Monday 10 December 2012

A JANSAMPARK NEWS 10-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज जिले के प्रवास पर रहेगें राज्यमंत्री श्री ऊंटवाल
साथ ही जिला योजना समिति, दीनदयाल अंत्योदय समिति और रोगी कल्याण समिति की लेगें बैठक
बुरहानपुर - (10 दिसम्बर) - मध्य प्रदेश शासन में राज्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री श्री मनोहर ऊंटवाल आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह 10 दिसम्बर को भोपाल से प्रस्थान कर बुरहानपुर पहुंचेगें। जिसके बाद राज्यमंत्री श्री मनोहर ऊंटवाल 11 दिसम्बर मंगलवार को 10 बजे शासकीय विश्राम गृह में जनप्रतिनिधी और जनसामान्य से भेंट करने के बाद 11 बजे अपेक्स बैंक के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेगें।
जिसके बाद राज्यमं़त्री श्री ऊंटवाल दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद 2.15 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ही अंत्योदय समिति की बैठक में हिस्सा लेने के पश्चात 3.30 बजे राज्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री मनोहर ऊंटवाल पुनः कलेक्टोरेट सभा कक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक लेगें। जिसके बाद वह 7.25 बजे सचखंड एक्सप्रेस के द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-2012/वर्मा

जिला योजना समिति की बैठक आज
5 बिन्दुओं पर होगी चर्चा
प्रभारी मंत्री श्री ऊंटवाल की अध्यक्षता में आयोजित होगी बैठक
बुरहानपुर - (10 दिसम्बर) - जिला योजना समिति की बैठक आज राज्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री मनोहर उंटवाल की अध्यक्षता में आज मंगलवार को आयोजित होगी। कलेक्टोरेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक 12 बजे से प्रारंभ होगी।
यह है एजेण्डा:- जिला योजना समिति की बैठक के एजेण्डे की जानकारी देते हुए जिला योजना अधिकारी श्री वासूनिया ने बताया कि बैठक के यह एजेण्डे है।
1.    25 अगस्त 2012 को आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुसार पालन प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण ।
2.    जिला योजना वर्ष 2013-14 का राज्य योजना आयोग द्वारा प्रस्तावित बजट का अनुमोदन।
3.    जिला पंचायत विभाग (बी.आर.जी.एफ. वर्ष 2012-13 के अतिरिक्त कार्य योजना का) प्रस्ताव/अनुमोदन।
4.    शिक्षा विभाग (शा.सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर की खुली भूमि का व्यवसायिक उपयोग हेतु) प्रस्ताव/अनुमोदन।
5.    शिक्षा विभाग (नवीन परीक्षा केन्द्रों) का प्रस्ताव/अनुमोदन है।    
क्र-2012/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...