मंडी चुनाव-2012
रिर्टनिंग आफिसर श्री नागर ने चुनाव चिन्ह किये आवंटित
31 अभ्यर्थियों के नाम वापसी के बाद
32 अभ्यर्थी मैदान में
बुरहानपुर - (04 दिसम्बर) - मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 में नाम वापसी के अंतिम दिन 31 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद अब 32 अभ्यर्थी निर्वाचन मैदान में है। जिनके चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये है । जिसकी जानकारी देते हुए रिर्टनिंग आफिसर श्री सूरज नागर ने बताया कि, कृषको के 10 वार्डो में 27 अभ्यर्थी जहा मैदान में है वही व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र के लिये 2 और तुलावटी तथा हम्माल के निर्वाचन क्षेत्र के लिये 3 अभ्यर्थी मैदान में है।
यह है इनके चुनाव चिन्ह:- चुनाव चिन्हों की विस्तृत जानकारी देते हुए रिर्टनिंग आफिसर श्री नागर ने बताया कि कृषको के वार्ड क्र. 1 में 5 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें उषाबाई प्रल्हाद का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, देवकर बाई नजरसिंग का चुनाव चिन्ह सरोता, पूरनबाई उर्फ पार्वतीबाई देवसिंग का चुनाव चिन्ह कटहल, श्रीमती भुरलीबाई गनसिंग का चुनाव चिन्ह सायकिल रिक्शा और विक्रमसिंग उपरावसिंग का चुनाव चिन्ह गमला है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 2 में 3 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें मोहन पाटिल बलीराम का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, राजेश महाजन अनोखीलाल महाजन का चुनाव चिन्ह सरोता, रामभाउ गबाजी का चुनाव चिन्ह कटहल है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 3 में 2 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें उषाबाई सुभाष का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, विमलबाई पंडीत पाटील का चुनाव चिन्ह सरोता है।
वही वार्ड क्र. 4 में 2 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें अशोक पुण्डलीक का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा और निर्मलाबाई रमेश तायडे का चुनाव चिन्ह सरोता है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 5 में 3 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें जलुबाई नत्थुसींग का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, श्रीमति भारती उर्फ आशा श्री रविन्द्र का चुनाव चिन्ह सरोता, मथुराबाई शंकर का चुनाव चिन्ह कटहल है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 6 में 2 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें जसोदाबाई गोकुल का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा और रमकीबाई दवलसिंग का चुनाव चिन्ह सरोता है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 7 में 3 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें कमलबाई घनश्याम का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, गीताबाई मोतीलाल का चुनाव चिन्ह सरोता, सुशिलाबाई ओंकार का चुनाव चिन्ह कटहल है।
वही वार्ड क्र. 8 में 2 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें पुकलीबाई उर्फ बुकलीबाई गोपाल का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा और रामरतीबाई ताराचंद का चुनाव चिन्ह सरोता है।
इसी तरह वार्ड क्र. 9 में 2 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें तिलोकचंद छोगालाल का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, योगेश कुमार रघुनाथ का चुनाव चिन्ह सरोता है।
वही वार्ड क्र. 10 में 3 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें भास्कर राघो का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, विजय जगन्नाथ का चुनाव चिन्ह सरोता, विठठ्ल दत्तू का चुनाव चिन्ह कटहल है।
वार्ड क्र. 11 जो कि व्यापारी निर्वाचन का क्षेत्र है उसमे 2 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें अशोक जगमोहनदास शाह का चुनाव चिन्ह हथौड़ी और चम्पालाल बाबुलाल का चुनाव चिन्ह इमली है।
वही वार्ड क्र. 12 जो कि तुलैया तथा हम्माल प्रतिनिधियों निर्वाचन का क्षेत्र है उसमें में 3 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें अजय गणपत का चुनाव चिन्ह थाली गिलास, अब्दुल खालिक नियाज मोहम्मद का चुनाव चिन्ह मछली पकडने वाली बंसी, जीमल खां करीम खां का चुनाव चिन्ह हाथ ठेला है।
क्र-2012/वर्मा
रिर्टनिंग आफिसर श्री नागर ने चुनाव चिन्ह किये आवंटित
31 अभ्यर्थियों के नाम वापसी के बाद
32 अभ्यर्थी मैदान में
बुरहानपुर - (04 दिसम्बर) - मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 में नाम वापसी के अंतिम दिन 31 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद अब 32 अभ्यर्थी निर्वाचन मैदान में है। जिनके चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये है । जिसकी जानकारी देते हुए रिर्टनिंग आफिसर श्री सूरज नागर ने बताया कि, कृषको के 10 वार्डो में 27 अभ्यर्थी जहा मैदान में है वही व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र के लिये 2 और तुलावटी तथा हम्माल के निर्वाचन क्षेत्र के लिये 3 अभ्यर्थी मैदान में है।
यह है इनके चुनाव चिन्ह:- चुनाव चिन्हों की विस्तृत जानकारी देते हुए रिर्टनिंग आफिसर श्री नागर ने बताया कि कृषको के वार्ड क्र. 1 में 5 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें उषाबाई प्रल्हाद का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, देवकर बाई नजरसिंग का चुनाव चिन्ह सरोता, पूरनबाई उर्फ पार्वतीबाई देवसिंग का चुनाव चिन्ह कटहल, श्रीमती भुरलीबाई गनसिंग का चुनाव चिन्ह सायकिल रिक्शा और विक्रमसिंग उपरावसिंग का चुनाव चिन्ह गमला है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 2 में 3 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें मोहन पाटिल बलीराम का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, राजेश महाजन अनोखीलाल महाजन का चुनाव चिन्ह सरोता, रामभाउ गबाजी का चुनाव चिन्ह कटहल है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 3 में 2 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें उषाबाई सुभाष का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, विमलबाई पंडीत पाटील का चुनाव चिन्ह सरोता है।
वही वार्ड क्र. 4 में 2 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें अशोक पुण्डलीक का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा और निर्मलाबाई रमेश तायडे का चुनाव चिन्ह सरोता है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 5 में 3 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें जलुबाई नत्थुसींग का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, श्रीमति भारती उर्फ आशा श्री रविन्द्र का चुनाव चिन्ह सरोता, मथुराबाई शंकर का चुनाव चिन्ह कटहल है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 6 में 2 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें जसोदाबाई गोकुल का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा और रमकीबाई दवलसिंग का चुनाव चिन्ह सरोता है।
इसी प्रकार वार्ड क्र. 7 में 3 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें कमलबाई घनश्याम का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, गीताबाई मोतीलाल का चुनाव चिन्ह सरोता, सुशिलाबाई ओंकार का चुनाव चिन्ह कटहल है।
वही वार्ड क्र. 8 में 2 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें पुकलीबाई उर्फ बुकलीबाई गोपाल का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा और रामरतीबाई ताराचंद का चुनाव चिन्ह सरोता है।
इसी तरह वार्ड क्र. 9 में 2 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें तिलोकचंद छोगालाल का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, योगेश कुमार रघुनाथ का चुनाव चिन्ह सरोता है।
वही वार्ड क्र. 10 में 3 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें भास्कर राघो का चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा, विजय जगन्नाथ का चुनाव चिन्ह सरोता, विठठ्ल दत्तू का चुनाव चिन्ह कटहल है।
वार्ड क्र. 11 जो कि व्यापारी निर्वाचन का क्षेत्र है उसमे 2 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें अशोक जगमोहनदास शाह का चुनाव चिन्ह हथौड़ी और चम्पालाल बाबुलाल का चुनाव चिन्ह इमली है।
वही वार्ड क्र. 12 जो कि तुलैया तथा हम्माल प्रतिनिधियों निर्वाचन का क्षेत्र है उसमें में 3 प्रत्याशी मैदान मंे है, जिनमें अजय गणपत का चुनाव चिन्ह थाली गिलास, अब्दुल खालिक नियाज मोहम्मद का चुनाव चिन्ह मछली पकडने वाली बंसी, जीमल खां करीम खां का चुनाव चिन्ह हाथ ठेला है।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment