Saturday, 1 December 2012

JANSAMPARK NEWS & PHOTO 01-12-12









जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
विश्व एड्स दिवस पर रैली का हुआ आयोजन
बुरहानपुर-(01 दिसम्बर)- विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर 2012 के अवसर पर जिला मुख्यालय बुरहानपुर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है। रैली शासकीय कन्या शाला से प्रारंभ होकर कमल टॉकिज, गांधी चौक होते हुए रेडक्रास भवन के प्रागंण में समापन हुई। रैली का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई.एल मेहरा एवं डॉ.जैनुउद्दीन बोहरा द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। जहां जन जागृति सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डॉ. हर्ष वर्मा ने एच.आई.वी./एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इस बिमारी की वर्तमान स्थिती के बारे में जानकारी देकर उपस्थित प्रतिभागीयों से जागरूकता फैलाने हेतु अपील की।
इसके पश्चात सिविल सर्जन डॉ.जैनुउद्दीन बोहरा ने एच.आई.वी.एड्स पर अपने विचार रखने के साथ मंच पर उपस्थित अन्य अतिथीयों ने भी इस बिमारी के प्रति जागरूकता लाने हेतु अपने विचार रखने के लिये सुझाव दिया। अंत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ.आई.एल.मेहरा द्वारा अपने विचार रखकर आभार प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनजागृति संस्था के श्री महेन्द्र जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, सेवा सदन महाविद्यालय बिम्ट्स कॉलेज, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, शासकीय सुभाष स्कूल के छात्र-छात्राओं एावं अध्यापक गण उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में जिले की समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। जनजागृति, रेडक्रास सोसायटी, लेप्रा सोसायटी, डी.एल.एन विश्वास एवं समाज सेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं प्रफुल तिवारी, दिनेश पुनास्या, हरीश शर्मा, कविता तिवारी, राजु पवार और ब्रजेश राजपुत भी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-2012/वर्मा
3 दिसम्बर को मनाया जायेगा विश्व विकलांग दिवस
निःशक्त व्यक्तियों के सामर्थ कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कलेक्टर श्री अवस्थी ने किया कार्य विभाजन।
बुरहानपुर-(01 दिसम्बर)- जिले में 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निःशक्त व्यक्तियों के सामर्थ कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसकी जानकारी देते हुए उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती मीना मिश्रा ने बताया कि विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी द्वारा निर्देशित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें।
सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, टास्किल रेस, पर्यावरण प्रदूषण विषय पर निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला और एकल एवं सामुहिक नृत्य, वाद विवाद प्रतियोगिता, गीत गायन, नाटक और मिमीक्री जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। इन कार्यक्रमों में संस्थागत और गैर संस्थागत निशक्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेगें।
कलेक्टर ने किया कार्य विभाजन:- 3 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विश्व विकलांग दिवस के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने कार्य विभाजन करते हुए इन कार्यक्रमों को निशक्त जनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने तथा उनके सामर्थ में वृद्धि करने वाला बताया। नगर निगम बुरहानपुर कार्यक्रम स्थल पर निःशक्तजनों के पीने हेतु स्वच्छ पानी की व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था हेतु अपने अधीनस्थ कर्मचारीयों को निर्देशित करेगें, स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम स्थल पर दो चिकित्सकों की ड्यूटी मय मेडिकल कीट लगायेगे, शिक्षा विभाग निःशक्त छात्र-छात्राओं की सूची तत्काल तैयार सामाजिक न्याय विभाग को सौंपेगें और ग्रामीण क्षेत्र से उपस्थित होने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का यात्रा देयक का भुगतान किया जायेगा व निःशक्त छात्र-छात्राआंे के साथ शिक्षक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें।
क्र-2012/वर्मा
सचिव नियुक्ति पर दावे-आपत्तियां 5 तक आमंत्रित
बुरहानपुर-(01 दिसम्बर)- जिले में ग्राम पंचायत सचिवो के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया पूर्ण कर चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत प्राप्त निम्नानुसार पात्र-अपात्र आवेदनों की एवं एकीकृत प्राव्धिक मेरीट सूची का प्रकाशन 30 नवम्बर को किया जा चूका है। जिस पर दावे-आपत्तियां 5 दिसम्बर 2012 तक कार्यालयीन समय में जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है।
    चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि जिले में ग्राम पंचायतों सचिवों के रिक्त पदों हेतु 30 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसके दौरान कुल 208 आवेदन प्राप्त हुए प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन समिति द्वारा परीक्षण किया गया। जिसके उपरांत 161 आवेदन पत्र निर्धारित योग्यता न होने से अपात्र पाये गये तथा 47 आवेदन पत्र पात्र पाये गये।
क्र-2012/वर्मा


No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...