Friday, 21 December 2012

JANSAMPARK NEWS & PHOTO 21-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव-2012
कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर 2012 में 38.71 प्रतिशत हुआ मतदान
46.06 प्रतिशत पुरूष और 25.59 प्रतिशत महिलाओं ने किया अपने मत अधिकार का उपयोग
सारणीयन का कार्य पूर्ण, रिटर्निंग आफिसर श्री नागर ने की विजेता उम्मीद्वारों की घोषणा
बुरहानपुर - (21 दिसम्बर) - कृषि मंडी आयोग द्वारा कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर के निर्वाचन 2012 के चुनाव संपन्न हुऐ । जिसमें रिटर्निंग आफिसर श्री सूरज नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर के चुनाव में कुल 38.71 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 46.06 प्रतिशत पुरूष और 25.59 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर  में कुल 1 लाख 4 हजार 815 मतदाता थे जिसमें से कुल 40 हजार 577 मतदाताओं मत डाले। जिसमें 30934 पुरूष और 9643 महिलाओं ने अपने मतधिकार का उपयोग किया।
उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी समिति चुनाव में 12 वार्डो में 10 वार्ड कृषकों के, 1 वार्ड तुलावटी हम्मालों और 1 वार्ड व्यापारीयों का था। सारणीयन कार्य पूर्ण होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी श्री सूरज नागर विजेता उम्मीद्वारों की घोषणा की और प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
इस वार्ड में यह जीतेः- कृषि उपज मंडी समिति के चुनाव वार्ड क्रमांक 01 में भुरलीबाई गनसिंह ने 2390 मत पाकर अपनी निकटतम द्वंदी देवकर बाई नजरसिंह को, वार्ड क्रमांक 02 में राजेश अनोखीलाल महाजन ने 1023 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामभाउ गब्बाजी को, वार्ड क्रमांक 03 में उषाबाई सुभाष ने 1939 मत पाकर अपनी प्रतिद्वंदी विमल बाई पंडित पाटिल को, वार्ड क्रमांक 04 में अशोक पुण्डलीक ने 2060 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी निर्मलाबाई रमेश तायडे़ को, वार्ड क्रमांक 05 में जलुबाई नत्थुसिंह ने 1811 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी मथुराबाई शंकर, क्रमांक 06 में रमकीबाई दवलसिंग ने 2229 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी यशोदाबाई गोकुल को, वार्ड क्रमांक 07 में कमलबाई घनश्याम ने 2328 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी गीताबाई मोतीलाल को, वार्ड  क्रमांक 08 में रामरतीबाई ताराचंद ने 2411 मत पाकर अपनी प्रतिद्वंदी उकलीलीबाई उर्फ बुकलीबाई को, वार्ड क्रमांक 09 में तिलोकचंद छोगालाल ने 2207 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी योगेश कुमार रघुनाथ को, वार्ड क्रमांक 10 में विजय जगन्नाथ ने 3145 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भास्कर राघव को हराया।
वही व्यापारी प्रतिनिधीयों के लिये आरक्षित वार्ड क्रमांक 11 में चम्पालाल बाबूलाल ने 129 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी अशोक जगमोहनदास शाह को और तुलावटी हम्मालों के लिये आरक्षित वार्ड क्रमांक 12 में अजय गणपत ने 53 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जमील खां करीम खां को शिखस्त दी।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.-/2012/वर्मा
पंचायतों के उप निवार्चन 2012 (उत्तरार्ध) के लिये रिटर्निंग आफिसर नियुक्त
बुरहानपुर - (21 दिसम्बर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा आगामी 14 जनवरी 2013 को होने वाले पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु विकासखंड बुरहानपुर के लिये तहसीलदार श्री अनिल सपकाले को रिटर्निंग आफिसर एवं नायब तहसीलदार श्री दिवाकर सूलिया को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया है। इसके साथ ही विकासखंड खकनार के लिये तहसीलदार श्री के.एस.गौतम को रिटर्निंग आफिसर एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री प्रदीप खेड़कर को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया है।
क्र-2012/वर्मा



No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...