जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
लोक सेवा गारंटी पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण सम्पन्न
16 विभाग के 77 अधिकारियों ने सीखी कम्प्यूटर की बारीकियां
नवीन साफ्टवेयर का भी लिया प्रशिक्षण
बुरहानपुर - ( 22 नवम्बर ) - लोक सेवा प्रबंधन विभाग बुरहानपुर द्वारा आयोजित 8 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का आज समापन हो गया। बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दो चरणों में 15 से 18 नवम्बर तक और 19 से 22 नवम्बर तक हुआ।
दो चरणों में आयोजित इस 8 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण शिविर में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाले 16 विभागों के 77 अधिकारियों ने बेसिक कम्प्यूटर सिखने के साथ-साथ ही एन.आई.सी. द्वारा डेवलप लोक सेवा गारंटी अधिनियम के नवीन सॉफ्टवेयर की बारीकियां भी सीखी।
लोक सेवा गारंटी का हो सकेगा प्रभावी क्रियान्वयन- 8 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल ने प्रशिक्षण की महत्वता को बताते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के उपरांत जिले के समस्त 16 विभागों के 77 पदाभिहीत अधिकारियों, प्रथम अपीलीय अधिकारियों व द्वितीय अपील प्राधिकारियों को कम्प्यूटर चलाने का अच्छा अनुभव हो जायेगा जिससे जिले में मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी पहल लोक सेवा गारंटी अधिनियम का क्रियान्वयन भी प्रभावी तरीके से हो पायेगा।
मास्टर टेनर्स ने सिखाई अधिनियम की बारीकियां - दिवतीय चरण के समापन अवसर पर भोपाल से प्रशिक्षित होकर आये मास्टर टेनर्स डी.आई.ओ. श्री दिपक बावस्कर , और जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील वर्मा ने भी प्रशिक्षाणार्थियों को अधिनियम संबंधी बारीकियां और एन.आई.सी. द्वारा डेवलप नवीन सॉफ्टवेयर के फिचर्स के भी पावरपॉईन्ट पर्जेन्टेसन के माध्यम से जानकारी दी ।
प्रशिक्षण में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री जैन, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आई.एल.मेहरा और उपसंचालक कृषि विकास विभाग के एम.के. देवके समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा
आज से जिले के प्रवास पर रहेगी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - ( 22 नवम्बर ) - मध्यप्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस आज शुक्रवार को दोपहर 11.30 बजे कार द्वारा खण्डवा से बुरहानपुर पहुंचेगी । जिसके बाद वह रात्री 8.00 बजे प्रो. बृजमोहन मिश्र, मेमोरियल ट्रªªस्ट के द्वारा आयोजित ताप्ती श्रवणमाला कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 25 नवम्बर को भी रात्री 8.00 बजे ताप्ती श्रवणमाला में हिस्सा लेेने के बाद 26 तारीख को झेलम एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।
क्र-2012/वर्मा
समाचार
लोक सेवा गारंटी पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण सम्पन्न
16 विभाग के 77 अधिकारियों ने सीखी कम्प्यूटर की बारीकियां
नवीन साफ्टवेयर का भी लिया प्रशिक्षण
बुरहानपुर - ( 22 नवम्बर ) - लोक सेवा प्रबंधन विभाग बुरहानपुर द्वारा आयोजित 8 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का आज समापन हो गया। बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दो चरणों में 15 से 18 नवम्बर तक और 19 से 22 नवम्बर तक हुआ।
दो चरणों में आयोजित इस 8 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण शिविर में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाले 16 विभागों के 77 अधिकारियों ने बेसिक कम्प्यूटर सिखने के साथ-साथ ही एन.आई.सी. द्वारा डेवलप लोक सेवा गारंटी अधिनियम के नवीन सॉफ्टवेयर की बारीकियां भी सीखी।
लोक सेवा गारंटी का हो सकेगा प्रभावी क्रियान्वयन- 8 दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंकपाल ने प्रशिक्षण की महत्वता को बताते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के उपरांत जिले के समस्त 16 विभागों के 77 पदाभिहीत अधिकारियों, प्रथम अपीलीय अधिकारियों व द्वितीय अपील प्राधिकारियों को कम्प्यूटर चलाने का अच्छा अनुभव हो जायेगा जिससे जिले में मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी पहल लोक सेवा गारंटी अधिनियम का क्रियान्वयन भी प्रभावी तरीके से हो पायेगा।
मास्टर टेनर्स ने सिखाई अधिनियम की बारीकियां - दिवतीय चरण के समापन अवसर पर भोपाल से प्रशिक्षित होकर आये मास्टर टेनर्स डी.आई.ओ. श्री दिपक बावस्कर , और जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील वर्मा ने भी प्रशिक्षाणार्थियों को अधिनियम संबंधी बारीकियां और एन.आई.सी. द्वारा डेवलप नवीन सॉफ्टवेयर के फिचर्स के भी पावरपॉईन्ट पर्जेन्टेसन के माध्यम से जानकारी दी ।
प्रशिक्षण में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री जैन, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आई.एल.मेहरा और उपसंचालक कृषि विकास विभाग के एम.के. देवके समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा
आज से जिले के प्रवास पर रहेगी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - ( 22 नवम्बर ) - मध्यप्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस आज शुक्रवार को दोपहर 11.30 बजे कार द्वारा खण्डवा से बुरहानपुर पहुंचेगी । जिसके बाद वह रात्री 8.00 बजे प्रो. बृजमोहन मिश्र, मेमोरियल ट्रªªस्ट के द्वारा आयोजित ताप्ती श्रवणमाला कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 25 नवम्बर को भी रात्री 8.00 बजे ताप्ती श्रवणमाला में हिस्सा लेेने के बाद 26 तारीख को झेलम एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment