ग्राम आरोग्य केन्द्रो पर ग्रामीण सूचना केन्द्र के रूप मे हो रहे है विकसित
सूचना पटल के माध्यम से हो रहा है प्रचार प्रसार
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के अंतर्गत स्वास्थ्य के सामुदायीकरण की प्रक्रिया को सुदृढ करने के लिये प्रत्येक ग्राम मे ग्राम आरोग्य केन्द्र की अवधारणा को मुर्तरूप दिया जा रहा है उसी कडी मे स्वास्थ्य विभाग एवं एन.जी.ओ. यू.एन.एफ.पी.ए. के व्दारा सभी आरोग्य केन्द्र को ग्रामीण सूचना केन्द्र के रूप मे भी विकसित कर सभी केन्द्रो पर ग्राम आरोग्य केन्द्र सूचना पटल को लगाया जा रहा है ताकि सेवा प्रदाता संबंधित ग्राम के समस्त उपलब्ध साधनो की जानकारी ,जनहित स्वास्थ्य योजनाओ की जानकारी तथा अन्य कार्यक्रमो एवं विभागीय एवं अंतर्विभागीय जानकारी एवं दवाईया ,स्थानीय स्तर से ग्राम समुदाय को दे सके ।
सम्पूर्ण स्वास्थ्य सबके लिये अभियान के अन्तर्गत बुरहानपुर जिले मे ग्राम स्वास्थ्य ग्राम तदर्थ समिति के माध्यम से 200 ग्रामो मे ग्राम आरोग्य केन्द्रो पर सूचना पटल की स्थापना स्वास्थ्य विभाग व्दारा समितियो के माध्यम से की गई है , आरोग्य केन्द्र ग्रामीण सूचना केन्द्र के रूप मे विकसित किये जा रहे है । ग्राम आरोग्य केन्द्र पर ही ग्रामीण समुदाय को षासन की जनकल्याणकारी योजनाओ एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमो की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो रही है । प्रचार प्रसार की समस्त सामग्री ,ओ.आर.एस. के पॅकेट जिंक सल्फेट टेबलेट ,आयरन की गोलियो ,परिवार नियोजन के अस्थायी साधन आदि सामग्री का डिस्प्ले ग्रामीण समुदाय को ग्राम आरोग्य केन्द्र के प्रति आकर्षित कर रहा है ।
संलग्न - ग्राम आरोग्य केन्द्र ,बसाड का फोटो भेजा जा रहा है जिसमे ग्रामीण लोग सूचना केन्द्र का लाभ ले रहे है
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment