जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
मुख्यमंत्री स्वरोजगार व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत अब
आवेदन ऑनलाईन भरना होेंगे
बुरहानपुर/20 अप्रैल 2016/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सहायता दी जाती है। वर्ष 2016-17 में इन योजनाओं के हितग्राही चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है।
महाप्रबंधक उद्योग श्री आर.एस.ठाकुर ने बताया कि आवेदन एम.पी.ऑनलाईन के कियोस्क के माध्यम से जमा किये जा सकते है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी उतीर्ण होना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष एवं कक्षा दसवी उतीर्ण होना चाहिए। आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 20 हजार से 10 लाख रूपये और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 10 लाख से 1 करोड़ रूपये ऋण हेतु आवेदन किये जा सकते है। आवेदक को आधार कार्ड, स्वयं का बचत बैंक खाता क्रमांक, बैंक का नाम, आई.एफ.एस.सी. कोड देना होगा। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सामान्य श्रेणी के आवेदकों को कुल परियोजना लागत का 15 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख मार्जिन मनी सहायता देय होगी तथा बीपीएल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, निःशक्तजन श्रेणी के आवेदकों को कुल परिेयोजना लागत का 30 प्रतिशत अधिकतम 2 लाख मार्जिनमनी सहायता देय होगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत आवेदको को मार्जिन मनी सहायता की पात्रता प्लांट एवं मशीनरी में किये गये निवेश पर 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख रूपये होगी।
उक्त योजनाओं में आवेदकों को 5 प्रतिशत की दर से 7 वर्षो के लिये ब्याज अनुदान सहायता देय होगी। स्वयं अपने स्तर से आवेदन करने वाले आवेदकों को किसी प्रकार की समस्या है तो एम.पी.ऑनलाईन के ग्राहक सेवा केन्द्र के दूरभाष नंबर-0755-4019400 पर संपर्क कर सकते है। पूर्ण आवेदन पंजीयन होने पर प्रिन्ट आउट की दो प्रतियां सह पत्रों के साथ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय में 7 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
समाचार
आज मनाया जायेगा ‘‘सिविल सर्विस डे‘‘
बुरहानपुर-/20 अप्रैल 2016/ - राज्य शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार आज 21 अप्रैल को ष्सिविल सर्विस डेश्श् मनाया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम, चर्चा और कार्यशालाएँ आयोजित की जायेगी। कलेक्टोरेट कार्यालय में प्रातः 9 बजे से टेबल-टेनिस, शतरंज एवं केरम आदि अन्य प्रतियोगिताएँ होगी। तत्पश्चात प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का श्रवण कार्यक्रम आयोजित किया गया जायेगा। वहीं दोपहर 2.30 बजे परिचर्चा होगी जिसमें स्वच्छ भारत अभियान, कृषि की आय को दोगुना करना, प्रदेश में जल-संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा की बढ़ती उपयोगिता, स्व-रोजगार में युवाओं की सहभागिता, ग्राम उदय से भारत उदय एवं वनीकरण के लाभ विषयों पर अधिकारीगण विचार व्यक्त करेंगे।
No comments:
Post a Comment