Friday 30 November 2012

JANSAMPARK NEWS 2 @ 30-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव-2012
संवीक्षा उपरांत 66 नामांकन पत्र पाये सही, 4 किये अस्वीकृत
बुरहानपुर - ( 30 नवम्बर ) - मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के अंतर्गत जिले में दाखिल किये गये कुल 70 नामांकनों में से 66 नामांकन सही पाये गये है। जिसकी जानकारी देते हुए रिटर्निंग आफिसर मंडी निर्वाचन बुरहानपुर श्री सूरज नागर ने बताया कि 22 नवम्बर से लेकर 29 नवम्बर तक 70 नामांकन पत्र मंडी निर्वाचन 2012 के लिये दाखिल किये गये थे। जिनकी जांच आज शुक्रवार को की गई जिसमें से 66 नामांकन सही पाये गये और 4 नामांकन अस्वीकृत किये गये है।
    निरस्त किये गये 4 नामांकनों में से 2 हम्मालों के अनुज्ञप्ति नवीनीकरण नही होने से और 1 नामांकन आरक्षण के विपरित होने से एवं 1 नामांकन अभ्यार्थी का नाम मतदाता सूची में मतदाता के रूप में न होने के कारण अस्वीकृत किया गया है।
क्र-2012/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 30-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव-2012
शक्ति से रोका जायेगा फर्जी मतदान
16 दस्तावेजो में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मताधिकार का उपयोग कर पायेगें मतदाता
बुरहानपुर - ( 30 नवम्बर ) - मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 में फर्जी मतदान को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाये जायेगें जिसके अंतर्गत मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी मतदाता सही है या अथवा नही है, इसकी पहचान के लिये प्रावधान अनुसार अधिकृत एवं जवाबदेह होगें। जिसकी जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने बताया कि इस कार्य के लिये पीठासीन अधिकारी मतदाता से प्रमाण पत्र मांग सकते है एवं स्थानीय स्तर पर कोटवार, पटवारी, शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सहायता भी ले सकते है।
    इसके अतिरिक्त फर्जी मतदान रोकने के लिये मध्यप्रदेश राज्य विपणन बोर्ड द्वारा यह सूचना भी प्रसारित की गई है कि कृषक मतदाता के पास अपने कृषक होने के नाते ऋण पुस्तिका या बी-1 रहती है। जिसे दिखाकर वह मताधिकार का उपयोग कर सकते है। साथ ही 16 अन्य दस्तावेजों के माध्यम से भी वह मतदान कर सकते है।
इन 16 दस्तावेज दिखाकर कर सकते है मतदान:- मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से एवं फर्जी मतदान को रोकने के लिये प्रशासन द्वारा व्यापक प्रयास किये जा रहे है इसके अंतर्गत मंडी निर्वाचन 2012 में मत डालने वाले मतदाता मतदान केन्द्रो में पीठसीन अधिकारीयों को निम्न 16 दस्तावेज दिखाकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने बताया कि 16 दस्तावेज यह है।
ऽ    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदाय किया गया मतदाता पहचान पत्र,
ऽ    राशन कार्ड या नीला राशन कार्ड
ऽ    बैंक/किसान/डाकघर की पासबुक,
ऽ     शस्त्र लाईसेंस,
ऽ    फोटो युक्त संपत्ति दस्तावेज जैसे पट्टा/रजिस्टीकृत विलेख आदि,
ऽ    विकलांगता प्रमाण-पत्र,
ऽ    निराश्रित प्रमाण पत्र,
ऽ    पासपोर्ट,
ऽ    डायविंग लाईसेंस,
ऽ    आयकर पहचान पत्र (पी.ए.एन.कार्ड)
ऽ    राज्य, केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारीयों को जारी किये गये जाने वाले सेवा पहचान पत्र,
ऽ    छात्र पहचान पत्र,
ऽ    सक्षम प्राधिकारीयों द्वारा जारी अ.जा/अ.ज.जा./अन्य पिछड़ा वर्ग/आदिवासी प्रमाण पत्र,
ऽ    पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक, पेंशन अदायगी आदेश/भूतपूर्व सैनिक विधवा/आश्रित प्रमाण पत्र,
ऽ    रेल्वे पहचान पत्र,
ऽ    स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र।
    क्र-2012/वर्मा

Thursday 29 November 2012

b jansampark news 29-11-12


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी निर्वाचन 2012 पर प्रशिक्षण शिविर संपन्न
दो सत्रों में 380 अधिकारियों ने सीखी निर्वाचन संबंधी बारिकियां  
बुरहानपुर - ( 29 नवम्बर ) - मण्डी समितियों के निर्वाचन 2012 के अंतर्गत आज गुरूवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 380 अधिकारियोें और कर्मचारियों ने मण्डी निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मण्डी श्रीमती मीना मिश्रा ने बताया की दो सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में 192 एवं द्वितीय सत्र में 188 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
जिसमें 190 पीठासीन अधिकारी और 190 मतदान अधिकारी क्रमांक 01 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशिक्षण जिले के मास्टर्स टेªनर्स हितेश शाह, अक्षयसिंह राठौर, प्राणवीरसिंह सिसोदिया और मुकेश मिश्रा ने दिया। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षाणार्थी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एम.पी.पेटी में मतदान कराने का डेमोश्टेªशन भी दिया ।
क्र-2012/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 29-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
20 दिसम्बर तक होगा प्रेरक प्रतियोगिताओ का आयोजन
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवस्थी ने गठित की टीम
बुरहानपुर - ( 29 नवम्बर ) - 25 जनवरी 2013 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेरक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिसके सफल क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने एक दल का गठन किया है। जिसमें प्राचार्य शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय श्री नरेन्द्र मोदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही प्राचार्य शासकीय पुरूषार्थी हाईस्कुल बुरहानपुर प्राणवीर सिसोदिया, प्राचार्य शासकीय स्कूल शाहपुर अक्षयसिंह राठौर, प्राचार्य हाईस्कूल भातखेड़ा राजेश तकझरे और व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल खकनार श्री मुकेश मिश्रा समेत चार सदस्यी दल का गठन किया है। जो जिला स्तर पर निबंध, वाद-विवाद और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा गठित टीम के यह होगें दायित्व नोडल अधिकारी एवं गठित टीम जिले में समस्त शैक्षणिक संस्थाओं, महाविद्यालयों में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं का प्रचार-प्रसार करायेगें, गठित टीम मूल्यांकनकताओं का चयन करेगी जो संभवतः राजनीति शास्त्र विषय के व्याख्याता और प्राध्यापक हो, सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर पर किया जायेगा। गठित टीम आयोजन के संबंध में रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत करेगी, प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित होगी। प्रथम वर्ग हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थी तथा द्वितीय वर्ग में कॉलेज, कॉलेज स्तर तथा विश्वविद्यालय स्तर की सभी शैक्षणिक संस्थायें सम्मिलित होगी, निबंध प्रतियोगिता के लिये अधिकतम सीमा 500 शब्दों की निर्धारित है। निबंध का विषय लोकतंत्र मजबूती की पहली कड़ी-वोटर लिस्ट में नाम तथा पहचान पत्र होना वाद विवाद प्रतियोगिता के लिये अधिकतम 10 मिनट निर्धारित है तथा विषय मजबूत लोकतंत्र ही भ्रष्टाचार उन्मूलन का एकमात्र उपाय है तथा स्लोगन प्रतियोगिता के लिये अधिकतम 30 शब्दों की सीमा निर्धारित है।
स्लोगन की थीम मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी है। 25 जनवरी 2013 को राष्टीय मतदाता दिवस के समारोह में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतियोगिता अनुसार पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा और गठित टीम एवं मूल्यांकनकर्ताओं का यह दायित्व होगा होगा कि वे 20 दिसम्बर 2012 तक संपूर्ण परिणाम तैयार कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपेगें। किसी भी विरोधाभास जिला निर्वाचन अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।
क्र-2012/वर्मा
लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा वाहन हेतु आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर - ( 29 नवम्बर ) - लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं कार्यालयीन कार्य हेतु जिला प्रबंधक लोक सेवा बुरहानपुर को एक वाहन मासिक आधार से किराये पर लिया जाना है। आवेदन पत्र 05 दिसम्बर दोपहर 3 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जा सकते है। आवेदन की विस्तृत जानकारी और शर्तो का अवलोकन कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल एवं ूूूण्इनतींदचनतण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।
क्र-2012/वर्मा

Wednesday 28 November 2012

JANSAMPARK NEWS 28-11-12



जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव-2012
मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के लिये पीठासीन अधिकारीयों का प्रशिक्षण आज
बुरहानपुर - ( 28 नवम्बर ) - मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के लिये मतदान क्रमांक 1 के पीठासीन अधिकारीयों का प्रशिक्षण आज गुरूवार को आयोजित होगा। शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित होने वाला यह प्रशिक्षण 2 सत्रो में संपन्न होगा। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण (मंडी) श्रीमती मीना मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण का प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर एवं जनपद शिक्षा केन्द्र बुरहानपुर के अधिकारी और कर्मचारी शामिल होगें। वही दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। जिसमें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं शेष समस्त विभाग के अधिकारी हिस्सा लेगें। जिन्हें जिले के मास्टर्स टेनर्स प्रशिक्षण देगें।
क्र-2012/वर्मा

Saturday 24 November 2012

JANSAMPARK NEWS 23-11-12


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव-2012
किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न करें कार्यालय प्रमुख-कलेक्टर श्री अवस्थी
बुरहानपुर - (23 नवम्बर ) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न करने के आदेश जारी किये। उल्लेखनीय है कि मण्डी निर्वाचन-2012 की घोषणा उपरांत आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके मद्देनजर निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से क्रियान्वयन के उद्देश्य से यह आदेश जारी किये गये।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय को भी किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारीयों को अपरिहार्य कारणों को छोड़कर चिकित्सा अवकाश संबंधी प्रमाण पत्र जारी न करने के भी आदेश दिये है।
क्र-2012/वर्मा
मण्डी चुनाव-2012
संपूर्ण जिले में धारा 144 जाफ्ता फोजदारी लागू
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किये आदेश
बुरहानपुर - (23 नवम्बर ) - कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन-2012 की चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होने और मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने चुनावी प्रक्रिया के तहत कानून व्यवस्था की दृष्टि से संपूर्ण जिले में धारा 144 जाफ्ता फोजदारी लागू कर दी है। जो कि तत्काल प्रभाव से संपूर्ण जिले में लागू होगा। जिसके अंतर्गत:-
जाफ्ता फोजदारी:-
पॉच या पॉच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित न हो।
कोई भी व्यक्ति बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के जुलूस, रैली, धरना या सभा का आयोजन और संचालन नही करेगा और न ही उसमें सम्मिलित होगा।
कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्र, धारदार हथियार, बांस, बल्लम, फर्सा, भाला आदि लेकर नही घूमेंगा और न ही उनका प्रदर्शन करेगा। सभी आग्नेय शस्त्र संबंधित थाने में जमा करायेगें।
कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य नही करेगा जिसके कारण शिक्षण संस्थाऐं, होटल, दुकानें, उद्योग, निजी एवं सार्वजनिक सेवाओं में व्यवधान उत्पन्न हो सकें।
कोई भी व्यक्ति बाजार बंद करने का न प्रयास करेगा और न ही ऐसे किसी कार्य में सम्मिलित होगा।
कोई भी व्यक्ति सक्षम अनुमति के बिना ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नही करेगा।
निम्न व्यक्तियों पर लागू नही होगा आदेश:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने यह भी निर्देश दिये है कि यह आदेश निम्न व्यक्तियों पर जारी नही होगा।
अ. ड्यूटी पर तैनात मजिस्टेट।
ब. ड्यूटी पर तैनात अन्य अधिकृत लोकसेवक।
इसके साथ ही यह भी आदेशित किया है कि इस आदेश की सूचना सर्वसाधारण जनता को पूरे क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र एक-एक प्रति जिला कार्यालय, तहसील कार्यालय, सचिव कृषि उपज मंडी बुरहानपुर कार्यालय एवं पुलिस थाना क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य सहगोचर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जायें।
क्र-2012/वर्मा

Thursday 22 November 2012

JANSAMPARK NEWS 22-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
लोक सेवा गारंटी पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण सम्पन्न
16 विभाग के 77 अधिकारियों ने सीखी कम्प्यूटर की बारीकियां
नवीन साफ्टवेयर का भी लिया प्रशिक्षण
बुरहानपुर - ( 22 नवम्बर ) - लोक सेवा प्रबंधन विभाग बुरहानपुर द्वारा आयोजित 8 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का आज समापन हो गया। बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दो चरणों में 15 से 18 नवम्बर तक और 19 से 22 नवम्बर तक हुआ।
दो चरणों में आयोजित इस 8 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण शिविर में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाले 16 विभागों के 77 अधिकारियों ने बेसिक कम्प्यूटर सिखने के साथ-साथ ही एन.आई.सी. द्वारा डेवलप लोक सेवा गारंटी अधिनियम के नवीन सॉफ्टवेयर की बारीकियां भी सीखी।
लोक सेवा गारंटी का हो सकेगा प्रभावी क्रियान्वयन- 8 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल ने प्रशिक्षण की महत्वता को बताते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के उपरांत जिले के समस्त 16 विभागों के 77 पदाभिहीत अधिकारियों, प्रथम अपीलीय अधिकारियों व द्वितीय अपील प्राधिकारियों को कम्प्यूटर चलाने का अच्छा अनुभव हो जायेगा जिससे जिले में मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी पहल लोक सेवा गारंटी अधिनियम का क्रियान्वयन भी प्रभावी तरीके से हो पायेगा।
मास्टर टेनर्स ने सिखाई अधिनियम की बारीकियां - दिवतीय चरण के समापन अवसर पर भोपाल से प्रशिक्षित होकर आये मास्टर टेनर्स डी.आई.ओ. श्री दिपक बावस्कर , और जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील वर्मा ने भी प्रशिक्षाणार्थियों को अधिनियम संबंधी बारीकियां और एन.आई.सी. द्वारा डेवलप नवीन सॉफ्टवेयर के फिचर्स के भी पावरपॉईन्ट पर्जेन्टेसन के माध्यम से जानकारी दी ।
प्रशिक्षण में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री जैन, जिला   चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आई.एल.मेहरा और उपसंचालक कृषि विकास विभाग के एम.के. देवके समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। 
क्र-2012/वर्मा


आज से जिले के प्रवास पर रहेगी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - ( 22 नवम्बर ) - मध्यप्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस आज शुक्रवार को  दोपहर 11.30 बजे कार द्वारा खण्डवा से बुरहानपुर पहुंचेगी । जिसके बाद वह रात्री 8.00 बजे प्रो. बृजमोहन मिश्र, मेमोरियल ट्रªªस्ट के द्वारा आयोजित ताप्ती श्रवणमाला कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 25 नवम्बर को भी रात्री 8.00 बजे ताप्ती श्रवणमाला में हिस्सा लेेने के बाद 26 तारीख को झेलम एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।
क्र-2012/वर्मा

Wednesday 21 November 2012

JANSAMPARK NEWS 21-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
अनाधिकृत रूप से वाहनों में लालबत्ती लगाकर घुमने वालों पर करें सख्त कार्यवाही-एसडीएम श्री नागर
बुरहानपुर - ( 21 नवम्बर ) - शहर में अपने वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लालबत्ती लगाकर घुमने वालों पर सख्त से कार्यवाही करने के निर्देश अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सूरज नागर ने जिला क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी और प्रभारी अधिकारी यातायात को दिये। इसके साथ ही श्री नागर ने इस गंभीर विषय पर दोनो ही अधिकारीयों को समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान चलाने के आदेश दियें।
क्र-2012/वर्मा
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव 20 को 21 को होगा परिणाम घोषित
बुरहानपुर - ( 21 नवम्बर ) - जिलंे में आयोजित होने वाले कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने बताया कि कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 की अधिसूचना किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल द्वारा 19 नवम्बर को ही जारी कर दी गई थी। जिसका कार्यक्रम इस प्रकार है।
ऽ    जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना तथा नाम निर्देशन प्रारंभ होने का दिनांक- गुरूवार 22/11/2012
ऽ    नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक- गुरूवार 29/11/2012
ऽ    नाम निर्देशनों की संवीक्षा का दिनांक- शुक्रवार 30/11/2012
ऽ    नाम वापसी हेतु अंतिम  दिनांक- 04/12/2012
   (प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक)
ऽ    प्रत्याशियों की अंतिम सूची तथा प्रतीक आवंटन एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन। - 4/12/2012 मंगलवार।
ऽ    वह दिनांक जिसको यदि आवश्यक हुआ तो मतदान होगा। गुरूवार-20/12/2012।
ऽ    मतगणना के लिये दिनांक - गुरूवार 20/12/2012
ऽ    सारणीकरण तथा परिणाम घोषणा शुक्रवार-21/12/2012।
क्र-2012/वर्मा

Tuesday 20 November 2012

JANSAMPARK NEWS 20-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जिले के सभी सोनोग्राफी सेंटरो में लगेगी एक्टीव ट्रेकर्स डिवाईस
सोनोग्राफी संचालकों की बैठक में अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने दिये निर्देश
बुरहानपुर - ( 20 नवम्बर ) - जिले के सभी 15 सोनोग्राफी सेंटरो की अल्ट्रा साउंड मशीनों में एक्टीव ट्रेकर्स डिवाईस लगाई जायेगी। यह निर्देश कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित सोनोग्राफी सेंटर संचालकों की बैठक में अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री पी.आर.कतरोलिया ने दिये। उन्होनें कहा कि इस डिवाईस के माध्यम से भु्रण लिंग परीक्षण कराने वालो पर निगरानी रखी जा सकेंगी। साथ ही भु्रण लिंग परीक्षण करने वाले भी इस मशीन के दायरे में रहेगें।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में बेटी बचाओं अभियान प्रभावी तरीके से चलाया जा रहा है। जिसमें नवाचार का यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। इससे जिला प्रशासन बुरहानपुर द्वारा अल्ट्रा साउंड मशीनों के माध्यम से गर्भस्थ लिंग परीक्षण पर रोक लगाने के साथ ही शुर्धन निगरानी भी की जा सकेंगी।     एक्टीव ट्रेकर्स एवं ऑनलाईन साफ्टवेयर के लाभ:-
ऽ    माह में ऑनलाईन प्रस्तुत किये जाने वाले ऑनलाईन एफ फार्म की संख्या तथा एक्टीव टेªकर में रिकार्ड वीडियो की संख्या का मिलान कर अन्तर को ज्ञात किया जा सकेगा तथा ऐसे केन्द्र की निगरानी कर लिंग परिक्षण की संभावित स्थिती ज्ञात की जा सकेगी।
ऽ    गर्भस्थल शिशु के लिंग परिक्षण उपरान्त गर्भपात की स्थिती में अभी तक कोई साक्ष्य उपलब्ध नही रहता था, ट्रेकिंग डिवाईस लगने से प्रत्येक अल्ट्रा साउंड का विडीयो दर्ज रहेगा तथा गर्भपात के उपरान्त भी यह ज्ञात हो सकेगा कि गर्भस्थ शिशु का लिंग परिक्षण किया गया अथवा नही।
ऽ    गर्भस्थ शिशु की लिंग जॉच में दो बालिका वाली या 35 वर्ष से अधिक उम्र की महिलायें सम्मलित रहती है बैबसाईट पर ऑटोमेटिक रूप से बनने वाली रिपोर्ट में ऐसी महिलाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। ऐसे केन्द्र भी चिन्हांकित हो सकेगे जहां पर कि उपरोक्त महिलाओं के अल्ट्रा साउंड हुऐ है।
ऽ    किसी भी संदेहास्पद प्रकरण में रिकार्ड किये गये वीडियो की जॉच विषय विशेषज्ञों से करायी जाकर वस्तुस्थिती ज्ञात की जा सकेगी।
ऽ    अब हर अल्ट्रा साउंड केन्द्र पर होने वाली जॉच की रिर्पोटिंग होगी, उल्लेखनीय है कि अभी तक ऑनलाईन व्यवस्था न होने से यू.एस.जी.केन्द्रों द्वारा किये गये अल्ट्रा साउंड की शतप्रतिशत रिपोर्ट ना प्रस्तुत करना संभावित रहता था।
ऽ    इस व्यवस्था से यू.एस.जी.केन्द्रों की ऑनलाईन निगरानी होगी, यदि किसी केन्द्र से ऑनलाईन फार्म एफ प्रस्तुत नही किये जा रहे है तो ऐसे केन्द्र का तत्काल निरीक्षण किया जा सकेगा तात्पर्य है कि प्रत्येक अल्ट्रा साउंड केन्द्र 24 बाय 7 पद्धति से निगरानी के दायरे में होगा।
ऽ    लिपिकीय त्रुटि या कार्य की अधिकता से एफ फार्म में अपूर्ण प्रविष्टि या गलत प्रविष्टि के लिये दण्डात्मक कार्यवाही की जाती थी परन्तु एक्टिव टेªकर एवं फार्म एफ की ऑनलाईन प्रविष्टी से इस संभावित त्रुटि का स्वतः निदान होगा एवं कोई भी सोनोलॉजिस्ट त्रुटिपूर्ण और अपूर्ण प्रविष्टी से बच सकेगा।
ये होगी वेबसाईट पर निर्मित होने वाली रिपोर्ट :-
ऽ    जिले में पंजीकृत अल्ट्रा साउंड केन्द्रो की जानकारी।
ऽ    अल्ट्रा साउंड केन्द्रो पर कार्यरत सोनोलॉजिस्ट के विवरण सहित पूर्ण जानकारी।
ऽ    अल्ट्रा साउंड केन्द्रो पर होने वाले दैनिक, मासिक एवं अल्ट्रा साउंड की संचयी संख्या।
ऽ    एक या एक से अधिक कन्या वाली गर्भवती महिलाओं की जानकारी।
ऽ    35 वर्ष से अधिक की उम्र वाली गर्भवती महिलाओं की जानकारी।
ऽ    अन्य जिलों से अल्ट्रा साउंड कराने हेतु आने वाली गर्भवती महिलाओं की जानकारी।
ऽ    ऐसी गर्भवती महिलायें जिनकी अल्ट्रा साउंड रिपोर्ट असामान्य दर्शायी गई है।
ऽ    ऐसे केन्द्र जहां पर एक या एक से अधिक बालिकाओं वाली गर्भवती महिलाओं की जांच हुई है।
बैठक में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आई.एल.मेहरा, जिला सूचना
विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, पी.आर.ओ. श्री सुनील वर्मा समेत सभी सोनोग्राफी संचालक उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा

Monday 19 November 2012

JANSAMPARK NEWS 19-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने जिले में किया सरदार पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना का शुभारंभ
जिले के सरकारी अस्पतालों में सभी नागरिकों को बगैर भेदभाव के मिलेगी
निःशुल्क दवाइयां 
बुरहानपुर - ( 19 नवम्बर ) - प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने आज जिला नेहरू चिकित्सालय में आयोजित समारोह में शासकीय अस्पतालों में ईलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई महत्कांक्षी पहल सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को निःशुल्क दवायें उपलब्ध कराई जायेंगी।
    समारोह में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा, नगर निगम कि लोक निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री अनिल भोंसले, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ और मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश शाह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। समारोह में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने सरदार पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना के तहत जिला अस्पताल में खोले गये दवा वितरण केन्द्र का लोकार्पण भी किया।
    स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिस गरीब की पूछने वाला कोई नही है। उस गरीब की सेवा करने वाले है प्रदेश के मुख्यमंत्री यही कारण है की प्रदेश के मुखिया की सूझबूझ और संवेदना पर नाकि पूरा देश अपितु पूरी दुनिया चकित है। सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना का महत्व बताते हुए श्रीमती चिटनीस ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अब शासकीय अस्पतालों में ईलाज कराने वाले मरीजो को निःशुल्क 24 घंटे दवायें उपलब्ध होगी। और ऐसा कोई भी दिन नही आयेगा जिस दिन उन्हें दवाई उपलब्ध नही हो।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर प्रारंभ की गई राज्य शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के शुभारंभ के अवसर पर श्रीमती चिटनीस ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य और मुख्यमंत्री महोदय की चाह प्रदेश के जन-जन को लोह पुरूष बनाना है। ताकि प्रदेश के सभी नागरिक भारत के लौह पुरूष सरदार वल्लभ पटेल की तरह लौह पुरूष हो सकें।
साथ ही इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना को अत्यंत ही जन हितेषी योजना बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत 24 घंटे मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने के प्रशासन भी माकूल प्रबंध किये गये है। जिसके अंतर्गत जिले को 80 लाख रूपये का प्रथम आवंटन भी प्राप्त हो चुका है। योजना के महत्व को बताते हुए उन्होनें कहा कि इस योजना से 99 प्रतिशत बिमारीयां कवर होगी। जिनकी दवायें निःशुल्क मरीजो को प्राप्त हो सकेंगी। वही भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना की प्रशंसा करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
योजना का उद्देश्य:- मध्य प्रदेश की समस्त चिकित्सा संस्थाओं में प्रत्येक वर्ग के रोगियों को न्यूनतम आवश्यक दवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के लिये वर्तमान दवा आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु यह योजना प्रारंभ की गई है।
यह है कार्ययोजना:- समस्त चिकित्सालयों में सभी वर्ग के रोगियों को निःशुल्क जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध कराने के लिये सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधी वितरण केन्द्र की स्थापना की गई है, निशुल्क औषधी वितरण केन्द्र बाह्य रोगी विभाग में होगें। इन केन्द्रों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए वर्तमान वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा। इन केन्द्रों से सर्वाधिक उपयोग में आने वाली न्यूनतम आवश्यक दवाएं प्रदाय की जायेगी।    
    प्रत्येक चिकित्सा संस्था के लिये न्यूनतम आवश्यक दवाओं की सूची निर्धारित की गई है। भंडार गृहों का सुदृढ़ीकरण कर संस्थावार दवाएं उपलब्ध की जायेगी। जैसे कि जिला अस्पताल में न्यूनतम औषधियों की संख्या 147, सिविल अस्पताल में 131, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 107 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 71 औषधीयां सुनिश्चित की जायेगी।
    इसके साथ ही इस केन्द्र पर सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधी वितरण केन्द्र का बोर्ड लगाया जायेगा। और केन्द्र पर औषधी वितरण के लिये व्यवस्थित काउंटर, पर्याप्त रैक्स एवं औषधीयां रखने के लिये प्लास्टिक बाक्स उपलब्ध रहेगें। केन्द्र में पर्याप्त साफ-सफाई का ध्यान भी रखा जायेगा।
इसके साथ ही चिकित्सालयों में सर्वाधिक उपयोग में आने वाली जेनेरिक औषधीयां बाह्य रोगियों को ओ.पी.डी. के समय तथा भर्ती रोगियों को उपलब्ध होगी। सभी चिकित्सक, जेनेरिक दवाओं का प्रिसक्रिप्शन दवा केन्द्र के लिये लिखेगें। किसी दवा के स्टॉक में उपलब्ध न होने की स्थिति में यथा संभव निकटतम वैकल्पिक उपलब्ध दवा की अंकित की जाएगी। सभी शासकीय चिकित्सक ई.डी.एल. के अंतर्गत ही दवाएं लिखेगें।
सर्वाधिक उपयोग में आने वाली जेनेरिक दवाईयां के अलावा अतिआवश्यक लाईफ सेविंग दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन की रहेगी।
क्या है जेनरिक दवाईयॉ:- निःशुल्क दवा वितरण योजना के शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.एल.मेहरा ने बताया कि जेनरिक दवाईया वह दवाईया होती है जो फार्मूले के नाम वाली होती है। और यह जीवन के लिये उतनी ही कारगार होती है । किन्तु दवाईयों की कम्पनियॉ इन्ही दवाईयो को अपने ब्राण्ड नेम व फार्मुले के अनुसार बेचती है व मनमाना मूल्य लेती है । इसी बात को ध्यान में रखते हुये राज्य शासन ने शासकीय चिकित्सालयो में निःशुल्क औषधि वितरण की महती योजना लागू की है । इसके तहत अब शासकीय चिकित्सालयो में रोगियो को यह 147 दवाईयॉ 24 घण्टे मिलेगी । उन्होने बताया कि यह दवाईयॉ बीपीएल व एपीएल को सामान्य रूप से निःशुल्क मिलेगी ।
सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना के शुभारंभ समारोह के अवसर पर डॉ.वर्मा, डॉ. पगारे, डॉ.श्रोती और अनुविभागीय दंडाधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर समेत जनप्रतिनिधी गण उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा
स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चें को जन्म दे सकती है-श्रीमती चिटनीस
1 जनवरी से बुरहानपुर से प्रारंभ होगा पायलेट प्रोजेक्ट
बुरहानपुर - ( 19 नवम्बर ) - स्वस्थ मां ही स्वस्थ बच्चें को जन्म दे सकती है यह बात प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधी वितरण योजना के शुभारंभ समारोह के दौरान कही। उन्होनें कहा कि इसी उद्देश्य से प्रदेश की बच्चीयों में हीमोग्लोबिन की कमी ना हो। इसके लिये योजना बनाकर संपूर्ण प्रदेश में कार्य किया जायेगा। जिसकी शुरूआत 1 जनवरी से पायलेट प्रोजेक्टर के रूप में बुरहानपुर जिले से की जायेगी। ताकि प्रदेश की बच्चीयां लौह बेटियां बन सकें।
    साथ ही इस अवसर पर स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने डेन्टल केयर और वार्म को डिवार्म कर छःमाह के अंतराल में बच्चों को दो बार गोलियों को वितरण कराने संबंधी कार्य योजना बनाने की बात भी कही।
क्र-2012/वर्मा

किसान नगद प्राप्त करें, डी.ए.पी. एवं काम्पलेक्स उर्वरक
बुरहानपुर - ( 19 नवम्बर ) - जिले में रबी सीजन के लिये पर्याप्त मात्रा में डी.ए.पी. एवं काम्पलेक्स उर्वरको का भंडारण किया गया है। उप संचालक श्री मनोहर देवके कृषि कल्याण एवं कृषि विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि समय पर किसानो को उर्वरक आसानी से उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा डी.ए.पी. एवं काम्पलेक्स उर्वरक जैसे (12ः32ः16, 20ः20ः0ः13, 14ः28ः14, 14ः35ः14, 18ः46, 10ः26ः26 आदि) सहकारी समितियों एवं डबल-लॉक के नगद विक्रय केन्द्रो पर किसानो को उपलब्ध होगा । युरिया खाद, सहकारी समिति में उपलब्ध है, जिसका एक तिहाई भाग नगद पर उपलब्ध होगा । किसान भू-अधिकार पुस्तीका में इंद्राज कराकर सहकारी समितियों एवं विपणन संघ से युरिया खाद नगद में प्राप्त करें ।
इन दामों पर खरीदे उर्वरक:- रासायनिक उर्वरको को निर्धारित दर पर ही खरीदे जिसमें से युरिया प्रति बेग 284 से 287 रूपये तथा नीम कोटेड युरिया प्रति बेग 301 रूपये, सिंगल सुपर फास्फेट प्रति बेग 330 रूपये, डी.ए.पी. प्रति बेग 1263 से 1272 रूपये, म्युरेट ऑफ पोटाश प्रति बेग 860 से 891 रूपये, 12ः32ः16 प्रति बेग 1182 रूपये, अमोनियम सल्फेट प्रति बेग 432 रूपये निर्धारित है ।
कृषक भाईयों से विभाग अपील करता है, कि निर्धारित दर/बेग पर छपी हुई खुदरा मुल्य से अधिक का भुगतान न करें । यदि कोई विक्रेता निर्धारित दर/बेग पर छपी हुई खुदरा मुल्य से अधिक कीमत लेता है, तो विभाग को तत्काल सूचित करें ताकि विभाग द्वारा विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत उचित कार्यवाही की जा सकें ।   
क्र-2012/वर्मा


केन्द्र सरकार के नई खरीदने की नीति पर सेमिनार का आयोजन
बुरहानपुर - ( 19 नवम्बर ) - एम.एस.एम.ई-विकास संस्थान, इंदौर, तथा नेपा लिमिटेड, नेपा नगर, जिला बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 22 नवम्बर 2012 को आडिटोरियम हाल, नेपा लिमिटेड, नेपा नगर में केन्द्रीय सरकार की एमएसएमई के ईकाईयों के लिए हाल ही में घोषित पब्लिक प्रोक्युरमेंट पालसी पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है ।
    कार्यक्रम में मेसर्स नेपा लिमिटेड, नेपा नगर, बुरहानपुर के प्रतिनिधीयों द्वारा उनके संस्थान में वेण्डर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के संबंध में उदबोधन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त भारत सरकार, एमएसएमई-विकास संस्थान, इंदौर के अधिकारियों के द्वारा भी केन्द्र सरकार की नई खरीदने की नीति पर विस्तृत उदबोधन दिया जाएगा ।
विस्तृत जानकारी के लिए श्री आर.के.मोहनानी, सहा. निदेशक (यॉं),    एमएसएमई-विकास संस्थान, इंदौर को मोबाईल संख्या 09827442574 अथवा श्री अविनाश कुमार वैष्णव, उप प्रबंधक (कमर्शियल) मोबाईल संख्या 09425139825 पर संपर्क किया जा सकता है ।
क्र-2012/वर्मा
टीएल
समय सीमा की बैठक का हुआ आयोजन अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने की विभागो की समीक्षा दिये निर्देश
बुरहानपुर - ( 19 नवम्बर ) - सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागार में समय सीमा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया ने बैठक में जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिये।
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने समस्त जिला प्रमुखों को जल्द से जल्द पी.जी.आर.के प्रकरणों का निराकरण करने के सख्त निर्देश दियें। इस अवसर पर उन्होनें समस्त जिला अधिकारीयों को मंगलवार में आयोजित जनसुनवाई के प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने के भी आदेश दियें।
समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने जिले में संचालित मर्यादा अभियान एवं निर्मल भारत अभियान की भी समीक्षा की। अधिकारीवार समीक्षा करते हुए उन्होनें समस्त जिला अधिकारीयों द्वारा गोद लिये हुए ग्रामों में चौपाल लगाकर जनमानस को समग्र स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के भी आदेश दिये।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, उपसंचालक कृषि कल्याण एवं कृषि विकास श्री मनोहर देवके और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी समेत समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
क्र-2012/वर्मा

   
               

JANSAMPARK NEWS 18-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधी वितरण योजना का आज से शुभारंभ
बुरहानपुर - ( 18 नवम्बर ) - मध्य प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योेजना जिले की समस्त चिकित्सा संस्थाओं में प्रत्येक वर्ग के रोगियों को न्यूनतम आवश्यक दवाओं की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से म.प्र.शासन द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधि वितरण योजना का आज 19 नवम्बर 2012 प्रातः 10 स्थान नेहरू चिकित्सालय में प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस शुभारंभ करेंगी।
    जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य सभी वर्ग के रोगियों को न्यूनतम आवश्यक दवाओं उपलब्ध करना है।
क्र-2012/वर्मा
मातापुर डोईफोड़िया के पौधारोपण का स्वयं स्थल निरीक्षण करें सीईओ जिला पंचायत
सतर्कता मूल्यांकन समिति की बैठक में सांसद श्री यादव ने दिये निर्देश
साथ ही रेणुका मंदिर-भातखेड़ा मार्ग, शाहपुर-नाचनखेड़ा मार्ग के दुरूस्तीकरण के भी दिये आदेश
झिरपांजरीया में निर्माणाधीन तालाब का भौतिक निरीक्षण कर ले सेंपल
समग्र स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करें समिति सदस्य
बुरहानपुर - ( 18 नवम्बर ) - डोईफोड़िया ग्राम पंचायत के मातापुर में हुए पौधारोपण कार्य की जांच स्वयं जिला पंचायत सीईओ स्थल निरीक्षण कर करें। यह निर्देश जिला स्तरीय सतर्कता मूल्यांकन एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद श्री अरूण यादव ने दियें। उन्होनेें कहा कि सीईओ जिला पंचायत समिति के सदस्यों के साथ स्थल की जांच कर आगामी बैठक के पूर्व इसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इसके साथ ही जिला स्तरीय सतर्कता मूल्यांकन एवं निगरानी समिति की बैठक के प्रारंभ में सांसद श्री अरूण यादव ने 21 जुलाई को आयोजित हुई बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन प्रतिवेदन कि समीक्षा की।
रेणुका मंदिर-भातखेड़ा, शाहपुर-नाचनखेड़ा मार्ग का करें दुरूस्तीकरण:- कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता मूल्यांकन एवं निगरानी समिति की बैठक में 17 बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए सांसद श्री यादव ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारीयों को रेणुका मंदिर-भातखेड़ा और शाहपुर-नाचनखेड़ा मार्ग का दुरूस्तीकरण करने के निर्देश दियें। इसके पूर्व समिति के सदस्यों द्वारा इस विषय पर ध्यान आकर्षित कराते हुए इन मार्गो का तत्काल में ही निर्माण होना बताया गया था। जिस पर सांसद श्री यादव ने यह निर्देश दियें।
समग्र स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करें समिति सदस्य:- जिला स्तरीय सतर्कता मूल्यांकन एवं निगरानी समिति की बैठक में जिले में समग्र स्वच्छता अभियान कि समीक्षा करते हुए सांसद श्री यादव ने समस्त समिति सदस्यों से अपील की कि वह अपने क्षेत्र के ग्रामीण भाई-बहनों को समग्र स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। और उन्हें निर्मल भारत अभियान से जोड़कर उनके घरों में स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराये। और उन्हें उसका उपयोग करने के प्रति प्रेरित भी करें।
झिरपांजरीया में निर्माणाधीन तालाब का करें निरीक्षण:- बैठक में ग्रामीण विकास के कार्यो की समीक्षा करते हुए सांसद श्री यादव ने समिति सदस्यों द्वारा झिरपांजरिया में निर्माणाधीन डेम के निर्माण कार्य में अनियमितता होने की बात रखने पर उन्होनें जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में विशेष समिति बनाकर इसकी जांच कराने के निर्देश दियें। साथ ही 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात भी कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने भी निर्माणाधीन कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री का सेंपल लेकर उसकी जांच करने के निर्देश भी दियें।
अतिरिक्त कक्ष बनाकर छात्रावास करें शिफ्ट:- जिला स्तरीय सतर्कता मूल्यांकन एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद श्री यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी को हसनपुरा में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराकर छात्रावास वहा शिफ्ट कराने के आदेश दियें। इसके साथ ही उन्होनें निर्देश देते हुए कहा कि जिले में धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यो में तेजी लायेें।
हथनूर में क्षतिग्रस्त पुल की करें मरम्मत:- सतर्कता मूल्यांकन समिति की बैठक में सांसद श्री अरूण यादव हथनुर में स्थित क्षतिग्रस्त पुल का सर्वे कर उसकी मरम्मत कराने के निर्देश भी सेतु निगम विभाग के अधिकारीयों को दियें।
इसके साथ ही जिला स्तरीय सतर्कता मूल्यांकन एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद श्री यादव ने ग्रामीण विकास के लिये संचालित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उनकी प्रगति में तेजी लाने के निर्देश भी दियें। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मनरेगा के कार्यो की भौतिक समीक्षा के लिये एक समिति का गठन किया जाये। जिसमें निगरानी समिति के सदस्य भी शामिल हो। साथ ही उन्होनें सारोला स्टॉपडेम और ग्रेवल रोड़ का प्रस्ताव भी बी.आर.जी.एफ. और एन.आर.जी.एस. से संयुक्त रूप से बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारीयों को दियें। उन्होनें निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम के विकास में किसी भी तरह की अनियमितता करने वाले सरपंच सचिवों को बख्शा ना जायें। और केस बुक में सरपंच और सचिव दोनो के ही हस्ताक्षर हो।
    जिला स्तरीय सतर्कता मूल्यांकन एवं निगरानी समिति की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्रसिंह तोमर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष व समिति सदस्य श्री अजय रघुवंशी समेत समिति के सम्मानित सदस्यगण और अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

Friday 16 November 2012

JANSAMPARK NEWS 16-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर समाचार
जिले के दोनो अनुविभागीय अधिकारीयों और तीनो ही  तहसीलदारों को कलेक्टर श्री अवस्थी ने जारी किया शोकाज नोटिस
बुरहानपुर - ( 16 नवम्बर ) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के दोनो अनुविभागीय अधिकारीयों और तीनो ही तहसीलदारों को शोकाज नोटिस जारी किया है। यह कारण बताओ पत्र उन्होनें जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरतने पर जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण 2013 के अंतर्गत जिले में 1 जनवरी 2013 की अनुमानित जनसंख्या के मान से कुल 32950 नये मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने थे। जिसके विरूद्ध में अब तक मात्र 5809 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है।
इसके साथ ही इस संबंधित अधिकारीयों को कई बार आयोग के दिशा-निर्देशो से अवगत कराया गया। एवं जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्देशित भी किया गया था। परन्तु संबंधित अधिकारीयों द्वारा व्यक्तिगत रूचि न लेने के कारण जिले में आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथी में बढ़ोतरी करने के बाद भी आवेदन प्राप्त करने की गति में वृद्धि परिलक्षित नही हुई है।
जिससे जिले कि स्थिती पर निर्वाचन आयोग के द्वारा भी अप्रसन्नता जाहिर करते हुए 20 नवम्बर 2012 के पूर्व मतदाता गेप अनिवार्य रूप से भरे जाने के निर्देश दिये गये है।
जिसके अंतर्गत ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के दोनो ही अनुविभागीय अधिकारीयों और तीनो ही तहसीलदारों को शोकाज नोटिस जारी करते हुए इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए 19 नवम्बर 2012 तक अनिर्वाय रूप से लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश भी दिये है।
क्र-2012/वर्मा


जिले में वेतन निर्धारण शिविर 19 से 23 नवम्बर तक
बुरहानपुर - ( 16 नवम्बर ) - जिले में संभागीय संयुक्त कोष लेखा एवं पेंशन इंदौर संभाग इंदौर द्वारा जिले मंे शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में 19 से 23 नवम्बर तक वेतन निर्धारण शिविर आयोजित किये जा रहे है। इस शिविर में मध्य प्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अंतर्गत वेतन निर्धारण प्रकरणों का अनुमोदन किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न कार्यालयों में लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों के निराकरण हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारीयों को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने निर्देशित किया था। 
क्र-2012/वर्मा

Thursday 15 November 2012

JANSAMPARK NEWS 15-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
वृहद लोक अदालत में निपटेगें प्रकरण काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ
बुरहानपुर - ( 15 नवम्बर ) - जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आनंद मोहन खरे के मार्गदर्शन में जिला परिसर में दिनांक 15 दिसम्बर 2012 दिन शनिवार को समय 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक वृहद लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
    सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आर.एस.मडिया ने बताया कि इस लोक अदालत में समझौता योग्य चैक बाउंस के, विद्युत अधिनियम के पारिवारिक व वैवाहिक विवादों के, मोटर दुर्घटना, दावों के राजस्व के, बैंक के, सहकारिता एवं श्रम न्यायालयों के व अन्य सभी प्रकार के दीवानी व आपराधिक प्रकरणों का सुलह, समझाईश देकर आपसी राजीनामें के आधार पर निराकरण किया जावेगा।
    वृहद लोक अदालत में प्रकरण रखें जाने के पूर्व सुलह, समझौते हेतु प्रकरण के दोनों पक्षकारों को नोटिस भेजकर पूर्व चर्चा हेतु बुलाया जा रहा है तथा जिला न्यायाधीश ने सभी पक्षकारों से अपील की है कि आप अपने प्रकरण के शीघ्र व अंतिम निराकरण हेतु उक्त लोक-अदालत मंे उपस्थित रहकर का लाभ उठायें।
क्र-2012/वर्मा


टीएल
अवैध आहातो को मुहिम चलाकर बंद कराये आबकारी विभाग समय सीमा की बैठक में श्री अवस्थी ने दिये निर्देश
साथ ही शासकीय चालानों को जमा कराने के लिये एस.बी.आई.मैन ब्रांच में पृथक काउंटर प्रारंभ कराने के दिये आदेश
8 दिसम्बर को बुरहानपुर में आयोजित होगा अंत्योदय मेला
बुरहानपुर - ( 15 नवम्बर ) - शहर में अवैध तरीके से चल रहे अहातो के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही कराते हुए उसे बंद कराने के निर्देश समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला आबकारी अधिकारी को दियें। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि इसकी सतत् रिपोर्ट प्रतिदिन मेरे समक्ष भी प्रस्तुत करें।
बिना अनुमति अवकाश पर ना जाये जिला अधिकारी:- कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित सर्व कार्यालय प्रमुखों बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने समस्त जिला अधिकारीयों को बिना अनुमति अवकाश पर ना जाने के निर्देश दियें। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि समस्त जिला अधिकारी मुख्यालय छोड़ने की भी अनुमति लें। और अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ें।
सोनोग्राफी संचालकों से लगवायें एक्टीव ट्रेकर्स डिवाईस:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सोनोग्राफी सेंटरों में अल्ट्रासाउंड मशीनों में एक्टीव टेªकर्स डिवाईस लगाने के लिये निर्देश जारी करने के आदेश दियें। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आगामी 7 दिवसों के भीतर अनुविभागीय दंडाधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर कि अध्यक्षता में सोनोग्राफी संचालकों की बैठक का भी आयोजन करें। और प्रतिवेदन मेरे समक्ष प्रस्तुत करें।
तहसीलदार करें मतदान केन्द्रवार समीक्षा:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के तीनो ही तहसीलदारों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिये मतदान केन्द्रवार समीक्षा करने के  सख्त निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि संबंधित तहसीलदार इस बात को सुनिश्चित करें कि उनकी तहसील क्षेत्र में किसी भी ग्राम का ई.पी.अनुपात 61 प्रतिशत से कम ना हो। जिन ग्रामों का ई.पी.रेसियो 61 प्रतिशत से कम हो वहा तहसीलदार सुपरवाईजरो और बी.एल.ओ.से सीधा संपर्क स्थापित कर डोर-टू-डोर सघन सर्वे कराकर 18 वर्ष की आयु के मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाये साथ ही उसकी ऑनलाईन फिडिंग भी अवश्य करायें।
वास स्थान दखलकार और दखल रहित अधिनियम के प्रकरणों का शिविर लगाकर करें निराकरण:- टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले के समस्त तहसीलदारो और अनुविभागीय अधिकारीयों को शिविरवार चलित न्यायालय लगाकर वास स्थान और दखल रहित अधिनियम के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी मौके पर ही प्रकरणों की सुनवाई करें। और मौके पर ही आदेश पारित करें। ताकि गरीब पक्षकारों को शोषण ना हो।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने सोमवार तक समक्ष पटवारीयों से वास स्थान और दखल रहित के प्रकरणों का अपने हल्को में संपूर्ण आवेदन कराने संबंधी प्रमाण पत्र पटवारीयों से लेकर प्रस्तुत कराने के आदेश भी अधीक्षक भू-अभिलेख को दियें।
फर्जी बीपीएल कार्डो की जांच करें खाद्य अधिकारी:- जिले में बने फर्जी बीपीएल कार्डो की रेण्डमली जांच करने के निर्देश समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जिले में संबंधित अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान दे कि कोई भी फर्जी कार्ड ना बनें।
खकनार में लोक सेवा केन्द्र शीघ्र करें प्रारंभ:- समय सीमा की बैठक कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने ओ.आई.सी. लोक सेवा और लोक सेवा प्रबंधक को जल्द से जल्द खकनार में लोक सेवा केन्द्र प्रारंभ कराने के आदेश भी दिये।
शासकीय चालान जमा कराने के लिये पृथक से प्रारंभ करें काउंटर:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने शासकीय चालानों के भुगतान हेतु स्टैट बैंक ऑफ इंडिया में पृथक से काउंटर प्रारंभ कराने के निर्देश एलडीएम बुरहानपुर को दियें। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि आगामी 7 दिवसों में काउंटर प्रारंभ कराये। ताकि शासकीय कार्यो में विलंब ना हो।
8 दिसम्बर को बुरहानपुर में आयोजित होगा अंत्योदय मेला:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी जिला प्रमुखों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 8 दिसम्बर को बुरहानपुर में अंत्योदय मेले का आयोजन होगा। जिसमें एक ही छत के नीचे जिले के समस्त पात्र हितग्राहीयों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
    जिसके सफल आयोजन के लिये कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी जिला प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले का स्वरूप वृद्ध हो और इसकी संपूर्ण जानकारी पूर्ण कर मेरे समक्ष प्रस्तुत करें।
     इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने जल्द से जल्द पी.जी.आर.के प्रकरणों का निराकरण करने, कपिलधारा कुपों की खसरे में प्रविष्टी करने, ऐसे आंगनवाड़ी भवन जिनमे शौचालय ना हो उनकी सूची कल तक उपलब्ध कराने, पुराने आंगनवाड़ी भवनो की साफ-सफाई और पुताई कराने, शासकीय भूमि में अतिक्रमण हटाने और उसकी जानकारी प्रस्तुत करने, सीईओ अंत्याव्यसायी को विभागो योजनाओं में क्रियान्वित कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण करने और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की व्यापक तैयारीयां करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारीयों को दियें।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, एसडीएम सूरज नागर और डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव और जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आई.एल.मेहरा समेत समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
क्र-2012/वर्मा

Friday 9 November 2012

JANSAMPARK NEWS 09-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
रूप चौदस पर 12 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित
बुरहानपुर - ( 9 नवम्बर ) - संपूर्ण जिले में 12 नवम्बर को रूप चौदस के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इसकी घोषणा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने की है।
क्र-2012/वर्मा
12 नवम्बर को राजस्व समाधान शिविर 20 नवम्बर को होगा आयोजित
बुरहानपुर - ( 9 नवम्बर ) - जिले मंे लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से संपूर्ण जिले में राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण में 12 नवम्बर को तहसील खकनार के लिये राजस्व निरक्षक मंडल खकनार में आयोजित होने वाला राजस्व समाधान शिविर स्थगित कर दिया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री के.एल.यादव ने बताया कि 12 नवम्बर को जिले में स्थानीय अवकाश होने के कारण यह शिविर स्थगित किया गया है। जो कि अब 20 नवम्बर को आयोजित होगा।
क्र-2012/वर्मा

मंडी समिति निर्वाचन के लिये अनुविभागीय अधिकारी श्री नागर रिटर्निंग आफिसर नियुक्ति
बुरहानपुर - ( 9 नवम्बर ) - जिले में आगामी समय में आयोजित होने वाले कृषि उपज मंडी के समिति के निर्वाचन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने बुरहानपुर मंडी समिति के समस्त निर्वाचन क्षेत्र के लिये पदाभिहित अधिकारी यथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्री सूरज नागर को रिर्टनिंग आफिसर नियुक्त किया है। साथ ही तहसीलदार बुरहानपुर और तहसीलदार खकनार को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया है।
क्र-2012/वर्मा

Thursday 8 November 2012

B JANSAMPARK NEWS 8-11-12


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
समीक्षा बैठक संपन्न
बुरहानपुर - (08 नवम्बर) - बुधवार 7 नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय मंे सिकोईडिकॉन और एसीफ संस्था के द्वारा सिमाम परियोजना के बारे मंे समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आई.एल.मेहरा, जिला महिला व बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान और सिकोईडिकॉन व एसीफ संस्था कि और से एसीफ इंडिया हेड श्री मनीष जैन  फ्रांस से आये कार्यक्रम प्रंबधक माथ्यास व सिकोईडिकॉन संस्था प्रतिनिधि संदीप देवल व मोहन जोषी उपस्थित थे ।
बैठक में विगत 1 वर्षो में सिकोईडिकॉन व एसीफ संस्था के द्वारा सिमाम परियोजना मे चिन्हित 15 गांवो मे संचालीत कुपोषण जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए एसीफ इंडिया के हेड श्री मनीष जैन ने बताया कि संस्था द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत 88 बच्चांे को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करवाकर पुर्ण उपचार करवाया है। तथा गंाव मे सामुदायिक स्वास्थ्य पोषण कार्यकर्ता है। एवं संस्था द्वारा 100 प्रतिशत फालोअप कर अति कुपोषित बच्चो को भी कुपोषण से मुक्त करवाया है। हर 15 गांवांे में 69 जागरूकता शिविर कुपोषण विषय पर आयोजित करवाकर समुदाय कि समझ्ा विकसीत करने का प्रयास किया गया है। और कार्यक्रम के द्वारा ग्राम स्तर पर ग्रामिण महिलाओ के कुपोषण विषय पर समझ्ा बनाने हेतु 15 गांवो मे महिलाओ का सशक्त समुह बनाये गये है। जिसकी सराहना कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने की।
एसीफ इंडिया हेड श्री मनीष जैन ने 15 गांवो मे संचालित सिमाम परियोजना को खकनार ब्लॉक के 150 गांवो मे करने का प्रस्ताव रखा है। और खकनार ब्लॉक को पूरे मध्य प्रदेश मंे एक मॉडल बनाने के बारे चर्चा कि है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और जिला महिला बाल विकास विभाग के 15 गांवो मंे स्वास्थ्य शिविर लगाने के बारे मे रणनीति तैयार कि गई है।
क्र-2012/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 08-11-12


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
15 दिसम्बर को बुरहानपुर में लगेगी वृहद लोक अदालत
बुरहानपुर - ( 08 नवम्बर ) - राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में 15 दिसम्बर को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में वृहद लोक अदालत आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में वृहद लोक अदालत में सिविल न्यायालय, परिवार न्यायालय, राजस्व न्यायालय, उपभोक्ताओं फोरम, श्रम न्यायालय, सहकारी संस्थाओं के न्यायालयों में विचारधीन ऐसे प्रकरण जो समझौता के माध्यम से निराकृत हो सकते है उनका अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराया जायेगा।
साथ इस अवसर पर 15 दिसम्बर को प्रातः10.30 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक जिला एवं तहसील स्तर के राजस्व न्यायालयों में वृहद लोक अदालत का आयोजन करने के निर्देश भी सभी कार्यपालक दंडाधिकारी राजस्व अधिकारीयों को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने दिये है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में राजस्व भू-अर्जन अधिनियम के लंबित प्रकरणो के साथ-साथ कार्यापालक दंडाधिकारी अधिकारीयों के न्यायालयों में विचाराधीन दाण्डिक तथा अन्य समस्त प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा।
क्र-2012/वर्मा

अध्यक्ष श्री गजभिये ने की अनुसूचित जाति से संबंधित योजनाओ कि समीक्षा की 
बुरहानपुर - ( 08 नवम्बर ) - म.प्र. राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास समिति मर्या. भोपाल के अध्यक्ष (केबीनेट मंत्री का दर्जा) श्री इन्द्रेश गजभिये ने आज गुरूवार को सर्किट हाउस में विभिन्न विभागो में अनुसूचित जाति वर्ग के लिये जिले में संचालित शासकीय योजनाओ की समीक्षा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, अपर कलेक्टर पी.आर.कतरोलिया, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री एम.के.मालवीय, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री आर.एस.ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल उपाध्याय, कार्यपालन अधिकारी अन्त्व्यवसायी श्री बकोरिया और एसडीओपी श्री राकेश पुरी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में अध्यक्ष श्री गजभिये ने जिले में अम्बेडकर भवनो के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी को जल्द से जल्द उनका निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दियें। साथ ही इस मौके पर उन्होनें सहायक आयुक्त आदिवासी से अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओ के लिये संचालित होस्टल आश्रम, सीटो की संख्या, छात्रवृत्ति, अनुसूचित जाति बस्ती विकास तथा मजरे-टोलो का विद्युतिकरण के संबध में समीक्षा की।
इसके साथ ही उद्योग विभाग द्वारा संचालित रानी दुर्गावती योजना की समीक्षा करते हुए उसमें हुई गड़बड़ियों की जांच कराने के निर्देश भी समीक्षा बैठक में अध्यक्ष श्री गजभिये ने महाप्रबंधक उद्योग को दिये। उन्होनें अधिक जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही उद्योग विभाग से रानी दुर्गावती योजना को वापस लेकर इसका संचालन अब आगामी समय में म.प्र. राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा किया जायेगा। जिसकी प्रक्रिया जारी है। उन्होनें सभी अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी के लिये समस्त जिला अधिकारी जमीनी स्तर पर जाकर पात्र हितग्राहीयों का चयन करें। और उन्हें योजना का लाभ दिलायें।
क्र-2012/वर्मा

Wednesday 7 November 2012

JANSAMPARK NEWS 07-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार 
आज जिले के प्रवास पर रहेगें राज्य सहकारी अनुसूचित जाति एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री गजभिये
बुरहानपुर - (07 नवम्बर) - केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री डॉ.इन्द्रेश गजभिये आज 8 नवम्बर को जिले के प्रवास पर रहेगें। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री गजभिये प्रातः 10.30 बजे विभिन्न विभागों में संचालित अनुसूचित जाति वर्ग की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति एवं जानकारी हेतु विभागों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद विश्राम गृह में ही पत्रकारों से चर्चा करेगें।
इसके बाद श्री गजभिये सारोला में स्थित डॉ.अम्बेड़कर भवन में आयोजित दलित अम्बेड़कवादी कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेगे। जिसके बाद वह वाहन द्वारा बुरहानपुर से होशंगाबाद के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-2012/वर्मा
सहायिका के रिक्त पदों हेतु 20 तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर - (07 नवम्बर) - महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल विकास परियोजना शाहपुर क्षेत्र के लिये आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिकाओं के मान सेवी रिक्त 3 पदों की पूर्ति के लिये 20 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। ईच्छुक आवेदिका अपने आवेदन पत्र भरकर परियोजना कार्यालय शाहपुर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकती है।
एकीकृत बाल विकास अधिकारी परियोजना अधिकारी शाहपुर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आवेदिका कि आयु 1 जनवरी 2012 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिए, संबंधित ग्राम व वार्ड की स्थानीय निवासी होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता आंगनवाड़ी सहायिका हेतु महिला अभ्यर्थी को कम से कम पांचवी उत्तीर्ण होना अनिवार्य चाहिए।
क्र-2012/वर्मा

Monday 5 November 2012

JANSAMPARK NEWS 05-11-12

जिला-जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर
समाचार
टीएल
जब तक पुराने कार्य ना हो पूर्ण तब तक मनरेगा के तहत नये कार्यो की स्वीकृति ना दे सीईओ जनपद- कलेक्टर श्री अवस्थी
कार्य में लापरवाही करने वाले पीसीओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश
उपसंचालक कृषि को 15 दिसम्बर तक 18 ग्राम पंचायतों में बायो गैस और नार्डेफ बनाने के दिये आदेश
30 नवम्बर को खकनार में आयोजित होगा खंड स्तरीय अंत्योदय मेला
बुरहानपुर - ( 5 नवम्बर )- जब तक जिले में मनरेगा के तहत पूर्व में प्रारंभ हुए निर्माण कार्य पूर्ण नही हो जाते तब तक मनरेगा के अंतर्गत नये कार्यो की स्वीकृति ना दी जायें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के दोनो ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को दियें।
    उन्होनें कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को आदेश देते हुए कहा कि इस दौरान मनरेगा के तहत किसी भी नये कार्यो का टीएस ना करें। कपिलधारा कुओं को छोड़कर।
    समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले के दोनो ही सीईओ जनपदों को पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यो को निरंतर प्रारंभ रखने और निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि खकनार और बुरहानपुर दोनो ही जनपद सीईओ अपने विकासखंड में कार्यरत् उपयंत्रीयों की निरंतर मॉनिटरिंग करें। और उनके कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा भी करें। ताकि निर्माण कार्य में गति आ सकें।
ग्रेवल रोड़ को ना दे स्वीकृति:- कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले दोनो ही सीईओ जनपदो को ग्राम पंचायतों में ग्रेवल रोड़ का निर्माण कार्य की स्वीकृति ना देने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जहां अत्यंत आवश्यकता हो सिर्फ वहा पर ही ग्रेवल रोड़ का निर्माण कराया जायें।
    इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत ने भी सीईओ जनपदो को वर्तमान में कराये जा रहे ग्रेवल रोड़ निर्माण की गुणवत्ता मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के मापदण्डों के आधार पर निर्माण कराने के निर्देश दियें।
कार्य में लापरवाही बरतने वाले पी.सी.ओ. पर करें सख्त कार्यवाही:- टी एल बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले पंचायत समन्वयक अधिकारीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिले के दोनो मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतो को दिये। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि सीईओ जनपद पंचायत पी.सी.ओ. के कार्यो का निरंतर मॉनिटरिंग करें और उन्हें फील्ड पर भेजकर कार्यो में गति लायें।
गरीबो की कल्याणकारी योजनाओं में ना हो विलंब:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने समस्त जिला अधिकारीयों को विभागों में संचालित गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं में लेट लतिफी ना करने के सख्त निर्देश दियें। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि उनके विभाग में संचालित जनहितकारी और गरीबो से जुड़ी योजनाओं का लाभ पाने के लिये उन्हें ना भटकना पडे़।
परिवार कल्याण कार्यक्रम कि की समीक्षा:- समय सीमा की बैठक कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले में संचालित परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को प्रत्येक माह की 25 तारीख तक एल.टी.टी. और एन.एस.वी. कैम्पों का कलेण्डर जारी करने के निर्देश दियें। उन्होनें जानकारी देते हुए कहा कि नवम्बर माह में परिवार नियोजन के 10 कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 1250 लोगों का लक्ष्य रखा गया है। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सभी विभागों के आला अधिकारी जन कल्याण के इस अभियान में अपना कर्तव्य निभायें।
खण्ड स्तरीय मेला 30 को:- खकनार जनपद का खंड स्तरीय मेला आगामी 30 नवम्बर को आयोजित होगा। यह जानकारी सर्व कार्यलय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने दी। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी अंत्योदय मेले की व्यापक तैयारी करें ताकि एक ही छत के निचे अधिक से अधिक पात्र हितग्राहीयों को योजनाओं का लाभ मिल सकें।
18 ग्राम पंचायतों में बायो गैस नार्डेफ का करायें निर्माण:- सर्व कार्यलय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने उप संचालक कृषि विकास विभाग को 15 दिसम्बर तक बख्खारी, सीवल, बारोली, पलासुर, सेलगांव, हैदरपुर, सांईखेड़ा खुर्द, निंबोला, नाचनखेड़ा, झिरी, नावरा, हसीनाबाद, पीपलपानी, खामनी और खातला समेत 18 ग्राम पंचायतों को 5-5 गैस और 10‘-10 नार्डेफ निर्मीत कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि इनके निर्माण के पश्चात मैं स्वयं इनका निरीक्षण करूंगा।
    साथ ही सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी जिले में संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही उसकी प्रगति में गति लाने के निर्देश भी संबंधित विभागों के अधिकारीयों को दियें। इस अवसर पर उन्होनें जन शिकायत निवारण के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने का, सोनोग्राफी संचालकों की बैठक आयोजित करने, कपिलधारा कुपों की खसरा में प्रविष्टी करने, स्टॉप डेम में कड़ी शटर लगाने, ई-पंचायत कक्षों के प्राकलण अलग से तैयार करने, बांस स्थान दखलखार और दखल रहित अधिनियत को 31 दिसम्बर तक अभियान चलाकर पूर्ण करने, विजन प्लॉन 2013-14 तैयार करने, बेटी बचाओं अभियान के तहत व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन करने और जन शिक्षकों की पाक्षिक बैठक आयोजित करने के निर्देश भी समय सीमा की बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीयों को दिये।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, डिप्टी कलेक्टर श्री.के.एल.यादव समेत अन्य विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा

Saturday 3 November 2012

JANSAMPARK NEWS 03-11-12


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जिले में आज रहेंगी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा
बुरहानपुर -( 3 नवम्बर )- मध्य प्रदेश शासन की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज भी जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह प्रातः 10.00 बजे शासकीय कन्या शाला नेहरू हॉस्पिटल के सामने डेंगू बिमारी के बचाव एवं उपचार हेतु जागरूकता के लिये आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
इसके बाद 11.30 बजे स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस दादा समीर स्मृति न्यास द्वारा आयोजित वीर सावरकर महानाट्य का मंचन के संबंध में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगी। इसके बाद वह दोपहर 1.30 बजे रास्तीपुरा में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोपहर 2.30 बजे बुरहानपुर से इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-2012/वर्मा
कलेक्टर ने आदतन अपराधी को भेजा जिले से बाहर
बुरहानपुर- ( 3 नवम्बर ) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने अनावेदक चींकू उर्फ गेंदालाल पिता बलीराम पासी उम्र 28 वर्ष निवासी पासी मोहल्ला दौलतपुरा थाना शिकारपुरा बुरहानपुर को एक वर्ष के लिये जिला बदर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर ने अपने प्रतिवेदन में बताया था कि अनावेदक अवैध शराब, मारपीट और  लड़ाई झगड़ा करके जनसाधाराण में भय एवं आंतक का माहौल बनाकर आम नागरिक को संत्रास एवं खतरा निर्मीत कर सार्वजनिक रूप से अशांति का वातावरण निर्मीत कर चुका है। समय-समय पर इसके विरूद्ध आपराधिक एवं समाजविरोधी गतिविधियों को रोकने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्यवाहियाँ की गई, किन्तु उन कार्यवाहियों से भी इसकी आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई। अतः इन आपराधिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिये मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अंतर्गत एक वर्ष के लिये जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
जिला दण्डाधिकारी ने 31 अक्टूबर 2012 को यह आदेश जारी किया है कि उक्त असामाजिक तत्व जिला बुरहानपुर एवं उसके आसपास के समीपवर्ती जिले खण्डवा, खरगोन, हरदा, बड़वानी जिलों की सीमा से एक वर्ष के लिये बाहर चला जाये तथा इस न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें।
क्र-2012/वर्मा
गांव को निस्तार की लकड़ी की दृष्टि से स्वावलंबी बनाये जिला प्रशासन-श्रीमती चिटनीस
साथ ही जिले के 13 ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा शिविर लगाने के दिये निर्देश
कृषकों एवं पशु पालकों के सम्मेलन में अंजन व खमैर के 1 हजार से अधिक लोगों को पौधे किये वितरीत
बुरहानपुर -( 3 नवम्बर )- जिले के प्रत्येक गांव को निस्तार की लकड़ी की दृष्टि से स्वावलंबी बनाये जिला प्रशासन यह निर्देश प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने वन विभाग द्वारा आयोजित कृषकों एवं पशु पालकों के अंजन और खमैर पौधों के निशुल्क वितरण समारोह के दौरान दियें। उन्होनें मानव जीवन में लकड़ी का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन में जन्म से लेकर मृत्यु तक लकड़ी की ही उपयोगिता है। इतना ही नही यदि पेड़ ही नही होगें तो जमीन में पानी भी नही रहेगा।
    कृषक एवं पशु पालकों के सम्मेलन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने सम्मेलन में उपस्थित कृषको से खमैर एवं अंजन का पौधा लगाने की अपील की। उन्होनें अंजन का महत्व बताते हुए कहा कि जब पशुओं के चारे के लिये खेत और जंगल साथ छोड़ देते है तब अंजन के पेड़ कि पत्ती ही पशुओं के आहार के लिये काम आती है। इसलिये जिले के सभी पशु पालक भाई अंजन के पौधों का अवश्य रोपण करें। वही जिले के कृषक भाई भी अपने खेत कि मेड़ो पर खमैर का पौधा लगाये क्योकि खमैर के पौधें से भूमि में नाईट्रोजन की मात्रा बढ़ जाती है।
    इस अवसर पर स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने प्रत्येक ग्राम जहां पर पशु पालक रहते है वहां पर चारा बैंक स्थापित करने कि बात भी कही। उन्होनें कहा कि ग्राम पंचायतें कृषकों और पशु पालकों की मांग पर खमैर और अंजन को पौंधो का मंगाकर उनका रोपण करें। साथ ही कृषक एवं पशु पालक भी अपने द्वारा रोपे गये पेड़ की रोज ंिचंता करें। क्योंकि पौधा लगाने से बड़ा नही होता उसकी देखभाल से वह बढ़ता है।
इसके पूर्व मंडी परिसर में आयोजित खमैर एवं अंजन के पौधे के निःशुल्क वितरण समारोह का पौधा रोपकर स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने पशु पालक एवं कृषको के सम्मेलन का शुभारंभ किया।
पशु चिकित्सा शिविर का करें आयोजन:- इस अवसर पर स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा को दीपावली के बाद धुलकोट, सुख्ता, हसनपुरा, झिरी, बोरी बुजुर्ग, लोनी, शाहपुर, धांमनगांव, लोधीपुरा, खातला और भावसा समेत 13 ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक शिविर के लिये एक-एक जिला अधिकारी और एक-एक जनप्रतिनिधी को इंचार्ज भी बनायें।
साथ ही इस मौके पर मंत्री श्रीमती चिटनीस ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा को वत्स पालन योजना का प्रभावी प्रचार-प्रसार करने और कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी को नवम्बर माह में जिला स्तरीय पशु लोन शिविर का आयोजन कराने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने भी सम्मेलन में उपस्थित कृषक एवं पशुपालको को अंजन और खमैर का पौंधा अभियान चलाकर अपने खेत की मेड़ो पर संकल्प लेने रोपणे की बात कही। उन्होनें वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा कि एक वृक्ष की परवरिस करना सौ पुत्रों की परवरिस करने के समान है। वही वनमंडलाधिकारी श्री ए.के.सिंह ने भी खमैर एवं अंजन के पौंधो की उपयोगिता एवं महत्वता की जानकारी दी।
1 हजार से अधिक लोगों ने लिये निःशुल्क पौंधे:- वन विभाग द्वारा आयोजित अंजन एवं खमैर के निःशुल्क वितरण समारोह में जिले के दूरस्थ अंचलो से आये 1 हजार से अधिक कृषको एवं पशुपालको ने अंजन एवं खमैर के पौधें निःशुल्क प्राप्त किये। इस अवसर पर स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस के निर्देशानुसार प्रत्येक कृषक एवं पशुपालकों को 4-4 पौधें वितरीत किये गये।
    सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अरूण पाटिल, जनपद पंचायत बुरहानपुर अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थें।
क्र-2012/वर्मा

Friday 2 November 2012

JANSAMPARK NEWS 01-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज जिले के प्रवास पर रहेगें पर्यटन मंत्री श्री पवार
असीरगढ़ पहुंच मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम में लेगें हिस्सा
बुरहानपुर -( 1 नवम्बर )- मध्य प्रदेश शासन के पर्यटन, खेल एवं युवा कल्याण के मंत्री श्रीमंत तुकोजीराव पवार आज जिले के प्रवास पर रहेगें। इस दौरान मंत्री श्री पवार मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटकों की सुविधाओं के लिये असीरगढ़ में किला मार्ग निर्माण कार्य का आज 2 नवम्बर को शाम 4 बजे भूमि पूजन करेगें।
जिसकी जानकारी देते हुए क्षेत्रिय प्रबंधक मध्य प्रदेश पर्यटन इंदौर ने बताया कि इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव, जिले के प्रभारी मंत्री श्री मनोहर उंटवाल, सांसद श्री अरूण यादव, नेपानगर विधायक श्री राजेन्द्र दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार और जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास प्रदेश महामंत्री नंदकुमारसिंह चौहान और अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् नेपानगर श्रीमती मधु चौहान उपस्थित रहेगी।

Thursday 1 November 2012

JANSAMPARK NEWS 1-11-12







जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
हर्षोउल्लास के साथ मनाया स्थापना दिवस
स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने किया ध्वजारोहण
मेराथन रेस का भी हुआ आयोजन
कलेक्टर, एसपी की अगुवाई में जिला अधिकारीयों और स्कूली छात्र-छात्रओं ने दिया विकास का पैगाम

बुरहानपुर -(1 नवम्बर )- शहर में हर्षोउल्लास के साथ मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता मैराथन रेस आयोजित की गई । जिसमें शहर के सभी स्कूलों के हजारों छात्रों ने हिस्सा लेकर शहर वासियों को कन्या भू्रण हत्या रोकने, बेटी बचाने, स्वच्छता बनाये रखने, मर्यादा अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मैराथन रेस का शुभारंभ प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने से हरी झंडी दिखाकर किया । इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी पटेल उपस्थित थी।
    जिला कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी और एसपी श्री अविनाश शर्मा के संयुक्त अगुवाई में आयोजित मेराथन रेस हिन्दुस्तानी मस्जिद से प्रारंभ होने के बाद मंडी चौराहा, जय स्तंभ, शिवकुमार चौराहा, डाकवाड़ी, राजपुरा गेट, पांडुमल चौराहा, बाई साहब की हवेली, फूल चौक और सुभाष चौक होती हुई गांधी चौक पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने मेराथन रेस की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस मेराथन रेस का उद्देश्य शांति, सद्भाव एकता और विकास का पैगाम देना हैं।
सभी अधिकारी हुए शामिल- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अंतर्गत आयोजित मेराथन रेस में स्कूली छात्र-छात्रों के साथ ही जिले के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। रेस में जिले के कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, एसडीएम श्री सूरज नागर , अति0 पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रसिंह तोमर एवं आयुक्त नगर निगम संदीप श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के आलाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री संदेश का वाचन- प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के नेहरू स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथी राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ और राष्ट्रगान के पश्चात स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया ।
दिलाया संकल्पः- इसके साथ ही प्रदेश के 57 वे स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने समारोह में उपस्थित समस्त लोगों को प्रदेश के समृद्धि और सर्वागिण विकास के प्रति समर्पित भाव से अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प दिलाया।
रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन:- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सेवा सदन उच्चत्तर माध्यमिक शाला द्वारा मराठी भक्ति गीत हे देवा तुझा दारी आलो, शासकीय कन्या शाला द्वारा स्कूल चले अभियान गांवो में कक्षा लग रही है पढ़ने चलो रे, न्यू विजन उ. मा. विद्यालय द्वारा कुमकुम पगले माडी तम पधारो रे गरबा और नेपानगर उ.मा.विद्यालय द्वारा देश भक्ति गीत पूर्व से उगा सूर्य फेला उजियारा की प्रस्तुति दी गई।
दो बेटियों वाले पालकों का हुआ सम्मान:- प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर बेटी बचाओं अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा दो बेटियों वाले पालकों का शॉल, श्रीफल और अभिनंदन पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें श्रीमती शबाना बी शेख रईस गांधी कॉलोनी, शकीला रहमत सरदार पटेल, सुनीता राजेन्द्र श्रॉफ मालवीय वार्ड, किरण खैराती बाजार, ज्योति दाउदपुरा, कोकिलाबाई भास्कर सोनवणे, आशिया बानो, सुर्यकांता अनिल परदेशी मालीवार्ड, श्रीमती मंजु राजेश शाह और छाया युवराज सरदार पटेल।
    साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा ही इस अवसर पर 3 हितग्राहीयों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत सम्मानित किया गया। जिसमें कु. हर्षिता रूपेश कदम, भूमि वाघ श्याम और कृष्णा महाजन इन्हें 6000-6000 रूपये की एन.एस.सी भी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने वितरीत की।
प्रदर्शनी- शहर के नेहरू स्टेडियम मे आयोजित स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जिले के 14 विभागों के द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उद्यानिकी विभाग, टी.डब्ल्यू,डी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, आत्मा विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जनसंपर्क विभाग, वन विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें उनकी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई । प्रदर्शनी का निरीक्षण स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस एवं कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने किया साथ ही विभागीय प्रयासों की सराहना भी की ।
    इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरा बाई दरबार, जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता नगीन संयास, जिला सत्र न्यायाधीश आनंद मोहन खरे, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह समेत अन्य विभागांे के आला अधिकारी एवं गणमान्य जनप्रतिनिधी उपस्थित थें।
टीपः- फोटाग्राफ संलग्न
क्र-2012/वर्मा
मीनिस्टर होने से मुश्किल है मास्टर होना
स्कूल शिक्षामंत्री ने ली शिक्षकों की बैठक, की समीक्षा
कहा बुरहानपुर का भविष्य आपके हाथ
साथ ही सुरजने को बताया अमृत तुल्य
बुरहानपुर -(1 नवम्बर )- मीनिस्टर होने से मुश्किल काम मास्टर होना है। यह बात शासकीय विश्राम ग्रह में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने शिक्षको की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होनें कहा कि शिक्षकों का महत्व बतलाते हुए कहा कि भगवान जिन भरोसा करता है। उन्हें मां बाप बनाता है। और जिन पर बहुत ज्यादा भरोसा करता है उन्हें शिक्षक बनाता है।
    बैठक के प्रारंभ में श्रीमती अर्चना चिटनीस ने उपस्थित समस्त शिक्षकों को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की मंगल शुभकामनाएं दी। साथ ही उनसे अपील भी की कि जिले का भविष्य आप पर निर्भर करता है। अतएव आपकी जिम्मेदारी बहुत अधिक है।
स्कूल परिसर में रोपें सुरजने का पौधा:- समीक्षा बैठक में सुरजने का महत्व बतलाते हुए उन्होनें कहा कि सुरजना अमृत तुल्य है। और कुपोषण का प्रभावी उपचार भी इसलिये समस्त शिक्षक इसके महत्व को छात्रों को बताये साथ ही समाज में इसके प्रति जागरूकता बढ़ सकें। इसके साथ ही उन्होनें निर्देश देते हुए समस्त शिक्षकों को स्कूल परिसर के पास उपलब्ध जमीन पर सुरजने का पौधा रोपणे के भी आदेश दिये।
आपके सुझाव सादर आमंत्रित:- समीक्षा बैठक में स्कूल शिक्षामंत्री ने प्रदेश के शिक्षकों को अच्छी और अतिशीघ्र सुविधाएं उपलब्ध कराने के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी की वचन बद्धता का उल्लेख करते हुए उन्होनें कहा कि हम जल्द से जल्द प्रदेश सरकार शिक्षकों के लिये प्रभावी कदम उठाएंगी जिसके लिये आपके सुझाव भी सादर आमंत्रित है।
    इसके साथ ही उन्होनें समस्त शिक्षकों को प्रतिभा पर्व की अच्छी तैयारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होनें कहा कि प्रतिभा पर्व यह देखने के लिये नही है कौन पढ़ा रहा है या नही। बल्कि प्रतिभा पर्व यह देखने के लिये है कि कौन कितना अच्छा पढ़ा रहा है। साथ ही मंत्री श्रीमती चिटनीस ने समस्त शिक्षकों को अच्छी मेहनत कर जिले में 10 वी और 12 वी के परिणाम उत्कृष्ट लाने के लिये भी अच्छी मेहनत करने के निर्देश दिये।
    बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, वनमंडलाधिकारी श्री सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.उपाध्याय समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थें।
क्र-2012/वर्मा

      

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...