जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से कलेक्टर श्री अवस्थी ने 35 हजार कि राशि की जारी
बुरहानपुर - (07 दिसम्बर) - कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 35 हजार रूपये की सहायता राशि जारी की है। इस राशि में उन्होनें शिकारपुरा निवासी श्रीमती उज्जवला पत्नि श्री मिल राज ठाकुर को 10 हजार रूपये की सहायता राशि उपचार हेतु और 25 हजार रूपये की सहायता राशि बंभाड़ा निवासी श्री महेन्द्र आत्मज भास्कर महाजन को पुत्र के उपचार के लिये जारी की है।
क्र-2012/वर्मा
शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर सीईओ जिला पंचायत ने खकनार जनपद के पांच सचिवों को किया निलंबित
चाकबारा, साईखेडाखुर्द, बदनापुर, रामाखेडाकला और गोन्द्री समेत पांच ग्राम पंचायतों के सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित
बुरहानपुर - (07 दिसम्बर) - ग्राम पंचायतों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि न लेने के कारण सीइओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने खकनार जनपद के पांच ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह पांच हुये निलंबित- निलंबित सचिवों में चाकबारा सचिव मनोहर महाजन, साईखेडा खुर्द सचिव वसंत बाबु गवले, बदनापुर सचिव सुनिल पटेल, रामाखेडाकला सचिव दशरथ सिलाले और गोन्द्री ग्राम पंचायत के सचिव अभिमन्यु सुतार शामिल है। इन पांचो ग्राम पंचायत सचिवों को जनपद पंचायत द्वारा आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होकर ग्राम पंचायत की मासिक प्रगति प्रस्तुत नहीं करने, पंचायत समन्वयक अधिकारियों द्वारा निरन्तर इनके द्वारा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में निरन्तर लापरवाही की शिकायत करने और 6 दिसंबर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार टी.आर.काजले द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों के अपने कार्यो में रूचि नहीं लेने की शिकायत के आधार पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने मध्यप्रदेश पंचायत राज ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 एवं मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते नियम-2011) के नियमों का उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
इन आरोपों के मध्य नजर किया निलंबित - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने चाकबारा, साईखेडाखुर्द, बदनापुर, रामाखेडाकला और गोन्द्री के इन पांचो ग्राम पंचायतों के सचिवों को शासन की समस्त विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में निरंतर लापरवाही बरतने पर । और हितग्राहीमूलक योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पंेशन, विधवा पेंशन , निःशक्तजन पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, जनश्री बीमा योजना, आम आदमी बीमा योजना, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, कर्मकार मंडल की योजना, निःशक्त छात्रवृत्ति योेजना और मनरेगा के तहत समस्त उपयोजना जिसमें हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किया जाता है इन समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन में रूचि न लेते हुए लापरवाही ढंग से कार्य करने और सर्वशिक्षा अभियान के समस्त निर्माण कार्यो को पिछले 02-03 वर्षो से अधूरे पडे निर्माण कार्यो को पूरा न कराने व किचन शेड के भी काफी निर्माण कार्य नही कराने पर यह आदेश जारी किया है।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment