जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
उच्च शिक्षा-ऋण मेले का आयोजन 27 को होगा
बुरहानपुर - (19 दिसम्बर) - जिले में 27 दिसम्बर को राज्य शासन के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा-ऋण मेले का आयोजन किया जायेगा। जनपद पंचायत बुरहानपुर के सभागार में आयोजित शिक्षा ऋण मेले में जिले में कार्यरत सभी बैंकों की सहभागिता रहेगी। उच्च शिक्षा-ऋण शिविर की अधिक जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बूटे ने बताया की शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक निर्देश दिनांक 9 नवम्बर 2012 के अनुसार शिक्षा-ऋण प्रकरणों में बैंक शाखा हेतु निर्धारित सर्विस एरिया एप्रोंच के प्रावधान लागू नही है। अतः किसी भी विद्यार्थी का प्रकरण इस आधार पर आमान्य नही किया जाय। इस लिये अधिक से अधिक छात्र शिक्षा ऋण के लिये अधिक से अधिक संख्या शिविर में आकर उच्च शिक्षा ऋण के लिये आवेदन करे।
यह दस्तावेज लेकर आये विद्यार्थीः-उच्च शिक्षा ऋण शिविर में शिक्षा ऋण लेने हेतु विद्यार्थी अपने दस्तावेज लेकर मेला स्थल पर लेकर आये।
ऽ 10 वी व 12 वी की अंकसूची / पास हुए सेमेस्टर की अंकसूची
ऽ आधार कार्ड ;यदि उपलब्ध है तोद्ध /मतदाता परिचय पत्र ;टवजमत बंतकद्ध पेन स. ;च्।छ छ0द्ध
ऽ जिस विश्वविद्यालय/संस्था में दाखिला ले रहे हैं वहां का दाखिला पत्र
ऽ लगने वाली फीस का विवरण -सम्पूर्ण वर्षो के लिए
ऽ अभिभावक/को की आय प्रमाण पत्र ;यदि उपलब्ध है तोद्धे और पासपोर्ट साईज के फोटो-ं1 ऋण हेतु आवश्यक लाये।
क्र-2012/वर्मा
मतदाता शासकीय कर्मचारी के लिये 20 को विशेष आकस्मिक अवकाश
बुरहानपुर - (19 दिसम्बर) - राज्य शासन द्वारा जारी की गई समय अनुसूची अनुसार दिनांक 20 दिसम्बर 2012 गुरूवार को प्रदेश में स्थित कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना का कार्यक्रम जारी किया गया है। ऐसे शासकीय कर्मचारियों को जो कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन हेतु तैयार की गई मतदाता सूची में मतदाता के रूप में दर्ज हो, उन्हे मताधिकार का उपयोग करने के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जाए ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता के रूप मंे शासकीय कर्मचारी को विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने के लिए किसी कृषि उपज मंडी समिति की मतदाता सूची में मतदाता के रूप मंें नाम दर्ज होने के प्रमाण के साथ कार्यालय प्रमुख को आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। कार्यालय की संतुष्टि के पश्चात ही उन्हे मतदाता के दिन विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जायेगें।
क्र-2012/वर्मा
समाचार
उच्च शिक्षा-ऋण मेले का आयोजन 27 को होगा
बुरहानपुर - (19 दिसम्बर) - जिले में 27 दिसम्बर को राज्य शासन के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा-ऋण मेले का आयोजन किया जायेगा। जनपद पंचायत बुरहानपुर के सभागार में आयोजित शिक्षा ऋण मेले में जिले में कार्यरत सभी बैंकों की सहभागिता रहेगी। उच्च शिक्षा-ऋण शिविर की अधिक जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बूटे ने बताया की शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक निर्देश दिनांक 9 नवम्बर 2012 के अनुसार शिक्षा-ऋण प्रकरणों में बैंक शाखा हेतु निर्धारित सर्विस एरिया एप्रोंच के प्रावधान लागू नही है। अतः किसी भी विद्यार्थी का प्रकरण इस आधार पर आमान्य नही किया जाय। इस लिये अधिक से अधिक छात्र शिक्षा ऋण के लिये अधिक से अधिक संख्या शिविर में आकर उच्च शिक्षा ऋण के लिये आवेदन करे।
यह दस्तावेज लेकर आये विद्यार्थीः-उच्च शिक्षा ऋण शिविर में शिक्षा ऋण लेने हेतु विद्यार्थी अपने दस्तावेज लेकर मेला स्थल पर लेकर आये।
ऽ 10 वी व 12 वी की अंकसूची / पास हुए सेमेस्टर की अंकसूची
ऽ आधार कार्ड ;यदि उपलब्ध है तोद्ध /मतदाता परिचय पत्र ;टवजमत बंतकद्ध पेन स. ;च्।छ छ0द्ध
ऽ जिस विश्वविद्यालय/संस्था में दाखिला ले रहे हैं वहां का दाखिला पत्र
ऽ लगने वाली फीस का विवरण -सम्पूर्ण वर्षो के लिए
ऽ अभिभावक/को की आय प्रमाण पत्र ;यदि उपलब्ध है तोद्धे और पासपोर्ट साईज के फोटो-ं1 ऋण हेतु आवश्यक लाये।
क्र-2012/वर्मा
मतदाता शासकीय कर्मचारी के लिये 20 को विशेष आकस्मिक अवकाश
बुरहानपुर - (19 दिसम्बर) - राज्य शासन द्वारा जारी की गई समय अनुसूची अनुसार दिनांक 20 दिसम्बर 2012 गुरूवार को प्रदेश में स्थित कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना का कार्यक्रम जारी किया गया है। ऐसे शासकीय कर्मचारियों को जो कृषि उपज मंडी समितियों के निर्वाचन हेतु तैयार की गई मतदाता सूची में मतदाता के रूप में दर्ज हो, उन्हे मताधिकार का उपयोग करने के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जाए ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल.यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता के रूप मंे शासकीय कर्मचारी को विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने के लिए किसी कृषि उपज मंडी समिति की मतदाता सूची में मतदाता के रूप मंें नाम दर्ज होने के प्रमाण के साथ कार्यालय प्रमुख को आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। कार्यालय की संतुष्टि के पश्चात ही उन्हे मतदाता के दिन विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जायेगें।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment