जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जिले की सर्वश्रेष्ठ दुधारू गाय बनी खकनार निवासी राजेश प्रहलाद चौधरी की गाय
15 ली. 600 मि.ली. दुध देकर अर्जित किया जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना में प्रथम स्थान
कलेक्टर श्री अवस्थी ने किया विजेता गाय के पालकों का सम्मान
बुरहानपुर -(05 नवम्बर )- मध्य प्रदेश शासन द्वारा राज्य में देशी नस्ल के दुधारू गौवंशीय पशुओं से अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए गोपाल पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार समोराह का आयोजन गायत्री गौशाला खड़कोद में किया गया।
जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता में जिले की 19 सर्वश्रेष्ठ दुधारू गायों का दूग्ध दोहन का कार्य शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के दोनों विकासखण्डों की सबसे अधिक दूध देने वाली गायो को शामिल किया गया था।
खकनार निवासी राजेश प्रहलाद चौधरी की गाय ने जीता प्रथम स्थानः- जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार समारोह में खकनार निवासी राजेश प्रहलाद चौधरी की गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त अर्जित किया। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री एम.के.सक्सेना ने बताया कि खकनार निवासी राजेश प्रहलाद चौधरी की गाय ने 15 लि.600 मि.ली. दूध देकर जिले की सर्वश्रेष्ठ दुधारू गाय बनकर जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार में प्रथम स्थान हासिल किया। जिन्हें 50 हजार रूपये और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही प्रतियोगिता में 15 लि. दूध देकर भावसा निवासी दाना रेवा की गाय ने दूसरा स्थान हासिल किया। जिन्हें 25 हजार रूपये और प्रमाण पत्र एवं बुरहानपुर निवासी अशोक नवग्रहे की गाय ने 14 लि.600 मि.ली दूध देकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें 15 हजार रूपये और प्रमाण पत्र देकर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सम्मानित किया।
7 को दिये 5-5 हजार रूपये के सांत्वना पुरस्कार:- जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार के अंतर्गत हिस्सा ले रही 19 गायों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय के अतिरिक्त 7 गायो के पालको को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। जिसकी जानकारी देते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री एम.के.सक्सेना ने बताया कि भावसा निवासी मफा दावा की गाय को 14 लि.500 मि.ली., चांदनी निवासी रामदास उजवल की गाय को 10 लि.900 मि.ली., खकनार निवासी अतीश भागवत महाजन की गाय को 10 लि.200 मि.ली, बुरहानपुर निवासी बसंत अमोढे़ की गाय को 9लि.900 मि.ली., सिवल निवासी डॉ. दिलीप चौधरी की गाय को 9लि.900 मि.ली. और बुरहानपुर निवासी संुदर चौधरी की गाय को 9लि.850मि.ली. दूध देने पर योजना के अंतर्गत 5-5 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह, उप संचालक कृषि विकास विभाग श्री मनोहर देवके और सहायक संचालक उद्यानिकी श्री आर.एन.तोमर उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा
समाचार
जिले की सर्वश्रेष्ठ दुधारू गाय बनी खकनार निवासी राजेश प्रहलाद चौधरी की गाय
15 ली. 600 मि.ली. दुध देकर अर्जित किया जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना में प्रथम स्थान
कलेक्टर श्री अवस्थी ने किया विजेता गाय के पालकों का सम्मान
बुरहानपुर -(05 नवम्बर )- मध्य प्रदेश शासन द्वारा राज्य में देशी नस्ल के दुधारू गौवंशीय पशुओं से अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए गोपाल पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई। इसी प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार समोराह का आयोजन गायत्री गौशाला खड़कोद में किया गया।
जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता में जिले की 19 सर्वश्रेष्ठ दुधारू गायों का दूग्ध दोहन का कार्य शाम 4 बजे से लेकर 6 बजे तक किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के दोनों विकासखण्डों की सबसे अधिक दूध देने वाली गायो को शामिल किया गया था।
खकनार निवासी राजेश प्रहलाद चौधरी की गाय ने जीता प्रथम स्थानः- जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार समारोह में खकनार निवासी राजेश प्रहलाद चौधरी की गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त अर्जित किया। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री एम.के.सक्सेना ने बताया कि खकनार निवासी राजेश प्रहलाद चौधरी की गाय ने 15 लि.600 मि.ली. दूध देकर जिले की सर्वश्रेष्ठ दुधारू गाय बनकर जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार में प्रथम स्थान हासिल किया। जिन्हें 50 हजार रूपये और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही प्रतियोगिता में 15 लि. दूध देकर भावसा निवासी दाना रेवा की गाय ने दूसरा स्थान हासिल किया। जिन्हें 25 हजार रूपये और प्रमाण पत्र एवं बुरहानपुर निवासी अशोक नवग्रहे की गाय ने 14 लि.600 मि.ली दूध देकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें 15 हजार रूपये और प्रमाण पत्र देकर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सम्मानित किया।
7 को दिये 5-5 हजार रूपये के सांत्वना पुरस्कार:- जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार के अंतर्गत हिस्सा ले रही 19 गायों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय के अतिरिक्त 7 गायो के पालको को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। जिसकी जानकारी देते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री एम.के.सक्सेना ने बताया कि भावसा निवासी मफा दावा की गाय को 14 लि.500 मि.ली., चांदनी निवासी रामदास उजवल की गाय को 10 लि.900 मि.ली., खकनार निवासी अतीश भागवत महाजन की गाय को 10 लि.200 मि.ली, बुरहानपुर निवासी बसंत अमोढे़ की गाय को 9लि.900 मि.ली., सिवल निवासी डॉ. दिलीप चौधरी की गाय को 9लि.900 मि.ली. और बुरहानपुर निवासी संुदर चौधरी की गाय को 9लि.850मि.ली. दूध देने पर योजना के अंतर्गत 5-5 हजार रूपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह, उप संचालक कृषि विकास विभाग श्री मनोहर देवके और सहायक संचालक उद्यानिकी श्री आर.एन.तोमर उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment