जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
डॉ. अम्बेडकर जी की जयंती अवसर पर संगोष्ठी आयोजित
कलेक्टर ने संकल्पना को साकार करने के लिये दिलाई शपथ
बुरहानपुर - /14 अप्रैल 2016/ - जिले में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संजय नगर स्थित गुर्जर भवन में ‘‘राष्ट्र में सामाजिक समरसता एवं उत्थान‘‘ पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने डॉ. अम्बेड़कर जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, सीएसपी श्री बी.एस.परिहार, जिला पंचायत सदस्य श्री कैलाश यावतकर, सहायक आयुक्त श्री अरूण महाजन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी, वक्तागण सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय गुप्ता ने किया।
कलेक्टर ने संगोष्ठी में कहा कि डॉ. अम्बेडकर जी के विचारों को अपने जीवन में उतारना सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यहां पर आये सभी वक्ताओं ने अम्बेड़कर जी के जीवन पर प्रकाश डाला। सामाजिक समरसता का अर्थ है कि सबका विकास हो किसी भी पिछड़े, शोषित एवं दलित व्यक्ति के साथ भेदभाव न किया जाये। उन्होंने कहा कि डॉ.अम्बेडकर जीे को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शो को अपनायेगें। समानता की बाते सभी व्यक्तियों के अंदर आनी चाहिये। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज के सभी वर्गों को समानता देने में अहम भूमिका रही। हम सभी को बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलकर देश के विकास में सहयोग प्रदान करना चाहिए। डॉ. अम्बेडकर की बदौलत समाज के सभी वर्गों को समान न्याय का अधिकार मिला है। उनका यह संदेश हमें घर-घर तक पहुंचाना चाहिए। उन्होनें सभी से अनुरोध किया भारत के संविधान को जरूर पढ़ियें और बच्चों व परिवार के सदस्यों को भी पढ़ने के लिये प्रेरित करें। उन्होनें शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि जीवन में शिक्षित होना बहुत जरूरी है। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने सामाजिक सदभाव व समता मूलक समाज की संकल्पना को साकार करने के लिये शपथ भी दिलायी।
पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने कहा कि यहां पर आये वक्ताओं ने डॉ.अम्बेड़कर जी के जीवन पर बेहतर तरीके से विचार व्यक्त किये जो कि बधाई के पात्र है। आज सामाजिक समरसता के साथ देश आगे बढ़ रहा है। सामाजिक बुराई को मिटाने के लिये हमारा समाज आगे आया है धीरे-धीरे जातीय असमानताये दूर हो रही है। अम्बेड़कर जी ने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री महाजन ने कार्यक्रम का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होनें बताया कि डॉ. अम्बेड़कर जी की 125 वीं जयंती के अवसर पर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत सभी ग्रामों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा हैं। 15 अप्रैल से 22 मई के मध्य ग्राम स्तर पर तीन दिवसीय ग्राम संसंदों का आयोजन किया जायेगा। 23 मई से 31 मई के मध्य अभियान के दौरान हितग्राही मूलक योजनाओं, प्राप्त शिकातयों/मांगों के सम्बध में की गई कार्यवाहियां, कृषि विकास योजना/ग्राम पंचायत विकास योजना का ग्राम संसंद के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।
टीपः-फोटोग्र्राफ संलग्न 1, 2, 3 है।
समाचार
जिले में ग्रीष्म खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन होगा
कलेक्टर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न
बुरहानपुर - /14 अप्रैल 2016/ - राज्य शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत जिले में 23 अप्रैल से 23 मई 2016 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न केन्द्रों पर किया जाना है। इस संबंध में गत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने शिविरों को अधिक से अधिक स्थानों पर लगाने एवं इसके सफलतापूर्वक संचालन करने के निर्देश खेल अधिकारी को दिये। शिविर में 08 से 20 वर्ष तक के बालक-बालिका प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण में विभिन्न खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, व्हालीबॉल, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल क्रिकेट, ताईक्वांडो, जुडों, मार्शल आर्ट्स आदि खेलों का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक विभिन्न केन्द्रों पर दिया जायेगा। बैठक में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान, जल संग्रहण, वृक्षारोपण, स्वच्छता का संकल्प आदि विषयों पर उपस्थित सदस्यों से चर्चा की। बैठक में जिला खेल अधिकारी श्री जोसफ बक्सला, आर.आई एवं सुबेदार श्री जयसिंह तोमर, जिला क्रीडा अधिकारी श्री गोपाल चौधरी, अध्यक्ष खेलकुद विकास समिति श्री एम.एन.पटले, पार्षद श्री सुभाष जाधव, श्री हारूण खान, श्री शहजाद अली सहित अन्य संस्थाओं के अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार व सुझाव बैठक में दिये। इस अवसर पर कमलेश जैस्वाल, उमेश कोष्टा, ममता देव, सोना गोकाल, कुलदीप कौरव, दिनेश सागरे, डिगम्बर महाजन, विवेक महाजन, सचिव जैनाबाद, एजाज अंसारी, शिवलाल पटेल, सना अंसारी, इमरान खान, जगदीश हजारी एवं चन्द्रकान्त यादव आदि उपस्थित रहे।
टीपः-फोटोग्र्राफ क्रमांक-4
समाचार
नवजात बालिका के जैविक माता पिता 10 दिवस में साक्ष्य प्रस्तुत
करें
बुरहानपुर - /14 अप्रैल 2016/ -जिले के ग्राम रायगांव में 20 दिन पहले खेत में एक नवजात बालिका लावारिस अवस्था मिली है। जिला बाल कल्याण समिति बुरहानपुर के निर्देशानुसार उक्त बालिका वर्तमान में शिशु गृह संजीवनी सेवा संगम 54 स्कीम सत्यसांई विधा बिहार के पीछे जिला इन्दौर में रखा गया हैं। इस बालिका के जैविक माता पिता 10 दिवस के भीतर बहादरपुर रोड़ स्थित संयुक्त जिला कार्यालय के जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हो कर बालिका के जैविक माता पिता होने के संबंध में आपने साक्ष्य प्रस्तुत करें। अन्यथा बालिका को दत्तक ग्रहण हेतु विधिक रूप से स्वतंत्र घोषित कर बालिका की दत्तक ग्रहण की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।
टीपः-फोटोग्र्राफ संलग्न क्रमांक-5
No comments:
Post a Comment