Monday 22 August 2016

JANSAMPARK NEWS 16-8-16

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने बहादरपुर में विद्यार्थियों के साथ किया भोजन 
ग्राम को हरा-भरा बनाने के लिये दिलाया संकल्प 
बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016
 
   स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिये मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष भोज का आयोजन किया गया। इसीक्रम में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने भी बहादरपुर स्थित शासकीय स्कूल में विद्यार्थियों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होनें सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी। प्रारंभ में उन्होनें बहादरपुर में 80 लाख रूपये लागत से स्टेडियम ग्राउण्ड की आधारशीला रखी। उन्होनें निर्माण एजेन्सी को इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही स्कूल भवन का जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण भी किया।
बहादरपुर को हरा-भरा बनाने के लिये दिलाया संकल्प
   कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने ग्रामीणों को बहादरपुर को हरा-भरा बनाने का संकल्प दिलाया जिसे सभी ग्रामीणों ने दोहराया। उन्होनें ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधें लगाने की अपील की। उन्होंने पेड़-पौधों का महत्व बताते हुए कहा प्रत्येक आंगनवाड़ी के आसपास के 25 घरों को चिन्हांकित कर उन्हें सुरजने के पौधें लगाने के लिये प्रेरित किया जायें। उन्होनें कहा कि सुरजने की फली कुपोषण से मुक्ति के लिये वरदान है, इससे बच्चों एवं महिलाओं को कुपोषण से मुक्त किया जा सकता है। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि सुरजने की फली में दही से नौ गुना प्रोटीन एवं गाजर से चार गुना विटामिन ए, पालक से 25 गुना आयरन पाया जाता है।
ग्राम को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये आगे आये
   कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि हर घर में शौचालय बनवाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य जारी है। उन्होंने कार्यक्रम में ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनाकर उसका उपयोग करने की समझाईश देते हुए कहा कि अपने घर की महिला एवं बेटियों के सम्मान के लिये शौचालय का निर्माण अवश्य कराये। इस हेतु सभी ग्रामीण जन आगे आकर कार्य करें। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, वन मण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटिल, सरपंच श्री प्रवीण शहाणे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन व स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।  





पेड़-पौधों का मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान 

बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016
मानव जीवन के लिये पेड़ पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है। पेड़ पौधें प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। यह बात प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने नवीन जिला चिकित्सालय भवन के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में कही। उन्होनें कहा कि पेड़ मिट्टी के कटाव को रोकने में सहायक होते है तथा उसकी उपजाऊ शक्ति को बनाए रखने में सहयोग करते हैं। पेड़-पौधे पर्यावरण को शुद्ध रखने में प्रमुख भूमिका अदा करते हैं। उन्होनें सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधें लगाने की अपील की। उन्होनें कहा कि पेड़ लगाना जितना जरूरी है उससे ज्यादा उसकी देखभाल करना है। इस अवसर पर महापौर श्री अनिल भोंसले, जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, वन मण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.एन.नायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने उत्कृष्ट सेवा करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया पुरस्कृत 
 
बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने सिंहस्थ-2016 के दौरान उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों पुरूस्कार भेंटकर सम्मानित किया। जिनमें लोक सेवा प्रबंधन विभाग श्री स्वप्नील बारी, जिला जनसंपर्क कार्यालय से सचिन पवार, पषुपालन विभाग से श्री प्रणय तिवारी, जिला होमगार्ड से श्री सुरेन्द्रसिंह कुषवाह, विद्युत विभाग से श्री प्रकाश बारवे, पुलिस विभाग से श्री दिलीपसिंह, श्री शेख शकील, श्री अमित शुक्ला एवं श्री राजेष बामनिया शामिल है। वहीं सिहस्थ-2016 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिये तहसीलदार श्रीमती अनिता चैकोटिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से श्री विष्णु मुजाल्दा व श्री जितेन्द्र ठाकरे, रजनी चन्द्रे, नगर निगम से श्री अनिल गंगराडे़, खाद्य विभाग से चेतन वर्मा व स्वास्थ्य विभाग से रविन्द्र राजपूत शामिल है।
ग्राम धामनगांव में हाईस्कूल भवन का लोकार्पण आज 

बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016
प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज ग्राम धामनगांव में पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेगी। श्रीमती चिटनीस सर्वप्रथम वाघेश्वरी माता मंदिर में कार्यक्रम में भाग लेगी। जिसके बाद वे धामनगांव में दोपहर 12 बजे हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगी। तत्पश्चात श्रीमती चिटनीस वृक्षारोपण के लिये ग्रामीणों को संकल्प दिलायेगी तथा दोपहर 1 बजे आयोजित किसान संगोष्टी में हिस्सा लेगी। 
जिले में राष्ट्र स्तरीय साक्षरता परीक्षा 21 अगस्त को 

बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016
साक्षर भारत योजनान्तर्गत जिले में 21 अगस्त रविवार को राष्ट्र स्तरीय साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नवसाक्षर शाला त्यागी जिनके पास किसी प्रकार का शैक्षणिक प्रमाणीकरण नहीं है, जो पूर्व में ग्राम लोक शिक्षा केन्द्रों में नामांकित या चिन्हांकित हो वे इस परीक्षा में भाग ले सकते है। परीक्षा प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक संचालित होगी। परीक्षा में परीक्षार्थी सुविधानुसार परीक्षा केन्द्र पर आ सकते है। परीक्षा केन्द्र प्राथमिक, माध्यमिक शाला या ग्राम पंचायत भवन होगें। परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण तथा राष्ट्र मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जायेगा।
श्रीमती चिटनीस ने प्रदेश के उंचे तिरंगे निर्माण कार्य का किया विधिवत भूमिपूजन 

बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016
प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने मंगलवार को मरिचिका गार्डन में लगने वाले सबसे उंचे तिरंगे निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे उंचा राष्ट्र ध्वज तिरंगा बुरहानपुर के मरीचिका गार्डन में 72 मीटर उंचाई पर फहरायेगा। इस कार्य की लागत लगभग 72 लाख रूपये है, जिसमें विधायक निधि से 40 लाख रूपये व सांसद निधि से 15 लाख रूपये तथा नगर निगम मद से 17.55 लाख रूपये योगदान शामिल है। निर्माण कार्य बजाज इलेक्ट्रीकल्स इंदौर द्वारा किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कार्यक्रम में कहा कि यह उंचा तिरंगा सपने को साकार करने का प्रतीक है। कार्यक्रम में महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, पार्षदगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि व आमजन शामिल रहे।




No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...