जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा की तिथि बढ़ी
बुरहानपुर/23 अप्रैल 2016/ ग्राम लोनी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा-2016 की तिथि बढ़ा दी गई है। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र पाटी ने बताया कि यह चयन परीक्षा 24 अप्रैल 2016 को होनी थी। जिसे वरिष्ठ कार्यालय निर्देशानुसार तिथि को बढ़ा दिया गया है। आगामी तिथि की सूचना पृथक से दी जायेगी।
समाचार
जिले में 2 रेत खदानों की नीलामी ई-ऑक्सन से 12 मई को
बुरहानपुर-/ 23 अप्रैल 2016/ - जिले में गौण खनिज रेत की 2 खदाने एमागिर्द एवं फतेहपुर की नीलामी ई-ऑक्सन के माध्यम से 12 मई 2016 को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक की जाना है। सहायक खनिज अधिकारी ने बताया कि इच्छुक बोलीकर्ता किसी भी समय में संबंधित विभाग के ऑनलाईन पोर्टल पर विस्तृत सूचना एवं खदानवार जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही संबंधित खदान का अवलोकन किसी भी कार्यदिवस में किया जा सकता हैं।
No comments:
Post a Comment