Wednesday, 17 August 2016

बुरहानपुर | 15-अगस्त-2016

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केण्डल मार्च निकाला गया 
बुरहानपुर | 15-अगस्त-2016
स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगाठ पर ‘‘याद करो कुर्बानी‘‘ के तहत केण्डल मार्च का आयोजन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि देश की आजादी दिलाने में महापुरूषों की अहम भूमिका रही है। साथ ही शहीदो ने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया था। इस मौके पर उन्होनें पंक्तियां भी सुनाई। उन्होनें सभी जनसामान्य से प्रकृति की रक्षा करने की बात कही। श्रीमती चिटनीस ने कहा कि पेड़, मिट्टी और पानी को संभालने की जरूरत है। आज हम इन्हें संभालकर रखेंगे तो आने वाली पीढी खुद ही संभल जायेगी। 
   उन्होनें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कल्पना की थी कि देश की आजादी में शहीद हुए वीरों को याद करने का अवसर नोजवान पीढी को दिलाया जावे। साथ ही स्वतंत्रता दिलाने में जिन-जिन सपूतों ने अपने प्राण न्यौछावर किए थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रधानमंत्री की कल्पना को साकार करने की दिशा को प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बुरहानपुर जिले में भी शहीदों की कुर्बानी की याद में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गांधी चौक में केण्डल मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया।
   महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस, महापौर श्री अनिल भोंसले, कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि और जनसामान्य के नेतृत्व में केण्डल मार्च निकाला गया।

संयुक्त जिला कार्यालय सहित समस्त शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण हुआ 
 
बुरहानपुर | 15-अगस्त-2016
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय निगम, मंडलो, स्थानीय नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में प्रातः 7.30 बजे जनप्रतिनिधि/कार्यालय विभाग प्रमुख द्वारा विधिवत ध्वजारोहण किया गया। संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट कार्यालय) में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरीन सिंथिया ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली 

बुरहानपुर | 15-अगस्त-2016
 जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया गया। स्थानीय नेहरू स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने विधिवत राष्ट्रध्वज फहराया। उन्होनें कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया व पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह के साथ परेड का निरीक्षण व सलामी ली। इस अनुक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन भी किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाईया व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश गान का भी गायन किया गया। 
    इस राष्ट्रीय पर्व में महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, वन मण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेष, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम.एन.राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति व शैक्षणिक संस्थाओं के स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में जनसमुदाय की भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन श्री हितेष शाह एवं श्री संजय गुप्ता ने किया।
यह है कार्यक्रम की झलकियां
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस द्वारा अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाले रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। इस खुशी के मौके पर पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर कर आजादी का पर्व उत्साह से मनाया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल युद्ध शहीदों के परिजनों एवं मीसाबंदियों का पुष्पमाला अर्पित शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए नमन किया गया। मुख्य अतिथि को संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट कर विधिवत सलामी दी गई। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और गायन की हृदय स्पर्शी प्रस्तुति देकर समाज को एकता का संदेश दिया। इसमें नेहरू मांटेसरी स्कूल ने देशभक्ति गीत जिंदगी मौत न बन जाए, संभालो यारो... की प्रस्तुति दी। सावित्रीबाई फुले शा.उ.मा.कन्या विद्यालय ने राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति पर आधारित गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। एम. के. मेमोरियल स्कूल द्वारा नृत्य के माध्यम से स्कूल चले हम व वृक्षारोपण पर आधारित शानदार प्रस्तुति दी। सेवासदन उ. मा. विद्यालय द्वारा भक्ति के 5 रंग जिसमें केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश पर कलर ऑफ इण्डिया का प्रदर्शन किया। सेंट टेरेसा उ.मा.विद्यालय के विद्यार्थियों ने नारीशक्ति पर आधारित नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। समारोह में सिंहस्थ-2016 के दौरान उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। वही परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों आदि को भी पुरूस्कार वितरित किये गये। मुख्य अतिथि सहित अधिकारियों-कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित विकासीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया।












No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...