जिले के 6 उपार्जन केन्द्रों में होगी वर्ष 2013-14 की रबी फसल की खरीदी
बुरहानपुर - जिले में वर्ष 2013-14 की रबी फसल की खरीदी के लिये 6 जिला प्रशासन द्वारा 6 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये है। जिनकी जानकारी देते हुए जिला खादय आपूर्ति अधिकारी श्री मुजाल्दा ने बातया कि, बुरहानपुर ब्लाक में 4 उपार्जन खरीदी के और खकनार ब्लाक में 2 खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये है।
यह है 6 उपार्जन खरीदी के केन्द्र
बुरहानपुर - जिले में वर्ष 2013-14 की रबी फसल की खरीदी के लिये 6 जिला प्रशासन द्वारा 6 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये है। जिनकी जानकारी देते हुए जिला खादय आपूर्ति अधिकारी श्री मुजाल्दा ने बातया कि, बुरहानपुर ब्लाक में 4 उपार्जन खरीदी के और खकनार ब्लाक में 2 खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये है।
यह है 6 उपार्जन खरीदी के केन्द्र
जिले
में वर्ष 2013-14 की रबी फसल की खरीदी के लिये स्थापित किये गये उपार्जन
खरीदी केन्द्रों की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला खादय आपूर्ति अधिकारी
श्री मुजाल्दा ने बताया कि, विकास खंड बुरहानपुर में एमागीर्द सेवा सहकारी
समिति बुरहानपुर, विपणन सहकारी संस्था मर्यादित बुरहानपुर, वृत्तकार सेवा
सहकारी समिति लोणी और वृत्तकार सेवा सहकारी समिति शाहपूर समेत 4 उपार्जन
खरीदी के स्थापित किये गये है।
वही विकास खंड खकनार में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सीवल और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तुकईथड में स्थापित किया गया है।
क्र-2012/वर्मा
वही विकास खंड खकनार में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सीवल और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तुकईथड में स्थापित किया गया है।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment