गांधी चौक में केण्डल मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया।
   महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस, महापौर श्री अनिल भोंसले, कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि और जनसामान्य के नेतृत्व में केण्डल मार्च निकाला गया।

संयुक्त जिला कार्यालय सहित समस्त शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ 
 
बुरहानपुर | 15-अगस्त-2016
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय निगम, मंडलो, स्थानीय नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में प्रातः 7.30 बजे जनप्रतिनिधि/कार्यालय विभाग प्रमुख द्वारा विधिवत ध्वजारोहण किया गया। संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट कार्यालय) में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली 

बुरहानपुर | 15-अगस्त-2016
 जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गया। स्थानीय नेहरू स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने विधिवत राष्ट्रध्वज फहराया। उन्होनें कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया व पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह के साथ परेड का निरीक्षण व सलामी ली। इस अनुक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईया व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश गान का भी गायन किया गया। 
    इस राष्ट्रीय पर्व में महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, वन मण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेष, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम.एन.राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति व शैक्षणिक संस्थाओं के स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में जनसमुदाय की भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन श्री हितेष शाह एवं श्री संजय गुप्ता ने किया।
यह है कार्यक्रम की झलकियां
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस द्वारा अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाले रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस खुशी के मौके पर पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर कर आजादी का पर्व उत्साह से मनाया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल युद्ध शहीदों के परिजनों एवं मीसाबंदियों का पुष्पमाला अर्पित शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए नमन किया गया। मुख्य अतिथि को संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट कर विधिवत सलामी दी गई। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और गायन की हृदय स्पर्शी प्रस्तुति देकर समाज को एकता का संदेश दिया। इसमें नेहरू मांटेसरी स्कूल ने देशभक्ति गीत जिंदगी मौत न बन जाए, संभालो यारो... की प्रस्तुति दी। सावित्रीबाई फुले शा.उ.मा.कन्या विद्यालय ने राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति पर आधारित गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। एम. के. मेमोरियल स्कूल द्वारा नृत्य के माध्यम से स्कूल चले हम व वृक्षारोपण पर आधारित शानदार प्रस्तुति दी। सेवासदन उ. मा. विद्यालय द्वारा भक्ति के 5 रंग जिसमें केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश पर कलर ऑफ इण्डिया का प्रदर्शन किया। सेंट टेरेसा उ.मा.विद्यालय के विद्यार्थियों ने नारीशक्ति पर आधारित नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। समारोह में सिंहस्थ-2016 के दौरान उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वही परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों आदि को भी पुरूस्कार वितरित किये गये। मुख्य अतिथि सहित अधिकारियों-कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित विकासीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया।












JANSAMPARK NEWS 12-8-16

स्वतंत्रता दिवस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस करेंगी ध्वजारोहण 

बुरहानपुर | 12-अगस्त-2016
स्वतंत्रता दिवस आगामी 15 अगस्त को जिले में हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य समारोह का आयोजन नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड पर प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ध्वजारोहण करेंगी तथा संयुक्त परेड की सलामी लेंगी। श्रीमती चिटनिस इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगी। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगें। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरूस्कार वितरण भी किया जायेगा। 
कलेक्टर ने अधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन 

बुरहानपुर | 12-अगस्त-2016
सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जिले से स्थानांतरित हुए संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर को नवीन पदस्थापना स्थल के लिए भारमुक्त किया गया है। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने उनका कार्य प्रभार आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से जिला कार्यालय में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर को उनके वर्तमान कार्यो के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 
    संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य वरिष्ठ लिपिक शाखा, समय सीमा एवं समस्त बैठके, बाढ़ राहत शाखा, सड़क सुरक्षा (यातायात)/विकास शाखा/राष्ट्रीय पर्व आयोजन की बैठकों का क्रियान्वयन/सूचना का अधिकार/सिटीजन चार्टर/मुख्यमंत्री सहायता कोष/जिला एवं राज्य बीमारी सहायता/स्वेच्छानुदान के प्रकरणों में कार्यवाही संबंधी कार्य सौंपा गया है।
    डिप्टी कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बुरहानपुर, भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नगर दण्डाधिकारी बुरहानपुर, जिला सत्कार अधिकारी, पंजीयक, सार्वजनिक न्यास बुरहानपुर, सक्षम प्राधिकारी म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम, असिस्टेंट कास्टोडियन इवेन्यू प्रापर्टी तहसील बुरहानपुर, अनुविभाग बुरहानपुर के लिये 1000/-रूपये तक किराया औचित्य प्रमाण पत्र जारी करना, ज्यूडिशियल एवं मजिस्ट्रियल लॉकअप अनुभाग बुरहानपुर, म.प्र.दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत प्राधिकृत, रेन्ट कंट्रोल अथारिटी, उपखंड बुरहानपुर के विकास प्रकाशन का क्रियान्वयन एवं समन्वयन, म.प्र.सिंचाई प्रबंधन में कृषकों की भागीदारी अधिनियम, 1999 के अंतर्गत जल उपभोक्ता संस्थाओं का निर्वाचन और एवं समय-समय पर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।   
धूलकोट व नावरा के अन्त्योदय मेलो में बाँटी गई प्रचार सामग्री 
 
बुरहानपुर | 12-अगस्त-2016
गुरूवार को जिले के धूलकोट एवं नावरा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथ्य में खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री पाटीदार के अलावा बुरहानपुर के महापौर श्री अनिल भोंसले, कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह भी मौजूद थे। 
    धूलकोट व नावरा में आयोजित अन्त्योदय मेलो में जिला जनसम्पर्क कार्यालय बुरहानपुर द्वारा विकास प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस विकास प्रदर्शनी में गत वर्षो में प्रदेश के साथ साथ बुरहानपुर जिले में हुए विकास कार्यो को रंगीन छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन अन्त्योदय मेले में आये सैकड़ों ग्रामीणों ने भी किया। इस दौरान ग्रामीणों को जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक आगे आये लाभ उठायें तथा जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार सामग्री ग्रामीणों को वितरित की गई।

JANSAMPARK NEWS 11-8-16

आदिवासी क्षेत्र धूलकोट के विकास के लिये हर संभव मदद दी जायेगी-मुख्यमंत्री श्री चौहान 
धूलकोट में कॉलेज, प्री-मैट्रिक छात्रावास, सामुदायिक भवन तथा सड़क निर्माण की घोषणा 
बुरहानपुर | 11-अगस्त-2016
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को बुरहानपुर जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्राम धूलकोट में आयोजित अंत्योदय मेले में ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता राशि के चेक वितरित किये तथा लगभग 1.71 करोड़ रूपये के लागत के तीन निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होनें इस अवसर पर धूलकोट में शासकीय महाविद्यालय, असीरगढ़ से पांडल्या टू-लेन रोड़, आदिवासियों के धार्मिक स्थल शिवाबाबा में सामुदायिक भवन निर्माण तथा गांव के माध्यमिक स्तर के छात्रावास का उन्नयन हायर सेकेण्डरी स्तर के छात्रावास के रूप में करने की घोषणा की। कार्यक्रय में क्षेत्रीय सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री पाटीदार, बुरहानपुर के महापौर श्री अनिल भोंसले, कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। इससे पूर्व अंत्योदय मेले का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर टकलसिंह आदिवासी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का साफा बांधकर सम्मान किया तथा एक अन्य आदिवासी गोविन्द बर्डे ने मुख्यमंत्री जी को तीर कमान भेंट किये। 
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन में ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासियों व समाज के गरीब व पिछड़े वर्ग के लोगों के विकास के लिये कृत संकल्पित है। गरीबों को 1 रूपये किलो दर पर गेहूँ, चावल व नमक उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जन्म लेने वाले हर व्यक्ति को आवास व आवासीय भूमि का अधिकार का दिलाया जायेगा। उन्होनें कहा कि यह सुनिश्चित किया जायेगा कि रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ पढ़ाई, लिखाई व दवाई जैसी मूलभूत सुविधाऐं हर गरीब को मिलें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों में जाति धर्म के आधार पर भेदभाव ना करते हुए सभी गरीबों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सन 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने का लक्ष्य लेकर सरकार कार्य कर रही है। खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये किसानों को शून्य प्रतिशत दर पर कृषि ऋण दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी आदिवासी विद्यार्थियों को आईआईटी व आईआईएम में अध्ययन के लिये प्रदेश सरकार मदद् दे रही है। निकट भविष्य में आदिवासियों के साथ-साथ सभी वर्गो के गरीब विद्यार्थियों को भी इन उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन के लिये प्रदेश सरकार मदद् देगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि दिसम्बर 2006 के पहले जिन वनवासियों का कब्जा वन क्षेत्र में था, उन्हें वनाधिकार अधिनियम के तहत भूमि के पट्टे देकर जमीन का मालिक बनाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि जंगल को बचाना तो जरूरी है ही साथ ही वनवासियों को आवास व अन्य मूलभूत सुविधाऐं दिलाना भी उतना ही जरूरी है।
    सांसद श्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि धूलकोट व नेपानगर क्षेत्र के आदिवासियों के विकास की चिंता क्षेत्रीय विधायक स्व.श्री राजेन्द्र दादू बहुत करते थे, उनके निधन के बाद इस क्षेत्र के आदिवासियों के विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि धूलकोट व नेपानगर क्षेत्र के लगभग 8500 आदिवासियों को वनाधिकार अधिनियम के तहत जमीन के पट्टे दिलाये जा चुके हैं। जो आदिवासी पट्टों से अभी वंचित है उन्हें भी शीघ्र ही आवासीय पट्टे दिलाये जायेगें।
अंत्योदय मेले में हितग्राहियों को वितरित की सहायता
 
   मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने अंत्योदय मेले में धूलकोट क्षेत्र के किसान चंदर एवं महेन्द्र को कृषि विभाग की ओर से स्प्रे पम्प प्रदान किया। उन्होनें ईश्वर पिता नारायण को टेन्ट व्यवसाय स्थापित करने के लिये अंत्यव्यवसायी समिति द्वारा स्वीकृत 2 लाख रूपये की सहायता राशि का चेक दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत शहनाज बाई एवं शबू बाई को गैस कनेक्शन की सौगात दी। श्री चौहान ने बालिका नंदनी, आरती, स्वाती व पूर्णिमा के चरण पूजन कर उन्हें लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 1-1 लाख रूपये के प्रमाण पत्र प्रदान किये। इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संध्या गंगराडे़ एवं अंजना घाटे को सरहानीय कार्य के लिये प्री-स्कूल कीट भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदान की। इसके अलावा मालसिंग, मूलसिंग एवं रिछू को वनाधिकार पट्टे तथा इब्राहिम, रमजान व प्यारे को मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत आवास निर्माण के लिये सहायता दी गई। पशुपालन विभाग की वत्स पालन सहायता योजना के तहत लखन, अनिल व हरीखाबाई को सहायता राशि के चेक भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिये।
1.71 करोड़ रूपये के तीन कार्यो का किया लोकार्पण
   मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने अंत्योदय मेले में धूलकोट में लगभग 87 लाख रूपये के नवीन प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास, 57 लाख रूपये लागत के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास तथा 27 लाख रूपये लागत के होम्योपेथिक औषधालय भवन का लोकार्पण किया।
स्वच्छता का संकल्प दिलाया मुख्यमंत्री श्री चौहान ने
   मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने अंत्योदय मेले में उपस्थित ग्रामीणों से अपने गांव व घर को स्वच्छ रखने की अपील की तथा उन्होनें स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाने का संकल्प भी दिलाया। ग्रामीणों ने हाथ उठाकर मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष घर में शौचालय बनवाने का संकल्प लिया।













मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अंत्योदय मेले में 5 हजार हितग्राहियों को 8 करोड़ 67 लाख की आदान सामग्री वितरित 
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 4 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 5 करोड़ लागत से निर्मित 2 भवनों का किया गया लोकार्पण, ग्राम नावरा में विकासखण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला संपन्न 
बुरहानपुर | 11-अगस्त-2016
बुरहानपुर जिले के खकनार विकासखण्ड के ग्राम नावरा में आज विकासखण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने 5 हजार हितग्राहियों को 8 करोड़ 67 लाख 29 हजार रूपये की आदान सामग्री वितरित की। उन्होनें इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास चाहती है। राज्य शासन की मंशा है कि मध्य प्रदेश देश का नंबर वन स्टेट बनें। राज्य शासन द्वारा इस दिशा में विशेष प्रयास जारी है। मध्य प्रदेश में बिजली, सड़क और पेयजल की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर हुई है। किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है। अब उन्हें मूलधन पर भी 10 प्रतिशत की छूट मिलेंगी। 
   श्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्गो के गरीबों को छात्रवृत्ति मुहैया करा रही है। प्रदेश में हजारों हितग्राहियों को पात्रतानुसार वनाधिकार पट्टे वितरित किये गये है। अब ग्रामीणों को मकान बनाने के लिये भूमि पट्टे दिये जायेंगे। राज्य शासन दसवीं और बारहवीं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 25 हजार रूपये लैपटॉप हेतु दे रही है। राज्य शासन ने प्रदेश के सभी गरीब विद्यार्थियों की आईआईटी, मेडिकल, आईआईएम आदि की पढ़ाई का खर्च उठाने का संकल्प लिया है। जिन लड़कियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ लिये 10 वर्ष हो गये है, उन्हें अब इस शिक्षा सत्र से 2-2 हजार रूपये वार्षिक छात्रवृत्ति दी जायेगी। वन विभाग को छोड़कर शेष सभी विभागों में महिलाओं के लिये 33 प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया गया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत हर वर्ष 1 लाख युवाओं को बिना गारंटी के ऋण दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिये जा रहे हैं।
   उन्होने सभा में घोषणा कि की ताप्ती नदी पर दर्यापुर के पास नया पुल बनाया जायेगा। नेपानगर सड़क निर्माण के लिये 5 करोड़ रूपये का बजट दिया जायेगा। परेठा से बोदरी मार्ग का निर्माण किया जायेगा। खकनार विकासखण्ड मुख्यालय पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिये नवीन 50-50 सीटर छात्रावास बनाये जायेगें।
   इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि राज्य शासन के विशेष प्रयासों से पिछले 13 वर्षो में बिजली, सड़क और पेयजल की प्रदेश में स्थिति बेहतर हुई है। मध्य प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। राज्य शासन के लिये यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। क्षेत्रीय विधायक स्व.श्री राजेन्द्र दादू के विशेष प्रयासों के कारण राज्य शासन द्वारा ताप्ती नदी पर अभी तक एक पुल बनाया जा चुका है। उन्होनें बताया कि बुरहानपुर जिले के अधिकांश मार्ग मुख्य मार्ग से जुड़ गये है। शेष ग्राम अगले पांच वर्षो में संपर्क मार्ग से जुड़ जायेगें। राज्य शासन द्वारा टूटी-फूटी सड़कों का अगले दो वर्षो में पुनः निर्माण किया जायेगा।
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंत्योदय मेले में प्रतिकात्मक रूप से पांच हितग्राहियों को उज्जवला गैस कनेक्शन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्मार्ट फोन आदि वितरित किये। अंत्योदय मेले में खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत 531 गैस कनेक्शन वितरित किये गये। ग्रामीण विकास विभाग में संचालित योजना के तहत हितग्राहियों को 714 हितग्राहियों को 1 करोड़ 5 लाख की आदान सामग्री वितरित की गई। 133 हितग्राहियों को सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सामजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, व्हील चेयर, ट्रायसिकिल आदि वितरित किये गये। कृषि और उद्यानिकी विभाग द्वारा 527 हितग्राहियों को ट्रैक्टर, केला टिश्यूकल्चर, वर्मीकम्पोस्ट, पाली हाउस, ड्रिप एरीगेशन, डीजल पंप, कृषि यंत्र आदि से लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अंत्योदय मेले में ही नगर पालिका नेपानगर कार्यालय से हरीदास सेठ के घर तक सीसी रोड़ का निर्माण, नेपानगर में रेल्वे गेट से 7 नंबर गेट तक सीसी रोड़ का निर्माण, पांधार पुल से अम्बेड़कर चौराहा तक सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंत्योदय मेले में ही आंगनवाड़ी भवन खकनार खुर्द क्र.1, महलगुराडा, डोइफोड़िया क्र 3, खकनारकलां क्र 3, माण्डवा, नयाखेड़ा, दुधिया क्र.2, नावरा और डाबियाखेड़ा का भूमिपूजन किया। उन्होनें प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास सीवल और शासकीय हाईस्कूल भवन मांडवा का लोकार्पण भी किया। इस प्रकार उन्होनें 4 करोड़ 22 लाख रूपये लागत के 12 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 5 करोड़ 64 लाख रूपये की लागत से निर्मित 2 भवनों का लोकार्पण किया।
   कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नेपानगर श्रीमती मधु चौहान, जिला पंचायत बुरहानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री राघवेन्द्र सिंह और आभार प्रदर्शन श्रीमती अर्चना तिवारी ने किया।


प्रदेश में विकास के लिये सभी जनप्रतिनिधि सकारात्मक सोच के साथ पूर्ण समर्पित होकर कार्य करें-मुख्यमंत्री श्री चौहान 
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 63 करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन 
बुरहानपुर | 11-अगस्त-2016
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के दर्यापुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि अपने-अपने क्षेत्रों में जनकल्याण के अधिक से अधिक कार्य करवाये। वे अपने क्षेत्र के विकास के लिये सकारात्मक सोच के साथ पूर्ण समर्पित होकर कार्य करें। 
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमसभा स्थल पर ही नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 63 करोड़ रूपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होनें विभिन्न हितग्राही तथा रोजगारमूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया। इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार, बुरहानपुर के महापौर श्री अनिल भोंसले विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये विधायक स्व.श्री राजेन्द्र दादू ने अपने जीवनकाल में पूर्ण समर्पित होकर कार्य किया। उन्होनें दूसरे जनप्रतिनिधियों के लिये एक आदर्श उदाहरण के रूप में काम किया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। स्व. श्री दादू के अधूरे सपने को पूरा किया जायेगा। बुरहानपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में विकास की गंगा अनवरत बहती रहेगी। श्री चौहान ने कहा कि बुरहानपुर जिले में कृषि के क्षेत्र में देश में अपनी विशेष पहचान कायम की है। उन्होनें किसानों का आव्हान किया कि वे प्रदेश में खेती की आमदनी को दोगुनी करने के लिये आधुनिक कृषि पद्धति अपनाये। सरकार द्वारा किसानों को पूरी मदद् दी जायेगी। प्रदेश में कृषि का रकबा भी तेजी से बढाया जायेगा।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में खकनार में महाविद्यालय खोलने, हसीनाबाद में हाईस्कूल बनाने, बंजारा समाज के प्रमुख धर्म स्थल मोतीमाता मंदीर का एक करोड़ रूपये की लागत से विकास करने तथा दर्यापुर में हॉयर सेकेण्डरी स्कूल के लिये नवीन भवन बनाने सहित अन्य घोषणाऐं भी की।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि बुरहानपुर में विकास नई इबारत लिखी जा रही है। इस जिले में बिजली एवं सड़क के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की गई है। सड़को का जाल बिछाया गया है तथा हर गांव तक बिजली पहुंचाई गई है। बुरहानपुर जिले में सिंचाई के रकबे में वृद्धि हुई है। उन्होनें स्व.श्री राजेन्द्र दादू द्वारा जिले के विकास के लिये किये गये कार्यो को याद करते हुए कहा कि उनका योगदान हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।
    सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास के क्षेत्र में पिछडे़ नेपानगर विधानसभा क्षेत्र को वर्तमान सरकार द्वारा विकसित विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है। इस क्षेत्र में कराये गये कार्य हमेशा याद रखे जायेगे। इन कार्यो के लिये स्व.श्री दादू ने अथक परिश्रम किया।


JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...