जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
समीक्षा बैठक संपन्न
बुरहानपुर - (08 नवम्बर) - बुधवार 7 नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय मंे सिकोईडिकॉन और एसीफ संस्था के द्वारा सिमाम परियोजना के बारे मंे समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आई.एल.मेहरा, जिला महिला व बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान और सिकोईडिकॉन व एसीफ संस्था कि और से एसीफ इंडिया हेड श्री मनीष जैन फ्रांस से आये कार्यक्रम प्रंबधक माथ्यास व सिकोईडिकॉन संस्था प्रतिनिधि संदीप देवल व मोहन जोषी उपस्थित थे ।
बैठक में विगत 1 वर्षो में सिकोईडिकॉन व एसीफ संस्था के द्वारा सिमाम परियोजना मे चिन्हित 15 गांवो मे संचालीत कुपोषण जागरूकता कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए एसीफ इंडिया के हेड श्री मनीष जैन ने बताया कि संस्था द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत 88 बच्चांे को पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करवाकर पुर्ण उपचार करवाया है। तथा गंाव मे सामुदायिक स्वास्थ्य पोषण कार्यकर्ता है। एवं संस्था द्वारा 100 प्रतिशत फालोअप कर अति कुपोषित बच्चो को भी कुपोषण से मुक्त करवाया है। हर 15 गांवांे में 69 जागरूकता शिविर कुपोषण विषय पर आयोजित करवाकर समुदाय कि समझ्ा विकसीत करने का प्रयास किया गया है। और कार्यक्रम के द्वारा ग्राम स्तर पर ग्रामिण महिलाओ के कुपोषण विषय पर समझ्ा बनाने हेतु 15 गांवो मे महिलाओ का सशक्त समुह बनाये गये है। जिसकी सराहना कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने की।
एसीफ इंडिया हेड श्री मनीष जैन ने 15 गांवो मे संचालित सिमाम परियोजना को खकनार ब्लॉक के 150 गांवो मे करने का प्रस्ताव रखा है। और खकनार ब्लॉक को पूरे मध्य प्रदेश मंे एक मॉडल बनाने के बारे चर्चा कि है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और जिला महिला बाल विकास विभाग के 15 गांवो मंे स्वास्थ्य शिविर लगाने के बारे मे रणनीति तैयार कि गई है।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment