Wednesday 17 August 2016

JANSAMPARK NEWS 10-8-16

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज धूलकोट, नावरा व दर्यापुर जायेंगे 

बुरहानपुर | 10-अगस्त-2016
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान गुरूवार 11 अगस्त को बुरहानपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आयेंगे तथा  जिले के ग्राम धूलकोट, नावरा व दर्यापुर का दौरा कर ग्रामीणों को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान धूलकोट व नावरा के अन्त्योदय मेलों में हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक वितरित करेंगे तथा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। 
   निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 अगस्त प्रात: 10 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे बुरहानपुर विकासखण्ड के ग्राम धूलकोट पहुंचकर अंत्योदय मेले का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 12:40 बजे धूलकोट से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1:10 बजे ग्राम नावरा पहुँचेंगे तथा वहां आयोजित अन्त्योदय मेले में हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक वितरित करेंगे तथा निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। दोपहर 2:55 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम नावरा से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 3:25 बजे ग्राम दर्यापुर पहुँचकर ग्रामीणों की आम सभा को संबोधित करेंगे एवं सायं 5:05 बजे ग्राम दर्यापुर से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
धूलकोट एवं नावरा के अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री चौहान निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण 

बुरहानपुर | 10-अगस्त-2016
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 11 अगस्त बुरहानपुर विकासखण्ड के ग्राम धूलकोट पहुंचकर अंत्योदय मेले का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर अंत्योदय मेले में शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। इस मौके पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस व क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान भी उपस्थित रहेगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम धूलकोट में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर आम सभा को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान खकनार विकासखण्ड के ग्राम नावरा में पहुंचेंगे। जहां वे आयोजित अंत्योदय मेले में शामिल होकर शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित कर आमसभा को संबोधित करेगें। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान दर्यापुर में दर्यापुर से अम्बाडा होकर नेपानगर मार्ग का भूमिपूजन कर दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत ग्राम जम्बूपानी, जामठी, गड़ी, नानानगरी, कालमाटी एवं करोली के विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे तथा दर्यापुर में आमसभा को संबोधित कर भोपाल के लिए रवाना होंगे। 
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस आज बुरहानपुर आयेंगी 

बुरहानपुर | 10-अगस्त-2016
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस 11 अगस्त को बुरहानपुर आयेंगी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ग्राम दर्यापुर, धूलकोट एवं नावरा में आयोजित  कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस 11 अगस्त को कर्नाटका एक्सप्रेस से प्रात: 7 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 11.53 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ग्राम दर्यापुर, धूलकोट एवं नावरा में आयोजित  कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
कृषि विभाग ने किसानों को दी सोयाबीन फसल हेतु उपयोगी सलाह 
 
बुरहानपुर | 10-अगस्त-2016
जिले में किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा सोयाबीन फसल हेतु किसानों को उपयोगी सलाह दी गई है। उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने बताया कि कृषक अपने खेत में सोयाबीन की फसल का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा इल्लियां/कीट/बीमारी का प्रकोप होने पर बताये गये उपायों को अपनायें। श्री देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमीलूपर इल्ली के नियंत्रण हेतु क्विनालफास (1.5 ली. प्रति हेक्टर) अथवा इन्डोक्साकार्ब 500 मि.ली. प्रति हेक्टर अथवा क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 100 मि.लि. प्रति हेक्टर की दर से 500 लीटर पानी के साथ छिडकाव करें। तम्बाकू की इल्ली का प्रकोप होने पर प्रारंभिक अवस्था में स्पाइनेटोरम 11.7 एस.सी. का 450 मि.ली. प्रति हेक्टर की दर से छिडकाव करें। पत्ती खाने वाले इल्लीयों के साथ-साथ रसचूसक कीट (सफेद मक्खी) एवं गर्डल बीटल के नियंत्रण हेतु पूर्व मिश्रित कीटनाशक बीटासायफ्लूथ्रीन+इमिडाक्लोप्रीड का 350 मि.ली. प्रति हेक्टर की दर से छिडकाव करें। चक्रभृंग (गर्डल बीटल) के नियंत्रण हेतु ट्रायजोफास 800 मि.ली. प्रति हेक्टर अथवा थायक्लोप्रीड 650 मि.ली. प्रति हेक्टर का छिडकाव करें तथा ग्रसित पौधें अवशेषो को प्रारंभिक अवस्था में ही तोड़कर फेक दे। सोयाबीन फसल पर पत्ती धब्बा नामक बीमारी दिखाई दे या पत्तियों की नोक की तरफ से झुलसी हुई प्रतीत होने पर कार्बेन्डाजिम 250 ग्राम प्रति हेक्टर या थायोफिनेट मिथाइल 500 ग्राम प्रति हेक्टर का 500 लीटर पानी के साथ छिडकाव करें। सोयाबीन पौधो के तनों/डंठलों पर काले रंग के अनियमित आकार के धब्बे दिखाई देने एवं पौधो के सबसे ऊपर वाली तीसरी पत्ती उलटकर पलटी हुई दिखाई देने पर (एन्थ्रेकनोज/स्टेम ब्लाईट बीमारी) पर बीनोमिल 500 ग्राम प्रति हेक्टर या थायोफिनेट मिथाईल 500 ग्राम प्रति हेक्टर या टेब्युकोनाजोल 250 इ.सी. 625 मि.ली. प्रति हेक्टर का छिडकाव करें। सोयाबीन की फसल को पीला मोजेक बीमारी की रोकथाम हेतु ग्रसित पौधे दिखने पर उन्हें तुरन्त उखाड़ कर नष्ट करें तथा अधिक वर्षा की स्थिति में खेतो से अतिरिक्त पानी निकासी व्यवस्था करें। 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...