Sunday 30 December 2012

JANSAMPARK NEWS 30-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
1 जनवरी आज भगवान सांई के दर्शन के लिये रवाना होगें जिले के 58 तीर्थयात्री
सांई के दरबार में मत्था टेकने के लिये विशेष टेªन से रवाना होगें तीर्थयात्री
बुरहानपुर- (30 दिसम्बर)- राज्य शासन की महत्वकांक्षी और विनम्र पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत प्रथम चरण की अंतिम विशेष टेªन 1 जनवरी 2013 को प्रातः4 बजे बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन से भगवान सांईनाथ के दरबार शिर्डी में हाजरी लगाने के लिये रवाना होगी। इस यात्रा में जिले से 58 तीर्थयात्री भगवान सांई बाबा के दरबार में मत्था टेकनें के लिये शिर्डी रवाना होगें।
भगवान साई के दरबार शिर्डी जाने वाले यात्रीयों के विश्राम के लिये जिला प्रशासन द्वारा 31 तारीख को राजस्थानी भवन में व्यवस्था की गई है, जहां समस्त तीर्थयात्री शाम 8 बजे तक राजस्थानी भवन में पहुंच जायें। जहां तीर्थयात्रीयों को रजिस्टेªशन और परिचय पत्र दिया जायेगा। राजस्थानी भवन से उन्हें प्रातः 4 बजे बस से रेल्वे स्टेशन ले जाया जायेगा।
क्र-2012/वर्मा

गणतंत्र दिवस की तैयारीयों को लेकर बैठक आज
बुरहानपुर- (30 दिसम्बर)- आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर आज सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली 26 जनवरी की तैयारीयों संबंधी समीक्षा बैठक समय सीमा की बैठक के बाद आयोजित होगी।
क्र-2012/वर्मा




Saturday 29 December 2012

JANSAMPARK NEWS 29-12-12 2

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जिला स्तर और विकासखंड स्तर पर होगें सर्वोत्तम कृषक पुरस्कृत
बुरहानपुर-( 29 दिसम्बर )- विस्तार कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2012-13 में कृषको द्वारा 2011-12 में अपनाई गई कृषि तकनीक एवं उत्पादक के आधार पर प्रत्येक विकासखंड से एक-एक सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार अंतर्गत एवं जिला स्तर पर एक कृषक समुह को पुरस्कृत किया जायेगा। परियोजना संचालक आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि ईच्छुक किसान अपना आवेदन पत्र वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। ताकि वे जिला एवं विकासखण्डीय स्तर प्रतियोगिता में शामिल हो सके।
क्र-2012/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 29-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50 हजार की राशि कि जारी
बुरहानपुर -(29 दिसम्बर)- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 50 हजार रूपये की सहायता राशि जारी की है। इस राशि में उन्होनें ग्राम बोरसर निवासी श्री महेन्द्र ठाकुर आत्मज श्री मदन ठाकुर को 25 हजार रूपये की सहायता राशि उपचार हेतु और 25 हजार रूपये की सहायता राशि ग्राम टेम्भी निवासी श्री सुरेश रघुनाथ को उपचार के लिये जारी की है।
क्र-2012/वर्मा
 

Friday 28 December 2012

JANSAMPARK NEWS 28-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
लोक सेवा केन्द्र से अब मिलेगा 15 विभागों की 47 सेवाओं का लाभ
पूर्व में केन्द्र पर थी 8 विभागों की 22 सेवाऐं शुरू
बुरहानपुर-( 28 दिसम्बर )- मध्य प्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से बुरहानपुर जिले में ब्लॉक स्तर पर 3 अक्टूबर 2012 से शुरू किये गये लोक सेवा केन्द्र पर पूर्व में 8 विभागों की 22 सेवाओं के आवेदन प्राप्त किये जाते थे, वर्तमान में इस केन्द्र से अब 15 विभागों की 47 सेवाओं का लाभ दिया जायेगा।
ये है 15 विभाग:- उर्जा विभाग की 7 सेवाएं, श्रम विभाग की 5 सेवाएं, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 2 सेवाएं, राजस्व विभाग की 8 सेवाएं, नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग की 2 सेवाएं, सामान्य प्रशासन विभाग की 2 सेवाएं, सामाजिक न्याय विभाग की 5 सेवाएं, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की 1 सेवा, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की 2 सेवाएं, वन विभाग की 4 सेवाएं, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 3 सेवाएं, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की 2 सेवाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग की 1 सेवा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की 1 सेवा और गृह विभाग की 2 सेवाओं के आवेदनों को लोक सेवा केन्द्र पर लिया जाना शुरू किया गया है।
क्र-2012/वर्मा
कलेक्टर श्री अवस्थी ने सोलेशियम फण्ड योजनांतर्गत 25000 रूपये की राशि की जारी
बुरहानपुर-( 28 दिसम्बर )- क्लेम सेटलमेंट कमिश्नर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने सोलेशियम फण्ड योजनांतर्गत 25000 रूपये की राशि स्वीकृत की है। यह राशि कलेक्टर श्री अवस्थी ने विगत दिनों पूर्व 27 अक्टूबर 2012 को शाम 7.15 बजे इंदौर-ईच्छापुर हाईवे पर सागद साहब दरगाह के पास अज्ञात वाहन दुर्घटना में इरफान पिता शेख रमजान की मृत्यु के कारण मृतक की वारिस उसकी माता रिहाना बी पति शेख रमजान निवासी बड़ाअवार संत रैदास वार्ड खंडवा को दी है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने मृतक के परिवार के प्रति शोक संवदेना व्यक्त की है।
क्र-2012/वर्मा

आदिवासी बेरोजगार युवाओं का अभिरूचि अनुसार सिक्यूरिटी गार्ड का प्रशिक्षण आयोजित होगा
2 माह के लिये होगा सिक्यूरिटी गार्ड प्रशिक्षण
बुरहानपुर-( 28 दिसम्बर )- जिले के आदिवासी बेरोजगार 18 से 35 वर्ष के 8 वी उतीर्ण युवकों के लिये आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा अभिरूचि अनुसार सिक्यूरिटी गार्ड का प्रशिक्षण लेने हेतु 31 से 06 जनवरी 2013 तक अपना आवेदन कार्यालय में जमा कर सकते है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षण लेने के वाले उम्मीद्वार कक्षा 8 वी उर्तीण आदिवासी बेरोजगार युवक अपना आवेदन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बुरहानपुर कार्यालय में कार्यलयीन समय में जमा किये जा सकते है ।
क्र-2012/वर्मा

Thursday 27 December 2012

JANSAMPARK NEWS 27-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव-2012
बुरहानपुर कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष और उपाध्याक्ष पद पर निर्वाचन 7 जनवरी को
कलेक्टर श्री अवस्थी ने एसडीएम श्री नागर को प्राधिकृत अधिकारी किया नियुक्त
बुरहानपुर - (27 दिसम्बर) - मंडी निर्वाचन 2012 के अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर के कृषक सदस्य, व्यापारी सदस्य, तुलैया और हम्माल सदस्य के निर्वाचन के परिणामों का मध्यप्रदेश राजपत्र असाधारण मंे 24 दिसम्बर 2012 को प्रकाशन होने के बाद मध्य प्रदेश कृषि उपज मण्डी (मण्डी समिति का निर्वाचन) नियम, 1997 के नियम 84 के अंतर्गत धारा 13 की उपधारा 13 की उपधारा (1) के अधीन कृषि उपज मण्डी समिति बुरहानपुर के निर्वाचित सदस्यों का प्रथम सम्मेलन आयोजन और अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन और कृषि उपज मण्डी समिति बुरहानपुर का प्रथम सम्मेलन 7 जनवरी 2013 को प्रातः 11 बजे से कृषि उपज मण्डी समिति बुरहानपुर के कार्यालय में आयोजित होगा।
आगामी 7 जनवरी 2013 को आयोजित होने वाले कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद निर्वाचन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सूरज नागर को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है।
क्र-2012/वर्मा


उच्च शिक्षा-ऋण मेला संपन्न
20 बैंको ने लिया हिस्सा, 65 अभ्यार्थियों ने जमा किये लोन के लिये फार्म
बुरहानपुर - (27 दिसम्बर) - राज्य शासन के निर्देशानुसार गुरूवार को जनपद पंचायत सभागार में उच्च शिक्षा-ऋण मेले का आयोजन किया किया गया। जनपद पंचायत बुरहानपुर के सभागार में आयोजित शिक्षा ऋण मेले में जिले में कार्यरत 17 बैंको ने सहभागिता के साथ हिस्सा लिया। जिसकी जानकारी देते हुए जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री बूटे ने बताया कि 17 बैंको में शिविर में 65 आवेदकों के फार्म लिये गये है। जिन्हें बैंको द्वारा उच्च शिक्षा ऋण मुहैया कराया जायेगा।
साथ ही उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा ऋण में भारतीय रिजर्व बैंक निर्देशानुसार दिनांक 9 नवम्बर 2012 के अंतर्गत शिक्षा-ऋण प्रकरणों में बैंक शाखा हेतु निर्धारित सर्विस एरिया एप्रोंच के प्रावधान लागू नही है। अतः शिविर में किसी भी विद्यार्थी का प्रकरण इस आधार पर अमान्य नही किया गया।
इन बैंको ने लिया हिस्सा:- उच्च शिक्षा ऋण शिविर में हिस्सा लेने वाले बैंको की जानकारी देते हुए जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री बूटे ने बताया कि मेले में स्टेट बैंक इंडिया की मुख्य शाखा, ए.डी.बी.बैंक, एच.डी.एफ.सी.बैंक, बैंक ऑफ इंडिया शनवारा, बैंक ऑफ इंडिया इंदिरा नगर शाखा, युनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक शनवारा शाखा, नर्मदा मालवा झाबुआ ग्रामीण बैंक, झाबुआ ग्रामीण बैंक, आई.डी.बी.आई.बैंक, सिन्डीकैट बैंक, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया शनवारा, सेन्ट्रल बैंक, देना बैंक सिटी, देना बैंक लालबाग, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, देना बैंक शाहपुर और बैंक ऑफ इंडिया अमरावती रोड़ शाखा ने भाग लिया।
क्र-2012/वर्मा

Wednesday 26 December 2012

JANSAMAPARK NEWS 26-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज होगा उच्च शिक्षा-ऋण मेले का आयोजन
बुरहानपुर - (26 दिसम्बर) - जिले में आज गुरूवार को राज्य शासन के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा-ऋण मेले का आयोजन किया जायेगा। जनपद पंचायत बुरहानपुर के सभागार में आयोजित शिक्षा ऋण मेले में जिले में कार्यरत सभी बैंकों की सहभागिता रहेगी। उच्च शिक्षा-ऋण शिविर की अधिक जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बूटे ने बताया की शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक निर्देश दिनांक 9 नवम्बर 2012 के अनुसार शिक्षा-ऋण प्रकरणों में बैंक शाखा हेतु निर्धारित सर्विस एरिया एप्रोंच के प्रावधान लागू नही है। अतः किसी भी विद्यार्थी का प्रकरण इस आधार पर अमान्य नही किया जाय। इस लिये अधिक से अधिक छात्र शिक्षा ऋण के लिये अधिक से अधिक संख्या शिविर में आकर उच्च शिक्षा ऋण के लिये आवेदन करे।
यह दस्तावेज लेकर आये विद्यार्थीः-उच्च शिक्षा ऋण शिविर में शिक्षा ऋण लेने हेतु विद्यार्थी अपने दस्तावेज लेकर मेला स्थल पर लेकर आये।
ऽ    10 वी व 12 वी की अंकसूची / पास हुए सेमेस्टर की अंकसूची
ऽ    आधार कार्ड ;यदि उपलब्ध है तोद्ध /मतदाता परिचय पत्र ;टवजमत बंतकद्ध पेन स. ;च्।छ छ0द्ध
ऽ    जिस विश्वविद्यालय/संस्था में दाखिला ले रहे हैं वहां का दाखिला पत्र
ऽ    लगने वाली फीस का विवरण -सम्पूर्ण वर्षो के लिए
ऽ    अभिभावक/को की आय प्रमाण पत्र ;यदि उपलब्ध है तोद्धे और पासपोर्ट साईज के फोटो-ं1 ऋण हेतु आवश्यक लाये।
क्र-2012/वर्मा
जिले के किसान भाईयों के लिये चना और विभिन्न दलहनी फसलों के लिये उपाय
बुरहानपुर - (26 दिसम्बर) - जिले में चना और विभिन्न दलहन फसलों का सबसे अधिक प्रमुख शत्रु ईल्ली है। चना और दलहन क्षेत्रों में प्रतिवर्ष बहुत नुकसान पहुचाती है। इसके नियंत्रण के लिये उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री मनोहर सिंह देवके ने उपाय देते हुए बताया कि किसान भाई-
1.    एक हेक्टेयर में 30-40 खूटियां 3-4 फीट की टी आकार की जिसमें पक्षी बैठकर ईल्लीयां खा सके गाड़ देना चाहिए।
2.    फेरोमेन टेªप का उपयोग 10-12 प्रति हेक्टर की दर से खेत में लगाने पर नरकीट आकर्षित होकर नष्ट हो जाते है।
3.    प्रकाश प्रपंच भी कीटों को आकर्षित कर नष्ट कर देता है।
4.    फसल की आरंभिक अवस्था में निम्बोली के अर्क का 5 प्रतिशत घोल का छिड़काव करें।
5.    परजीवी एवं परभक्षी चने की ईल्ली का 30 से 40 प्रतिशत तक नियंत्रण करते है। इन कीटो का संरक्षण एवं उपयोग करना चाहिए।
6.    एन.पी.व्ही.वायरस का उपयोग करें इस वायरस से ग्रसित ईल्ली उल्टी लटकी हुई काले रंग की दिखाई देती है।
7.    कीटों का भयंकर प्रकोप होने पर अर्थात कीटों की संख्या अधिक क्षति स्तर पार होने की दशा (एक मीटर लंबाई फसल में औसत दो से अधिक ईल्लीया) में कीटनाशी का उपयोग करना चाहिए। इसके लिये ट्रायजोफास 40 ई.सी.का 500 मि.ली. कीटनाशक को 500 लिटर पानी में छिड़काव करें या एमामेक्टीन बेन्जोएट 5 जी का 200 ग्राम प्रति हेक्टर का लगभग 400 से 500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
क्र-2012/वर्मा

Tuesday 25 December 2012

ब जनसम्पर्क समाचार 25-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
धामनगांव में माटी कला उधमियों का प्रशिक्षण संपन्न
स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने वितरीत किये प्रमाण-पत्र
15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 36 प्रशिक्षणार्थियों ने सीखी माटी से कलाकृतियां बनाने गुर
जनवरी माह में प्रारंभ होगा बांस की लकड़ी से कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण-स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - (25 दिसम्बर) - धामनगांव में माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित 15 दिवसीय माटी कला उधमियों के प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। जिसमें जिले के 8 गांवो के 36 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। जिन्हें देश के राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार प्राप्त प्रशिक्षको ने माटी से भिन्न-भिन्न आकर्षक कलाकृतियां बनाने का प्रशिक्षण दिया।
    15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। साथ ही इस अवसर पर उन्होनें सभी 36 प्रशिक्षणार्थियों को उनके जाति एवं निवास प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
    इस अवसर पर प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सीखकर बनाई गई कलाकृतियां देखी, और प्रशिक्षको की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज्ञानदान से दूसरा कोई बड़ा दान नही होता। साथ ही उन्होनें प्रशिक्षण के दूसरे चरण में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मिट्टी से लेकर भट्टी तक का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि यह प्रशिक्षण हिस्सा ले रहे प्रशिक्षणार्थियों के लिये लाभकारी जरूर होगा। लेकिन इसके लिये प्रशिक्षणार्थियों को भी लगातार अभ्यास करना होगा। ताकि वह अच्छी से अच्छी कलाकृतियां बना सकें। क्योंकि जिसमें बेहतर करने की ललक हो, वह भूखा उठेंगा जरूर पर कभी भूखा सोयेगा नही।
    उन्होनें घोषणा करते हुए कहा कि आगामी जनवरी माह में बांस की लकड़ियों से कलाकृतियां बनाने के प्रशिक्षण का आयोजन प्रशासन द्वारा किया जायेगा। जिसमें जिले के ईच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षको द्वारा इस विधा में प्रांगत किया जायेगा।
    समापन समारोह के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने कहा कि कल्पनाएं अनंत होती है इसलिये आप अच्छी से अच्छी कलाकृतियां बनाये अपने इस हुनर को विकसित करें। आपको कभी भी रोजगार के लिये परेशान नही होना पडे़गा। क्योंकि कला के लिये समय का कोई बंधन नही है, कला जितनी अच्छी होगी, उतनी ही आपको अच्छी कीमत मिलेगी।
माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौरबाई दरबार, जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता नगीन सन्यास, कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह समेत सम्मानिय जनप्रनिधीगण उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा

अ जनसम्पर्क समाचार 25-12-12


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जिला रक्त कोष का स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने किया शुभारंभ
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम पर ब्लड बैंक का नाम रखने की, कि घोषणा
साथ ही दी खुशखबरी बताया 10 दिवसो के भीतर 25 करोड़ की लागत से बनने वाले जिला चिकित्सालय का हो जायेगा टेंडर
बुरहानपुर - (25 दिसम्बर) - संपूर्ण देश के लिये सुशासन का का पर्याय बन चुके देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर जिला रक्त कोष के नाम पर जिला रक्त कोष का नाम अटल बिहारी वाजपेयी ब्लड बैंक रखा जायेगा। यह घोषणा जिला रक्त कोष का शुभारंभ करते हुए प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने की। उन्होनें इस अवसर पर ब्लड बैंक को जिले में खुलवाने के लिये सदैव तत्पर होकर कार्य करने के लिये डॉ.श्रोती और डॉ.दाउद की प्रशंसा भी की। रक्तदान करने का लाभ बताते हुए उन्होने कहा कि जो व्यक्ति निरंतर रक्तदान करता है उसके शरीर में तत्काल रक्त आपूर्ति की क्षमता भी बढ़ जाती है।
    इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन करते हुए किया। इस अवसर पर श्रीमती चिटनीस ने कहा कि जिले में रक्त कोष प्रारंभ होने से अब तक बाहर से ब्लड खरीदने में रोगी कल्याण निधी से खर्च होने वाले सालाना 12 लाख रूपये की बचत होगी। जिसका उपयोग अन्य महत्वपूर्ण गतिविधीयों के लिये किया जा सकेगा।
    जिला रक्त कोष के उद्घाटन समारोह में ब्लड बैंक की महत्वता बताते हुए कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने भी जिला रक्त कोष को स्वास्थ्य सेवाओं में अति महत्वपूर्ण बताया। उन्होनें कहा कि जिले में स्थापित ब्लड बैंक के निर्माण में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया गया है, और हमें 2017 तक का बल्ड बैंक का लाईसेंस स्कूल शिक्षामंत्री के सफल प्रयासों से प्राप्त हुआ है।
साथ ही इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा ने कहा कि रक्तदान जीवन दान है। जिसके लिये जिले की पुलिस के 600 जवान सदैव तत्पर है, और आज शुभारंभ के अवसर पर भी 25 पुलिसकर्मी रक्तदान का पुण्य कार्य कर रहे है। वही भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि वह रक्त ही है, जो संपूर्ण मानव समाज को एक सूत्र में बांधता है।
मनोज लधवे के प्रयासो की, कि प्रशंसा:- जिला रक्त कोष के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस और कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले में विगत 1 वर्ष से लगातार रक्तदान के लिये मुहिम चलाकर 1300 से अधिक लोगों से रक्तदान कराकर लोगों का जीवन बचाने का अभियान चलाने के लिये युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे की प्रशंसा की। साथ ही इस अवसर पर 3 से अधिक बार ब्लड डोनेट करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।
26 से 1 जनवरी तक लगेंगा रक्तदान शिविर:- 26 दिसम्बर से लेकर 1 जनवरी 2013 तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह बात भी शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षामंत्री ने कही। उन्होनें कहा कि 26 दिसम्बर से लेकर 1 जनवरी 2013 तक नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ईच्छुक नागरिक कार्यक्रम स्थल पर ही रक्तदान कर सकेगें।
जिले में 25 करोड़ की लागत से जल्द बनेगा जिला चिकित्सालय:- जिला ब्लड बैंक के शुभारंभ समारोह में घोषणा करते हुए स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने बताया कि जल्द ही जिले में 25 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय का निर्माण होगा। जिसका निविदा प्रक्रिया 10 दिनों में पूर्ण हो जायेंगी।
जिला रक्त कोष के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास, प्रभारी सिवील सर्जन श्री गुप्ता समेत सम्मानित जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न    
क्र-2012/वर्मा
स्कूल शिक्षामंत्री ने जाना इंसिया का हाल
बुरहानपुर - (25 दिसम्बर) - जिला रक्त कोष के शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आकस्मिक रूप से लालबाग रोड़ स्थित बाल पुर्नवास केन्द्र पहुंची। जिसका निरीक्षण करने के दौरान उन्होनें वहां भर्ती इंसिया का हाल जाना, और इंसिया की मां फातिमा से बातचीत कर एन.आर.सी. की व्यवस्थाओं का हाल जाना। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा और डॉ.श्रोती उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा

Monday 24 December 2012

JANSAMPARK NEWS 24-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज से जिले के प्रवास पर रहेंगी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर ( 24 दिसंबर) - मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज जिले के प्रवास पर रहेंगी। श्रीमती चिटनीस सुबह 5.30 बजे सचखंड एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचेगी। इसके बाद वह प्रातः 10 बजे शासकीय नेहरू चिकित्सालय में मरीजों से भेंट करेंगी। जिसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 11 बजे धामनगांव में चल रहे माटी कला प्रशिक्षण के समापन समारोह में हिस्सा लेंगी।
जिले में मनाया गया सुशासन दिवस
मुख्य समारोह में कलेक्टर एवं महापौर ने दिलाई सुशासन के उच्चत्तम मापदंड की शपथ
शासन के प्रति जनता के विश्वास को कायम रखना सुशासन की चुनौती-कलेक्टर श्री अवस्थी
साथ ही श्री अवस्थी ने कहा सुशासन ने ही दिलाया छोटी सी छोटी बात रखने का मंच
महापौर श्रीमती पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश
बुरहानपुर ( 24 दिसंबर)  शासन के प्रति जनता के विश्वास को कायम रखना ही वर्तमान में सुशासन के लिये बड़ी चुनौती है। यह बात कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सुशासन दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित मुख्य समारोह में कही। कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि हम सभी अधिकारी सर्वप्रथम मूलतः लोक सेवक है, और जनता की सेवा करना ही हमारा परम कर्तव्य है। उन्होनें सुशासन को परिभाषित करते हुए कहा कि लोक सेवको की जनता के प्रति जवाबदेही एवं कर्तव्य परार्यणता ही सुशासन की महत्वपूर्ण अपेक्षा है। और सुशासन ही वह व्यवस्था है जिसने आम नागरिको को अपनी छोटी सी छोटी बात रखने के लिये मंच मुहैया कराया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा जन अधिकारो की सुरक्षा में नया अध्याय जोड़ते हुयें पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के एक दिन पूर्व सुशासन दिवस का आयोजन संपूर्ण प्रदेश में किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन के क्षेत्र में सुशासन के उददेश्य से चलाई जा रही राज्य सरकार की महत्वकांक्षी पहल लोक सेवा प्रदाय की गारंटी कानून और ऑनलाईन मॉनिटरिंग को भी सुशासन के क्षेत्र में राज्य सरकार की अभिनव पहल बताया।
सुशासन दिवस के अवसर पर महापौर माधुरी पटेल ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के जीवन एवं उनके प्रभावी व्यक्तित्व के साथ ही उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप मनाने के राज्य शासन के निर्णय के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
हो पारदर्शीता - जिला प्रशासन के द्वारा सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के सम्मानित नागरिक श्री भृगुनंदन आचार्य ने भी श्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपने अनुभव साझा किये। वही वरिष्ठ नागरिक श्री हासानंदानी ने भी अटलजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, और पत्रकार श्री गोपाल देवकर ने भी मीडिया और शासन के साथ मिलकर सुशासन की स्थापना की बात कही। वही सुशासन के दिवस पर पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री काशीनाथ महाजन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव और लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने भी सुशासन पर अपने विचार व्यक्त किये।
कविता का हुआ वाचन- सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सुरज नागर एवं गीतकार द्वारा अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित स्वरचित कविता सुशासन के सम्राट का प्रभावी वाचन भी किया गया। कविता के अंश थे - 
प्रशासन के मसीहा, सुशासन के सम्राट
श्री अटलबिहारी की सोच है अदभुत।।
श्री वाजपेयी जी का व्यक्तित्व है विराट।।
 कोमल मन के कवि निराले, जन-गण-मन के प्यारे।
                        राजनीति के गगन में, दिव्य दमकते तारे।।
गॉव-गॉव में बिछाया, सड़को का जाल।
नदियों को जोड़ने की नीति है कमाल।।
दिलाई सुशासन की शपथ - कार्यक्रम के बाद कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी नें समस्त जिला प्रमुखों एवं अधिकारियों को अधिकारी एवं कर्मचारीयों को सुशासन के उच्चतम मापदण्ड स्थापित करने के लिए शपथ भी दिलाई।
सुशासन दिवस के आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री आर.के.जैन सहित सभी विभागो के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री हितेश शाह ने किया।
क्र-2012/वर्मा


JANSAMPARK NEWS 22-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारीयों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न
25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर होगें प्रेरक कार्यक्रम
20 दिसम्बर तक होगा प्रेरक प्रतियोगिताओ का आयोजन
    अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने दिये निर्देश
बुरहानपुर - ( 22 दिसम्बर ) - 25 जनवरी 2013 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेरक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। यह निर्देश कलेक्टोरेट सभागर में आयोजित महाविद्यालयों, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यो एवं एनजीओ की बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया ने दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर निबंध, वाद-विवाद और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा इसके आयोजन के लिये एक टीम गठित की गई है। जिसका दायित्व जिले में समस्त शैक्षणिक संस्थाओं, महाविद्यालयों में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं का प्रचार-प्रसार करने, गठित टीम मूल्यांकनकर्ताओं का चयन करेगी जो संभवतः राजनीति शास्त्र विषय के व्याख्याता और प्राध्यापक हो, सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर पर किया जायेगा। गठित टीम आयोजन के संबंध में रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत करेगी, प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित होगी। प्रथम वर्ग हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थी तथा द्वितीय वर्ग में कॉलेज, कॉलेज स्तर तथा विश्वविद्यालय स्तर की सभी शैक्षणिक संस्थायें सम्मिलित होगी, निबंध प्रतियोगिता के लिये अधिकतम सीमा 500 शब्दों की निर्धारित है। निबंध का विषय लोकतंत्र मजबूती की पहली कड़ी-वोटर लिस्ट में नाम तथा पहचान पत्र होना वाद विवाद प्रतियोगिता के लिये अधिकतम 10 मिनट निर्धारित है तथा विषय मजबूत लोकतंत्र ही भ्रष्टाचार उन्मूलन का एकमात्र उपाय है तथा स्लोगन प्रतियोगिता के लिये अधिकतम 30 शब्दों की सीमा निर्धारित है। जो कि शनिवार से प्रारंभ भी हो गई है।
इसके साथ ही समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने समस्त प्राचार्यो को जागरूकता के उद्देश्य से स्लोगनों की वॉल पेटिंग कराने, रैली निकालने, मैराथन दौड़, मानव श्रृंखला का आयोजन, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कार्टून प्रतियोगिता, आपका बी.एल.ओ. कौन प्रतियोगिता हिन्दी और अंग्रेजी शपथ राईटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश भी दिये।
महिला लिंगानुपात के प्रति करें जागरूक:- कलेक्टोरेट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव. ने उपस्थित समस्त प्राचार्यो और एन.जी.ओ. संचालको को मतदाता दिवस के अवसर पर महिला मतदाताओं के नाम जो कि 1 जनवरी 2013 की स्थिती में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली है उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिये है ताकि मतदाताओं में महिला अनुपात बढे़ं।
स्लोगन की थीम मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी है। 25 जनवरी 2013 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के समारोह में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतियोगिता अनुसार पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा और गठित टीम एवं मूल्यांकनकर्ताओं का यह दायित्व होगा होगा कि वे 20 दिसम्बर 2012 तक संपूर्ण परिणाम तैयार कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपेगें। किसी भी विरोधाभास जिला निर्वाचन अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।
    बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील वर्मा समेत प्राचार्यो और एनजीओ के संचालक उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा
24 को टीएल जनपद पंचायत सभागार में
बुरहानपुर - ( 22 दिसम्बर ) - प्रत्येक सप्ताह सोमवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित होने वाली समय सीमा की बैठक 24 दिसम्बर सोमवार को तहसील परिसर स्थित जनपद पंचायत सभागार में आयोजित होगी। बैठक का आयोजन सुशासन दिवस के कार्यक्रम समापन होने के बाद किया जायेगा।
क्र-2012/वर्मा
सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा 24 दिसम्बर
बुरहानपुर - ( 22 दिसम्बर ) - पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर मध्यप्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। राज्य शासन ने इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक निर्देश जारी किए है। इस अवसर पर प्रत्येक जिले में किसी सभागृह या स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए देश हित में समर्पित उनके जीवन और राष्ट्र के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में वक्ताओं द्वारा विचार प्रकट किए जायेंगे। सभी अधिकारी और कर्मचारी सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने की शपथ भी ग्रहण करेंगें। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाए जाने के संबंध में सभी विभागों, विभागाध्यक्षों , संभागीय आयुक्तों, समस्त कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों में प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों के साथ ही महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थाओं में भी सुशासन संबंधी समारोह और परिचर्चाएँ करने को कहा गया है।
जनपद पंचायत सभागार में दिलाई जायेगी सुशासन की शपथ:- 24 दिसम्बर को मनाया जाने वाले सुशासन दिवस का समारोह जनपद पंचायत सभागार में आयोजित होगा। जहां पर प्रातः 11.30 बजे समस्त कार्यालय प्रमुखों और अधिकारीगणों को सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये शपथ दिलाई जायेगी। 
क्र-2012/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 22-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारीयों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न
25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर होगें प्रेरक कार्यक्रम
20 दिसम्बर तक होगा प्रेरक प्रतियोगिताओ का आयोजन
    अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने दिये निर्देश
बुरहानपुर - ( 22 दिसम्बर ) - 25 जनवरी 2013 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेरक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। यह निर्देश कलेक्टोरेट सभागर में आयोजित महाविद्यालयों, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यो एवं एनजीओ की बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया ने दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर निबंध, वाद-विवाद और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा इसके आयोजन के लिये एक टीम गठित की गई है। जिसका दायित्व जिले में समस्त शैक्षणिक संस्थाओं, महाविद्यालयों में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं का प्रचार-प्रसार करने, गठित टीम मूल्यांकनकर्ताओं का चयन करेगी जो संभवतः राजनीति शास्त्र विषय के व्याख्याता और प्राध्यापक हो, सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर पर किया जायेगा। गठित टीम आयोजन के संबंध में रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत करेगी, प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित होगी। प्रथम वर्ग हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थी तथा द्वितीय वर्ग में कॉलेज, कॉलेज स्तर तथा विश्वविद्यालय स्तर की सभी शैक्षणिक संस्थायें सम्मिलित होगी, निबंध प्रतियोगिता के लिये अधिकतम सीमा 500 शब्दों की निर्धारित है। निबंध का विषय लोकतंत्र मजबूती की पहली कड़ी-वोटर लिस्ट में नाम तथा पहचान पत्र होना वाद विवाद प्रतियोगिता के लिये अधिकतम 10 मिनट निर्धारित है तथा विषय मजबूत लोकतंत्र ही भ्रष्टाचार उन्मूलन का एकमात्र उपाय है तथा स्लोगन प्रतियोगिता के लिये अधिकतम 30 शब्दों की सीमा निर्धारित है। जो कि शनिवार से प्रारंभ भी हो गई है।
इसके साथ ही समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने समस्त प्राचार्यो को जागरूकता के उद्देश्य से स्लोगनों की वॉल पेटिंग कराने, रैली निकालने, मैराथन दौड़, मानव श्रृंखला का आयोजन, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कार्टून प्रतियोगिता, आपका बी.एल.ओ. कौन प्रतियोगिता हिन्दी और अंग्रेजी शपथ राईटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश भी दिये।
महिला लिंगानुपात के प्रति करें जागरूक:- कलेक्टोरेट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव. ने उपस्थित समस्त प्राचार्यो और एन.जी.ओ. संचालको को मतदाता दिवस के अवसर पर महिला मतदाताओं के नाम जो कि 1 जनवरी 2013 की स्थिती में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली है उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिये है ताकि मतदाताओं में महिला अनुपात बढे़ं।
स्लोगन की थीम मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी है। 25 जनवरी 2013 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के समारोह में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतियोगिता अनुसार पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा और गठित टीम एवं मूल्यांकनकर्ताओं का यह दायित्व होगा होगा कि वे 20 दिसम्बर 2012 तक संपूर्ण परिणाम तैयार कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपेगें। किसी भी विरोधाभास जिला निर्वाचन अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।
    बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील वर्मा समेत प्राचार्यो और एनजीओ के संचालक उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा
24 को टीएल जनपद पंचायत सभागार में
बुरहानपुर - ( 22 दिसम्बर ) - प्रत्येक सप्ताह सोमवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित होने वाली समय सीमा की बैठक 24 दिसम्बर सोमवार को तहसील परिसर स्थित जनपद पंचायत सभागार में आयोजित होगी। बैठक का आयोजन सुशासन दिवस के कार्यक्रम समापन होने के बाद किया जायेगा।
क्र-2012/वर्मा
सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा 24 दिसम्बर
बुरहानपुर - ( 22 दिसम्बर ) - पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर मध्यप्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। राज्य शासन ने इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक निर्देश जारी किए है। इस अवसर पर प्रत्येक जिले में किसी सभागृह या स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए देश हित में समर्पित उनके जीवन और राष्ट्र के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में वक्ताओं द्वारा विचार प्रकट किए जायेंगे। सभी अधिकारी और कर्मचारी सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने की शपथ भी ग्रहण करेंगें। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाए जाने के संबंध में सभी विभागों, विभागाध्यक्षों , संभागीय आयुक्तों, समस्त कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों में प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों के साथ ही महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थाओं में भी सुशासन संबंधी समारोह और परिचर्चाएँ करने को कहा गया है।
जनपद पंचायत सभागार में दिलाई जायेगी सुशासन की शपथ:- 24 दिसम्बर को मनाया जाने वाले सुशासन दिवस का समारोह जनपद पंचायत सभागार में आयोजित होगा। जहां पर प्रातः 11.30 बजे समस्त कार्यालय प्रमुखों और अधिकारीगणों को सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये शपथ दिलाई जायेगी। 
क्र-2012/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 22-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारीयों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न
25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर होगें प्रेरक कार्यक्रम
20 दिसम्बर तक होगा प्रेरक प्रतियोगिताओ का आयोजन
    अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने दिये निर्देश
बुरहानपुर - ( 22 दिसम्बर ) - 25 जनवरी 2013 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेरक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। यह निर्देश कलेक्टोरेट सभागर में आयोजित महाविद्यालयों, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यो एवं एनजीओ की बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया ने दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर निबंध, वाद-विवाद और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा इसके आयोजन के लिये एक टीम गठित की गई है। जिसका दायित्व जिले में समस्त शैक्षणिक संस्थाओं, महाविद्यालयों में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं का प्रचार-प्रसार करने, गठित टीम मूल्यांकनकर्ताओं का चयन करेगी जो संभवतः राजनीति शास्त्र विषय के व्याख्याता और प्राध्यापक हो, सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर पर किया जायेगा। गठित टीम आयोजन के संबंध में रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत करेगी, प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित होगी। प्रथम वर्ग हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थी तथा द्वितीय वर्ग में कॉलेज, कॉलेज स्तर तथा विश्वविद्यालय स्तर की सभी शैक्षणिक संस्थायें सम्मिलित होगी, निबंध प्रतियोगिता के लिये अधिकतम सीमा 500 शब्दों की निर्धारित है। निबंध का विषय लोकतंत्र मजबूती की पहली कड़ी-वोटर लिस्ट में नाम तथा पहचान पत्र होना वाद विवाद प्रतियोगिता के लिये अधिकतम 10 मिनट निर्धारित है तथा विषय मजबूत लोकतंत्र ही भ्रष्टाचार उन्मूलन का एकमात्र उपाय है तथा स्लोगन प्रतियोगिता के लिये अधिकतम 30 शब्दों की सीमा निर्धारित है। जो कि शनिवार से प्रारंभ भी हो गई है।
इसके साथ ही समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने समस्त प्राचार्यो को जागरूकता के उद्देश्य से स्लोगनों की वॉल पेटिंग कराने, रैली निकालने, मैराथन दौड़, मानव श्रृंखला का आयोजन, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, कार्टून प्रतियोगिता, आपका बी.एल.ओ. कौन प्रतियोगिता हिन्दी और अंग्रेजी शपथ राईटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश भी दिये।
महिला लिंगानुपात के प्रति करें जागरूक:- कलेक्टोरेट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव. ने उपस्थित समस्त प्राचार्यो और एन.जी.ओ. संचालको को मतदाता दिवस के अवसर पर महिला मतदाताओं के नाम जो कि 1 जनवरी 2013 की स्थिती में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली है उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिये है ताकि मतदाताओं में महिला अनुपात बढे़ं।
स्लोगन की थीम मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी है। 25 जनवरी 2013 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के समारोह में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतियोगिता अनुसार पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा और गठित टीम एवं मूल्यांकनकर्ताओं का यह दायित्व होगा होगा कि वे 20 दिसम्बर 2012 तक संपूर्ण परिणाम तैयार कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपेगें। किसी भी विरोधाभास जिला निर्वाचन अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।
    बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील वर्मा समेत प्राचार्यो और एनजीओ के संचालक उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा
24 को टीएल जनपद पंचायत सभागार में
बुरहानपुर - ( 22 दिसम्बर ) - प्रत्येक सप्ताह सोमवार को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित होने वाली समय सीमा की बैठक 24 दिसम्बर सोमवार को तहसील परिसर स्थित जनपद पंचायत सभागार में आयोजित होगी। बैठक का आयोजन सुशासन दिवस के कार्यक्रम समापन होने के बाद किया जायेगा।
क्र-2012/वर्मा
सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा 24 दिसम्बर
बुरहानपुर - ( 22 दिसम्बर ) - पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर मध्यप्रदेश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। राज्य शासन ने इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक निर्देश जारी किए है। इस अवसर पर प्रत्येक जिले में किसी सभागृह या स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए देश हित में समर्पित उनके जीवन और राष्ट्र के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में वक्ताओं द्वारा विचार प्रकट किए जायेंगे। सभी अधिकारी और कर्मचारी सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने की शपथ भी ग्रहण करेंगें। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाए जाने के संबंध में सभी विभागों, विभागाध्यक्षों , संभागीय आयुक्तों, समस्त कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों में प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों के साथ ही महत्वपूर्ण शैक्षणिक संस्थाओं में भी सुशासन संबंधी समारोह और परिचर्चाएँ करने को कहा गया है।
जनपद पंचायत सभागार में दिलाई जायेगी सुशासन की शपथ:- 24 दिसम्बर को मनाया जाने वाले सुशासन दिवस का समारोह जनपद पंचायत सभागार में आयोजित होगा। जहां पर प्रातः 11.30 बजे समस्त कार्यालय प्रमुखों और अधिकारीगणों को सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये शपथ दिलाई जायेगी। 
क्र-2012/वर्मा

Friday 21 December 2012

JANSAMPARK NEWS & PHOTO 21-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव-2012
कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर 2012 में 38.71 प्रतिशत हुआ मतदान
46.06 प्रतिशत पुरूष और 25.59 प्रतिशत महिलाओं ने किया अपने मत अधिकार का उपयोग
सारणीयन का कार्य पूर्ण, रिटर्निंग आफिसर श्री नागर ने की विजेता उम्मीद्वारों की घोषणा
बुरहानपुर - (21 दिसम्बर) - कृषि मंडी आयोग द्वारा कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर के निर्वाचन 2012 के चुनाव संपन्न हुऐ । जिसमें रिटर्निंग आफिसर श्री सूरज नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर के चुनाव में कुल 38.71 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 46.06 प्रतिशत पुरूष और 25.59 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर  में कुल 1 लाख 4 हजार 815 मतदाता थे जिसमें से कुल 40 हजार 577 मतदाताओं मत डाले। जिसमें 30934 पुरूष और 9643 महिलाओं ने अपने मतधिकार का उपयोग किया।
उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी समिति चुनाव में 12 वार्डो में 10 वार्ड कृषकों के, 1 वार्ड तुलावटी हम्मालों और 1 वार्ड व्यापारीयों का था। सारणीयन कार्य पूर्ण होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी श्री सूरज नागर विजेता उम्मीद्वारों की घोषणा की और प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
इस वार्ड में यह जीतेः- कृषि उपज मंडी समिति के चुनाव वार्ड क्रमांक 01 में भुरलीबाई गनसिंह ने 2390 मत पाकर अपनी निकटतम द्वंदी देवकर बाई नजरसिंह को, वार्ड क्रमांक 02 में राजेश अनोखीलाल महाजन ने 1023 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामभाउ गब्बाजी को, वार्ड क्रमांक 03 में उषाबाई सुभाष ने 1939 मत पाकर अपनी प्रतिद्वंदी विमल बाई पंडित पाटिल को, वार्ड क्रमांक 04 में अशोक पुण्डलीक ने 2060 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी निर्मलाबाई रमेश तायडे़ को, वार्ड क्रमांक 05 में जलुबाई नत्थुसिंह ने 1811 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी मथुराबाई शंकर, क्रमांक 06 में रमकीबाई दवलसिंग ने 2229 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी यशोदाबाई गोकुल को, वार्ड क्रमांक 07 में कमलबाई घनश्याम ने 2328 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी गीताबाई मोतीलाल को, वार्ड  क्रमांक 08 में रामरतीबाई ताराचंद ने 2411 मत पाकर अपनी प्रतिद्वंदी उकलीलीबाई उर्फ बुकलीबाई को, वार्ड क्रमांक 09 में तिलोकचंद छोगालाल ने 2207 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी योगेश कुमार रघुनाथ को, वार्ड क्रमांक 10 में विजय जगन्नाथ ने 3145 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भास्कर राघव को हराया।
वही व्यापारी प्रतिनिधीयों के लिये आरक्षित वार्ड क्रमांक 11 में चम्पालाल बाबूलाल ने 129 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी अशोक जगमोहनदास शाह को और तुलावटी हम्मालों के लिये आरक्षित वार्ड क्रमांक 12 में अजय गणपत ने 53 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जमील खां करीम खां को शिखस्त दी।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.-/2012/वर्मा
पंचायतों के उप निवार्चन 2012 (उत्तरार्ध) के लिये रिटर्निंग आफिसर नियुक्त
बुरहानपुर - (21 दिसम्बर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा आगामी 14 जनवरी 2013 को होने वाले पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु विकासखंड बुरहानपुर के लिये तहसीलदार श्री अनिल सपकाले को रिटर्निंग आफिसर एवं नायब तहसीलदार श्री दिवाकर सूलिया को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया है। इसके साथ ही विकासखंड खकनार के लिये तहसीलदार श्री के.एस.गौतम को रिटर्निंग आफिसर एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री प्रदीप खेड़कर को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया है।
क्र-2012/वर्मा



JANSAMPARK NEWS 21-12-12 @

आज रहेंगी जिले के प्रवास पर स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - (21 दिसम्बर) - मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह आज सुबह 5.30 बजे सचखंड एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचेगी। इसके बाद 9.30 बजे स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस स्टेडियम ग्राउण्ड का निरीक्षण करेंगी।
इसके बाद वह 10.30 बजे विश्रामगृह में विश्राम करने के बाद 3 बजे शाहपुर में परमपूज्य दद्दा जी के सानिध्य में शिवलिंग निर्माण एवं महारूद्र यज्ञ संबंधी बैठक लेगी। इसके पश्चात स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 5 बजे बुरहानपुर में परमपूज्य दद्दाजी के सानिध्य में शिवलिंग निर्माण और महारूद्र यज्ञ संबंध में स्टेडियम ग्राउण्ड में हिस्सा लेंगी। इसके बाद वह 6.30 बजे राजस्थानी भवन में स्थानीय कलाकारों का अनिनंदन समारोह में भाग लेंगी। इसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 23 दिसम्बर 2012 को सुबह 4.30 बजे बुरहानपुर से इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगी।

Wednesday 19 December 2012

JANSAMPARK NEWS 19-12-12 SECOND

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव-2012
कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन के लिये वोटिंग आज 165 मतदान दल रवाना
बुरहानपुर - (19 दिसम्बर) - कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के लिये गुरूवार को वोटिंग होगी। जिसके लिये बुधवार को 165 मतदान दल मतदान सामग्री लेकर केन्द्रो के लिये रवाना हुए। जिसकी जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने बताया कि जिले में आयोजित हो रहे कृषि उपज मंडी के निर्वाचन 2012 में 12 वार्डो के लिये 32 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें 10 वार्ड कृषकों के लिये, 1 वार्ड व्यापारी प्रतिनिधीयों का और 1 वार्ड तुलावटी हम्मालों के प्रतिनिधीयों का है।
    साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने बताया कि निर्वाचन के शांतिपूर्वक एवं सफल आयोजन के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 9 झोनल अधिकारी, 7 सेक्टर मजिस्टेट समेत पुलिस जवानों की ड्यूटी और पुलिस की मोबाईल पार्टी भी बनाई गई है और प्राथमिक उपचार के उद्देश्य से प्रत्येक झोनल अधिकारी के साथ मेडिकल कीट समेत 1-1 डॉक्टर की भी ड्यूटी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को आयोजित होने वाले कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के लिये 1 लाख 4 हजार मतदाता है।
क्र-2012/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 19-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
उच्च शिक्षा-ऋण मेले का आयोजन 27 को होगा
बुरहानपुर - (19 दिसम्बर) - जिले में 27 दिसम्बर को राज्य शासन के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा-ऋण मेले का आयोजन किया जायेगा। जनपद पंचायत बुरहानपुर के सभागार में आयोजित शिक्षा ऋण मेले में जिले में कार्यरत सभी बैंकों की सहभागिता रहेगी। उच्च शिक्षा-ऋण शिविर की अधिक जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बूटे ने बताया की शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक निर्देश दिनांक 9 नवम्बर 2012 के अनुसार शिक्षा-ऋण प्रकरणों में बैंक शाखा हेतु निर्धारित सर्विस एरिया एप्रोंच के प्रावधान लागू नही है। अतः किसी भी विद्यार्थी का प्रकरण इस आधार पर आमान्य नही किया जाय। इस लिये अधिक से अधिक छात्र शिक्षा ऋण के लिये अधिक से अधिक संख्या शिविर में आकर उच्च शिक्षा ऋण के लिये आवेदन करे।
यह दस्तावेज लेकर आये विद्यार्थीः-उच्च शिक्षा ऋण शिविर में शिक्षा ऋण लेने हेतु विद्यार्थी अपने दस्तावेज लेकर मेला स्थल पर लेकर आये।
ऽ    10 वी व 12 वी की अंकसूची / पास हुए सेमेस्टर की अंकसूची
ऽ    आधार कार्ड ;यदि उपलब्ध है तोद्ध /मतदाता परिचय पत्र ;टवजमत बंतकद्ध पेन स. ;च्।छ छ0द्ध
ऽ    जिस विश्वविद्यालय/संस्था में दाखिला ले रहे हैं वहां का दाखिला पत्र
ऽ    लगने वाली फीस का विवरण -सम्पूर्ण वर्षो के लिए
ऽ    अभिभावक/को की आय प्रमाण पत्र ;यदि उपलब्ध है तोद्धे और पासपोर्ट साईज के फोटो-ं1 ऋण हेतु आवश्यक लाये।
क्र-2012/वर्मा
मतदाता शासकीय कर्मचारी के लिये 20 को विशेष आकस्मिक अवकाश
बुरहानपुर - (19 दिसम्बर) - राज्य शासन द्वारा जारी की गई समय अनुसूची अनुसार दिनांक 20 दिसम्बर 2012 गुरूवार को प्रदेश में स्थित कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना का कार्यक्रम जारी किया गया है। ऐसे शासकीय कर्मचारियों को जो कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन हेतु तैयार की गई मतदाता सूची में मतदाता के रूप में दर्ज हो, उन्हे मताधिकार का उपयोग करने के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जाए ।
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता के रूप मंे शासकीय कर्मचारी को विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने के लिए किसी कृषि उपज मंडी समिति की मतदाता सूची में मतदाता के रूप मंें नाम दर्ज होने के प्रमाण के साथ कार्यालय प्रमुख को आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। कार्यालय की संतुष्टि के पश्चात ही उन्हे मतदाता के दिन विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जायेगें।
क्र-2012/वर्मा

Tuesday 18 December 2012

JANSAMPARK NEWS 18-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव 2012
मंडी चुनाव को देखते हुए मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहे-कलेक्टर श्री अवस्थी
बुरहानपुर - (18 दिसम्बर) - आगामी मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) मंे प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरो दुकाने तथा एफ.एल-3 होटल बार 18 दिसम्बर 2012 को रात्रि 11 बजे से 19 दिसम्बर 2012 और 20 दिसम्बर 2012 को रात्रि 8 बजे तक बंद रखने के आदेश दिये है। उन्होनें यह भी आदेश जारी किये है कि शुष्क अवधि में मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
क्र-2012/वर्मा
कृषि उपज मण्डी समिति के निर्वाचन के लिये कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. श्री जैन प्रेक्षक नियुक्त
बुरहानपुर - (18 दिसम्बर) - कृषि उपज मण्डी समिति बुरहानपुर के निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा श्री आर.के.जैन, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बुरहानपुर को मण्डी निर्वाचन-2012 के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
कार्यपालन यंत्री, श्री आर.के.जैन आम जनता की चुनाव संबंधी शिकायतों के निराकरण एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए विश्राम गृह बुरहानपुर के कक्ष क्रमांक 03 में दिनांक 18-12-2012 से दिनांक 21-12-2012 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे। चुनाव संबंधी शिकायतों एवं जानकारी हेतु श्री आर.के. जैन कार्यपालन यंत्री से सम्पर्क किया जा सकता है। श्री आर. के. जैन का मोबाईल नंबर 98264-17142 है।
क्र-2012/वर्मा

Monday 17 December 2012

KRUTIDEV NEWS 17-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
भविष्य में मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने की दृष्टि से हिन्दी निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
बुरहानपुर - (17 दिसम्बर) - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2013 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक व्यक्ति जिनकी उम्र 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष की हो चूकी है तथा जिनके नाम मतदाता सूची में नही है उनके नाम मतदाता सूची में जुडे़ तथा भविष्य में मताधिकार का प्रयोग कर वह लोकतंत्र को मजबूत कर सके की इसी दृष्टि से हिन्दी निबंध, वाद-विवाद एवं स्लोगन प्रतियोगिता का 22 दिसम्बर 2012 को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में आयोजन किया जायेगा।
     निबंध का विषय लोकतंत्र मजबूती की पहली कड़ी वोटरलिस्ट में नाम तथा पहचान पत्र होना, वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय मजबूत लोकतंत्र ही भ्रष्टाचार उन्मूलन का एक मात्र उपाय है तथा स्लोगन की थीम मजबूत लोकतंत्र सभी की भागीदारी है।
     निबंध प्रतियोगिता 22 दिसम्बर 2012 समय प्रातः 11 बजे वाद-विवाद प्रतियोगिता 22 दिसम्बर 2012 दोपहर 1 बजे एवं स्लोगन प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थीयों से स्लोगन 22 दिसम्बर 2012 को दोपहर 1 बजे शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय प्राप्त किये जा सकते है।
     प्रतियोगिता दो वर्ग में आयोजित की जायेगी। प्रथम वर्ग हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थी तथा द्वितीय वर्ग में कालेज स्तर और विश्वविद्यालय स्तर की सभी शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी शामिल होगें। निबंध प्रतियोगिताओं के लिये अधिकतम सीमा 500 शब्दों की निर्धारित है। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पक्ष एवं विपक्ष में अधिकतम 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। स्लोगन के लिये अधिकतम 30 शब्दों की सीमा निर्धारित की है सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी को अंक 200 में से दिये जायेगें। निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रथम पुरस्कार प्रशस्त्रि पत्र एवं 1000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार प्रशस्त्रि पत्र एवं 500 रूपये और तृतीय पुरस्कार प्रशस्त्रि पत्र एवं 250 रूपये इस प्रकार प्रशस्त्रि पत्र और पुरस्कार की राशि का वितरण 25 जनवरी 2013 राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा प्रतिभागीयों को पुरस्कृत किया जायेगा।

                         क्र-2012/वर्मा
टीएल
वन ग्रामों में शासकीय निर्माण कार्य हेतु 7 दिनों के भीतर अनुमति दे वन विभाग-कलेक्टर श्री अवस्थी
मनरेगा के कार्यो की रेण्डमली टेस्ट चेक कराने के कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिये निर्देश
बुरहानपुर - ( 17 दिसम्बर ) -वन ग्रामों में शासकीय निर्माण कार्य की अनुमति 7 दिनों के भीतर दें वन विभाग यह निर्देश समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने वन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि वन विभाग यह सुनिश्चित करें कि अनुमती प्राप्त ना होने के कारण विकास के कार्य प्रभावित ना हो।
    बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वन ग्राम जमुनिया नाला में निर्मीणाधीन शासकीय स्कूल भवन के कार्य को वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा रोकने और निर्माण सामग्री को जप्त करने की कार्यवाही करने की शिकायत की गई जिस पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह को तत्काल मौका जांच कराकर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि यदि सरकारी संपत्ति को विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया हो तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही।
मनरेगा के कार्यो का रेण्डमली चेक टेस्ट कराये:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह को जिले में मनरेगा के अंतर्गत हुए निर्माण कार्यो की सहायक यंत्रीयों द्वारा मेजरमेंट की रेण्डमली टेस्ट चेकिंग कराने के निर्देश दिये।
उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सीईओ जिला पंचायत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 2, लोक निर्माण विभाग के 2, नगर निगम के 1, जलसंसाधन विभाग के 2, स्वायल कर्न्जवेसन विभाग के 1 और मनरेगा के 2 सहायक यंत्रीयो के साथ ही कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को रेण्डमली मनरेगा के अंतर्गत हुए कार्यो के मेजरमेंट की टेस्ट चेकिंग संबंधित उपयंत्रियों के साथ करने के सख्त निर्देश भी दियें साथ ही अनियमितता पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की भी बात कही।
अधिकारियों द्वारा किये गये रात्रि विश्राम की, कि समीक्षा:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने 10 दिसम्बर को हुई टीएल बैठक में सभी जिला अधिकारियों को ग्रामों में रात्रि विश्राम कर समग्र स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये थे। जिसकी कलेक्टर श्री अवस्थी ने अधिकारीवार समीक्षा की। उन्होनें अधिकारियों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग को देते हुए समस्या का निराकरण होने की सूचना उस अधिकारी को देने के भी आदेश दिये।
जन शिक्षक करें आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण:- वर्तमान में जिले में संचालित 21 आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण जनशिक्षक करके उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें यह निर्देश समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला शिक्षा अधिकारी को दियें। उन्होनें बचे हुए आवासीय केन्द्रों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के भी निर्देश दियें। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जनशिक्षक निरंतर आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण करें। साथ ही वहां पर यदि कोई अव्यवस्था हो तो उसकी जानकारी भी दे। ताकि उन्हें दूर किया जा सकें। बैठक में उन्होनें डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव को ईच्छापुर स्थित आवासीय विद्यालय का निरीक्षण सोमवार को ही करके निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दियें।
लोन वितरण में तेजी लाये बैंक:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने एलडीएम बुरहानपुर को शासकीय योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को दी जाने वाली सब्सिडी का भुगतान जल्द से जल्द बैंको के माध्यम से कराने के निर्देश दिये। उन्होनें नाराजगी जाहिर करते हुए एलडीएम बुरहानपुर को यथाशील लोन वितरण कार्य में तेजी लाने के आदेश दिये।
    इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए लंबे मतदाता गेप को भरने के लिये अच्छा कार्य करने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव की सराहना भी कि साथ ही उन्होनें 32 हजार 950 के विरूद्ध 29 हजार 246 नाम जोड़ने के बाद बचे 3704 नामों को भी जल्द से जल्द भरकर मतदाता गेप पूर्ण करने के आदेश भी दिये। जन शिकायत और जनसुनवाई के प्रकरणों का जल्द निराकरण करने के निर्देश सर्व कार्यालय प्रमुखों को दिये। और राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उसमें तेजी लाने के निर्देश भी सभी विभागों को प्रमुखों को दिये।
    बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, एसडीएम श्री सूरज नागर और डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थें।
क्र-2012/वर्मा

Wednesday 12 December 2012

JANSAMPARK NEWS 12-12-12

जिला जनसपंर्क कार्यालय-बुरहानपुर
मंडी चुनाव-2012
दो दिवसीय पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण आज से प्रारंभ
716 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी सिखेगें मंडी निर्वाचन की बारीकियां
बुरहानपुर - (12 दिसम्बर) - मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों क्रमांक 1,2 और 3 के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज गुरूवार से दिया जायेगा। शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 716 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी 1,2 और 3 को मंडी निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियां जिले के मास्टर टेनर्स सिखायेगें।
 जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मंडी निर्वाचन 2012 श्रीमती मीना मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण 13 एवं 14 दिसम्बर को दो-दो चरणों में आयोजित होगा। जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को गठित दलों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें 13 दिसम्बर को प्रातः 10 से 1 बजे तक के चरण में दल क्रमांक 1 से 45 तक के 180 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को और दोपहर 2 से 5 बजे तक के द्वितीय चरण में दल क्रमांक 46 से 90 तक के 180 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
 वही 14 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 10 से 1 बजे तक के प्रथम चरण में दल क्रमांक 91 से 135 तक के 180 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को और दोपहर 2 से 5 बजे तक के द्वितीय चरण में दल क्रमांक 136 से 174 तक के 174 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
क्र-2012/वर्मा
 

Tuesday 11 December 2012

JANSAMPARK NEWS 11-12-12


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
रबी फसल हेतु -उपार्जन के अंतर्गत 15 दिसम्बर से प्रारंभ होगा किसानों का पंजीयन
15 जनवरी 2013 तक जिले के 6 केन्द्रों में किसान करा सकेगें रबी फसल हेतु अपना पंजीयन
बुरहानपुर - (11 दिसम्बर) - जिले में आगामी रबी फसल 2013-14 के लिये -उपार्जन के अंतर्गत जिले के किसानों का पंजीयन 15 दिसम्बर 2012 से प्रारंभ होगा। जिसकी जानकारी देते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री मुजाल्दा ने बताया कि रबी फसल हेतु किसानों के पंजीयन का कार्य राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 15 जनवरी 2013 तक किया जायेगा। जिसके लिये जिले में 6 केन्द्र बनाये गये है।
   यह है 6 उपार्जन खरीदी के केन्द्र:-
जिले में वर्ष 2013-14 की रबी फसल की खरीदी के लिये स्थापित किये गये उपार्जन खरीदी केन्द्रों की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला खादय आपूर्ति अधिकारी श्री मुजाल्दा ने बताया कि, विकास खंड बुरहानपुर में एमागीर्द सेवा सहकारी समिति बुरहानपुर, विपणन सहकारी संस्था मर्यादित बुरहानपुर, वृत्तकार सेवा सहकारी समिति लोणी और वृत्तकार सेवा सहकारी समिति शाहपूर समेत 4 उपार्जन खरीदी के  स्थापित किये गये है।
वही विकास खंड खकनार में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सीवल और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तुकईथड में स्थापित किया गया है।

क्र-2012/वर्मा

पदोन्नती चयनित शिक्षकों की कॉउंसलिंग 18 को 
बुरहानपुर - (10 दिसम्बर) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के द्वारा नाम निर्देशित अधिकारी मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में 7 दिसम्बर 2012 को संपन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि विभागीय पदोन्नति समिति में सहायक शिक्षकों के कुल 44 पदों की पदोन्नति शिक्षक के पद पर विषयवार की गई है और 5 प्रधान पाठक प्राथमिक शाला और 5 उच्च श्रेणी शिक्षकों को प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति किया गया है। चयनित शिक्षकों एवं रिक्त पदों की सूची कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है एवं 18 दिसम्बर 2012 को प्रातः 11 बजे चयनित शिक्षकों की शाला चयन हेतु कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बुरहानपुर में कॉउंसलिंग आयोजित की गई है।
क्र-2012/वर्मा



JANSAMPARK NEWS 10-12-12 & 2


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज जिले के प्रवास पर रहेंगी स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
जिला योजना समिति समेत अंत्योदय और रोगी कल्याण समिति की बैठक में लेंगी हिस्सा
बुरहानपुर - (10 दिसम्बर) - मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह प्रातः 5.30 बजे सचखंड एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचेगी। स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस प्रातः 10 बजे शासकीय सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधीयों एवं जनसामान्य से भंेट करने के बाद 11 बजे अपेक्स बैंक का शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
जिसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 11 दिसम्बर मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद 2.15 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ही अंत्योदय समिति की बैठक में हिस्सा लेने के पश्चात 3.30 बजे स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस पुनः कलेक्टोरेट सभा कक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक मंे हिस्सा लेंगी। जिसके बाद वह रात्रि 9.05 बजे मंगला एक्सप्रेस के द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-2012/वर्मा



टीएल
समय सीमा की बैठक संपन्न
कलेक्टर श्री अवस्थी ने की विकास कार्यो की समीक्षा दिये निर्देश
सख्ती से अतिक्रमण हटाये नगर निगम- कलेक्टर श्री अवस्थी
साथ ही
लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत स्वप्रेरणा से प्रकरण उठायें अपीलीय अधिकारी समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिये निर्देश
बुरहानपुर - (10 दिसम्बर) - शहर में व्याप्त अतिक्रमण को नगर निगम सख्ती से हटायें। यह निर्देश समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने नगर निगम आयुक्त को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सड़को पर किये गये अतिक्रमण को भी हटाने के लिये नगर निगम सख्त एवं प्रभावी अभियान चलाकर हटायें।
इसके पूर्व कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित सर्वकार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने पी.जी.आर.के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका जल्द निराकरण करने के निर्देश भी सभी कार्यालय प्रमुखों को दियें। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी जिला अधिकारियों को सलाह देते हुए योजनाओं की वास्तविक उपलब्धि बताने के आदेश दिये। ताकि उनकी सतत् मॉनिटरिंग हो सकें।
बैठक में जिले में बन रहे गरीबी रेखा के कार्डो की समीक्षा करते हुए उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक माह की 25 तारिख को बीपीएल कार्ड की सूची में माह के अंतर्गत जोडे़ गये नामो की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी को देने को निर्देश दिये। ताकि उन्हें भी खाद्यान उपलब्ध हो सकें।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने समस्त प्रथम अपीलीय अधिकारियों को स्वप्रेरणा से समय सीमा के बाहर गये प्रकरणों को लेने एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दियें। उन्होनें जानकारी देते हुए कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम मध्य प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी पहल है जिसकी मॉनिटरिंग जिला कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे है। इसलिये हर पात्र हितग्राही को समय सीमा में योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें।
टीएल बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के दोनो ही अनुविभागीय अधिकारियों और तीनो ही तहसीलदारों को मतदाता गेप पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी जिस मतदान केन्द्रों का ई.पी.अनुपात 50 प्रतिशत से कम है उन्हें जल्द से जल्द 61 प्रतिशत करें।
सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी जिला अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन दौरा कर रात्रि विश्राम करने के निर्देश भी दिये। उन्होने आदेश देते हुए कहा कि समस्त जिला अधिकारी रात्रि विश्राम के प्रथम चरण में निर्मल अभियान के अंतर्गत लिये गये ग्रामों का दौरा कर वहा रात्रि विश्राम करेगें।
इसके साथ सर्वकार्यालय प्रमुखो की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए उनमें प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होनें उपसंचालक कृषि को खाद्य और कीटनाशकों के निजी विक्रेताओं के संस्थानों का निरीक्षण करने, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जिले में अभियान चलाकर प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही करने, नाप तौल अधिकारी और जिला आपूर्ति अधिकारी को दो पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करने का और आबकारी अधिकारी को जिले में बिक रही अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिये मुहिम चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने गत दिनों नदी में डूबने से हुई मौत पर महाजनापेठ निवासी मृतक निलेष राजेष महाजन के परिजनों को राश्ट्रीय सहायता कोश से लाभ दिये जाने के निर्देष निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव को दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, जिला पंचायत सीईओ सुरेष्वरसिंह, एसडीएम श्री सूरज नागर, नेपानगर एसडीएम श्री जी.पी.कुडे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा


Monday 10 December 2012

A JANSAMPARK NEWS 10-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज जिले के प्रवास पर रहेगें राज्यमंत्री श्री ऊंटवाल
साथ ही जिला योजना समिति, दीनदयाल अंत्योदय समिति और रोगी कल्याण समिति की लेगें बैठक
बुरहानपुर - (10 दिसम्बर) - मध्य प्रदेश शासन में राज्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री श्री मनोहर ऊंटवाल आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह 10 दिसम्बर को भोपाल से प्रस्थान कर बुरहानपुर पहुंचेगें। जिसके बाद राज्यमंत्री श्री मनोहर ऊंटवाल 11 दिसम्बर मंगलवार को 10 बजे शासकीय विश्राम गृह में जनप्रतिनिधी और जनसामान्य से भेंट करने के बाद 11 बजे अपेक्स बैंक के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेगें।
जिसके बाद राज्यमं़त्री श्री ऊंटवाल दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद 2.15 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ही अंत्योदय समिति की बैठक में हिस्सा लेने के पश्चात 3.30 बजे राज्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री मनोहर ऊंटवाल पुनः कलेक्टोरेट सभा कक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक लेगें। जिसके बाद वह 7.25 बजे सचखंड एक्सप्रेस के द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-2012/वर्मा

जिला योजना समिति की बैठक आज
5 बिन्दुओं पर होगी चर्चा
प्रभारी मंत्री श्री ऊंटवाल की अध्यक्षता में आयोजित होगी बैठक
बुरहानपुर - (10 दिसम्बर) - जिला योजना समिति की बैठक आज राज्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मनोहर उंटवाल की अध्यक्षता में आज मंगलवार को आयोजित होगी। कलेक्टोरेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक 12 बजे से प्रारंभ होगी।
यह है एजेण्डा:- जिला योजना समिति की बैठक के एजेण्डे की जानकारी देते हुए जिला योजना अधिकारी श्री वासूनिया ने बताया कि बैठक के यह एजेण्डे है।
1.    25 अगस्त 2012 को आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुसार पालन प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण ।
2.    जिला योजना वर्ष 2013-14 का राज्य योजना आयोग द्वारा प्रस्तावित बजट का अनुमोदन।
3.    जिला पंचायत विभाग (बी.आर.जी.एफ. वर्ष 2012-13 के अतिरिक्त कार्य योजना का) प्रस्ताव/अनुमोदन।
4.    शिक्षा विभाग (शा.सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर की खुली भूमि का व्यवसायिक उपयोग हेतु) प्रस्ताव/अनुमोदन।
5.    शिक्षा विभाग (नवीन परीक्षा केन्द्रों) का प्रस्ताव/अनुमोदन है।    
क्र-2012/वर्मा

Friday 7 December 2012


ग्राम आरोग्य केन्द्रो पर ग्रामीण सूचना केन्द्र के रूप मे हो रहे है विकसित
सूचना पटल के माध्यम से हो रहा है प्रचार प्रसार

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के अंतर्गत स्वास्थ्य के सामुदायीकरण की प्रक्रिया को सुदृढ करने के लिये प्रत्येक ग्राम मे ग्राम आरोग्य केन्द्र की अवधारणा को मुर्तरूप दिया जा रहा है उसी कडी मे स्वास्थ्य विभाग एवं एन.जी.ओ. यू.एन.एफ.पी.ए. के व्दारा सभी आरोग्य केन्द्र को ग्रामीण सूचना केन्द्र के रूप मे भी विकसित कर सभी केन्द्रो पर ग्राम आरोग्य केन्द्र सूचना पटल को लगाया जा रहा है ताकि सेवा प्रदाता संबंधित ग्राम के समस्त उपलब्ध साधनो की जानकारी ,जनहित स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी तथा अन्य कार्यक्रमो एवं विभागीय एवं अंतर्विभागीय जानकारी एवं दवाईया ,स्थानीय स्तर से ग्राम समुदाय को दे सके ।

        सम्पूर्ण स्वास्थ्य सबके लिये अभियान के अन्तर्गत बुरहानपुर जिले मे ग्राम स्वास्थ्य ग्राम तदर्थ समिति के माध्यम से 200 ग्रामो मे ग्राम आरोग्य केन्द्रो पर सूचना पटल की स्थापना स्वास्थ्य विभाग व्दारा समितियो के माध्यम से की गई है , आरोग्य केन्द्र  ग्रामीण सूचना केन्द्र के रूप मे विकसित किये जा रहे है । ग्राम आरोग्य केन्द्र पर ही ग्रामीण  समुदाय को षासन की जनकल्याणकारी योजनाओ एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमो की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो रही है ।  प्रचार प्रसार की समस्त  सामग्री ,ओ.आर.एस. के पॅकेट जिंक सल्फेट टेबलेट ,आयरन की गोलियो ,परिवार नियोजन के अस्थायी साधन आदि सामग्री का डिस्प्ले ग्रामीण  समुदाय को ग्राम आरोग्य केन्द्र के प्रति आकर्षित कर  रहा है ।



   
संलग्न - ग्राम आरोग्य केन्द्र ,बसाड का फोटो भेजा जा रहा है जिसमे ग्रामीण लोग सूचना केन्द्र का लाभ ले रहे है
       
क्र-2012/वर्मा





jansampark news --07-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से कलेक्टर श्री अवस्थी ने 35 हजार कि राशि की जारी
बुरहानपुर - (07 दिसम्बर) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 35 हजार रूपये की सहायता राशि जारी की है। इस राशि में उन्होनें शिकारपुरा निवासी श्रीमती उज्जवला पत्नि श्री मिल राज ठाकुर को 10 हजार रूपये की सहायता राशि उपचार हेतु और 25 हजार रूपये की सहायता राशि बंभाड़ा निवासी श्री महेन्द्र आत्मज भास्कर महाजन को पुत्र के उपचार के लिये जारी की है।
क्र-2012/वर्मा

शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर सीईओ जिला पंचायत ने खकनार जनपद के पांच सचिवों को किया निलंबित
चाकबारा, साईखेडाखुर्द, बदनापुर, रामाखेडाकला और गोन्द्री समेत पांच ग्राम पंचायतों के सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित
बुरहानपुर - (07 दिसम्बर) - ग्राम पंचायतों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि न लेने के कारण सीइओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने खकनार जनपद के पांच ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह पांच हुये निलंबित- निलंबित सचिवों में चाकबारा सचिव मनोहर महाजन, साईखेडा खुर्द सचिव वसंत बाबु गवले, बदनापुर सचिव सुनिल पटेल, रामाखेडाकला सचिव दशरथ सिलाले और गोन्द्री ग्राम पंचायत के सचिव अभिमन्यु सुतार शामिल है। इन पांचो ग्राम पंचायत सचिवों को जनपद पंचायत द्वारा आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होकर ग्राम पंचायत की मासिक प्रगति प्रस्तुत नहीं करने, पंचायत समन्वयक अधिकारियों द्वारा निरन्तर इनके द्वारा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में निरन्तर लापरवाही की शिकायत करने और 6 दिसंबर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार टी.आर.काजले द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों के अपने कार्यो में रूचि नहीं लेने की शिकायत के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने मध्यप्रदेश पंचायत राज ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 एवं मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते नियम-2011) के नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
इन आरोपों के मध्य नजर किया निलंबित - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने चाकबारा, साईखेडाखुर्द, बदनापुर, रामाखेडाकला और गोन्द्री के इन पांचो ग्राम पंचायतों के सचिवों को शासन की समस्त विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में निरंतर लापरवाही बरतने पर । और हितग्राहीमूलक योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पंेशन, विधवा पेंशन , निःशक्तजन पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, जनश्री बीमा योजना, आम आदमी बीमा योजना, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, कर्मकार मंडल की योजना, निःशक्त छात्रवृत्ति योेजना और मनरेगा के तहत समस्त उपयोजना जिसमें हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किया जाता है इन समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन में रूचि न लेते हुए लापरवाही ढंग से कार्य करने और   सर्वशिक्षा अभियान के समस्त निर्माण कार्यो को पिछले 02-03 वर्षो से अधूरे पडे निर्माण कार्यो को पूरा न कराने व किचन शेड के भी काफी निर्माण कार्य नही कराने पर यह आदेश जारी किया है।
क्र-2012/वर्मा

Thursday 6 December 2012

JANSAMPARK NEWS 06-12-12





                                                   जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
                                                                     समाचार
                         2 जनवरी 2013 को विशाल सामुहिक सम्मेलन विवाह का होगा आयोजन
                              स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने लिया तैयारीयों का जायजा
                                 13 हजार रूपये मूल्य की गृहस्थी का दिया जायेगा सामान
बुरहानपुर - (06 दिसम्बर) - आगामी 2 जनवरी 2013 को जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विशाल सामुहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा। नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस विशाल सामुहिक विवाह सम्मेलन में सभी धर्मो के लोगों का रिती रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया जायेगा। जिसकी तैयारीयों की समीक्षा के लिये आज गुरूवार को शासकीय विश्राम गृह में प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने समीक्षा बैठक ली। जिसमें समाजसेवीयों ने भी हिस्सा लेकर सामुहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिये अपना पूरा सहयोग देने की बात कही और अपने सुझाव भी दियें।
प्रत्येक नवदंपत्तियों को दे धर्मानुसार धार्मिक ग्रंथ:- 2 जनवरी 2013 को जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले विशाल सामुहिक विवाह के अवसर पर सभी नवदंपत्तियों को धर्मानुसार धार्मिक ग्रंथ जैसे गीता, बाईबिल, कुरान आदि ग्रंथ दिये जायें यह निर्देश समीक्षा बैठक में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने दियें। उन्होनें कहा कि धर्म ही व्यक्ति को सत्य मार्ग पर ले जाता है और जुड़ना और टिकना सिखाता है।
    साथ ही उन्होनें सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधने वाले सभी नवदंपत्तियों को सुरजने और तुलसी का पौधां देने के भी निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि हम सब मिलकर 2 जनवरी 2013 को आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन को इतने बेहतर प्रकार से मनायें कि यह बुरहानपुर में एक उत्सव सा बन जायें।
25 तक जमा कराये आवेदन:- अधिकारीयों और समाजसेवीयों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने कहा कि जो लोग इस सामुहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करना चाहते वह 25 दिसम्बर तक अपने आवेदन जमा कर सहयोग प्रदान करें। साथ ही उन्होनें सभी लोगों से अपील की कि समाज के सभी लोग इस पावन कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।
नवदंपत्तियों को 13 हजार रूपये की दी जायेगी गृहस्थी:- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन में योजना के अंतर्गत वधु पक्ष को 13 हजार रूपये मूल्य की गृहस्थी का सामान दिया जायेगा।
1. प्रेशर कुकर 
2 हाथ सिलाई मशीन
3.गैस कनेक्शन या मिक्सर एवं पेडिस्टर पंखा ।
4.पलंग ।
5 छोटी अलमारी।
6. स्टील बर्तनों का सेट।
7. मंगल सूत्र एवं जोड़वा (लगभग 15 से 20 ग्राम चांदी का )
आयोजन में सम्मिलित होने की पात्रता:- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन बुरहानपुर द्वारा आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह में यह पात्रता हितग्राही शामिल हो सकेगें।
1.    कन्या के विवाह और विधवा परित्यकता के पुर्नविवाह हेतु। 
2.    कन्या निर्धन परिवार की हो।
3.    कन्या के पालक का जिले का निवासी होना आवश्यक।
4.    वधु की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं वर की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होना आवश्यक होना चाहिए।
निःशुल्क आवेदन प्राप्त करने का स्थान:- संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम और नगर पंचायत कार्यालय ।
आवेदन के साथ प्रस्तुत किये जाने वाले अभिलेख:-
1.    वर-वधु का प्राथमिक और माध्यमिक शाला का आयु संबंधी प्रमाण पत्र या मतदाता परिचय पत्र या शासकीय चिकित्सक का आयु संबंधी प्रमाण पत्र ।
2.    वधु के परिवार का बी.पी.एल. प्रमाण पत्र या निर्धनता बाबत् पंचायत या नगरीय निकाय का पंचनामा एवं पालक का शपथ पत्र ।
3.    वर-वधु के पासपोर्ट साईज के फोटो आवेदन पर चस्पा करना अनिवार्य है।
4.    वधु के परिवार के राशन कार्ड की छायाप्रति।
5.    वधु के पालक का जिले का निवासी संबंधी साक्ष्य-राशनकार्ड या मतदाता परिचय पत्र या पंचायत नगरीय निकाय का प्रमाण पत्र। (इनमें से कोई एक)
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती मीना मिश्रा, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आई.एल.मेहरा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री पी.के.सोनी, एसडीएम बुरहानपुर श्री सूरज नागर और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ समेत अन्य विभागों के अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
     क्र-2012/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...