Thursday 27 December 2012

JANSAMPARK NEWS 27-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव-2012
बुरहानपुर कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष और उपाध्याक्ष पद पर निर्वाचन 7 जनवरी को
कलेक्टर श्री अवस्थी ने एसडीएम श्री नागर को प्राधिकृत अधिकारी किया नियुक्त
बुरहानपुर - (27 दिसम्बर) - मंडी निर्वाचन 2012 के अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर के कृषक सदस्य, व्यापारी सदस्य, तुलैया और हम्माल सदस्य के निर्वाचन के परिणामों का मध्यप्रदेश राजपत्र असाधारण मंे 24 दिसम्बर 2012 को प्रकाशन होने के बाद मध्य प्रदेश कृषि उपज मण्डी (मण्डी समिति का निर्वाचन) नियम, 1997 के नियम 84 के अंतर्गत धारा 13 की उपधारा 13 की उपधारा (1) के अधीन कृषि उपज मण्डी समिति बुरहानपुर के निर्वाचित सदस्यों का प्रथम सम्मेलन आयोजन और अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन और कृषि उपज मण्डी समिति बुरहानपुर का प्रथम सम्मेलन 7 जनवरी 2013 को प्रातः 11 बजे से कृषि उपज मण्डी समिति बुरहानपुर के कार्यालय में आयोजित होगा।
आगामी 7 जनवरी 2013 को आयोजित होने वाले कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद निर्वाचन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सूरज नागर को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया है।
क्र-2012/वर्मा


उच्च शिक्षा-ऋण मेला संपन्न
20 बैंको ने लिया हिस्सा, 65 अभ्यार्थियों ने जमा किये लोन के लिये फार्म
बुरहानपुर - (27 दिसम्बर) - राज्य शासन के निर्देशानुसार गुरूवार को जनपद पंचायत सभागार में उच्च शिक्षा-ऋण मेले का आयोजन किया किया गया। जनपद पंचायत बुरहानपुर के सभागार में आयोजित शिक्षा ऋण मेले में जिले में कार्यरत 17 बैंको ने सहभागिता के साथ हिस्सा लिया। जिसकी जानकारी देते हुए जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री बूटे ने बताया कि 17 बैंको में शिविर में 65 आवेदकों के फार्म लिये गये है। जिन्हें बैंको द्वारा उच्च शिक्षा ऋण मुहैया कराया जायेगा।
साथ ही उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा ऋण में भारतीय रिजर्व बैंक निर्देशानुसार दिनांक 9 नवम्बर 2012 के अंतर्गत शिक्षा-ऋण प्रकरणों में बैंक शाखा हेतु निर्धारित सर्विस एरिया एप्रोंच के प्रावधान लागू नही है। अतः शिविर में किसी भी विद्यार्थी का प्रकरण इस आधार पर अमान्य नही किया गया।
इन बैंको ने लिया हिस्सा:- उच्च शिक्षा ऋण शिविर में हिस्सा लेने वाले बैंको की जानकारी देते हुए जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री बूटे ने बताया कि मेले में स्टेट बैंक इंडिया की मुख्य शाखा, ए.डी.बी.बैंक, एच.डी.एफ.सी.बैंक, बैंक ऑफ इंडिया शनवारा, बैंक ऑफ इंडिया इंदिरा नगर शाखा, युनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक शनवारा शाखा, नर्मदा मालवा झाबुआ ग्रामीण बैंक, झाबुआ ग्रामीण बैंक, आई.डी.बी.आई.बैंक, सिन्डीकैट बैंक, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया शनवारा, सेन्ट्रल बैंक, देना बैंक सिटी, देना बैंक लालबाग, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, देना बैंक शाहपुर और बैंक ऑफ इंडिया अमरावती रोड़ शाखा ने भाग लिया।
क्र-2012/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...