Sunday, 9 October 2016

बुरहानपुर | 05-अक्तूबर-2016

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति संबंधी निर्देश जारी 

बुरहानपुर | 05-अक्तूबर-2016
भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति संबंधी निर्देश जारी किये गये है। सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी निर्देशानुसार वर्ष 2016-17 के नवीन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 के संबंध में गाईड लाईन जारी की गई है। उन्होनें बताया कि भारत सरकार द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संस्थाओं की जानकारी अपलोड कर संस्थाओं के अधिकृत अधिकारियों के मोबाईल पर लॉगईन आईडी एवं पासवर्ड जारी किये गये है। 
   उन्होनें शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग व प्राचार्य संकुल प्राचार्यो से कहा है कि यदि संस्थाओं के नाम उक्त पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे है लेकिन उन्हें लाग इन आईडी पासवर्ड प्राप्त नहीं हुए है। इस संबंध में संस्थाओं को अधिकृत अधिकारी के मोबाईल नंबर पर एस.एम.एस. के माध्यम से लाग इन आईडी एवं पासवर्ड जारी किये गये है। इसकी पुष्टि संस्था द्वारा कर ली जाये। जिन संस्थाओं के नाम पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहे है। वे संस्थाऐं सहायक संचालक के माध्यम से जानकारी शासन स्तर पर भेजने की कार्यवाही की जाये। उन्होनें बताया कि अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु नवीन विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथी 31 अक्टूबर तक कर दी गई है।
पटाखा भण्डार गृहों का सिटी मजिस्ट्रेट श्री कनास ने किया औचक निरीक्षण 

बुरहानपुर | 05-अक्तूबर-2016
विस्फोटक नियंत्रक भारत सरकार, द्वारा विदेशी फटाको के विक्रय, संग्रहण एवं भण्डारण पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी क्रम में बुरहानपुर शहर के पटाखा भण्डार ग्रहो का सिटी मजिस्ट्रेट श्री सोहन कनास ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम फतेहपुर पहुंचकर लाइसेंसी श्रीमती मालती प्रजापति के पटाखा गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में विदेशी फटाके नहीं पाये गए। लाइसेंसी के गोदाम में सुतली बम निर्माण एवं भण्डारण का कार्य किया जाता है।
आबकारी कार्यालय में वाहन किराये की दरें आमंत्रित 

बुरहानपुर | 05-अक्तूबर-2016
जिला आबकारी अधिकारी बुरहानपुर के कार्यालय में अपराध नियंत्रण एवं प्रवर्तन कार्य हेतु एक वाहन मासिक किराये के आधार पर लगाया जाना है। इच्छुक वाहन स्वामी या यातायात स्वामी या एजेंसिया अपने वाहन इस कार्यालय में संलग्न करने हेतु अपने आवेदन 10 अक्टूबर 2016 को अपरान्ह 2 बजे तक बंद लिफाफे में अपनी दरें जिला आबकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। ये बंद लिफाफे 10 अक्टूबर को अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष खोले जायेंगे। इच्छुक निविदादाता निविदा फार्म, एवं अनुबंध व शर्तो की विस्तृत जानकारी जिला आबकारी कार्यालय बुरहानपुर प्राप्त कर सकते है।  
ग्राम सभाओं में आयोजित हुआ ’’नल से जल-आज और कल ’’कार्यक्रम 

बुरहानपुर | 05-अक्तूबर-2016
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित ग्रामसभाओं में ’’नल से जल-आज और कल ’’ विशेष कार्यक्रम के तहत नलजल योजनाओं वाले ग्रामों में ग्रामसभाओं के माध्यम से नलजल योजनाओं का भौतिक सत्यापन, नलजल योजना आदि सफल रूप से संचालित है तब उसके संधारण में जन सहभागिता कैसे प्राप्त की जा सकती है इस संबंध में निर्णय तथा यदि नलजल योजना बंद है तो उसके कारणों का निर्धारण तथा चालू करने के उपायों पर विचार निर्णय, क्रियान्वयन व ग्रामीणों के सुझाव आदि को प्राप्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से ग्रामसभाओं का सफल आयोजन कर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं आगामी कार्ययोजना में ग्रामीण स्तर पर आवश्यकता का समावेशन, 100 प्रतिशत घरेलू नल कनेक्षन, टोंटी लगाने, जल कर, जल-यात्रा, स्वच्छता ,पेयजल शुद्धता ,हेण्डपंप व नलजल योजनाओं के स्त्रोतों, नलकूप कुओं व पाईप लाईन में लगे वाल्वों की स्वच्छता तथा ग्राम स्तर पर पेयजल उपसमिति के गठन व इसके सफल क्रियान्वयन आदि विषयों पर ग्रामसभा में चर्चा की गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व पंचायत एवं ग्रामीण विकास के संयुक्त निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एम.एस. भटोरे ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामसभा के माध्यम से शासन की मंशानुसार प्रत्येक घर में निजी नल कनेक्षन की माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। साथ ही जिले के जिन ग्रामों में नलजल योजनाऐं किसी कारण एवं कमी से बंद है, तो ग्राम स्तर से सर्वेक्षण कर व ग्रामीणों की सहभागिता से पता लगाकर उन्हें सुधारकर निर्बाध रूप से नलजल योजनाओं के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।  
    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मानव संसाधन विकास जिला समन्वयक श्री विजय कुमार गोरे एवं सूचना शिक्षा तथा संचार जिला समन्वयक श्री राजेश कुमार ठाकुर ने बताया की उपयंत्रियों द्वारा नलजल योजना वाले ग्रामों में जाकर नलजल योजना का विस्तृत सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिला समन्वयक द्वारा ग्राम दर्यापुर रैयत में ग्रामसभा आयोजित कराते हुए साथ ही उनके द्वारा ग्राम में पेजयल व्यवस्था के सर्वेक्षण हेतु ’’पेयजल सुरक्षा यात्रा ‘‘ निकाली गई । यात्रा में ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, शिक्षक, ग्राम कोटवार व ग्रामवासी उपलब्ध थे। जिसमें पाईप लाईन, घरेलू नल कनेक्षन व स्वच्छता आदि पर यात्रा में ग्रामीणों की सहभागिता ली गई व चर्चा की गई। ग्रामवासियों को यात्रा के दौरान जल संरक्षण हेतु घरेलु नल कनेक्षनों में टोंटी लगाने हेतु समझाईश दी गई। जिला समन्मवयकों द्वारा जिले में स्थापित सोलर पंप का निरीक्षण व उनके उपयोग व संधारण के संबंध में उचित सलाह दी गई।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...