Saturday 30 April 2016

JANSAMPARK NEWS 5-4-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र. 

समाचार 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व युवा उद्यमी योजना के लिए

आवेदन आमंत्रित

बुरहानपुर/5 अप्रैल 2016/पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु मदद दी जाती है। वर्ष 2016-17 में इन योजनाओं के हितग्राही चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। 
      पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक उम्मीद््वार आवेदन पत्र 20 अप्रैल तक उक्त कार्यालय में जमा कर सकते है। उन्होनें कहा कि आवेदक को जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक कक्षा 5 वी उतीर्ण हो और आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिये। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मीरा हॉस्टल स्थित कक्ष क्रमांक-31 व 32 में दोपहर 12 बजे से सायंकाल 4 बजे तक संपर्क किया जा सकता हैं। 
समाचार

दिव्यांगों को अम्बेडकर जयंती पर महू में वितरित किये जायेंगे

कृत्रिम अंग व उपकरण

बुरहानपुर/5 अप्रैल 2016/ आगामी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के महू प्रवास के दौरान बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर समारोह में अस्थिबाधित दिव्यांगों को जयपुर-फूट संस्था द्वारा निःशुल्क हाथ व पैरों के कैलीपर्स एवं ट्रायसिकल प्रदान किये जायेंगे। इस कार्यक्रम में जिले के सभी नगरीय निकायों के दिव्यांग भी शामिल होंगे। उपसंचालक सामाजिक न्याय ने जिले के समस्त निकायो के अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में दिव्यांगों को चिन्हित करने के निर्देश दिये है, ताकि उन्हें इस कार्यक्रम में भिजवाने की व्यवस्था की जा सके।

समाचार

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व युवा उद्यमी योजना के लिए

आवेदन आमंत्रित

बुरहानपुर/5 अप्रैल 2016/ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु मदद दी जाती है। वर्ष 2016-17 में इन योजनाओं के हितग्राही चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। महाप्रबंधक उद्योग श्री आर.एस.ठाकुर ने बताया कि आवेदन एम.पी.ऑनलाईन के कियोस्क के माध्यम से जमा किये जा सकते है। 
समाचार

डाटा एन्ट्री के लिए सेवा प्रदाताओं से आवेदन आमंत्रित

बुरहानपुर/5 अप्रैल 2016/ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन बनाने के लिए जिले की तीनों तहसीलों व 2 नगरीय निकायों का डाटा एन्ट्री का कार्य किया जाना है। इस कार्य के लिए सेवाप्रदाताओं अर्थात सर्विस प्रोवाईडर्स से निर्धारित प्रपत्र में सीलबंद लिफाफे में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने बताया कि इच्छुक सेवा प्रदाता 11 अप्रैल को सांयकाल 5.30 बजे तक कलेक्टर कार्यालय (जनगणना शाखा) में सीलबंद लिफाफे जमा करा सकते है। इस संबंध में विस्तृत नियम एवं शर्ते जानकारी उक्त शाखा से प्राप्त की जा सकती है। 
समाचार 

जनसुनवाई में श्रीमती सिंथिया ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

बुरहानपुर - ( 5 अप्रैल 2016 ) -  नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम हर मंगलवार को विभिन्न कार्यालयों में आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने नागरिकों की समस्याएॅं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। 
इस दौरान जनसुनवाई में किसी ने अतिक्रमण, तो किसी ने बीपीएल, पट््टा, रोजगार एवं ऋण, खसरा, नामांतरण, भवन निर्माण की अनुमति, साफ-सफाई संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। इस दरम्यान आवेदकों के प्रकरणों के निराकरण के लिये विभागीय अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा कर आवेदकों को राहत दिलाने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा, श्रमपदाधिकारी श्री जी.स्वामी, जिला आपूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहीे। 
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
समाचार
 
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की बैठक सम्पन्न

बुरहानपुर - ( 5 अप्रैल 2016 ) - प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत जिले की  सिंचाई योजना बनाने के उद््देश्य से जिला पंचायत सभागृह में विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस की अध्यक्षता मंे बैठक संपन्न हुई। 
बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती चिटनीस ने कहा कि भू-जल संरक्षण के साथ में नमी संरक्षण पर कार्य करने के लिये कम्पोस्टींग को भी बढावा दिया जाये। उन्होेंने फलोद्यान, खेत कुंड, फसल चक्र अपनाना, जल जागरण समिति का गठन हेतु निर्देशित किया। किसानों के जल उपयोगिता दल बनाकर किसानों को प्रशिक्षित किया जाये तथा क्षेत्र में कम पानी वाली फसलों का क्षेत्रफल बढाने के लिये प्रोत्साहित किया जायें। कृषि, उद्यानिकी एवं पशु चिकित्सा विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर परिणाम के रूप में परिवर्तित करें। 
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अश्विनी शिवहरे, जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, जिला पंचायत सदस्य श्री कैलाश यावतकरजी, जिला पंचायत कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री गुलचंद बर्नेजी, जनपद अध्यक्ष श्री अशोक महाजन, जनपद पंचायत सदस्य, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवाये, उप संचालक उद्यानिकी, उप संचालक कृषि एवं केन्द्रीय जल आयोग अधिकारी, सरपंच एवं सहायक यंत्री और सचिव उपस्थित रहे। 
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न

खकनार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की बैठक अपरिहार्य 

कारण से स्थगित

बुरहानपुर - ( 5 अप्रैल 2016 ) - जिले में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत जिला सिंचाई योजना संबंधी बैठक अपरिहार्य कारण से स्थगित की गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त बैठक खकनार विकासखण्ड के तहत जनपद पंचायत सभागृह में 6 अप्रैल को होनी थी। जो कि स्थगित की गई है आगामी बैठक की तिथी पृथक से दी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...