Sunday 9 October 2016

बुरहानपुर | 08-अक्तूबर-2016

प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत लापरवाही बरतने पर दो गैस एजेन्सियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी 

बुरहानपुर | 08-अक्तूबर-2016
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिले में दो गैस एजेन्सियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये है। उन्होनें यह कार्यवाही एच. पी. गैस ऐजेंसी इकबाल चौक बुरहानपुर एवं सत्यम गैस एजेंसी शाहपुर के विरूद्ध प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में लापरवाही बरतने पर की है। कारण बताओं सूचना पत्र उक्त एजेंसियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र निरस्त करने हेतु जारी किये गये है। 

बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016

जिले में पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिला सम्मेलन आयोजित होगें 
विकासखण्ड खकनार में 15 एवं बुरहानपुर में 16 अक्टूबर को सम्मेलन होगा 
बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016
 
   स्वच्छ भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु खकनार एवं बुरहानपुर में पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिला सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है। खकनार विकासखण्ड में 15 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन एवं दोपहर 2 बजे से सांयकाल 5 बजे तक महिला सम्मेलन सांई मंदिर प्रांगण में आयोजन किया गया है। वहीं बुरहानपुर विकासखण्ड में राजस्थानी भवन में 16 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन और दोपहर 2 बजे से सांयकाल 5 बजे तक महिला सम्मेलन होगा।
    कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दोनो विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के निर्वाचित एवं अन्य स्थानीय संस्था तथा नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद, नगर परिषद, सहकारी बैंक, कृषि उपज मण्डी समिति के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करायें। वहीं महिला सम्मेलन में समस्त स्थानीय संस्थाओं की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, नेहरू युवा केन्द्र में कार्यरत महिला कर्मचारी, महिला स्व सहायता समूह, जन अभियान परिषद, विभिन्न अशासकीय संस्थाओं की महिला पदाधिकारी, ए.एन.एम. एवं शासकीय कार्यालय में पदस्थ फील्ड स्तरीय महिला कर्मचारियों को सम्मिलित किया जाये। 
म.प्र.राज्य पावरलूम बुनकर सहकारी संघ मर्यादित बुरहानपुर के संचालक मण्डल के निर्वाचन कार्यक्रम जारी 

बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016
मध्य प्रदेश राज्य पावरलूम बुनकर सहकारी संघ मर्यादित बुरहानपुर के संचालक मण्डल के सदस्यों का निर्वाचन साधारण सम्मिलन/विशेष साधारण सम्मिलन होना है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री जे.एल.बर्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता सूची का प्रकाशन सोसायटी संघ के कार्यालय बुरहानपुर, शाखा कार्यालय इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर के नोटिस बोर्ड, उप/सहायक पंजीयक सहकारी सोसायटियों कार्यालय तथा जनपद पंचायत कार्यालय बुरहानपुर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अकृषि शाखा बुरहानपुर के सूचना पटल पर अवलोकन की जा सकती है। उन्होनें बताया कि इस संबंध में 14 अक्टूबर 2016 तक संघ कार्यालय बुरहानपुर एवं शाखा कार्यालय में दावा या आपत्तियां, प्राधिकृत अधिकारी को सप्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकते है।
    रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री बर्डे ने बताया कि दावा आपत्तियां मुख्यालय बुरहानपुर में प्राधिकृत अधिकारी श्री अनिल पवार, इंदौर कार्यालय में श्री दशरथ यादव, उज्जैन में श्री जगदीश पवार, भोपाल में श्री संजय सालूंके, जबलपुर में राजकुमार मिश्र, ग्वालियर में रणेन्द्रसिंह कुशवाह के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते है। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण संघ कार्यालय शनवारा बुरहानपुर में दिनांक 15 अक्टूबर 2016 से दोपहर 1.00 बजे से किया जावेगा। 
जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न 
खुले में शौच मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित कर लिया संकल्प 
बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016
शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन, वर्तमान एजेण्डे एवं कर्मचारी संगठनों के द्वारा बताई गई समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करने कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिये। 
जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने का लिया संकल्प
    बैठक में संगठन पदाधिकारियों द्वारा प्रस्ताव पारित कर संकल्प लिया गया कि वे शासन के स्वच्छ भारत मिशन को सफल हेतु बुरहानपुर जिले को दीपावली पर्व के पूर्व खुले में शौच मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने इस प्रस्ताव व संकल्प की सराहना करते हुए जिले के सभी आम जन समुदाय से अपील की है कि जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने हेतु सभी आगे आकर सहयोग करें। 
समय सीमा की बैठक संपन्न 
जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये हर संभव प्रयास करें 
बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016
शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागृह में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये सभी अधिकारी हर संभव प्रयास करें। उन्होनें कहा कि इसके लिये कार्ययोजना बनाये तथा लोगों को इसके लिये प्रेरित करें। उन्होनें शिक्षा एवं आदिवासी विभाग एवं महिला बाल विकास के अधिकारियो से कहा कि स्कूल, आंगनवाड़ी भवनों, छात्रावासों एवं आश्रमों में शौचालय अवश्य होना चाहिए। साथ ही शौचालय में साफ-सफाई, रनिंग वॉटर एवं साबुन से हाथ धोने की सुविधा होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये बैठक आयोजित करें। उन्होनें कहा कि बैठक में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक लेवल अधिकारी अवश्य उपस्थित रहेगें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, नेपानगर एसडीएम श्री अनिल सपकाले, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री सोहन कनास व शैली कनास सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।  
   बैठक में कलेक्टर ने पीजीआर, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन, समय सीमा एवं जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा की। जिन विभागों में जनसनुवाई व पीजीआर और समय सीमा के प्रकरण लंबे समय से पेंडिंग है उनके प्रति कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रकरणों का शत प्रतिशत सकारात्मक निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होनें कहा जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण कर उसे पोर्टल पर अपलोड किया जाये। जिससे कि आवेदक भी उसकी स्थिति दे सकें।
नेशनल लोक अदालत में प्रकरण प्रस्तुत कर निराकरण कराये
   कलेक्टर ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर वार्षिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह नेशनल लोक अदालत आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होगी। उक्त अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा के प्रकरण रखकर निराकरण करवाना सुनिश्चित करें।
विदेशी पटाखों के विक्रय व भण्डारण पर रोक लगाने के निर्देश 

बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016
भारत सरकार के व्यापार एवं उद्योग तथा पेट्रोलियम एवं विस्फोटक संगठन द्वारा जारी आदेशानुसार विदेशी पटाखों के विक्रय, संग्रहण व भण्डारण पर प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने इस आदेश के पालन में जिले के समस्त एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी एसडीएम को पटाखा दुकानों का निरीक्षण करते हुये आयातित विदेशी पटाखों के विक्रय व भण्डारण पाये जाने पर विस्फोटक अधिनियम 2008 के नियम 127 एवं 128 के अंतर्गत कार्यवाही के निर्देश दिये है।

बुरहानपुर | 06-अक्तूबर-2016

स्कूल कॉलेजों की बसों में जीपीएस व स्पीड गवर्नर लगाने के निर्देश 
कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री सिंह ने धारा 144 के तहत जारी किये आदेश 
बुरहानपुर | 06-अक्तूबर-2016
उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बसों से लाने ले जाने के संबंध में गाईड लाईन के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने बस संचालकों को स्कूल बसों में फस्ट एड बॉक्स रखने तथा बसों में स्पीड गवर्नर अनिवार्य रूप से लगवाने के आदेश दिए है। उन्होनें स्कूल बसों की खिड़कियों पर सरियों की जाली लगवाने तथा अग्निशमन यंत्र लगवाने एवं बसों पर स्कूल का नाम एवं दूरभाष नंबर लिखवाने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर सभी स्कूल बसों में जीपीएस यंत्र एवं स्पीड गवर्नर लगाना अनिवार्य किया है। जारी आदेश के अनुसार स्कूल बसों में महिला परिचालक की नियुक्ति करने के निर्देश भी दिए गए है। आगामी 1 नवम्बर  के बाद कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, परिवहन अधिकारी के अधिकारी व पुलिस अधिकारी द्वारा सघन जांच की जायेगी। इन प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने वाले बस संचालक के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहित की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
जिले में रबी वर्ष 2016-17 के लिये बीज विक्रय दरों का निर्धारण 

बुरहानपुर | 06-अक्तूबर-2016
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा रबी वर्ष 2016-17 के लिये बीज विक्रय दर का निर्धारण किया गया है। उक्त जानकारी कृषि उपसंचालक ने देते हुए बताया कि बीज निगम एवं सहकारी समिति के माध्यम से उन्नत किस्मों का बीज कृषकों को अनुदान पर उपलब्ध करवाया जायेगा। जिसमें विभिन्न फसलों की विक्रय दर एवं अनुदान दर निम्नानुसार होगी। जिसमें गेहूँ की उंची किस्में (10 वर्ष तक) 3870 रूपये, गेहूँ की उंची किस्में (10 वर्ष से अधिक) 3820 रूपये, गेहूँ की बोनी किस्में (10 वर्ष तक) 3250 रूपये, गेहूँ की बोनी किस्में (10 वर्ष से अधिक) 3200 रूपये, चना (15 वर्ष तक) 8400 रू., चना (15 वर्ष से अधिक) 8400 रूपये, चना काबली (15 वर्ष तक) रू. 8900 रूपये, चना काबली (15 वर्ष से अधिक) 8900 रूपये तथा मसुर (15 वर्ष तक) 7700 रूपये, मसुर (15 वर्ष से अधिक) 7600 रूपये निर्धारित की गई है। इसमें गेहूँ पर रू. 1000/- एवं चना पर रू. 1600/- तथा मसुर पर रू. 1600/- प्रति क्विं. अनुदान किसानों के खाते में दिया जायेगा। किसानों को सहकारी समिति/बीज निगम में पूरी कीमत जमा करना होगी। इसके बाद खाते में अनुदान दिया जायेगा।  
मासिक नेशनल लोक अदालत 12 नवम्बर को 

बुरहानपुर | 06-अक्तूबर-2016
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर वार्षिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह नेशनल लोक अदालत आगामी 12 नवम्बर को आयोजित की गई है। जिसमें राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर सचिव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से उक्त अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा के प्रकरण रखकर निराकरण करने का अनुरोध किया है।

बुरहानपुर | 05-अक्तूबर-2016

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति संबंधी निर्देश जारी 

बुरहानपुर | 05-अक्तूबर-2016
भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति संबंधी निर्देश जारी किये गये है। सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी निर्देशानुसार वर्ष 2016-17 के नवीन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 के संबंध में गाईड लाईन जारी की गई है। उन्होनें बताया कि भारत सरकार द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संस्थाओं की जानकारी अपलोड कर संस्थाओं के अधिकृत अधिकारियों के मोबाईल पर लॉगईन आईडी एवं पासवर्ड जारी किये गये है। 
   उन्होनें शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग व प्राचार्य संकुल प्राचार्यो से कहा है कि यदि संस्थाओं के नाम उक्त पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे है लेकिन उन्हें लाग इन आईडी पासवर्ड प्राप्त नहीं हुए है। इस संबंध में संस्थाओं को अधिकृत अधिकारी के मोबाईल नंबर पर एस.एम.एस. के माध्यम से लाग इन आईडी एवं पासवर्ड जारी किये गये है। इसकी पुष्टि संस्था द्वारा कर ली जाये। जिन संस्थाओं के नाम पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे है। वे संस्थाऐं सहायक संचालक के माध्यम से जानकारी शासन स्तर पर भेजने की कार्यवाही की जाये। उन्होनें बताया कि अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु नवीन विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथी 31 अक्टूबर तक कर दी गई है।
पटाखा भण्डार गृहों का सिटी मजिस्ट्रेट श्री कनास ने किया औचक निरीक्षण 

बुरहानपुर | 05-अक्तूबर-2016
विस्फोटक नियंत्रक भारत सरकार, द्वारा विदेशी फटाको के विक्रय, संग्रहण एवं भण्डारण पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी क्रम में बुरहानपुर शहर के पटाखा भण्डार ग्रहो का सिटी मजिस्ट्रेट श्री सोहन कनास ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम फतेहपुर पहुंचकर लाइसेंसी श्रीमती मालती प्रजापति के पटाखा गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में विदेशी फटाके नहीं पाये गए। लाइसेंसी के गोदाम में सुतली बम निर्माण एवं भण्डारण का कार्य किया जाता है।
आबकारी कार्यालय में वाहन किराये की दरें आमंत्रित 

बुरहानपुर | 05-अक्तूबर-2016
जिला आबकारी अधिकारी बुरहानपुर के कार्यालय में अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य हेतु एक वाहन मासिक किराये के आधार पर लगाया जाना है। इच्छुक वाहन स्वामी या यातायात स्वामी या एजेंसिया अपने वाहन इस कार्यालय में संलग्न करने हेतु अपने आवेदन 10 अक्टूबर 2016 को अपरान्ह 2 बजे तक बंद लिफाफे में अपनी दरें जिला आबकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। ये बंद लिफाफे 10 अक्टूबर को अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष खोले जायेंगे। इच्छुक निविदादाता निविदा फार्म, एवं अनुबंध व शर्तो की विस्तृत जानकारी जिला आबकारी कार्यालय बुरहानपुर प्राप्त कर सकते है।  
ग्राम सभाओं में आयोजित हुआ ’’नल से जल-आज और कल ’’कार्यक्रम 

बुरहानपुर | 05-अक्तूबर-2016
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित ग्रामसभाओं में ’’नल से जल-आज और कल ’’ विशेष कार्यक्रम के तहत नलजल योजनाओं वाले ग्रामों में ग्रामसभाओं के माध्यम से नलजल योजनाओं का भौतिक सत्यापन, नलजल योजना आदि सफल रूप से संचालित है तब उसके संधारण में जन सहभागिता कैसे प्राप्त की जा सकती है इस संबंध में निर्णय तथा यदि नलजल योजना बंद है तो उसके कारणों का निर्धारण तथा चालू करने के उपायों पर विचार निर्णय, क्रियान्वयन व ग्रामीणों के सुझाव आदि को प्राप्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से ग्रामसभाओं का सफल आयोजन कर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं आगामी कार्ययोजना में ग्रामीण स्तर पर आवश्यकता का समावेशन, 100 प्रतिशत घरेलू नल कनेक्षन, टोंटी लगाने, जल कर, जल-यात्रा, स्वच्छता ,पेयजल शुद्धता ,हेण्डपंप व नलजल योजनाओं के स्त्रोतों, नलकूप कुओं व पाईप लाईन में लगे वाल्वों की स्वच्छता तथा ग्राम स्तर पर पेयजल उपसमिति के गठन व इसके सफल क्रियान्वयन आदि विषयों पर ग्रामसभा में चर्चा की गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व पंचायत एवं ग्रामीण विकास के संयुक्त निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एम.एस. भटोरे ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामसभा के माध्यम से शासन की मंशानुसार प्रत्येक घर में निजी नल कनेक्षन की माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। साथ ही जिले के जिन ग्रामों में नलजल योजनाऐं किसी कारण एवं कमी से बंद है, तो ग्राम स्तर से सर्वेक्षण कर व ग्रामीणों की सहभागिता से पता लगाकर उन्हें सुधारकर निर्बाध रूप से नलजल योजनाओं के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।  
    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मानव संसाधन विकास जिला समन्वयक श्री विजय कुमार गोरे एवं सूचना शिक्षा तथा संचार जिला समन्वयक श्री राजेश कुमार ठाकुर ने बताया की उपयंत्रियों द्वारा नलजल योजना वाले ग्रामों में जाकर नलजल योजना का विस्तृत सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिला समन्वयक द्वारा ग्राम दर्यापुर रैयत में ग्रामसभा आयोजित कराते हुए साथ ही उनके द्वारा ग्राम में पेजयल व्यवस्था के सर्वेक्षण हेतु ’’पेयजल सुरक्षा यात्रा ‘‘ निकाली गई । यात्रा में ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, शिक्षक, ग्राम कोटवार व ग्रामवासी उपलब्ध थे। जिसमें पाईप लाईन, घरेलू नल कनेक्षन व स्वच्छता आदि पर यात्रा में ग्रामीणों की सहभागिता ली गई व चर्चा की गई। ग्रामवासियों को यात्रा के दौरान जल संरक्षण हेतु घरेलु नल कनेक्षनों में टोंटी लगाने हेतु समझाईश दी गई। जिला समन्मवयकों द्वारा जिले में स्थापित सोलर पंप का निरीक्षण व उनके उपयोग व संधारण के संबंध में उचित सलाह दी गई।

बुरहानपुर | 04-अक्तूबर-2016

गोपाल पुरस्कार योजना में दुधारू देशी गायों को मिलेगा पुरस्कार 
बुरहानपुर | 04-अक्तूबर-2016
उन्नत नस्ल के गोवंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने और अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा गोपाल पुरस्कार योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत विकास खण्ड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार पशुपालकों को दिया जायेगा। पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. एम.के.शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान पर आने पर 10 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर आने पर 7500 रूपये एवं तृतीय स्थान पर आने पर 5 हजार रूपये नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। इसी प्रकार जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पशुपालक को 50 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले पशुपालक को 25 हजार रूपये और तृतीय स्थान में 15 हजार रूपये तथा सात गायों के पशुमालिकों को सान्त्वना पुरस्कार से 5-5 हजार रूपये प्रतिगाय के पशुपालकों को दिये जायेंगे। सात्वंना पुरूस्कार के रूप में प्रति गाय 5 हजार रूपये पुरूस्कार स्वरूप दिये जाते है। उन्होंने बताया कि खकनार विकासखण्ड में यह प्रतियोगिता 6 व 7 अक्टूबर को पशु चिकित्सालय खकनार में तथा बुरहानपुर विकासखण्ड में 7 व 8 अक्टूबर को रेणुका कृषि मण्डी बुरहानपुर में आयोजित होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 14 व 15 अक्टूबर को रेणुका कृषि मण्डी बुरहानपुर में सम्पन्न होगी। 
    पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. शर्मा ने जिले के समस्त गौवंश पालकों से आग्रह किया है कि वे अपनी देशी भारतीय नस्ल की दुधारू गायों व उनके बछड़े या बछिया के साथ उनके फोटोग्राफ सहित आवेदन-पत्र अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था से प्राप्त कर पंजीयन करवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। उल्लेखनीय है कि गोपाल पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इसी तरह राज्य स्तर पर भी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसमें प्रथम आने पर दो लाख रूपये, द्वितीय आने पर एक लाख रूपये एवं तृतीय स्थान पर आने पर 50 हजार रूपये और सात गायों को सान्त्वना पुरस्कार के स्वरूप 10-10 हजार रूपये गाय के पशुपालक को दिये जायेंगे। 
जनसुनवाई में लगभग 92 आवेदन प्राप्त 
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं 
बुरहानपुर | 04-अक्तूबर-2016
नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर मंगलवार को संयुक्त कलेक्टोरेट कार्यालय में अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की जाती हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने नागरिकों की समस्याएं सुनकर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदको से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों को भेजे गये। जनसुनवाई में विभिन्न विषयों के लगभग 92 आवेदन प्राप्त हुये। जिसमें बीपीएल, राजस्व संबंधी, आधार कार्ड, पट्टा नवीनीकरण सहित अन्य आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। जिनके शीघ्रता से निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 
आवेदकों के लिये आनलाईन की सुविधा
   जनसुनवाई में एनआईसी द्वारा निर्मित किये गये सॉफ्टवेयर के माध्यम से जनुसनवाई में आने वाले आवेदक के आवेदन पत्र को कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा पंजीयन कर आवेदकों को 2 प्रतियों में पावती दी जाती है। आवेदन पत्रों पर निराकरण की कार्यवाही कर पोर्टल पर पत्राचार को अपलोड किया जाता है। जिसकी स्थिति आवेदक द्वारा पोर्टल (यूटीटीएआरए.एनआयसी.इन) uttara.nic.in और मोबाइल एप पर भी देखी जा सकती है।
नशामुक्ति एवं स्वच्छता विषय पर संगोष्ठियां आयोजित 

बुरहानपुर | 04-अक्तूबर-2016
म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बी.एस.डब्ल्यू. कक्षा में गांधी जयंती के अवसर पर नशामुक्ति एवं स्वच्छता विषय पर संगोष्ठि का आयोजन किया गया। साथ ही चित्रो पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी गयी। मंचासीन अतिथियों द्वारा महात्मा गंाधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर परिषद् के जिला समन्वयक श्री आशीष जैन ने अपने उद्बोधन में बताया की नशा नाश की जड़ हैं, किसी भी प्रकार का नशा सर्वप्रथम व्यक्ति के दिमाग पर अटैक करता हैं जिससें मानसिक, शारीरिक रूप से व्यक्ति कमजोर होता जाता हैं। नशाप्रवृत्ति व्यक्ति को आर्थिक रूप से कमजोर कर जीवन अस्त व्यस्त कर देती हैं। डॉ मनोज अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में किसी भी व्यक्ति के जीवन में नशे से होने वाली हानियों पर प्रकाश डालते हुये उपस्थित समस्त गणमान्यों को अवगत करवाया साथ ही नशा न करने के लिए नशामुक्ति का संकल्प दिलाया साथ ही विधिक साक्षरता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल ने नशाप्रवृत्ति पर प्रकाश डालते हुये बताया की जो लोगों नशा करते हैं वह घरेलु हिंसा अधिक करते हैं साथ ही अपराधी प्रवृत्ति के हो जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त करते हुये विकासखण्ड समन्वयक बुरहानपुर शिवशंकर शर्मा ने प्रत्येक प्रस्फुटन समिति एवं सीएमसीएलडीपी अंतर्गत अध्यनरत् छात्र व छात्रों को अबंटित ग्राम में नशामुक्ति अभियान चलाये जाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मेघा भिडे़, मेंटर्स श्री मनोज राजपुत, श्रीमती रिंकी शर्मा, श्रीमती वसुधा चौबे, श्री अमरसिंह डावर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 
फोटो निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ 

बुरहानपुर | 04-अक्तूबर-2016
फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 अक्टूबर से प्रारम्भ हो चुका है। इस कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी 2017 को जो व्यक्ति 18 वर्ष के हो रहे हैं या हो गये हैं, उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाना हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी पात्र मतदाता के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिये सम्बन्धित व्यक्ति से रंगीन फोटो एवं आयु प्रमाण पत्र लेंगे तथा फार्म-6 भरवा कर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की कार्यवाही करेंगे। इसके अलावा ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है या अन्यत्र निवास करने चले गये है उनके नाम काटने के लिए फार्म-7 भी बी.एल.ओ. द्वारा इस दौरान स्वीकार किये जायेंगे एवं नाम काटने की कार्यवाही की जायेगी। अपने नाम अथवा पिता के नाम अथवा उम्र या जन्म तिथि में आवश्यक संशोधन के लिए फार्म-8 लेने का कार्य भी बी.एल.ओ. इस दौरान अपने अपने मतदान केन्द्र पर करेंगे। इसके अलावा इनके मतदाता फोटो परिचय पत्र खो गये है वे 25 रूपये का चालान प्रस्तुत कर डुप्लिकेट फोटो परिचय पत्र प्राप्त की कार्यवाही भी कर सकेंगे। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.आर्य ने बताया कि सभी प्रकार के फार्म मतदाताओं को निःशुल्क उपलब्ध करायें जायेंगे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे निर्वाचन नामावली में आवश्यक संशोधन, नाम जुड़वाने अथवा कटवाने की कार्यवाही 31 अक्टूबर से पूर्व आवश्यक रूप से करा लें। 

बुरहानपुर | 01-अक्तूबर-2016

खकनार महाविद्यालय का शुभारंभ किया लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने 

बुरहानपुर | 01-अक्तूबर-2016
बुरहानपुर जिले के आदिवासी बहुल विकासखण्ड खकनार में शनिवार को मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री श्री रामपाल सिंह ने शासकीय महाविद्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि विगत 11 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने धूलकोट प्रवास के दौरान अपने संबोधन में खकनार एवं धूलकोट में महाविद्यालय स्वीकृत करने की घोषणा की थी, जिसमें से गत सप्ताह धूलकोट में महाविद्यालय का शुभारंभ किया जा चुका है। इसके बाद शनिवार को खकनार में भी महाविद्यालय प्रारंभ हो गया। इस कार्यक्रम में सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान के अलावा बुरहानपुर के महापौर श्री अनिल भोसले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर बताया गया कि खकनार महाविद्यालय के लिए कुल 30 पद भी स्वीकृत हो गये है, जिनमें से 16 शैक्षणिक व 14 गैर शैक्षणिक पद शामिल है। खकनार महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान दोनों संकाय एक साथ स्वीकृत हुये है। इस दौरान वृद्धजन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह एवं सांसद श्री चौहान ने उपस्थित वृद्धजनों का शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया। इसके अलावा उपस्थित बालिकाओं के चरण पूजन भी अतिथियों ने किये। इससे पूर्व नेपानगर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री ध्यानी ने महाविद्यालय खकनार के बारे में विस्तार से बताया तथा अतिथियों को स्वागत किया।     
    कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें विकास के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराने के लिए हर तरह से मदद कर रही है। युवाओं को स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना, जैसी अनेकों योजनाएं प्रारंभ की गई है, जिनकी मदद से पढ़े लिखे बेरोजगार अपना स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने करदंली नदी पर पुलिया निर्माण, नदी से शासकीय बालक विद्यालय खकनार तक सीसी रोड एवं स्कूल की बाउन्ड्रीवाल निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम मजरोतकलां से दरियापुर के बीच ताप्ती नदी पर पुल निर्माण के लिए तत्काल निविदाएं आमंत्रित करने के निर्देश भी दिए है।
    सांसद श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ निःशुल्क गणवेश, पुस्तकें, साईकिलें, भोजन जैसी सभी सुविधाएं दी जा रही है, ताकि गरीबी पढ़ाई मंे बाधक न बनें। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के जन्म पर अब परिवारों में खुशियां मनाई जाती है क्योंकि अब बेटी परिवार पर बोझ नही है। मध्यप्रदेश में बालिका लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत जन्म लेते ही लखपति बन जाती है। उन्होंने कहा कि आज से 10-12 वर्ष पूर्व सड़को व बिजली की जो स्थिति थी व किसी से छिपी नही है। आज प्रदेश में सड़को का जाल बिछ चुका है तथा 24 घंटे बिजली लोगों को मिल रही है।
इन्हें दी गई सहायता
    कार्यक्रम में उज्जवला योजना के तहत कोशल्या बाई, कमला बाई, शारदा, राजकुंवर, प्रमिला बाई एवं दूर्गा बाई को गैस कनेक्शन निःशुल्क प्रदाय किया गया। इसके अलावा किसानों संदीप, संतोष व विजय को स्प्रे पंप प्रदान किया किया। विनोद , सुरेश, किशन, गजानंद, दिपक, पिन्टू, रामदेव, कमला बाई, मंगला बाई को भूखण्ड प्रमाण व आवासीय पट्टे वितरित किये गये। मुख्यमंत्री केश शिल्पी योजना के तहत राहुल, प्रकाश व संजय को आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किये गये।
प्रदेश सरकार की योजनाओं के कारण बेटियां अब परिवार पर बोझ नहीं हैं - महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस 
बोरीबुजुर्ग में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन सम्पन्न 
बुरहानपुर | 01-अक्तूबर-2016
खकनार विकासखण्ड के ग्राम बोरी बुजुर्ग में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, के मुख्य आतिथ्य में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री किशोर पाटिल, जनपद पंचायत अध्यक्ष, श्री राजाराम पाटीदार, गनसिंह पटेल, उपस्थिति थे। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने इस अवसर पर कन्याओं के चरण पूजन किये एवं अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्ध जनों को शॉल श्रीफल भेंट करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, ने संबोधित करते हुये कहा कि बालिकाओं के जन्म पर अब परिवारों में खुशियां मनाई जाती है क्योंकि अब बेटी परिवार पर बोझ नही है। मध्यप्रदेश में बालिका लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत जन्म लेते ही लखपति बन जाती है। कन्याओं के विवाह के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ की है। इसके अलावा बेटियों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी सरकार ने की है। उन्होंने वनों के घटते क्षेत्रफल को देखते हुए कहा गया कि ग्रामों में जो खाली स्थानों हर जगह हमें पेड़ लगाना है, वर्षों से वन विभाग एवं नजूल की भूमि पर काबिज लोगों को एक हाथ में पट्टा देते हुए दूसरे हाथ में पौधा देकर वृक्षारोपण करने की बात कही। वन विभाग एवं निवासी आदिवासी के बीच घनिष्टता बढ़ाने का आह्वान किया।
   महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के जन्म के एक घण्टे के अंदर स्तनपान कराना चाहिए। मां का यह पहला दूध बच्चे के लिए अमृत के समान होता है, इससे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संबंध में कहा कि बेटा तो घर के अंदर का दीपक है, जो केवल घर को रोशन करता है, वहीं बेटियां दहलीज का दीपक हैं जो घर के अंदर और बाहर दोनों जगहों को रोशन करती है।  इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने उज्जवला योजना के तहत ग्रामीणों को गैस कनेक्शन, लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत बालिकाओं को राशि रूपये 118000 के प्रमाण पत्र, सरसों के बीज पैकेट, पट्टे एवं अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत खाद्यान्न का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अब्दुल गफ्फार खां उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन श्री रतनसिंह गुंडिया, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने किया।

बुरहानपुर | 30-सितम्बर-2016

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह आज बुरहानपुर आयेंगे 

बुरहानपुर | 30-सितम्बर-2016
मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री श्री रामपाल सिंह 1 अक्टूबर को बुरहानपुर आयेंगे तथा नेपानगर तहसील के ग्राम सतपायरी एवं खकनार का दौरा करेंगे।
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री रामपाल सिंह 1 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे कामायनी एक्सप्रेस से भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बुरहानपुर आयेंगे तथा दोपहर 1:30 बजे बुरहानपुर से नेपानगर के ग्राम सतपायरी के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे सतपायरी पहुँचेंगे एवं वहां आदिवासी कन्या छात्रावास भवन का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। मंत्री श्री सिंह दोपहर 3:30 बजे सतपायरी से प्रस्थान कर अपरान्ह 4:30 बजे खकनार पहुँचकर आदिवासी कन्या छात्रावास के भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ करेंगे। इसके बाद रात्रि 7 बजे बुरहानपुर से कामायनी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए मंत्री श्री सिंह प्रस्थान करेंगे।
मध्याहन भोजन के लिए राशि जारी 

बुरहानपुर | 30-सितम्बर-2016
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मध्याहन भोजन योजना के तहत सितम्बर एवं अक्टूबर माह के 45 कार्य दिवसों में भोजन पकाने के लिए भोजन लागत की राशि जारी कर दी गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि बुरहानपुर जिले की 195 शालाओं में दर्ज 22781 विद्यार्थियों के लिए 45 कार्य दिवसों के लिए कुल 23.38 लाख रूपये भोजन लागत की राशि के रूप में जारी किये गये है। जिसमें नगर पंचायत शाहपुर की 3 शालाओं के लिए 23695 रूपये, नगर परिषद नेपानगर की 4 शालाओं के लिए 11003 रूपये, जनपद बुरहानपुर क्षेत्र की 104 शालाओं के लिए 11.19 लाख रूपये तथा जनपद पंचायत खकनार की 84 शालाओं के लिए 11.84 लाख रूपये की राशि जारी की गई है।
    इसके अलावा रसोईयों को भुगतान की जाने वाली मानदेय राशि भी जिला पंचायत द्वारा 1000 रूपये प्रति रसोईयां प्रतिमाह दर से जारी की गई है। जारी राशि में बुरहानपुर जिले की 525 शालाओं के लिए 45 कार्य दिवसों के लिए कुल 22.14 लाख रूपये रसोईयों के मानदेय भुगतान करने के लिए जारी किये गये है।
सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश 

बुरहानपुर | 30-सितम्बर-2016
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुरहानपुर जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज उनके विभाग से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे अपने आईडी को नियमित रूप से प्रतिदिन लॉग इन करें, ताकि दर्ज शिकायतों की जानकारी अधिकारियों को रहे एवं उनका तुरंत निराकरण किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए है कि सी.एम. हेल्पलाइन के पोर्टल को नियमित रूप से लॉग इन न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

बुरहानपुर | 29-सितम्बर-2016

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह 1 अक्टूबर को बुरहानपुर आयेंगे 

बुरहानपुर | 29-सितम्बर-2016
मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री श्री रामपाल सिंह आगामी 1 अक्टूबर को बुरहानपुर आयेंगे तथा नेपानगर तहसील के ग्राम सतपायरी एवं खकनार का दौरा करेंगे।
   निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री रामपाल सिंह 1 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे कामायनी एक्सप्रेस से भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बुरहानपुर आयेंगे तथा दोपहर 1:30 बजे बुरहानपुर से नेपानगर के ग्राम सतपायरी के लिए प्रस्थान कर दोपहर 2:30 बजे सतपायरी पहुंचेंगे एवं वहां आदिवासी कन्या छात्रावास भवन का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। मंत्री श्री सिंह दोपहर 3:30 बजे सतपायरी से प्रस्थान कर अपरान्ह 4:30 बजे खकनार पहुंचकर आदिवासी कन्या छात्रावास के भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ करेंगे। इसके बाद रात्रि 7 बजे बुरहानपुर से कामायनी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए मंत्री श्री सिंह प्रस्थान करेंगे।
धूलकोट व खकनार के महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ 
इच्छुक विद्यार्थी अपने आवेदन 3 अक्टूबर तक जमा करायें 
बुरहानपुर | 29-सितम्बर-2016
प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग, द्वारा बुरहानपुर जिलें के खकनार एवं धुलकोट क्षेत्र में नवीन शासकीय महाविद्यालयों का संचालन इसी वर्ष सत्र 2016-17 से प्रारंभ कर दिया गया है। शासकीय महाविद्यालय धूलकोट में कला संकाय के अन्तर्गत समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, हिन्दी तथा अंग्रेजी विषय में अध्यापन कार्य तथा शासकीय महाविद्यालय खकनार में कला संकाय के अन्तर्गत समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, हिन्दी तथा अंग्रेजी एवं विज्ञान संकाय में रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, गणित, भौतिकशास्त्र हिन्दी व अंग्रेजी विषयों में अध्यापन कार्य प्रारंभ किया गया है। अतः इस जिले तथा जिले के आस-पास के समस्त जिलों के शासकीय महाविद्यालयों में अध्यनरत ऐसे विद्यार्थी जो इन महाविद्यालयों में इसी सत्र से प्रवेश में स्थानान्तरण के इच्छुक है, वे शासकीय अग्रणी महाविद्यालय नेपानगर में दिनांक 3 अक्टूबर को अपरान्ह 4 बजे तक उपस्थित होकर इन महाविद्यालयों में स्थानान्तरण हेतु अपनी सहमति प्रदान करें। इन महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को पुनः किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नही करना होगा। उनके द्वारा पूर्व में प्रवेशित महाविद्यालयों में भरे गये शुल्क की राशि ही प्रवेश हेतु मान्य होगी।

बुरहानपुर में 21 व नेपानगर में 1 मि.मी. हुई वर्षा 

बुरहानपुर | 29-सितम्बर-2016
गत 24 घंटो में जिले में औसतन 7.3 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। बुरहानपुर के वर्षा मापक यंत्र में कुल 21 मि.मी. व नेपानगर के वर्षा मापक यंत्र में कुल 1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि खकनार के वर्षा मापक यंत्र में कोई वर्षा दर्ज नही की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि इस वर्ष अभी तक जिले के बुरहानपुर वर्षा मापक यंत्र में 701 मि.मी., नेपानगर में 902 मि.मी., खकनार में 731 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस वर्ष 29 सितम्बर तक जिले में मात्र 778 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 29 सितम्बर तक बुरहानपुर में 749.5 मि.मी., नेपानगर में 831 मि.मी. व खकनार में 535.3 मि.मी. दर्ज की जा चुकी थी। इस तरह गत वर्ष 29 सितम्बर तक कुल 705.3 मि.मी. औसत वर्षा जिले में हुई थी।
प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए दूसरी काउंसलिंग प्रारंभ 

बुरहानपुर | 29-सितम्बर-2016
शिक्षा का अधिकार कानून में प्राइवेट स्कूल की प्रथम कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश के लिये दूसरे चरण की काउंसलिंग 29 सितम्बर से प्रारंभ हो रही है। काउंसलिंग में वे बच्चे शामिल हो सकेंगे, जिन्हें प्रथम चरण की ऑनलाइन लॉटरी में किसी भी स्कूल में प्रवेश नहीं मिल सका था। इस काउंसलिंग में पूर्व में आवेदन करने वाले बच्चों को प्रदेश के विभिन्न प्राइवेट स्कूल में रिक्त रही सीट पर पुनरू अपने स्कूलों का चयन प्राथमिकता के आधार पर करने का अवसर भी मिलेगा।
    स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा के अधिकार पोर्टल पर शेष रही सीटों वाले स्कूलों की सूची अपलोड की गयी है। बच्चों के पालक अपने ग्राम अथवा वार्ड के नजदीक के स्कूलों का चयन कर सकेंगे। विभाग ने पालकों से अनुरोध किया है कि वरीयता के आधार पर न्यूनतम 3 स्कूल का चयन करें, जिससे कोई भी पात्र बच्चा प्रवेश से वंचित न रह सके। आरटीआई पोर्टल पर पूर्व में आवेदन करने वाले और लॉटरी में चयनित न होने वाले बच्चों के ऑनलाइन आवेदन में सुधार 29 से एक अक्टूबर तक किया जा सकेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है। सीट आवंटन के द्वितीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी 5 अक्टूबर को होगी।

बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016

नगर उदय अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधिया संबंधी निर्देश 
 
बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने बताया कि जिले में नगर उदय से भारत उदय अभियान चलाया जा रहा है। उन्होनें बताया कि अभियान का प्रथम चरण के तहत 2 अक्टूबर तक जिले के संपूर्ण शहरी क्षेत्रों के प्रत्येक वार्ड/मोहल्लों में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु गठित दलों द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का शुद्धिकरण अभियान का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बुरहानपुर और नेपानगर को निर्देश दिये है कि नगर उदय से भारत उदय अभियान के तहत वार्डो में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारियों को भी सम्मिलित करवाना सुनिश्चित करें। स्वीप कार्यक्रम के तहत उन्होनें प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है। उन्होनें कहा कि निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 के तहत एक जनवरी 2017 को अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं के नाम भी निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित करवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगर उदय अभियान के तहत नेपानगर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण किया 
वार्डवासियों की समस्याऐं सुनकर निराकरण करने अधिकारियों को दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016
 
    कलेक्टर श्री दीपक सिंह मंगलवार को नगर उदय से भारत उदय अभियान के तहत नेपानगर में विभिन्न वार्डो में पहुंचकर नागरिकों से उनकी समस्याऐं सुनी। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियान के तहत 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले के नगरीय क्षेत्रों के तहत विभिन्न वार्डो में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का सर्वे कार्य किया जायेगा। कलेक्टर ने नेपानगर में नगर उदय से भारत उदय अभियान के तहत 4 दल गठित किये है। इसमें सीएमओ नेपानगर श्री राजेश मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
दल में 4 दल प्रभारी एवं 54 कर्मचारी सम्मिलित है। कलेक्टर ने उक्त स्थिति का जायजा लेने विभिन्न वार्डो का दौरा कर नागरिकों की समस्याऐं सुनकर अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान, एसडीएम नेपानगर श्री अनिल सपकाले, नेपानगर सीएमओ श्री राजेश मिश्रा, शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी श्री गणेश दुबे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
   कलेक्टर ने वार्डवासियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई रखें। ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकें। इस दौरान उन्होनें चूना भट्टा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया। यहां पर उन्होनें बच्चों से पढ़ाई और मध्यान्ह भोजन संबंधी पूछताछ की।
कलेक्टर श्री सिंह ने किया स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण 
बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016
कलेक्टर दीपक सिंह ने मोहम्मदपुरा स्थित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि संस्थान में बेरोजगार युवा, युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाये। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक श्री जी.एस.केसकर, आरसेटी संचालक श्री संतोष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम में आज 

बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय शालेय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता आज 29 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित होगी। जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक के बालक/बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते है। प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपनी शाला प्राचार्य से टीम के खिलाड़ियों के नाम प्रमाणित कराकर सूची प्रतियोगिता स्थल पर जमा करना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में विजेता टीमों को ट्राफी से सम्मानित किया जायेगा।
जिले में 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित 

बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016
जिले में आगामी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। यह आदेश जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा ने दिये है। उन्होनें कहा कि इस अवसर पर जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकाने, देशी मदिरा संग्रहण भांडागार तथा एफ.एल.-3 होटल बार एक अक्टूबर की रात्रि क्रमशः 11.30 बजे एवं 12 बजे से 3 अक्टूबर को प्रातः क्रमशः 8.30 बजे एवं 10 बजे तक बंद रखी जायेगी। इस अवधि में मदिरा का क्रय, विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक 5 अक्टूबर को 

बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016
जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक आगामी 5 अक्टूबर को 12.30 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित की गई है। यह जानकारी संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य ने दी। उन्होनें समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि उक्त बैठक के पूर्व अपनी विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित कर पालन प्रतिवेदन लेकर उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।
एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जायेगा 

बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016
जिले में आगामी एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजन हेतु स्वास्थ्य शिविर, पात्रतानुसार पेंशन योजना का लाभ, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना से वृद्धजनों को लाभान्वित करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 


कलेक्टर श्री सिंह ने सेवानिवृत्त प्रधानपाठक को शॉल-श्रीफल देकर किया सम्मान 
कलेक्टर ने कि उज्जवल भविष्य की कामना 
बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016
जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को कलेक्टोरेट सभागृह में सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सेवानिवृत्त शा.उ.मा.विद्यालय नावरा के प्रधानपाठक श्री काशीनाथ महाजन को शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, जिला पेंशन अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर कलेक्टर सिंह ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को जीपीओ और पी.पी.ओ. सौंपते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शहरी क्षेत्रों के तांगा चालकों का सम्मेलन कराये-कलेक्टर श्री सिंह 
कलेक्टर ने शहर में ई-रिक्षा चलाने की कार्ययोजना बनाने के दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016
शहरी क्षेत्रों के तांगा चालकों का सर्वे कराकर सम्मेलन कराये। यह निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार को आयोजित समय सीमा बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को दिये। उन्होनें कहा कि तांगों के स्थान पर ई-रिक्षा चलाने की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों को गंभीरतापूर्वक लेकर निराकरण करने के निर्देश समस्त कार्यालय प्रमुखों को दिये। बैठक में उन्होनें पीजीआर, जनसुनवाई व समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम नेपानगर श्री अनिल सपकाले सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 
    बैठक में श्री सिंह ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। जो कि प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होगी। इस दौरान कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में समस्त सभी विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
जाति प्रमाण पत्रों की समीक्षा
    समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जाति प्रमाण पत्रों की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि संकुल प्राचार्य की बैठक आयोजित कर नवीन प्रवेश लेने वाले जिन विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बने है उनके संकुल के माध्यम से आवेदन लेकर लोक सेवा केन्द्र में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होनें निर्देशित किया कि जब तक शत-प्रतिशत जाति प्रमाण पत्रों के आवेदन लोक सेवा केन्द्र में प्रस्तुत नहीं किये जाते तब तक संबंधित संस्था प्रमुखों का वेतन आहरण ना किया जाये।
संयुक्त संचालक ने किया डे-केयर शिविरों को निरीक्षण 

बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016
महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त संचालक डॉ. संध्या व्यास ने डे-केयर शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होनें खकनार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम शेखपुरा, देड़तलाई, रायतलाई और टेम्भी में आयोजित किये जा रहे डे-केयर शिविरों का औचक निरीक्षण करते हुए विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशानुसार जिले के 70 ग्रामों में डे-केयर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी मॉनीटरिंग के लिये उन्होनें जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। 
    डॉ.व्यास ने अपने निरीक्षण में उपस्थित माताओं से चर्चा करते हुए डे-केयर शिविरों में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होनें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को बाल्यावस्था एवं पोषण आहार के संबंध में जनजागरूकता फैलाने के निर्देश दिये। उन्होनें जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं एवं पर्यवेक्षकों को आय.वाय.सी.एफ. प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग से समन्वयक कर प्रदान करवाना सुनिश्चित करें।
पी.सी.एन.पी.एन.डी.टी. पर जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न 
बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016
कलेक्टोरेट सभागृह में बुधवार को गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) नियम (पी.सी.एन.पी.एन.डी.टी) पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए श्रीमती शेली कनास डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी पी.सी.एन.पी.एन.डी.टी. ने बताया कि मध्य प्रदेश वालेंटरी हेल्थ ऐसोसिएशन के डायेरेक्टर श्री मुकेश सिन्हा ने पी.सी.एन.पी.एन.डी.टी.के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि दोशी पाये जाने पर दण्ड के संबंध में जानकारी दी। कार्यशाला में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अधिनियमों के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये। कार्यशाला में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित अन्य जिला अधिकारी, डॉक्टर उपस्थित रहे।
मोटा अनाज विक्रय पंजीयन की अवधि 30 सितम्बर तक 

बुरहानपुर | 28-सितम्बर-2016
जिले में मोटा अनाज ज्वार/मक्का (उपार्जन) खरीदी हेतु सभी पुराने पंजीयन शासन द्वारा निरस्त कर दिये गये है। अब सभी किसानों को खरीफ उपार्जन वर्ष 2016-17 में ज्वार/मक्का विक्रय हेतु नवीन पंजीयन संबंधित खरीदी केन्द्रों पर कराना अनिवार्य है। पंजीयन के समय आवेदन-पत्रों में राष्ट्रीयकृत बैंक का एकाउण्ट नंबर एवं किसान समग्र आई डी भी अनिवार्य रूप से प्रविष्टि करनी होगी। यह जानकारी जिला खाद्य अधिकारी श्री बामनिया ने दी। उन्होनें बताया कि पंजीयन की अवधि 30 सितम्बर 2016 तक है, इसके बाद मोटा अनाज विक्रय पंजीयन नही किया जायेगा। अतः समय सीमा में अपना पंजीयन निर्धारित खरीदी केन्द्र पर कराये।     
यह है खरीदी केन्द्र
    एमागिर्द सेवा सहकारी संस्था बुरहानपुर, विपणन सहकारी संस्था मर्यादित बुरहानपुर, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था लोनी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सीवल एवं आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था तुकईथड।

बुरहानपुर | 26-सितम्बर-2016

पशुपालन मंत्री श्री आर्य द्वारा हितग्राहियों को कड़कनाथ के चूजों का वितरण 

बुरहानपुर | 26-सितम्बर-2016
गत दिवस पशुपालन मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य ने ग्राम अम्बा और खातला में कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग में संचालित कड़कनाथ मुर्गीपालन योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति के 35 हितग्राहियों को 1400 कड़कनाथ के चूजे वितरित किये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद थे। पशु चिकित्सा सेवाऐं उपसंचालक डॉ.एम.के.शर्मा ने सीमित समय में भोपाल शासकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र से उक्त हितग्राहियों के लिये चूजे उपलब्ध कराये। उपसंचालक डॉ. शर्मा ने बताया कि वर्ष में लगभग 250 अजजा हितग्राहियों को 40-40 चूजे प्रति हितग्राही के मान से वितरित किये जायेगें। उन्होनें कहा कि कड़कनाथ मुर्गीपालन से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बस संचालकों की बैठक संपन्न 
 
बुरहानपुर | 26-सितम्बर-2016
कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बस संचालकों की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने बस संचालकों से कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं को बस के किराये में कम से कम 50 प्रतिशत की छूट दी जाये। इस संबंध में आरटीओ श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम ने सभी बस ऑपरेटरों से कहा कि वे इस आदेश का पालन करने के लिए अपने चालक व परिचालकों को निर्देश दें। 
परिचय पत्र बनवाने के निर्देश
    कलेक्टर ने बैठक में आरटीओ को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को बस यात्रा के दौरान पहचान संबंधी कोई परेशानी न आये इसके लिए परिवहन कार्यालय द्वारा विद्यालय के प्राचार्य व आरटीओ के हस्ताक्षरयुक्त परिचय पत्र स्कूल के माध्यम से वितरित करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में आरटीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि बसों के परमिट प्राप्त करने हेतु शासन द्वारा आनलाईन प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। ऑनलाईन प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु वाहन स्वामियों की कार्यशाला 26 से 28 सितम्बर तक जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित की जा रही है।
स्कूल बसों में महिला सहायक की नियुक्ति आवश्यक
    स्कूल बसों में छात्राओं की सुरक्षा के लिए महिला सहायक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगी। स्कूल बस में पुरूष परिचालक के अलावा शैक्षणिक संस्था द्वारा ही महिला सहायक की नियुक्ति की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने इस हेतु शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देश दिये है कि यह कार्यवाही 15 अक्टूबर तक पूर्ण कर ले। साथ ही वाहनों में जीपीएस डिवाइस एवं गति नियंत्रक लगाये जाये। कलेक्टर ने कहा कि यह कार्यवाही एक माह में पूर्ण कर ले। 1 नवम्बर से चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।
डे-केयर शिविर में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अमले की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें - कलेक्टर श्री दीपक सिंह 
कलेक्टर ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 26-सितम्बर-2016
जिले में अधिक संख्या में अतिकम वजन और कम वजन वाले बच्चों वाले चयनित ग्रामों को सुपोषित ग्राम बनाने हेतु चिन्हांकित अतिकम वजन के बच्चों का समुदाय की निगरानी में पोषण प्रबंधन करने तथा माता-पिता को स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर सुधार के लिये आवश्यक परामर्श देकर व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिये 27 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक डे-केयर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टोरेट सभागृह में सोमवार को जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित करे कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग व आयुष विभाग का अमला शत-प्रतिशत उपस्थित रहे। सभी जिला अधिकारी उक्त तिथि में डे-केयर शिविरों का निरीक्षण करने के साथ विभागीय गतिविधियों का निरीक्षण भी  करेगें। उन्होनें सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामों में भ्रमण कर प्रतिदिन प्रतिवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रस्तुत करेगें। इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी संकलित कर मेरे समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। 
    कलेक्टर ने कहा कि ग्राम को कुपोषण से मुक्त करते हुए स्वास्थ्य एवं सुपोषित ग्राम बनाते हुए समुदाय आधारित पोषण पुनर्वास केन्द्र के संचालन को डे-केयर शिविर का नाम दिया गया हैं। इसमें बच्चों की चिकित्सकीय जांच, आवश्यकतानुसार रेफरल तथा बच्चों को समुदाय की निगरानी में उच्च कैलोरी वाले भोजन का सेवन कराकर कुपोषण से मुक्त किया जायेगा। बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दुर्गेश नंदनी ने बताया कि डे-केयर शिविरों में स्वास्थ्य बच्चों के परीक्षण हेतु डॉक्टरों के 4 दल गठित किये गये है जो कि प्रत्येक शिविर में उपस्थित बच्चों की जांच कर आवश्यक दवाईयां देते हुए रेफरल की कार्यवाही की जायेगी। रेफर हुए बच्चों के लिये बुरहानपुर स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र में अतिरिक्त बेड बढ़ाये गये है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने डे-केयर शिविर की जानकारी पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से देते हुए बताया कि शिविरों में 11 दिवस तक बच्चों को प्रतिदिन स्वच्छता के साथ पोषण पुनर्वास केन्द्र की सभी सुविधाऐं उपलब्ध कराई जायेगी तथा प्रत्येक बच्चें की प्रोफाइल बनाई जायेगी।
आज नि:शुल्क आयुर्वेद शिविर का होगा आयोजन 
 
बुरहानपुर | 26-सितम्बर-2016
पंडित शिवनाथ शास्त्री शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के तत्वावधान में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन 27 सितम्बर को प्रात: 9 बजे से महाविद्यालय के परिसर में किया जा रहा है। शिविर में मधुमेह, संधिवात एवं श्वास से संबंधित रोगियों का उपचार आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा किया जाकर औषधियां वितरित की जायेगी। उक्त जानकारी संस्था के प्रधानचार्य ने दी। 

धार में आयोजित आर्मी भर्ती रैली हेतु जिला प्रशासन द्वारा सशुल्क परिवहन व्यवस्था 

बुरहानपुर | 26-सितम्बर-2016
भारतीय सेना के लिये सैनिको की भर्ती रैली 21 सितम्बर 2016 से 30 सितम्बर 2016 तक जिला धार मुख्यालय पर इंदौर नाका के समीप स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं भारतीय खेल प्रधिकरण (SAI) के परिसर में आयोजित की जा रही है। इस रैली हेतु जिले के उम्मीदवार जिन्होने 07 अगस्त 2016 से 05 सितम्बर 2016 में अपना ऑनलाईन पंजीयन किया है। वह रैली में भाग लेने हेतु 28 सितम्बर 2016 को सायं 5:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय, मीरा हॉस्टल, बुरहानपुर में अपना नाम दर्ज करावें। 29 सितम्बर को प्रात: 11:00 बजे स्टेडियम ग्राउड, बुरहानपुर से जिला प्रशासन के सहयोग से स:शुल्क (वाहन किराया देय) चार्टेड वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उम्मीदवार को भर्ती स्थल तक ले जाया एवं लाया जावेगा। साथ ही उम्मीदवार को स्वयं की सम्पूर्ण व्यवस्था (नाश्ता/खाना, इत्यादि) निर्धारित करनी होगी। इस रैली मे वे उम्मीदवार भाग ले सकते है जिनके पास ऑनलाइन पंजीयन का एडमिट कार्ड, मूल निवासि प्रमाण-पत्र, शिक्षा प्रमाण-प्रत्र, जाति प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, शपथ पत्र (मूल दस्तावेज एवं दो-दो प्रतिलिपि) तथा हाल ही में खिची 20 रंगीन फोटो (बिना टोपी एवं बिना चश्मे के साथ) लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय, बुरहानपुर से सम्पर्क (07325-241447) किया जा सकता है।
नगर उदय से भारत उदय अभियान का विधिवत शुभारंभ 
 
बुरहानपुर | 26-सितम्बर-2016
नगर उदय से भारत उदय अभियान का विधिवत शुभारंभ सोमवार को किया गया। यह अभियान दो चरणों में आयोजित होगा। प्रथम चरण 26 सितम्बर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा तथा दूसरा चरण नवम्बर में आयोजित किया जायेगा। शुभारंभ अवसर पर महापौर श्री अनिल भोंसले, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्री भोंसले ने कहा कि नगर उदय से भारत उदय अभियान ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की तरह है। जिसका उद्देश्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से हर पात्र हितग्राहि  को लाभान्वित करना है। अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के लिये दल गठित किये गये है। यह दल नगरीय निकायों में प्रत्येक वार्ड एवं मोहल्लों में शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का सर्वे करेगा तथा वार्ड की अंधोसंरचना विकास तथा हितग्राही मूलक कार्यक्रम की जानकारी एकत्र की जायेगी।
 
   इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नगर उदय से भारत उदय अभियान के लिये 7 दल गठित किये गये है। यह दल शहर में पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित करे। उन्होनें कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिये सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होनें कहा कि इस कार्य में लगाये अधिकारी व कर्मचारी प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक अपने निर्धारित स्थल पर नागरिको से रूबरू हो कर उनकी समस्याओं को सुनें। उन्होनें कहा कि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए वार्डो में साफ-सफाई की व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत दो-दो लाख रू. की ऋण स्वीकृति के पत्र हितग्राहियों को सौपे गये। वहीं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनान्तर्गत 20-20 हजार की राशि के स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गये।

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...