जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी निर्वाचन 2012 पर प्रशिक्षण शिविर संपन्न
दो सत्रों में 380 अधिकारियों ने सीखी निर्वाचन संबंधी बारिकियां
बुरहानपुर - ( 29 नवम्बर ) - मण्डी समितियों के निर्वाचन 2012 के अंतर्गत आज गुरूवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 380 अधिकारियोें और कर्मचारियों ने मण्डी निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मण्डी श्रीमती मीना मिश्रा ने बताया की दो सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में 192 एवं द्वितीय सत्र में 188 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
जिसमें 190 पीठासीन अधिकारी और 190 मतदान अधिकारी क्रमांक 01 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षाणार्थियों को प्रशिक्षण जिले के मास्टर्स टेªनर्स हितेश शाह, अक्षयसिंह राठौर, प्राणवीरसिंह सिसोदिया और मुकेश मिश्रा ने दिया। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षाणार्थी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एम.पी.पेटी में मतदान कराने का डेमोश्टेªशन भी दिया ।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment