Sunday 9 October 2016

बुरहानपुर | 20-सितम्बर-2016

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज 

बुरहानपुर | 20-सितम्बर-2016
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज दोपहर 3 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समीक्षा की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिविल सर्जन, समस्त कार्यक्रम अधिकारी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, डीपीएम, बीपीएम, सुपरवाइजर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर जानकारी लेकर बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। 
नवजात बालक के जैविक माता-पिता 10 दिवस में अपने साक्ष्य प्रस्तुत करें 
 
बुरहानपुर | 20-सितम्बर-2016
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खकनार से एस.एन.सी.यू बुरहानपुर में एक नवजात शिशु (बालक) लावारिस अवस्था में 13 सितम्बर को मिला है। उक्त बालक के जैविक माता-पिता 10 दिवस के अंदर कलेक्टोरेट कार्यालय स्थित बाल कल्याण समिति के कार्यालय में उपस्थित होकर बालक के जैविक माता-पिता होने का प्रमाण प्रस्तुत करें। अन्यथा बालक को दत्तक ग्रहण हेतु विधिक रूप से स्वतंत्र घोषित किया जायेगा तथा बालक की दत्तक ग्रहण कार्यवाही की जायेगी।
  
निर्वाचक नामावलियों में नाम जोड़ने हेतु शिविरों का आयोजन 22 तक 

बुरहानपुर | 20-सितम्बर-2016
निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षक 2017 के तहत 18 वर्ष की आयु वाले छात्र-छात्राओं के नाम उनके निवास स्थान क्षेत्र की मतदाता सूचियों में सम्मिलित करने हेतु शिविर लगाये जा रहे है। यह जानकारी संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.आर्य ने दी। उन्होनें बताया कि इसके लिये जिले में संचालित महाविद्यालयों/औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विशेष कैम्प 22 सितम्बर तक लगाये जायेगें। इसके लिये दल का गठन किया गया है। दल अपने-अपने संस्थानों में निर्धारित तिथि में शिविर का आयोजन कर विद्यार्थी जिन्होनें 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है या 1 जनवरी 2017 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेगें उनके निर्धारित प्रारूप-6 में आवेदन पत्र प्राप्त कर संबंधित मतदान केन्द्र की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करायेगें। इसके अलावा संस्था में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अथवा उनके परिजनों के नाम भी निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है, अथवा मतदाता फोटो पहचान पत्र या नामावलियों में उल्लेखीत विवरणों में संशोधन करवाना चाहते है या रंगीन इपिक कार्ड प्राप्त करना चाहते है उनके भी निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त किये जायेगें। संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पालन प्रतिवेदन प्रस्तत करें।
फोटो निर्वाचक नामावली संबंधी निर्देश जारी 

बुरहानपुर | 20-सितम्बर-2016
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2017 के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 180 के संपूर्ण मतदान केन्द्रों पर 1 जनवरी 2017 के आधार पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा दावे-आपत्तियां प्राप्त किये जायेगें। उन्होनें कहा कि निर्वाचक नामावलियों का मतदान केन्द्रवार प्रारंभिक प्रकाशन 1 अक्टूबर 2016 एवं अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2017 को किया जाना है। श्री आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन हेतु आयोग के निर्देशानुसार संपूर्ण कार्यवाहियां समय सीमा में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा है कि बीएलओ एवं सुपरवाइजर की नियुक्ति कर प्रशिक्षण देकर आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत करायें।
जिले में जारी मौसम में 711.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 

बुरहानपुर | 20-सितम्बर-2016
जिले में जारी मौसम में अभी तक 711.3 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। पिछले 24 घंटो के दौरान बुरहानपुर तहसील में 11.2 मि.मी.वर्षा, नेपानगर में 2 मि.मी. एवं खकनार में 35 मि.मी. वर्षा मॉपी गई है। प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान ने बताया कि अभी तक बुरहानपुर में 652.2 मि.मी, नेपानगर 822 मि.मी. और खकनार में 660 मि.मी. वर्षा ऑकी गई है। जबकि गत वर्ष इसकी तुलना में बुरहानपुर में 749.5 मि.मी., नेपानगर में 831 मि.मी. और खकनार में 535.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...