Saturday 30 April 2016

JANSAMPARK NEWS 29-4-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.

समाचार

किसान भाई गन्ने की पत्तियों को ना जलाये, उसकी खाद बनाये-श्री 

देवके  

बुरहानपुर/29 अप्रैल 2016 / अधिकांश किसान भाई गन्ना फसल काटने के बाद सूखी पत्तियों को जला देते है जो कि मिट्टी, जलवायु, जीवजन्तु के लिये हानिकारक है। साथ ही इससे वातावरण प्रदूषित होता है। एक एकड़ खेत में गन्ने की पत्तियों से लगभग 300 से 400 क्विंटल खाद बनाई जा सकती है। गन्ने की पत्तियों से भूसा बनाने के लिये कृषि विभाग कार्यालय में सेडर मशीन हेतु अनुदान उपलब्ध है। एक एकड खेत में गन्ने की पत्तिया जो कि 3 से 4 टन होती है। वहीं पत्तियां जमीन में वापस मिलाने से भूमि और अधिक उपजाऊ होती है। 
      कृृषि उपंसचालक श्री मनोहर देवके ने जिले के किसान भाईयो से अपील की है कि खेत में आग ना लगाये। क्योंकि खेत में आग लगाने से बहुत भयानक दुष्परिणाम होते है। इससे धरती का तापमान बढ़ता है। व्यापक स्तर पर अग्नि दुर्घटनाएं होती हैं जिससे जन-धन की हानी होती है। आग लगाने से जहां एक ओर मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम होती है, वहीं इसके कई गंभीर परिणाम भी सामने आते हैं। भूमि में उपलब्ध जैव विविधता समाप्त हो जाती है। श्री देवके ने बताया कि भूमि में उपस्थित सूक्ष्म जीव जलकर नष्ट हो जाते हैं। सूक्ष्मजीवों के नष्ट होने के फलस्वरूप जैविक खाद का निर्माण बंद हो जाता है। भूमि की ऊपरी पर्त में ही पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध रहते हैं। आग लगाने के कारण ये पोषक तत्व जलकर नष्ट हो जाते हैं। साथ ही भूमि कठोर हो जाती है जिसके कारण भूमि की जल धारण क्षमता कम हो जाती हैं और फसलें जल्दी सूखती हैं। खेत की सीमा पर लगे पेड़ पौधे जलकर नष्ट भी हो जाते हैं। वहीं कार्बन नाइट्रोजन का अनुपात कम हो जाता है। खेत की आग के अनियंत्रित होने पर जन, संपत्ति व प्राकृतिक वनस्पति, जीवजन्तु आदि नष्ट हो जाते हैं, जिससे व्यापक नुकसान होता है। आग लगने से हानि कारक गैसों का उत्सर्जन होता है जिससे पर्यावरण को नुकसान पहंुचता है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे इन नुकसानों से बचने के लिए खेत में आग न लगाएं। 

समाचार

श्रीमती सिंथिया ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा की

बुरहानपुर/29 अप्रैल 2016 / ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं व ग्राम संसद के आयोजन का नियमित रूप से अधिकारी निरीक्षण करें तथा नोडल अधिकारी सुनिष्चित करें कि इस अभियान का क्रियान्वयन व्यवस्थित तरीके से हो। यह बात कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने जिला पंचायत सभाकक्ष में गत दिवस आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कही। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, जनपद सीईओ श्री राकेश शर्मा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक मंे ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के संबंध में पांवर पाईंट प्रजेन्टेषन प्रस्तुत किया गया।
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने बैठक में निर्देष दिए कि प्रतिदिन की प्रगति अभियान से संबंधित पोर्टल पर नियमित रूप से दर्ज कराई जाये। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने क्षेत्र की पंचायतों में इस अभियान के तहत दिन प्रतिदिन आयोजित गतिविधियों के फोटोग्राफ भी पोर्टल पर अपलोड कराये। उन्होंने सभी एसडीएम एवं विभाग प्रमुखों से ग्राम सभाओं में अधिकारियों व नोडल अधिकारियों की उपस्थिति की नियमित मॉनिटरिंग करने को भी कहा। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक - 1 
समाचार

कलेक्टर ने की 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मंूजर 

बुरहानपुर/29 अप्रैल 2016/जिले में ग्राम बहादरपुर रोड़ पर अज्ञात वाहन से दुर्घटना में बहादरपुर निवासी इमामुद््दीन पिता मेहबूब की मृत्यु हो गयी थी। क्लेम सेटलमेंट कमिश्नर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने उक्त वाहन दुर्घटना प्रकरण में सोलेशियम फण्ड योजनान्तर्गत 25 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह सहायता राशि मृतक की निकटतम वारीस उनकी पत्नि हाजराबी को दी जायेगी। 

समाचार

जिले के प्रभारी मंत्री श्री शाह आज बुरहानपुर प्रवास पर रहेंगे

बुरहानपुर /29 अप्रैल 2016 / प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग व बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर श्री विजय शाह आज 30 अप्रैल को बुरहानपुर आयेंगे तथा जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता कर ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत असीरगढ़ का दौरा करेंगे।
 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खाद्य मंत्री श्री शाह 30 अप्रैल को कर्नाटक एक्सप्रेस से दोपहर 11.53 बजे बुरहानपुर आयेगें। तत्पश्चात मंत्री श्री शाह दोपहर 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उसके बाद श्री शाह दोपहर 3 बजे बुरहानपुर से असीरगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। खाद्य मंत्री श्री शाह असीरगढ़ मंे अपरान्ह 3.30 बजे ग्रामोदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत आयोजित ग्राम संसद में भाग लेंगे। उसके बाद वे 4.30 बजे असीरगढ़ से खण्डवा के लिये प्रस्थान करेंगे। 

JANSAMPARK NEWS 27-4-16

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

आबकारी कार्यालय में वाहन किराये की दरें आमंत्रित

बुरहानपुर/27 अप्रैल 2016/ जिला आबकारी अधिकारी बुरहानपुर के कार्यालय में इस वित्तीय वर्ष में वाहन मासिक किराये के आधार पर लगाये जाना है। इच्छुक वाहन स्वामी अपने वाहन इस कार्यालय में संलग्न करने हेतु अपने आवेदन 2 मई 2016 को अपरान्ह 2 बजे तक बंद लिफाफे में अपनी दरें जिला आबकारी कार्यालय मंे प्रस्तुत कर सकते है। ये बंद लिफाफे 2 मई को अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष खोले जायेंगे। इच्छुक निविदादाता निविदा फार्म, एवं अनुबंध व शर्तो की विस्तृत जानकारी जिला आबकारी कार्यालय बुरहानपुर प्राप्त कर सकते है।  

समाचार

नाप तौल कार्यालय का स्थान परिवर्तन 

एक मई से नवीन कार्यालय भवन से होगा कार्य प्रारंभ 

बुरहानपुर/27 अप्रैल 2016/ जिले में निरीक्षक नाप-तौल कार्यालय आगामी एक मई 2016 से बहादरपुर रोड़ स्थित मोहम्मदपुरा लोक सेवा केन्द्र के समीप नवीन कार्यालय भवन से कार्य प्रारंभ होगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उक्त कार्यालय न्यामतपुरा में संचालित हो रहा है। अब नव निर्मित नापतौल कार्यालय में एक मई से कार्य संचालन होगा। यह जानकारी नाप तौल निरीक्षक श्री शरद शर्मा ने दी। 

शासकीय शालाओं के लिये अवकाश घोषित

बुरहानपुर/27 अप्रैल 2016/ राज्य शासन ने शिक्षा-सत्र 2016-17 के दौरान प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं के लिये अवकाश की घोषणा की है। विद्यार्थियों के लिये ग्रीष्मकालीन अवकाश 16 अप्रैल से 15 जून तक कुल 61 दिवस का अवकाष रहेगा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों के लिये यह अवकाश कार्य समाप्त होने के पश्चात लागू होंगे। इसकी अवधि 1 मई से 14 जून रहेगी। स्कूली षिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेष अनुसार शालाओं के लिये सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या का अवकाश 30 सितम्बर, दशहरा अवकाश 10 से 12 अक्टूबर, दीपावली अवकाश 28 अक्टूबर से 1 नवम्बर और शीतकालीन अवकाश 24 से 27 दिसम्बर तक रहेगा। 

JANSAMPARK NEWS 26-4-16

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

जिला योजना समिति की बैठक 30 को 

बुरहानपुर/26 अप्रैल 2016/जिला योजना समिति बैठक का आयोजन 30 अप्रैल को प्रातः 11 बजे किया गया हैं। उक्त बैठक कलेक्टोरेट सभागृह में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर श्री विजय शाह की अध्यक्षता में संपन्न होगी। 
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला योजना समिति की बैठक 27 अप्रैल को होना थी। जो अपरिहार्य कारण स्थगित कर अब 30 अप्रैल को आयोजित की गई है। इस दौरान कृषि, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन, जलसंसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा जायेगी। साथ ही ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की कार्ययोजना का अनुमोदन किया जायेगा।  

समाचार

बाल विवाह की रोकथाम के लिये जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय 

समिति गठित 

बुरहानपुर/26 अप्रैल 2016/जिले में चलाये जा रहे बाल विवाह विरोधी लाड़ो अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय समितियांे का गठन किया हैं। यह समितियां बाल विवाह की सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करेंगी। इस दौरान अक्षय तृतीया, बसंत पंचमी, देव उठनी ग्यारस जैसे विशेष अवसरो के साथ-साथ संपूर्ण वर्ष लगातार कार्यशालाऐं, प्रशिक्षण, अपील व अन्य प्रचार-प्रसार साधनों का उपयोग कर समाज में जनजागरूता लायेगी। वही अधिक से अधिक स्कूली बच्चों, सेवा प्रदाताओं, समाज के मुखिया, जनसामान्य को लाड़ो अभियान से जोड़कर बाल विवाह की कुप्रथा को खत्म किया जायेगा। 
इस दौरान वर्ष 2016-17 के तहत लाड़ो अभियान की वार्षिक कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें इस वर्ष बाल विवाह रोकेंगे, न दहेज लेंगे न देगे के साथ लाड़ो अभियान संचालित किया जायेगा। कलेक्टर ने जिला स्तरीय समिति में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं समिति में सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को सदस्य और जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सदस्य सचिव के रूप शामिल किया है। 
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने विकासखण्ड स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), तहसीलदार/नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, बीईओ/बीआरसी, संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी, परियोजना अधिकारी ए.बाल.वि.परियोजना समस्त, विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि उक्त समितियां जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्ययोजना अनुसार गतिविधियां संपादित करें। वहीं बाल विवाह की सूचना मिलने पर आपसी समन्वय से तत्काल प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 

JANSAMPARK NEWS 25-4-16

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

भ्रमण कर शौचालय निर्माण की स्थिति का जायजा ले नोडल

अधिकारी-श्रीमती सिंथिया


समय सीमा बैठक कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को दिये

निर्देश 

बुरहानपुर/25 अप्रैल 2016/जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे शौचालय निर्माण की स्थिति जानने के लिये सभी नोडल अधिकारी फील्ड में भ्रमण निर्माण कार्य में प्रगति लायें। यह निर्देश समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने समस्त अधिकारियों को दिये। उन्होनें कहा कि कुछ पंचायतें खुले में शौच मुक्त होने की स्थिति में है। इसलिये सभी अधिकारी अपनी-अपनी आवंटित पंचायतों में जायें। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में ग्राम सभाओं में ग्रामीणों को खुले में शौच बंद करने हेतु जागरूक भी करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम बुरहानपुर श्री के.आर.बडोले, नेपानगर एसडीएम श्री सुमेर सिंह मुजाल्दा सहित अन्य जिला प्रमुख उपस्थित थे। 
सर्व कार्यालय प्रमुखांे की बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने  कहा कि विभाग प्रमुख पीजीआर, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन और समय सीमा के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करें। कलेक्टर ने शिक्षा, आदिम जाति कल्याण एवं पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति की समीक्षा का जायजा लिया। साथ ही उन्होनें उक्त विभागों को आधार पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। 

पेंशन पंजीयन एवं प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करें

समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने कहा कि जिन विभागों में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के पेंशन पंजीयन एवं पेंशन संबंधी प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया है। वे विभाग शीघ्रता से प्रकरणों में कार्यवाही कर पेंशन कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें। ताकि सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर पेंशन का भुगतान किया जा सकें। सभी निकाय समग्र्र पोर्टल पर पात्र हितग्राहियों के मोबाईल नंबर, आधार, फोटो, बैंक खाता नंबर और निःशक्तजनों के प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होनंे सभी निकायों को पोर्टल पर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों की एन्ट्री करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से कहा कि जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये गये मार्गो का राजस्व में एन्ट्री कराना सुनिश्चित करें। वहीं इसकी सूची तैयार कर शीघ्रता से प्रस्तुत करें। 

यह भी दिये निर्देश

जल संसाधन विभाग को भावसा मध्यम सिंचाई योजना हेतु शीघ्रता से कार्यवाही करने के। 
सहकारिता उपायुक्त को समितियों द्वारा खाद-बीज का अग्रिम भण्डारण करने के।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को केरोसिन सब्सिडी हेतु पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते से आधार नंबर फीड करवाने के। 
और समस्त अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में परामर्शदात्री की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। 

JANSAMPARK NEWS 23-4-16

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा की तिथि बढ़ी

बुरहानपुर/23 अप्रैल 2016/ ग्राम लोनी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा-2016 की तिथि बढ़ा दी गई है। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र पाटी ने बताया कि यह चयन परीक्षा 24 अप्रैल 2016 को होनी थी। जिसे वरिष्ठ कार्यालय निर्देशानुसार तिथि को बढ़ा दिया गया है। आगामी तिथि की सूचना पृथक से दी जायेगी। 


समाचार

जिले में 2 रेत खदानों की नीलामी ई-ऑक्सन से 12 मई को

बुरहानपुर-/ 23 अप्रैल 2016/ - जिले में गौण खनिज रेत की 2 खदाने एमागिर्द एवं फतेहपुर की नीलामी ई-ऑक्सन के माध्यम से 12 मई 2016 को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक की जाना है। सहायक खनिज अधिकारी ने बताया कि इच्छुक बोलीकर्ता किसी भी समय में संबंधित विभाग के ऑनलाईन पोर्टल पर विस्तृत सूचना एवं खदानवार जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही संबंधित खदान का अवलोकन किसी भी कार्यदिवस में किया जा सकता हैं। 

JANSAMPARK NEWS 22-4-16

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

धारवाड विधी से तुअर लगाकर अधिक उत्पादन ले किसान भाई

बुरहानपुर/22 अप्रैल 2016/ जिले में अरहर (तुअर) लगभग 5500 हेक्टर में होती है। मुख्यतः यह फसल बुरहानपुर जिले में अन्तरवर्ती फसल के रूप में ली जाती है। शुद्ध रूप से इसकी खेती बहुत कम क्षेत्र में की जाती है। जिले मंे तुअर की औसत उत्पादकता 5-6 क्वि. प्रति एकड है। परन्तु धारवाड पद्धति से तुअर की बुआई करने पर औसत उत्पादकता 10-12 क्विंटल प्रति एकड़ प्राप्त की जा सकती है। किसान भाई धारवाड विधि से तुअर लगाकर अधिक से अधिक उत्पादन ले सकते है। 
उक्त जानकारी कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने दी। उन्होनें बताया कि तुअर को कपास, गन्ना, केला के फसल चक्र में सम्मिलित करने से भूमि की उर्वरकता बनी रहती है साथ ही कम पानी तथा कम जोखिम में ज्याद से ज्यादा आय प्राप्त की जा सकती है। धारवाड पद्धति से बीज 2 कि.ग्रा. प्रति एकड़ तथा पोली बेग में 2-2 दाने डिबलींग किये जाते है तथा एक माह पश्चात पौध रोपण किये जाते है। पौध रोपण के 20-25 दिन बाद शीर्ष कलीकाओं को तोड़ दिया जाता है तथा शीर्ष कलीका के तोड़ने के 20-25 दिन बाद शाखाओं की कलीकाओं को तोड़ते है। इस दौरान पौधे को एक बेग डीएपी, एमओपी, 2 बेग जिप्सम, 8 कि.ग्रा. जिन्क सल्फेट प्रति पौधा दिया जाता है। पौध रोपण कतार से कतार की दूरी 5 फिट एवं पौधे से पौधे की दूरी 3 फिट रखी जाती है इस प्रकार एक एकड में तीन हजार पौधे लगाये जाते है। फसल की शाखा एवं फल्ली अवस्था में पानी देने से उत्पादन में वृद्धि होती है। रोपाई के 20 दिन बाद एक-एक छिड़काव 1500 पीपीएम नीम तेल का छिडकाव (4 बार) करें। जिससे रस चुसक कीडे़ की रोकथाम की जा सके। फुल एवं फल्ली की अवस्था में ट्रायजोफास, क्युनालफास 40 एमएल प्रति पंप का छिड़काव करने से फल्ली छेदक इल्ली से बचाया जा सकता है। इस प्रकार यह विधि अपनाने से कम से कम 12 क्विंटल और अधिकतम 15 से 16 क्विंटल प्रति एकड प्राप्त की जा सकती है। 

धारवाड विधि से तुअर उत्पादन हेतु समय सारणी

उन्होनें बताया कि धारवाड विधी से बीज की बुआई में उचित किस्मों का (राजीव लोचन, आशा) चयन कर बाविस्टिन, मेनकोजेब 2-3 ग्राम प्रति कि.ग्रा. से उपचारित करंे। बीज बोनी से पूर्व रायजोबियम, पीएसबी कल्चर का उपयोग करें। 25 से 30 अप्रैल के बीच पोली बेग में डिबलींग विधी से बीज की बुआई करें। 25 से 30 मई के बीच में पौध रोपण 5ग3 अथवा 5ग4 फिट की दुरी पर बीज की बुआई करें। रोपाई की 20 से 25 जून के बीच शीर्ष कलीकाओं को तोडना एवं 20 जुलाई के आस-पास शाखाओं की कलीकाओं को तोडना। 

किसान पंजीयन हेतु यह करें 

किसान धारवाड पद्धति से तुअर उत्पादन के लिये कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 07325-241752 मे पंजीयन हेतु सम्पर्क करें, या ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क करे। किसान स्वयं भी अपना नाम, ग्राम का नाम, तुअर लगाने का क्षेत्र, इस नम्बर पर 9755489330 एसएमएस कर अपना पंजीयन करा सकते है। आप अपना पंजीयन दिनांक 10 मई 2016 तक करावे ताकि बीज की व्यवस्था की जा सकें। 

समाचार

ग्रीष्मकालीन अवकाश में मध्यान्ह भोजन संचालन संबंधी निर्देश

 जारी 

बुरहानपुर-/22 अप्रैल 2016 /- जिले में सूखा घोषित तहसील खकनार एवं नेपानगर अंतर्गत आने वाली समस्त शासकीय एवं शासन अनुदान प्राप्त प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम हेतु निर्देश जारी किये गये है। 
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बुरहानपुर और खकनार को निर्देश दिये है कि एमडीएम संचालित शालाओं में ग्रीष्मकालीन अवकाश में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन करना सुनिश्चित करवायें। इस दौरान शालाओं में एक शिक्षक की ड्यूटी लगाई जाये। भोजन की गुणवत्ता शिक्षक एवं माताओं द्वारा चखने के उपरांत ही विद्यार्थियों को वितरित करायें। मध्यान्ह भोजन निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू अनुसार दिया जाये। 

JANSAMPARK NEWS 21-4-16

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

सिविल सर्विस डे पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग

के माध्यम से सम्बोधित किया

बुरहानपुर/21 अप्रैल 2016/ राज्य शासन के निर्देशानुसार आज 21 अप्रैल को ष्सिविल सर्विस डेश्श् मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिविल सर्विस डे पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से देश के समस्त अधिकारियों को एक साथ सम्बोधित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, वनमण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, आयकर अधिकारी श्री मधुसुदन नारायणन सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे। 
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने सिविल सर्विस डे के आयोजन पर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा दायित्व है कि अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा से करें। साथ ही शासकीय योजनाओं से प्रत्येक गरीब हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें। उन्होनें सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें। 
पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने कहा कि जलसंरक्षण हेतु आगे आकर कार्य करने होगें। वनमण्डलाधिकारी श्री कनेश ने जंगल और जल के महत्व को बताया। साथ ही उन्होनें सभी अधिकारी और कर्मचारियों से अपील की कि अपने-अपने आंगन में अधिक से अधिक पेड़-पौधें लगाये। परिचर्चा में स्वच्छ भारत अभियान, कृषि की आय को दोगुना करना, प्रदेश में जल-संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा की बढ़ती उपयोगिता, स्व-रोजगार में युवाओं की सहभागिता, ग्राम उदय से भारत उदय एवं वनीकरण के लाभ विषयों पर अधिकारियों ने चर्चा कर सुझाव दिये। इस मौके पर शतरंज, केरम और टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हुई। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न

JANSAMPARK NEWS 20-4-16

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

मुख्यमंत्री स्वरोजगार व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत अब 

आवेदन ऑनलाईन भरना होेंगे

बुरहानपुर/20 अप्रैल 2016/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सहायता दी जाती है। वर्ष 2016-17 में इन योजनाओं के हितग्राही चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। 
महाप्रबंधक उद्योग श्री आर.एस.ठाकुर ने बताया कि आवेदन एम.पी.ऑनलाईन के कियोस्क के माध्यम से जमा किये जा सकते है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी उतीर्ण होना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष एवं कक्षा दसवी उतीर्ण होना चाहिए। आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 20 हजार से 10 लाख रूपये और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 10 लाख से 1 करोड़ रूपये ऋण हेतु आवेदन किये जा सकते है। आवेदक को आधार कार्ड, स्वयं का बचत बैंक खाता क्रमांक, बैंक का नाम, आई.एफ.एस.सी. कोड देना होगा। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सामान्य श्रेणी के आवेदकों को कुल परियोजना लागत का 15 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख मार्जिन मनी सहायता देय होगी तथा बीपीएल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, निःशक्तजन श्रेणी के आवेदकों को कुल परिेयोजना लागत का 30 प्रतिशत अधिकतम 2 लाख मार्जिनमनी सहायता देय होगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत आवेदको को मार्जिन मनी सहायता की पात्रता प्लांट एवं मशीनरी में किये गये निवेश पर 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख रूपये होगी। 
उक्त योजनाओं में आवेदकों को 5 प्रतिशत की दर से 7 वर्षो के लिये ब्याज अनुदान सहायता देय होगी। स्वयं अपने स्तर से आवेदन करने वाले आवेदकों को किसी प्रकार की समस्या है तो एम.पी.ऑनलाईन के ग्राहक सेवा केन्द्र के दूरभाष नंबर-0755-4019400 पर संपर्क कर सकते है। पूर्ण आवेदन पंजीयन होने पर प्रिन्ट आउट की दो प्रतियां सह पत्रों के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय में 7 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। 
समाचार 

आज मनाया जायेगा ‘‘सिविल सर्विस डे‘‘

बुरहानपुर-/20 अप्रैल 2016/ -  राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार आज 21 अप्रैल को ष्सिविल सर्विस डेश्श् मनाया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम, चर्चा और कार्यशालाएँ आयोजित की जायेगी। कलेक्टोरेट कार्यालय में प्रातः 9 बजे से टेबल-टेनिस, शतरंज एवं केरम आदि अन्य प्रतियोगिताएँ होगी। तत्पश्चात प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का श्रवण कार्यक्रम आयोजित किया गया जायेगा। वहीं दोपहर 2.30 बजे परिचर्चा होगी जिसमें स्वच्छ भारत अभियान, कृषि की आय को दोगुना करना, प्रदेश में जल-संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा की बढ़ती उपयोगिता, स्व-रोजगार में युवाओं की सहभागिता, ग्राम उदय से भारत उदय एवं वनीकरण के लाभ विषयों पर अधिकारीगण विचार व्यक्त करेंगे। 

JANSAMPARK NEWS 19-4-16

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

जनसुनवाई प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना 

पत्र जारी 

बुरहानपुर/19 अप्रैल 2016/ जनसुनवाई प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने विकाखसण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री राजु बिरथरे एवं नेपानगर परियोजना अधिकारी श्री नवनीत पाण्डे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये है। 

समाचार
हॉटल, लॉज, व धर्मशालाओं में रूकने वालो की देनी होगी 

जानकारी

बुरहानपुर/19 अप्रैल 2016/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर सभी होटल, लॉज, मुशाफिरखाना व धर्मशालाओं के संचालको को आदेशित किया है कि उन्हें किसी भी व्यक्ति को ठहराने से पूर्व उसका प्रमाणिक पहचान पत्र अवश्य प्राप्त करना होगा तथा ठहरने वाले व्यक्तियों का विवरण संबंधी थानो को उसी दिन दिया जायें। जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक मकान मालिक को अपने नए किरायेदारों तथा घरेलू नौकरो के स्वामियों को अपने नए घरेलू नौकरो की जानकारी संबंधित थाने में आवश्यक रूप से देनी होगी। 

समाचार 

जिला योजना समिति की बैठक 27 को 

बुरहानपुर/19 अप्रैल 2016/ जिला योजना समिति की बैठक 27 अप्रैल 2016 को प्रातः 11 बजे आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टोरेट सभागृह में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर श्री विजय शाह की अध्यक्षता में संपन्न होगी। इस दौरान कृषि, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन, जलसंसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा जायेगी। साथ ही ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की कार्ययोजना का अनुमोदन किया जायेगा।  

JANSAMPARK NEWS 18-4-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र. 


समाचार 

शत प्रतिशत राजस्व न्यायालय प्रकरणों की एन्ट्री 


पोर्टल पर करें-श्रीमती सिंथिया 


साथ ही ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में प्राप्त 


आवेदनों की एर्न्टी पोर्टल पर करवायें


आधार पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश 


कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में दिये संबंधित 


अधिकारियों को निर्देश 

बुरहानपुर-/18 अप्रैल 2016/ - जिले समस्त राजस्व न्यायालयों में प्राप्त होने वाले प्रकरणों की एन्ट्री रिवन्यू केस मेनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करवाये। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने समय सीमा बैठक सभी राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा अभी तक पोर्टल पर प्रकरणों की एन्ट्री नहीं करवाई गई है। वे अधिकारी शत-प्रतिशत प्रकरणों की एन्ट्री उक्त पोर्टल पर दर्ज करायें। समय सीमा बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, नेपानगर एसडीएम श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे। 
आधार पंजीयन कार्य में तेजी लायें
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने आधार पंजीयन कार्य की समीक्षा करते हुए ई-गवर्नेंस प्रबंधक से आधार पंजीयन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होनें शिक्षा, आदिमजाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ई-गवर्नेंस के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत आधार पंजीयन कार्य को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिये। 
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की जानकारी पोर्टल पर फीड करवायें
कलेक्टर ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत अपने-अपने विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों की एन्ट्री पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करवायें। वहीं उद्यानिकी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के तहत ग्राम पंचायत में अजा/अजजा वर्ग कृषक हितग्राहियों को चिन्हित कर ड्रिप संयंत्र प्रतिस्थापना हेतु जागरूक करें। ताकि उक्त योजना से किसानों लाभान्वित किया जा सकें। अभियान के तहत कोई भी विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों का अवकाश स्वीकृत ना करें। विशेष परिस्थितियों में ही नियमानुसार अवकाश स्वीकृत किया जायें। इसी प्रकार समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने सर्व कार्यालय प्रमुखों को लंबित पडे़ टाईम लाईन, जनसुनवाई, पीजीआर, सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिये। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
समाचार

कलेक्टर ने दो आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

बुरहानपुर-/18 अप्रैल 2016/ - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने अपराधी वीरेन्द्र पिता नरेन्द्र चंदन निवासी मिलचाल लालबाग और शेख चांद उर्फ चंदू पिता शेख मेहबूब निवासी आजाद नगर बुरहानपुर को एक वर्ष के लिये जिला बदर करने के आदेष जारी किए है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने इन दोनों अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5 के अंतर्गत एक वर्ष के लिये जिला बदर किया है। जारी आदेष के अनुसार यह दोनों अपराधी आगामी 1 वर्ष की अवधि में जिला बुरहानपुर के साथ साथ पड़ोसी जिलों खण्डवा, खरगोन, हरदा, बड़वानी जिलों की सीमा में भी प्रवेष नही कर सकंेगे। 

समाचार 

सिविल सर्विस डे 21 अप्रैल को मनाया जायेगा 

बुरहानपुर-/18 अप्रैल 2016/ -  राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार आगामी 21 अप्रैल को ष्सिविल सर्विस डेश्श् के उपलक्ष्य में कार्यक्रम, चर्चा और कार्यशालाएँ आयोजित होगी। यह कार्यक्रम 21 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित होगें। सिविल सर्विस डे 21 अप्रैल को प्रातः 9 बजे टेबल-टेनिस जैसी प्रतियोगिताएँ करवायी जायेंगी। दोपहर 2.30 बजे परिचर्चा होगी। जिसमें स्वच्छ भारत अभियान, कृषि की आय को दोगुना करना, प्रदेश में जल-संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा की बढ़ती उपयोगिता, स्व-रोजगार में युवाओं की सहभागिता, ग्राम उदय से भारत उदय एवं वनीकरण के लाभ रखे जा सकते हैं। उक्त विषयों पर अधिकारीगण विचार व्यक्त कर सकते है। तत्पश्चात सायंकाल 4.45 बजे प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का श्रवण कार्यक्रम आयोजित होगा। 

समाचार 

मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन 23 अप्रैल को 

बुरहानपुर-/18 अप्रैल 2016/ -  जिले में आगामी 23 अप्रैल को मासिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इस नेशनल लोक अदालत में सिविल, राजस्व, श्रम और फेमिली मेटर्स से संबंधित प्रकरणों का निराकरण के लिये रखे जायेगें। 
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 23 अप्रैल को जिला एवं तहसील स्तर के राजस्व न्यायालयों में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में सिविल एण्ड राजस्व, श्रम व फेमिली मेटर्स संबंधित प्रकरणों को पूर्व से चिन्हित कर निराकरण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। नेशनल लोक अदालत में निराकरण किये जाने वाले चिन्हित प्रकरणों की सूची शीघ्रता से तैयार कर कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी में भेजना सुनिश्चित करें। 

समाचार 

वाहन अनुबंध हेतु निविदाऐं 20 अप्रैल तक आमंत्रित  

बुरहानपुर-/18 अप्रैल 2016/ -  जिला आबकारी कार्यालय द्वारा अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य हेतु बोलेरो या टाटा सुमो अथवा मार्शल या मैक्स या गामा या समान स्वरूप का एक वाहन की आवश्यकता है। जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि इच्छुक वाहन स्वामी व यातायात एजेन्सियां 20 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक बंद लिफाफे में पूर्ण विवरण सहित निविदाऐं जिला संयुक्त कार्यालय स्थित आबकारी कार्यालय में जमा कर सकते है। उक्त निविदाऐं 20 अप्रैल को सांयकाल 4 बजे निविदादाताओ के समक्ष खोली जायेगी। इच्छुक निविदादाता कार्यालयीन समय में निविदा फार्म, अनुबंध एवं शर्तो की जानकारी प्राप्त कर सकते है।  
समाचार 

नगरीय एवं पंचायत हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची संबंधी कार्यक्रम 

जारी 

बुरहानपुर-/18 अप्रैल 2016/ -  मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में नगरीय एवं त्रिस्तरीय पंचायत की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने कार्यक्रम जारी किया गया हैं। आयोग द्वारा द्वितीय चरण में आंशिक संशोधन किया है। 
संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.आर्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में 16 जून 2016 को आवश्यकता अनुसार राजनैतिक दलों को प्रारूप मतदाता सूची उपलब्ध कराना। सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तिया प्राप्त करने की शुरूआत 17 जून से होगी। 25 जून तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जावेगी तथा दावे-आपत्तियों का निराकरण 4 जुलाई को किया जायेगा। डाटा एन्ट्री कार्य हेतु वेण्डर को फार्म 5 जुलाई को उपलब्ध किये जायेगें। वहीं 8 जुलाई को वेण्डर से प्राप्त चेकलिस्ट को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच कर चेकलिस्ट में संशोधन किया जायेगा। 11 जुलाई को वेण्डर द्वारा मतदाता सूची अनुपूरकर सूची का मुद्रण कर जिला कार्यालय को प्रदाय किया जायेगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 12 जुलाई को होगा। 

समाचार 

रैली, जुलुस, शोभायात्रा धरना प्रदर्शन हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश 

जारी 
बुरहानपुर - /18 अप्रैल 2016/ -   कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी. आईरीन सिंथिया ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत बुरहानपुर शहर में रैली, जुलूस, धरना व शौभायात्रा का आयोजन बिना अनुमति के करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जारी आदेष के अनुसार कोई भी रैली, जुलुस, शोभायात्रा, धरना, प्रदर्षन आदि सार्वजनिक सभा बिना सक्षम प्राधिकारी के अनुमति के प्रतिबंधित रहेंगे। म0प्र0 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के प्रावधानों के अन्तर्गत ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के प्रतिबंधित रहेंगे। बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के मार्ग में कोई भी मंच नहीं बनाया जायेगा। इन आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित आयोजन में शामिल व्यक्तियों पर धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। यह प्रतिबंधात्मक आदेश पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर की रिपोर्ट पर जारी किया गया है। 

समाचार


सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी दण्डात्मक 

कार्यवाही

धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

बुरहानपुर - /18 अप्रैल 2016/ -   कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी. आईरीन सिंथिया ने दण्ड प्रक्रिया संहिता, की धारा-144 के अन्तर्गत बुरहानपुर जिले में सोषल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध धारा 188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जारी आदेष के अनुसार वॉटसअप, फेसबुक, ट्वीटर, जैसे विभिन्न माध्यमों से सोशल इन्टरनेट साईट पर आपत्तिजनक एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले मैसेज प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार लोगो पर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

समाचार 

25 अप्रैल से बदलेगा पोलियों का टीका 

बुरहानपुर-/18 अप्रैल 2016/ -  राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 25 अप्रैल से अब ट्राईवैलेंट ओरल पोलियो (टी.ओ.पी.वी.) वैक्सीन के स्थान पर बाईवैलेंट ओरल पोलियो (बी.ओ.पी.वी.) वैक्सीन का उपयोग किया जायेगा। इसी दिन संपूर्ण देश में राष्ट्रीय स्वीच दिवस मनाया जायेगा। 
इस संबंध में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभागृृह में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.एन नायक ने बताया कि ट्राईवैलेंट ओरल पोलियो (टी.ओ.पी.वी.) वैक्सीन में तीन प्रकार के पोलियो वायरस टाइप 1, 2 और 3 होते थे। पोलियो वायरस टाईप 2 को विश्व से समाप्त कर दिया गया है। इसलिये अब बाईवैलेंट ओरल पोलियो (बी.ओ.पी.वी.) वैक्सीन में दो प्रकार के पोलिया वायरस टाईप 1 और 3 के वैक्सीन रहेंगे। ट्राईवैलेंट ओरल पोलियो (टी.ओ.पी.वी) वैक्सीन के स्थान पर बाईवैलेंट ओरल पोलियो (बी.ओ.पी.वी.) वैक्सीन की प्रक्रिया को स्विच कहते है। भारत में 25 अप्रैल 2016 को राष्ट्रीय स्विच दिवस के रूप में टीओपीबी का संपूर्ण स्टाक वापस लिया जाकर इसे वैज्ञानिक दिशा-निर्देशों के अनुसार नष्ट किया जायेगा तथा इसके स्थान पर बीओपीवी प्रदान किया जायेगा। 
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी शासकीय एवं अशासकीय टीकाकरण स्थलों की जांच दल गठन कर की जाये तथा प्रत्येक टीकाकरण स्थल के प्रभारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाये कि अब उनके पास टीओपीवी वैक्सिन उपलब्ध नहीं है। वैक्सिन प्रदाय करने वाले मेडिकल स्टोर्स एवं डीलरों के स्टाक का भी अनिवार्यतः सत्यापन करें। उन्होनें सीएमएचओ को निर्देश दिये कि स्विच दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जनसामान्य की शंकाओं का समाधान भी अनिवार्य रूप से करें। टीओपीवी का संपूर्ण निपटान 9 मई 2016 के पूर्व किया जायेगा तथा इसी दिन राष्ट्रीय वैद्यता दिवस मनाकर उक्त वैक्सिन के निपटान का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, डॉ.शास्त्री, डॉ.वर्मा सहित जिले के शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न

JANSAMPARK NEWS 14-4-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र. 

समाचार 

डॉ. अम्बेडकर जी की जयंती अवसर पर संगोष्ठी आयोजित 

कलेक्टर ने संकल्पना को साकार करने के लिये दिलाई शपथ

बुरहानपुर - /14 अप्रैल 2016/ - जिले में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संजय नगर स्थित गुर्जर भवन में ‘‘राष्ट्र में सामाजिक समरसता एवं उत्थान‘‘  पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने डॉ. अम्बेड़कर जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, सीएसपी श्री बी.एस.परिहार, जिला पंचायत सदस्य श्री कैलाश यावतकर, सहायक आयुक्त श्री अरूण महाजन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी, वक्तागण सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय गुप्ता ने किया। 
कलेक्टर ने संगोष्ठी में कहा कि डॉ. अम्बेडकर जी के विचारों को अपने जीवन में उतारना सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां पर आये सभी वक्ताओं ने अम्बेड़कर जी के जीवन पर प्रकाश डाला। सामाजिक समरसता का अर्थ है कि सबका विकास हो किसी भी पिछड़े, शोषित एवं दलित व्यक्ति के साथ भेदभाव न किया जाये। उन्होंने कहा कि डॉ.अम्बेडकर जीे को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शो को अपनायेगें। समानता की बाते सभी व्यक्तियों के अंदर आनी चाहिये। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज के सभी वर्गों को समानता देने में अहम भूमिका रही। हम सभी को बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलकर देश के विकास में सहयोग प्रदान करना चाहिए। डॉ. अम्बेडकर की बदौलत समाज के सभी वर्गों को समान न्याय का अधिकार मिला है। उनका यह संदेश हमें घर-घर तक पहुंचाना चाहिए। उन्होनें सभी से अनुरोध किया भारत के संविधान को जरूर पढ़ियें और बच्चों व परिवार के सदस्यों को भी पढ़ने के लिये प्रेरित करें। उन्होनें शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि जीवन में शिक्षित होना बहुत जरूरी है। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने सामाजिक सदभाव व समता मूलक समाज की संकल्पना को साकार करने के लिये शपथ भी दिलायी। 
पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने कहा कि यहां पर आये वक्ताओं ने डॉ.अम्बेड़कर जी के जीवन पर बेहतर तरीके से विचार व्यक्त किये जो कि बधाई के पात्र है। आज सामाजिक समरसता के साथ देश आगे बढ़ रहा है। सामाजिक बुराई को मिटाने के लिये हमारा समाज आगे आया है धीरे-धीरे जातीय असमानताये दूर हो रही है। अम्बेड़कर जी ने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री महाजन ने कार्यक्रम का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होनें बताया कि डॉ. अम्बेड़कर जी की 125 वीं जयंती के अवसर पर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत सभी ग्रामों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा हैं। 15 अप्रैल से 22 मई के मध्य ग्राम स्तर पर तीन दिवसीय ग्राम संसंदों का आयोजन किया जायेगा। 23 मई से 31 मई के मध्य अभियान के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं, प्राप्त शिकातयों/मांगों के सम्बध में की गई कार्यवाहियां, कृषि विकास योजना/ग्राम पंचायत विकास योजना का ग्राम संसंद के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।  
टीपः-फोटोग्र्राफ संलग्न 1, 2, 3 है। 
समाचार 

जिले में ग्रीष्म खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन होगा 

कलेक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न 

बुरहानपुर - /14 अप्रैल 2016/ - राज्य शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत जिले में 23 अप्रैल से 23 मई 2016 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न केन्द्रों पर किया जाना है। इस संबंध में गत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने शिविरों को अधिक से अधिक स्थानों पर लगाने एवं इसके सफलतापूर्वक संचालन करने के निर्देश खेल अधिकारी को दिये। शिविर में 08 से 20 वर्ष तक के बालक-बालिका प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण में विभिन्न खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल क्रिकेट, ताईक्वांडो, जुडों, मार्शल आर्ट्स आदि खेलों का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक विभिन्न केन्द्रों पर दिया जायेगा। बैठक में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान, जल संग्रहण, वृक्षारोपण, स्वच्छता का संकल्प आदि विषयों पर उपस्थित सदस्यों से चर्चा की। बैठक में जिला खेल अधिकारी श्री जोसफ बक्सला, आर.आई एवं सुबेदार श्री जयसिंह तोमर, जिला क्रीडा अधिकारी श्री गोपाल चौधरी, अध्यक्ष खेलकुद विकास समिति श्री एम.एन.पटले, पार्षद श्री सुभाष जाधव, श्री हारूण खान, श्री शहजाद अली सहित अन्य संस्थाओं के अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार व सुझाव बैठक में दिये। इस अवसर पर कमलेश जैस्वाल, उमेश कोष्टा, ममता देव, सोना गोकाल, कुलदीप कौरव, दिनेश सागरे, डिगम्बर महाजन, विवेक महाजन, सचिव जैनाबाद, एजाज अंसारी, शिवलाल पटेल, सना अंसारी, इमरान खान, जगदीश हजारी एवं चन्द्रकान्त यादव आदि उपस्थित रहे। 
टीपः-फोटोग्र्राफ क्रमांक-4
समाचार

नवजात बालिका के जैविक माता पिता 10 दिवस में साक्ष्य प्रस्तुत 

करें

बुरहानपुर - /14 अप्रैल 2016/ -जिले के ग्राम रायगांव में 20 दिन पहले खेत में एक नवजात बालिका लावारिस अवस्था मिली है। जिला बाल कल्याण समिति बुरहानपुर के निर्देशानुसार उक्त बालिका वर्तमान में शिशु गृह संजीवनी सेवा संगम 54 स्कीम सत्यसांई विधा बिहार के पीछे जिला इन्दौर में रखा गया हैं। इस बालिका के जैविक माता पिता 10 दिवस के भीतर बहादरपुर रोड़ स्थित संयुक्त जिला कार्यालय के जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हो कर बालिका के जैविक माता पिता होने के संबंध में आपने साक्ष्य प्रस्तुत करें। अन्यथा बालिका को दत्तक ग्रहण हेतु विधिक रूप से स्वतंत्र घोषित कर बालिका की दत्तक ग्रहण की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी। 
टीपः-फोटोग्र्राफ संलग्न क्रमांक-5 

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...