जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
अनाधिकृत रूप से वाहनों में लालबत्ती लगाकर घुमने वालों पर करें सख्त कार्यवाही-एसडीएम श्री नागर
बुरहानपुर - ( 21 नवम्बर ) - शहर में अपने वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लालबत्ती लगाकर घुमने वालों पर सख्त से कार्यवाही करने के निर्देश अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सूरज नागर ने जिला क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी और प्रभारी अधिकारी यातायात को दिये। इसके साथ ही श्री नागर ने इस गंभीर विषय पर दोनो ही अधिकारीयों को समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान चलाने के आदेश दियें।
क्र-2012/वर्मा
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव 20 को 21 को होगा परिणाम घोषित
बुरहानपुर - ( 21 नवम्बर ) - जिलंे में आयोजित होने वाले कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने बताया कि कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 की अधिसूचना किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल द्वारा 19 नवम्बर को ही जारी कर दी गई थी। जिसका कार्यक्रम इस प्रकार है।
ऽ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना तथा नाम निर्देशन प्रारंभ होने का दिनांक- गुरूवार 22/11/2012
ऽ नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक- गुरूवार 29/11/2012
ऽ नाम निर्देशनों की संवीक्षा का दिनांक- शुक्रवार 30/11/2012
ऽ नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक- 04/12/2012
(प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक)
ऽ प्रत्याशियों की अंतिम सूची तथा प्रतीक आवंटन एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन। - 4/12/2012 मंगलवार।
ऽ वह दिनांक जिसको यदि आवश्यक हुआ तो मतदान होगा। गुरूवार-20/12/2012।
ऽ मतगणना के लिये दिनांक - गुरूवार 20/12/2012
ऽ सारणीकरण तथा परिणाम घोषणा शुक्रवार-21/12/2012।
क्र-2012/वर्मा
समाचार
अनाधिकृत रूप से वाहनों में लालबत्ती लगाकर घुमने वालों पर करें सख्त कार्यवाही-एसडीएम श्री नागर
बुरहानपुर - ( 21 नवम्बर ) - शहर में अपने वाहनों पर अनाधिकृत रूप से लालबत्ती लगाकर घुमने वालों पर सख्त से कार्यवाही करने के निर्देश अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सूरज नागर ने जिला क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी और प्रभारी अधिकारी यातायात को दिये। इसके साथ ही श्री नागर ने इस गंभीर विषय पर दोनो ही अधिकारीयों को समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान चलाने के आदेश दियें।
क्र-2012/वर्मा
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव 20 को 21 को होगा परिणाम घोषित
बुरहानपुर - ( 21 नवम्बर ) - जिलंे में आयोजित होने वाले कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने बताया कि कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 की अधिसूचना किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल द्वारा 19 नवम्बर को ही जारी कर दी गई थी। जिसका कार्यक्रम इस प्रकार है।
ऽ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की सूचना तथा नाम निर्देशन प्रारंभ होने का दिनांक- गुरूवार 22/11/2012
ऽ नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक- गुरूवार 29/11/2012
ऽ नाम निर्देशनों की संवीक्षा का दिनांक- शुक्रवार 30/11/2012
ऽ नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक- 04/12/2012
(प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक)
ऽ प्रत्याशियों की अंतिम सूची तथा प्रतीक आवंटन एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन। - 4/12/2012 मंगलवार।
ऽ वह दिनांक जिसको यदि आवश्यक हुआ तो मतदान होगा। गुरूवार-20/12/2012।
ऽ मतगणना के लिये दिनांक - गुरूवार 20/12/2012
ऽ सारणीकरण तथा परिणाम घोषणा शुक्रवार-21/12/2012।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment