जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव-2012
कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन के लिये वोटिंग आज 165 मतदान दल रवाना
बुरहानपुर - (19 दिसम्बर) - कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के लिये गुरूवार को वोटिंग होगी। जिसके लिये बुधवार को 165 मतदान दल मतदान सामग्री लेकर केन्द्रो के लिये रवाना हुए। जिसकी जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने बताया कि जिले में आयोजित हो रहे कृषि उपज मंडी के निर्वाचन 2012 में 12 वार्डो के लिये 32 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें 10 वार्ड कृषकों के लिये, 1 वार्ड व्यापारी प्रतिनिधीयों का और 1 वार्ड तुलावटी हम्मालों के प्रतिनिधीयों का है।
साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने बताया कि निर्वाचन के शांतिपूर्वक एवं सफल आयोजन के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 9 झोनल अधिकारी, 7 सेक्टर मजिस्टेट समेत पुलिस जवानों की ड्यूटी और पुलिस की मोबाईल पार्टी भी बनाई गई है और प्राथमिक उपचार के उद्देश्य से प्रत्येक झोनल अधिकारी के साथ मेडिकल कीट समेत 1-1 डॉक्टर की भी ड्यूटी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को आयोजित होने वाले कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के लिये 1 लाख 4 हजार मतदाता है।
क्र-2012/वर्मा
समाचार
मंडी चुनाव-2012
कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन के लिये वोटिंग आज 165 मतदान दल रवाना
बुरहानपुर - (19 दिसम्बर) - कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के लिये गुरूवार को वोटिंग होगी। जिसके लिये बुधवार को 165 मतदान दल मतदान सामग्री लेकर केन्द्रो के लिये रवाना हुए। जिसकी जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने बताया कि जिले में आयोजित हो रहे कृषि उपज मंडी के निर्वाचन 2012 में 12 वार्डो के लिये 32 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें 10 वार्ड कृषकों के लिये, 1 वार्ड व्यापारी प्रतिनिधीयों का और 1 वार्ड तुलावटी हम्मालों के प्रतिनिधीयों का है।
साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने बताया कि निर्वाचन के शांतिपूर्वक एवं सफल आयोजन के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 9 झोनल अधिकारी, 7 सेक्टर मजिस्टेट समेत पुलिस जवानों की ड्यूटी और पुलिस की मोबाईल पार्टी भी बनाई गई है और प्राथमिक उपचार के उद्देश्य से प्रत्येक झोनल अधिकारी के साथ मेडिकल कीट समेत 1-1 डॉक्टर की भी ड्यूटी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को आयोजित होने वाले कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के लिये 1 लाख 4 हजार मतदाता है।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment