Saturday, 30 April 2016

JANSAMPARK NEWS 27-4-16

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार

आबकारी कार्यालय में वाहन किराये की दरें आमंत्रित

बुरहानपुर/27 अप्रैल 2016/ जिला आबकारी अधिकारी बुरहानपुर के कार्यालय में इस वित्तीय वर्ष में वाहन मासिक किराये के आधार पर लगाये जाना है। इच्छुक वाहन स्वामी अपने वाहन इस कार्यालय में संलग्न करने हेतु अपने आवेदन 2 मई 2016 को अपरान्ह 2 बजे तक बंद लिफाफे में अपनी दरें जिला आबकारी कार्यालय मंे प्रस्तुत कर सकते है। ये बंद लिफाफे 2 मई को अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष खोले जायेंगे। इच्छुक निविदादाता निविदा फार्म, एवं अनुबंध व शर्तो की विस्तृत जानकारी जिला आबकारी कार्यालय बुरहानपुर प्राप्त कर सकते है।  

समाचार

नाप तौल कार्यालय का स्थान परिवर्तन 

एक मई से नवीन कार्यालय भवन से होगा कार्य प्रारंभ 

बुरहानपुर/27 अप्रैल 2016/ जिले में निरीक्षक नाप-तौल कार्यालय आगामी एक मई 2016 से बहादरपुर रोड़ स्थित मोहम्मदपुरा लोक सेवा केन्द्र के समीप नवीन कार्यालय भवन से कार्य प्रारंभ होगा। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उक्त कार्यालय न्यामतपुरा में संचालित हो रहा है। अब नव निर्मित नापतौल कार्यालय में एक मई से कार्य संचालन होगा। यह जानकारी नाप तौल निरीक्षक श्री शरद शर्मा ने दी। 

शासकीय शालाओं के लिये अवकाश घोषित

बुरहानपुर/27 अप्रैल 2016/ राज्य शासन ने शिक्षा-सत्र 2016-17 के दौरान प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं के लिये अवकाश की घोषणा की है। विद्यार्थियों के लिये ग्रीष्मकालीन अवकाश 16 अप्रैल से 15 जून तक कुल 61 दिवस का अवकाष रहेगा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों के लिये यह अवकाश कार्य समाप्त होने के पश्चात लागू होंगे। इसकी अवधि 1 मई से 14 जून रहेगी। स्कूली षिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेष अनुसार शालाओं के लिये सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या का अवकाश 30 सितम्बर, दशहरा अवकाश 10 से 12 अक्टूबर, दीपावली अवकाश 28 अक्टूबर से 1 नवम्बर और शीतकालीन अवकाश 24 से 27 दिसम्बर तक रहेगा। 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...