Saturday, 30 April 2016

JANSAMPARK NEWS 25-3-16

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार 
जिला स्तरीय अंत्योदय मेला 28 मार्च को नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में आयोजित होगा
बुरहानपुर/25 मार्च 2016 /-राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ नागरिकों को एक ही स्थान पर एक साथ दिलाने के उद््देश्य से अंत्योदय मेले आयोजित किये जाते हैं। इसी क्रम में बुरहानपुर के नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय अंत्योदय मेला 28 मार्च को प्रातः 11 बजे प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर श्री विजय शाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक श्री राजेन्द्र दादू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। 
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने जिले के विभिन्न अधिकारियों को मेला आयोजन की व्यवस्थाओं के लिये दायित्व सौंपे दिये है। उन्होनें सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अंत्योदय मेले में वे अपने-अपने विभाग की योजनाओं के हितग्राहियों को अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित करने की व्यवस्था करें। उन्होनें समस्त जिला अधिकारियों को अंत्योदय मेले में अपने-अपने स्टॉलों पर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने वाली प्रदर्शनी आयोजित करने और विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री वितरीत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने अंत्योदय मेले के लिये नेहरू स्टेडियम में साफ-सफाई व फर्नीचर व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों तथा पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था का दायित्व नगर निगम आयुक्त को सौंपा है। नगर निगम को मेले में आने वाले हितग्राहियों के लिये सेक्टरवार बैठक व्यवस्था तैयार कराने के निर्देश दिये है। बेरिकेटिंग के लिये बांस बल्ली की व्यवस्था के लिये वनमण्डलाधिकारी को निर्देश दिये है। इस अंत्योदय मेले में सभी निकायो में निवासरत नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा। अंत्योदय मेला स्थल पर स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था के लिये सीएमएचओ को निर्देश दिये गये है। वहीं आयुष विभाग को भी स्वास्थ्य कैम्प लगाने निर्देशित किया है। मेले के आयोजन के लिये जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे नोडल अधिकारी रहेंगे। 
क्र-65/256/सचिन/प्रशासन 
समाचार
ग्राम इच्छापुर में ‘‘विधायक कप‘‘ अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न 
बुरहानपुर-/ 25  मार्च 2016/ - राज्य शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिलें में ‘‘विधायक कप‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम सेक्टवार किया जा रहा है। इसी क्रम में विधायक कप के तहत गत दिवस सेक्टर महात्मा गांधी ग्राम पंचायत इच्छापुर में कबड्डी मैच का आयोजन हुआ। इसमें पांच टीमों के 60 खिलाडीयों ने सहभागिता की। कबड्डी मैच में सांई ग्रुप ईच्छापुर की टीम विजेता एवं छात्रपति शिवाजी ग्रुप की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर श्री विजय सपकाले, श्री युवराज भील, श्री गणेश महाजन, श्री संजय चौधरी, श्रीकृष्ण मानकर सहित खेल विभाग से उमेश कोष्टा, कमलेश जैस्वाल, दिनेश सागरे, कुलदीप कौरव कपिल महाजन सुरज खर्चे आदि कर्मचारी मौजूद रहे। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-66/257/सचिन/खेल/फोटो 
समाचार
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल जारूकता सप्ताह कार्यक्रम संपन्न 
बुरहानपुर-/ 25  मार्च 2016/ - राज्य शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम अंतर्गत पेयजल जागरूकता एवं स्वच्छता सप्ताह मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत दोनों विकासखण्ड के ग्रामों में समूह बैठक, वार्डसभा, स्कूली रैली, पम्पलेट, लीफलेट वितरण कर और प्रचार रथ में पीए सिस्टम के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल शुद्धता एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों को एफटीके से जल परीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त पेयजल सप्ताह कार्यक्रम गत दिवस पीएचई कार्यालय में संपन्न हुआ। इस मौके जिला सलाहकार आईईसी श्री राजेश ठाकुर ने समस्त उपस्थितजनों को पेेयजल शुद्धता एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया कि पेयजल स्त्रोतों के आस-पास गंदगी नही होने देगें। इसे हमेशा स्वच्छ रहेगें। हमेशा शुद्ध पेयजल का उपयोग करेगे। वहीं उन्होनें सभी नागरिकों से भविष्य की चिंता करते हुए पानी का दुरूपयोग ना करें। वर्षा ऋतु में जल का संरक्षण करें। साथ ही शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग करने में ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर सहायक यंत्री श्री गंगासिंह रावत, श्री संजय दवे, मालवीर ग्राम पंचायत सरपंच, खकनारखुर्द सरपंच श्री अशोक शालीकराम पाटील, श्री मनोज चुनिया गौतम, सचिव राजू ठाकरे, एचआरडी जिला सलाहकार श्री विजय कुमार गोरे, विकासखण्ड समन्वयक बुरहानपुर श्री जितेन्द्र ठाकरे, खकनार विकासखण्ड समन्वयक श्री निलेश बोर्डे, श्री रमेश महाजन, उपयंत्री श्री हमीद खान, श्री विष्णु मुजाल्दा, श्री बलरामसिंह पंद्रे, श्री विनोद वाबले, श्री योगेश पाथरीकर श्री सुनील कुशवाह सहित अन्य हैण्डपंप तकनीशियन उपस्थित रहे।     
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-67/258/सचिन/पीएचई/फोटो 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...