Saturday 30 April 2016

JANSAMPARK NEWS 19-4-16

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

जनसुनवाई प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना 

पत्र जारी 

बुरहानपुर/19 अप्रैल 2016/ जनसुनवाई प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने विकाखसण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री राजु बिरथरे एवं नेपानगर परियोजना अधिकारी श्री नवनीत पाण्डे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये है। 

समाचार
हॉटल, लॉज, व धर्मशालाओं में रूकने वालो की देनी होगी 

जानकारी

बुरहानपुर/19 अप्रैल 2016/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर सभी होटल, लॉज, मुशाफिरखाना व धर्मशालाओं के संचालको को आदेशित किया है कि उन्हें किसी भी व्यक्ति को ठहराने से पूर्व उसका प्रमाणिक पहचान पत्र अवश्य प्राप्त करना होगा तथा ठहरने वाले व्यक्तियों का विवरण संबंधी थानो को उसी दिन दिया जायें। जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक मकान मालिक को अपने नए किरायेदारों तथा घरेलू नौकरो के स्वामियों को अपने नए घरेलू नौकरो की जानकारी संबंधित थाने में आवश्यक रूप से देनी होगी। 

समाचार 

जिला योजना समिति की बैठक 27 को 

बुरहानपुर/19 अप्रैल 2016/ जिला योजना समिति की बैठक 27 अप्रैल 2016 को प्रातः 11 बजे आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टोरेट सभागृह में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर श्री विजय शाह की अध्यक्षता में संपन्न होगी। इस दौरान कृषि, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन, जलसंसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा जायेगी। साथ ही ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की कार्ययोजना का अनुमोदन किया जायेगा।  

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...