Sunday, 9 October 2016

बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016

जिले में पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिला सम्मेलन आयोजित होगें 
विकासखण्ड खकनार में 15 एवं बुरहानपुर में 16 अक्टूबर को सम्मेलन होगा 
बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016
 
   स्वच्छ भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु खकनार एवं बुरहानपुर में पंचायत प्रतिनिधियों एवं महिला सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है। खकनार विकासखण्ड में 15 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन एवं दोपहर 2 बजे से सांयकाल 5 बजे तक महिला सम्मेलन सांई मंदिर प्रांगण में आयोजन किया गया है। वहीं बुरहानपुर विकासखण्ड में राजस्थानी भवन में 16 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन और दोपहर 2 बजे से सांयकाल 5 बजे तक महिला सम्मेलन होगा।
    कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दोनो विकासखण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के निर्वाचित एवं अन्य स्थानीय संस्था तथा नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद, नगर परिषद, सहकारी बैंक, कृषि उपज मण्डी समिति के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करायें। वहीं महिला सम्मेलन में समस्त स्थानीय संस्थाओं की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, नेहरू युवा केन्द्र में कार्यरत महिला कर्मचारी, महिला स्व सहायता समूह, जन अभियान परिषद, विभिन्न अशासकीय संस्थाओं की महिला पदाधिकारी, ए.एन.एम. एवं शासकीय कार्यालय में पदस्थ फील्ड स्तरीय महिला कर्मचारियों को सम्मिलित किया जाये। 
म.प्र.राज्य पावरलूम बुनकर सहकारी संघ मर्यादित बुरहानपुर के संचालक मण्डल के निर्वाचन कार्यक्रम जारी 

बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016
मध्य प्रदेश राज्य पावरलूम बुनकर सहकारी संघ मर्यादित बुरहानपुर के संचालक मण्डल के सदस्यों का निर्वाचन साधारण सम्मिलन/विशेष साधारण सम्मिलन होना है। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री जे.एल.बर्डे ने जानकारी देते हुए बताया कि सदस्यता सूची का प्रकाशन सोसायटी संघ के कार्यालय बुरहानपुर, शाखा कार्यालय इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर के नोटिस बोर्ड, उप/सहायक पंजीयक सहकारी सोसायटियों कार्यालय तथा जनपद पंचायत कार्यालय बुरहानपुर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अकृषि शाखा बुरहानपुर के सूचना पटल पर अवलोकन की जा सकती है। उन्होनें बताया कि इस संबंध में 14 अक्टूबर 2016 तक संघ कार्यालय बुरहानपुर एवं शाखा कार्यालय में दावा या आपत्तियां, प्राधिकृत अधिकारी को सप्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकते है।
    रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री बर्डे ने बताया कि दावा आपत्तियां मुख्यालय बुरहानपुर में प्राधिकृत अधिकारी श्री अनिल पवार, इंदौर कार्यालय में श्री दशरथ यादव, उज्जैन में श्री जगदीश पवार, भोपाल में श्री संजय सालूंके, जबलपुर में राजकुमार मिश्र, ग्वालियर में रणेन्द्रसिंह कुशवाह के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकते है। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण संघ कार्यालय शनवारा बुरहानपुर में दिनांक 15 अक्टूबर 2016 से दोपहर 1.00 बजे से किया जावेगा। 
जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न 
खुले में शौच मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित कर लिया संकल्प 
बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016
शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन, वर्तमान एजेण्डे एवं कर्मचारी संगठनों के द्वारा बताई गई समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करने कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिये। 
जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने का लिया संकल्प
    बैठक में संगठन पदाधिकारियों द्वारा प्रस्ताव पारित कर संकल्प लिया गया कि वे शासन के स्वच्छ भारत मिशन को सफल हेतु बुरहानपुर जिले को दीपावली पर्व के पूर्व खुले में शौच मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने इस प्रस्ताव व संकल्प की सराहना करते हुए जिले के सभी आम जन समुदाय से अपील की है कि जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने हेतु सभी आगे आकर सहयोग करें। 
समय सीमा की बैठक संपन्न 
जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये हर संभव प्रयास करें 
बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016
शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभागृह में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये सभी अधिकारी हर संभव प्रयास करें। उन्होनें कहा कि इसके लिये कार्ययोजना बनाये तथा लोगों को इसके लिये प्रेरित करें। उन्होनें शिक्षा एवं आदिवासी विभाग एवं महिला बाल विकास के अधिकारियो से कहा कि स्कूल, आंगनवाड़ी भवनों, छात्रावासों एवं आश्रमों में शौचालय अवश्य होना चाहिए। साथ ही शौचालय में साफ-सफाई, रनिंग वॉटर एवं साबुन से हाथ धोने की सुविधा होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये बैठक आयोजित करें। उन्होनें कहा कि बैठक में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक लेवल अधिकारी अवश्य उपस्थित रहेगें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, नेपानगर एसडीएम श्री अनिल सपकाले, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री सोहन कनास व शैली कनास सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।  
   बैठक में कलेक्टर ने पीजीआर, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन, समय सीमा एवं जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा की। जिन विभागों में जनसनुवाई व पीजीआर और समय सीमा के प्रकरण लंबे समय से पेंडिंग है उनके प्रति कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रकरणों का शत प्रतिशत सकारात्मक निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होनें कहा जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण कर उसे पोर्टल पर अपलोड किया जाये। जिससे कि आवेदक भी उसकी स्थिति दे सकें।
नेशनल लोक अदालत में प्रकरण प्रस्तुत कर निराकरण कराये
   कलेक्टर ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर वार्षिक नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह नेशनल लोक अदालत आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होगी। उक्त अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा के प्रकरण रखकर निराकरण करवाना सुनिश्चित करें।
विदेशी पटाखों के विक्रय व भण्डारण पर रोक लगाने के निर्देश 

बुरहानपुर | 07-अक्तूबर-2016
भारत सरकार के व्यापार एवं उद्योग तथा पेट्रोलियम एवं विस्फोटक संगठन द्वारा जारी आदेशानुसार विदेशी पटाखों के विक्रय, संग्रहण व भण्डारण पर प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने इस आदेश के पालन में जिले के समस्त एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को इस प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी एसडीएम को पटाखा दुकानों का निरीक्षण करते हुये आयातित विदेशी पटाखों के विक्रय व भण्डारण पाये जाने पर विस्फोटक अधिनियम 2008 के नियम 127 एवं 128 के अंतर्गत कार्यवाही के निर्देश दिये है।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...