महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने बहादरपुर में विद्यार्थियों के साथ किया भोजन | ||||||||||||||||||||
ग्राम को हरा-भरा बनाने के लिये दिलाया संकल्प | ||||||||||||||||||||
बुरहानपुर | 16-अगस्त-2016 | ||||||||||||||||||||
बहादरपुर को हरा-भरा बनाने के लिये दिलाया संकल्प
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने ग्रामीणों को बहादरपुर को हरा-भरा बनाने का संकल्प दिलाया जिसे सभी ग्रामीणों ने दोहराया। उन्होनें ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधें लगाने की अपील की। उन्होंने पेड़-पौधों का महत्व बताते हुए कहा प्रत्येक आंगनवाड़ी के आसपास के 25 घरों को चिन्हांकित कर उन्हें सुरजने के पौधें लगाने के लिये प्रेरित किया जायें। उन्होनें कहा कि सुरजने की फली कुपोषण से मुक्ति के लिये वरदान है, इससे बच्चों एवं महिलाओं को कुपोषण से मुक्त किया जा सकता है। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि सुरजने की फली में दही से नौ गुना प्रोटीन एवं गाजर से चार गुना विटामिन ए, पालक से 25 गुना आयरन पाया जाता है।
ग्राम को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये आगे आये
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि हर घर में शौचालय बनवाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य जारी है। उन्होंने कार्यक्रम में ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनाकर उसका उपयोग करने की समझाईश देते हुए कहा कि अपने घर की महिला एवं बेटियों के सम्मान के लिये शौचालय का निर्माण अवश्य कराये। इस हेतु सभी ग्रामीण जन आगे आकर कार्य करें। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, वन मण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटिल, सरपंच श्री प्रवीण शहाणे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन व स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।
|
Monday, 22 August 2016
JANSAMPARK NEWS 16-8-16
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
सुशासन की नई पहल ‘मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, 2010’ नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाने का अभिनव प्रयास है। यह कानू...
No comments:
Post a Comment