जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
1 जनवरी आज भगवान सांई के दर्शन के लिये रवाना होगें जिले के 58 तीर्थयात्री
सांई के दरबार में मत्था टेकने के लिये विशेष टेªन से रवाना होगें तीर्थयात्री
बुरहानपुर- (30 दिसम्बर)- राज्य शासन की महत्वकांक्षी और विनम्र पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत प्रथम चरण की अंतिम विशेष टेªन 1 जनवरी 2013 को प्रातः4 बजे बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन से भगवान सांईनाथ के दरबार शिर्डी में हाजरी लगाने के लिये रवाना होगी। इस यात्रा में जिले से 58 तीर्थयात्री भगवान सांई बाबा के दरबार में मत्था टेकनें के लिये शिर्डी रवाना होगें।
भगवान साई के दरबार शिर्डी जाने वाले यात्रीयों के विश्राम के लिये जिला प्रशासन द्वारा 31 तारीख को राजस्थानी भवन में व्यवस्था की गई है, जहां समस्त तीर्थयात्री शाम 8 बजे तक राजस्थानी भवन में पहुंच जायें। जहां तीर्थयात्रीयों को रजिस्टेªशन और परिचय पत्र दिया जायेगा। राजस्थानी भवन से उन्हें प्रातः 4 बजे बस से रेल्वे स्टेशन ले जाया जायेगा।
क्र-2012/वर्मा
गणतंत्र दिवस की तैयारीयों को लेकर बैठक आज
बुरहानपुर- (30 दिसम्बर)- आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर आज सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली 26 जनवरी की तैयारीयों संबंधी समीक्षा बैठक समय सीमा की बैठक के बाद आयोजित होगी।
क्र-2012/वर्मा
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
1 जनवरी आज भगवान सांई के दर्शन के लिये रवाना होगें जिले के 58 तीर्थयात्री
सांई के दरबार में मत्था टेकने के लिये विशेष टेªन से रवाना होगें तीर्थयात्री
बुरहानपुर- (30 दिसम्बर)- राज्य शासन की महत्वकांक्षी और विनम्र पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत प्रथम चरण की अंतिम विशेष टेªन 1 जनवरी 2013 को प्रातः4 बजे बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन से भगवान सांईनाथ के दरबार शिर्डी में हाजरी लगाने के लिये रवाना होगी। इस यात्रा में जिले से 58 तीर्थयात्री भगवान सांई बाबा के दरबार में मत्था टेकनें के लिये शिर्डी रवाना होगें।
भगवान साई के दरबार शिर्डी जाने वाले यात्रीयों के विश्राम के लिये जिला प्रशासन द्वारा 31 तारीख को राजस्थानी भवन में व्यवस्था की गई है, जहां समस्त तीर्थयात्री शाम 8 बजे तक राजस्थानी भवन में पहुंच जायें। जहां तीर्थयात्रीयों को रजिस्टेªशन और परिचय पत्र दिया जायेगा। राजस्थानी भवन से उन्हें प्रातः 4 बजे बस से रेल्वे स्टेशन ले जाया जायेगा।
क्र-2012/वर्मा
गणतंत्र दिवस की तैयारीयों को लेकर बैठक आज
बुरहानपुर- (30 दिसम्बर)- आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर आज सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली 26 जनवरी की तैयारीयों संबंधी समीक्षा बैठक समय सीमा की बैठक के बाद आयोजित होगी।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment