जिला जनसपंर्क कार्यालय-बुरहानपुर
मंडी चुनाव-2012
दो दिवसीय पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण आज से प्रारंभ
716 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी सिखेगें मंडी निर्वाचन की बारीकियां
बुरहानपुर - (12 दिसम्बर) - मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों क्रमांक 1,2 और 3 के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज गुरूवार से दिया जायेगा। शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 716 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी 1,2 और 3 को मंडी निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियां जिले के मास्टर टेनर्स सिखायेगें।
जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मंडी निर्वाचन 2012 श्रीमती मीना मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण 13 एवं 14 दिसम्बर को दो-दो चरणों में आयोजित होगा। जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को गठित दलों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें 13 दिसम्बर को प्रातः 10 से 1 बजे तक के चरण में दल क्रमांक 1 से 45 तक के 180 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को और दोपहर 2 से 5 बजे तक के द्वितीय चरण में दल क्रमांक 46 से 90 तक के 180 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
वही 14 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 10 से 1 बजे तक के प्रथम चरण में दल क्रमांक 91 से 135 तक के 180 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को और दोपहर 2 से 5 बजे तक के द्वितीय चरण में दल क्रमांक 136 से 174 तक के 174 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
क्र-2012/वर्मा
मंडी चुनाव-2012
दो दिवसीय पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण आज से प्रारंभ
716 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी सिखेगें मंडी निर्वाचन की बारीकियां
बुरहानपुर - (12 दिसम्बर) - मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों क्रमांक 1,2 और 3 के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज गुरूवार से दिया जायेगा। शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 716 पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी 1,2 और 3 को मंडी निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियां जिले के मास्टर टेनर्स सिखायेगें।
जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण मंडी निर्वाचन 2012 श्रीमती मीना मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण 13 एवं 14 दिसम्बर को दो-दो चरणों में आयोजित होगा। जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को गठित दलों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें 13 दिसम्बर को प्रातः 10 से 1 बजे तक के चरण में दल क्रमांक 1 से 45 तक के 180 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को और दोपहर 2 से 5 बजे तक के द्वितीय चरण में दल क्रमांक 46 से 90 तक के 180 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
वही 14 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 10 से 1 बजे तक के प्रथम चरण में दल क्रमांक 91 से 135 तक के 180 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को और दोपहर 2 से 5 बजे तक के द्वितीय चरण में दल क्रमांक 136 से 174 तक के 174 पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment