जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
कृषि आदान विक्रेताओं को कृषि विस्तार सेवा में डिप्लोमा
बुरहानपुर 29 मार्च, 2016 -जिले के समस्त कृषि आदान विक्रेताओं हेतु एक वर्षीय डिप्लोमा (क्पचसवउं पद ।हतपबनसजनतम म्गजमदजपवद ैमतअपबम थ्वत पदचनज क्मंसमते ;क्।म्ैप्द्ध) प्रारंभ किया गया है। भारत सरकार व्दारा उर्वरक व कीटनाशी नियमो में संशोधन कर न्यूनतम अर्हता निर्धारित की गई है। कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने बताया कि उर्वरक व कीटनाशक डिलर्स को जो निर्धारित विषय में स्नातक डिग्रीधारी/डिप्लोमा धारी नहीं है उन्हें दो वर्ष में न्यूनतम अर्हता प्राप्त करने की सलाह दी गई है। नवीन लाइसेंस प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति हेतु न्यूनतम अर्हता अनिवार्य की गई है। इस दृष्टी से भी डिप्लोमा कोर्स आवश्यक है। राज्य स्तर पर नोडल संस्था राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान (सियेट) है। जिला स्तर पर सम्पूर्ण कार्यवाही हेतु परियोजना संचालक आत्मा नोडल ऑफिसर होगें। राज्य स्तर पर नामांकित नोडल अधिकारी श्री अविनाश परिहार उप संचालक (मो.9425928200) सियेट भोपाल से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उन्होनें बताया कि डिप्लोमा कोर्स 48 सप्ताह का होगा। जिसके अन्तर्गत सप्ताह में एक दिन स्थानीय मार्केट के अवकाश अनुसार/चयनित प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रत्येक बैच मंे 40 आदान विक्रेता होगें। डिप्लोमा कोर्स की फीस रू. 20000/- है पूर्व से लाइसेंस प्राप्त डिलर्स के लिये रू. 10000/- का अनुदान भारत शासन की ओर से है एवं रू. 10000/- स्वयं डिलर्स व्दारा दो किश्तो में भुगतान किया जायेगा। कृषि कंपनियों व्दारा आदान विक्रेताओं को प्रायोजित करने की स्थिति में कंपनी व्दारा रू. 10000/- प्रति आदान विक्रेता हेतु दिया जायेगा तथा रू. 5000/- का भुगतान डिलर्स व्दारा एवं शेष रू. 5000/- भारत शासन व्दारा देय होगा।
क्र-72/263/सचिन/कृषि
समाचार
बुरहानपुर के अन्त्योदय मेले में विकास प्रदर्षनी आयोजित
बुरहानपुर 29 मार्च, 2016 - बुरहानपुर के नेहरू स्टेडियम में सोमवार को आयोजित अन्त्योदय मेले में जिला जनसम्पर्क कार्यालय बुरहानपुर द्वारा गत 10 वर्षो के विकास कार्यो व सिंहस्थ पर केन्द्रित विकास प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी का अवलोकन क्षेत्रीय सासंद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर विधायक नेपानगर श्री राजेन्द्र दादू, विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, महापौर श्री अनिल भोसले एवं कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया एवं, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, ने भी प्रदर्शनी देखी। विकास प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 10 वर्षीय कार्यकाल के दौरान प्रदेश के साथ साथ बुरहानपुर जिले में हुए विकास कार्यो को रंगीन छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन अन्त्योदय मेले मंे आये सैकड़ों ग्रामीणों ने भी किया। इस दौरान ग्रामीणों को जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाषित पुस्तक आगे आये लाभ उठायें तथा अन्य विभागों से संबंधित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।
क्र-73/264/ज.सं.वि./फोटो
समाचार
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम उपाध्यक्ष
आज बुरहानपुर आयेगें
बुरहानपुर 29 मार्च, 2016 - पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम उपाध्यक्ष श्री एस.के.मुद््दीन आज बुरहानपुर आयेगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 30 मार्च को भोपाल से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे कनार्टका एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचेगे। जिसके बाद वे दोपहर 2 बजे क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस के निवास पर भोजन करेगें तथा सांयकाल 4 बजे शासकीय विश्रामगृह में जिले के अधिकारियों की बैठक लेेेगे। उसके बाद श्री मुद््दीन सांय 7 बजे कार्यकर्ताओं और जनसामान्य से भेंट कर रात्रि 9 बजे प्रो.ब्रजमोहन मिश्र स्मृति न्यास द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद वे 30 मार्च को रात्रि जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
क्र-74/265/सचिन/प्रशासन
समाचार
बीपीएल कार्डधारी विद्युत उभोक्ताओं के लिये समाधान योजना
लागू
बुरहानपुर 29 मार्च, 2016 - म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया विद्युत देयकों के निराकरण के लिये 23 फरवरी 2016 से बकाया समाधान योजना लागू की गई है। योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले तथा शहरी क्षेत्रों में अधिसूचित झुग्गी, झोपड़ी, बस्तियों में निवास करने वाले निम्न दाब उपभोक्ता एवं अन्य घरेलू उपभोक्ताओं के लिये छूट का प्रावधान किया गया हैं। ऐसे उपभोक्ता जिन पर पूर्व में बकाया होने पर प्रकरण बनाये गये है तथा स्थानी विच्छेदित उपभोक्ता भी योजना से लाभान्वित होगें। कंपनी ने बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से योजना का शत-प्रतिशत लाभ लेने की अपील की है।
क्र-75/266/सचिन/विद्युत
No comments:
Post a Comment