जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
शासकीय रोपणी सीवल में फलबहार नीलामी 5 अप्रैल को
बुरहानपुर/1 अप्रैल 2016 / जिले की शासकीय रोपणी सीवल में फलबहार की नीलामी 5 अप्रैल 2016 को अपरान्ह 3 बजे होगी। जिसमें कटहल के 17 पौध की नीलामी शर्तो के अधीन की जावेगी। ईच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते है। उपसंचालक उद्यान सुश्री सानू मेश्राम ने उक्त जानकारी दी। इस संबंध में कार्यालय उद्यान विभाग संयुक्त कार्यालय भवन बुरहानपुर से कार्यालयीन समय में संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
क्र-01/271/सचिन/उद्यान
समाचार
ड्राईविंग लाईसेंस में अब आधार नम्बर भी दर्ज होगा
बुरहानपुर/1 अप्रैल 2016 /कानून व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा की दृष्टि से ड्राईविंग लाईसेंस में आधार नबंर भी दर्ज किए जाएगे। फर्जी ड्राईविंग लाईसेंस को चिन्हित कर पुनः निरस्त करने के अनुक्रम में डुप्लीकेशन अर्थात किसी भी व्यक्ति के एक से अधिक लाईसेंस जारी न हो इसके सम्बध में ऐच्छिक रूप से नवीन ड्राईविग लाईसेंस अथवा रिन्यूवल के आवेदन प्राप्त करते समय आवदेक से आधार कार्ड की स्वयं सत्यापित प्रति प्राप्त की जाएगी तथा नवीन ड्राईविंग लाईसेंस एवं रिन्यूवल के इलेक्ट्रानिकली विवरण में आवेदक के आधार नबंर दर्ज किए जाएगें।
क्र-02/272/सचिन/आर.टी.ओ.
समाचार
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ लेना अब हुआ आसान
बुरहानपुर/1 अप्रैल 2016 /मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना 2006 संशोधित 2013 के क्रियान्वयन के संबंध में म.प्र. सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा संशोधन किया गया है। हितग्राही वास्तविक लाभ लेने के लायक हो तो उसे आईडी आधार कार्ड एवं बीपीएल कार्ड न होने की अड़चनें नही आयेंगी और उनके स्व घोषणा पत्र से लाभांवित किया जा सकेगा। आवेदक के परिवार का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र के आधार पर वार्षिक आय के उल्लेख के स्थान पर स्व प्रमाणित घोषणा पत्र भी मान्य किया गया है। इसी प्रकार परिवार का बीपीएल कार्ड एवं दिनांक यदि आवेदक के पास उपलब्ध है तो, व्यवसाय एवं वार्षिक आय स्व प्रमाणित जोड़ा गया है। आवेदन पत्र के साथ निम्न दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न किए जाने का उल्लेख किया गया है जिसमें गरीबी रेखा, निराश्रित, जरूरतमंद बीपीएल कार्ड की छायाप्रति अथवा आय के संबंध में स्व प्रमाणित घोषणा पत्र मान्य होगा। संशोधन के अलावा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के दिशा निर्देश यथावत रहेंगे।
क्र-03/273/सचिन/सा.न्या.
समाचार
कृषक मित्र/दीदियों के आवेदन पत्र अब 30 अप्रैल तक स्वीकार होगें
बुरहानपुर/1 अप्रैल 2016 /जिले में आत्मा योजनान्तर्गत सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के तहत कृषक मित्रों/दीदियों के चयन की नवीन प्रक्रिया प्रारंभ हुई है। आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2016 तक की गई है। उन्होनें कहा कि कोई भी 10 पास जिनके नाम पर भूमि हो वह कृषक मित्र/दीदी बनाना चाहता है तो तुरंत अपनी ग्राम पंचायत में संपर्क कर अपना नाम अनुमोदित कराकर या कृषि कार्यालय एवं प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सक्युर्लर एवं प्रपत्र उपलब्ध है। यहां से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
क्र-04/274/सचिन/कृषि
No comments:
Post a Comment